Skip to main content

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त व उसकी पत्नी के 2 करोड़ 68 लाख 73 हजार 02 सौ 10 रूपये की चल-अचल सम्पत्ति को किया गया कुर्क

 


संतकबीरनगर। प्रदेश में माफियाओं व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संम्पति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भिटवा टोला निवासी अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वनाथ मिश्रा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल, हा0मु0 मोहल्ला भिटवा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा निवासी भिटवा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर तथा अभियुक्त उपरोक्त के रिश्तेदार शिवकेश शुक्ला पुत्र विनायक शुक्ला निवासी पुरनहा पोस्ट ठकुईराई  तहसील चौरी चौरा जनपद गोरखपुर व शिवम त्रिपाठी पुत्र प्रेमनाथ त्रिपाठी निवासी पोहिला पोस्ट महुआपार तहसील गोला जनपद गोरखपुर  के नाम से अर्जित 2,68,73,210/-रु0 कुल अवैध चल अचल सम्पत्ति की माइक से घोषणा करते हुए डुग्गी व ढोल पिटवाकर साइन बोर्ड लगाकर कुर्क किया गया। अभियुक्तों राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वनाथ मिश्रा के ऊपर हत्या के प्रयास, आयुध अधिनियम, एनडीपीएस सहित कुल 07 अभियोग पंजीकृत है तथा रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा के ऊपर एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 03 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों पर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 269/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में अभियुक्तों के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की हेतु न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गत 21, मई, 2024 को राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वनाथ मिश्रा तथा रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा कि अवैध संपत्ति कि कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए है। अभियुक्त उपरोक्त व उनकी पत्नी द्वारा अवैध रुप अपराधिक गतिविधियों का संचालन करते हुए अपने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम से अर्जित की गई लगभग 2,68,73,210/- रुपये की सम्पत्ति को सोमवार को जब्त किया गया। जब्ती की कार्यवाही के दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट खलीलाबाद शैलेश दूबे, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य राजस्व अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे। अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा की जब्त की जाने वाली अचल सम्पत्ति का विवरण टोला भिटवा स्थित मकान, 01 अदद टाटा एस गोल्ड मालवाहक(रजि0नं0 यू0पी0 58 टी00 8735), 01 अदद बजाज पल्सर, महिन्द्रा एक्सयूवी 300(यू0पी0 58 एक्स0 9489)- कुल कीमत 55,05,210 रु0 है। अभियुक्ता रीता मिश्रा की जब्त की जाने वाली अचल सम्पत्ति का विवरण- खलीलाबाद स्थित गाटा संख्या 1134, 158,160,161,2038 मि0,974मि0, 974, 320/6मि0, 1134 में क्रमशः 37.95 वर्ग मीटर, .3335हे0,.253हे0,.038हे0, 189.75 वर्ग मी0,135.68 वर्ग मीटर, 135.68 वर्ग मी0, .152 हे0, 113.75 वर्ग मी0 जिसकी कुल कीमत 1,70,24,000 रु0 है। अभियुक्त उपरोक्त के रिश्तेदार शिवकेश शुक्ला पुत्र विनायक शुक्ला उपरोक्त के नाम अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति- बगहिया, खलीलाबाद स्थित गाटा सं0 974 में 135.68 वर्ग मी0 जिसकी कुल कीमत 21,72,000 है। अभियुक्त उपरोक्त के रिश्तेदार शिवम त्रिपाठी पुत्र प्रेमनाथ त्रिपाठी उपरोक्त के नाम अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति- बगहिया खलीलाबाद स्थित गाटा सं0 974 मि0 में 135.68 वर्ग मी0 जिसकी कुल कीमत 21,72,000 है। 

Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

दुकानो पर मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री पर कार्यवाही की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, खाद्य विभाग द्वारा बाजार में मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की ब्रिकी पर कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत गोला बाजार स्थित कई दुकानो पर उपरोक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। जिस दौरान रामसुंदर कसौधन पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण कसौधन निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद के दुकान से 01 कुन्तल 50 किलो मिलावटी दाल बरामद की गयी। जिसको परीक्षण हेतु जिला खाद्य विभाग टीम द्वारा नमूना भेजा गया है । दुकानदार रामसुन्दर कसौधन उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।