Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

संतकबीरनगर जनपद की खबर के लिए यहॉ क्लिक करें

 हार-जीत की बाजी लगाने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़या ठाठर चौराहे के पास स्थित बाग में खंडहर मकान से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त मो0 सलमान, मो0 शरीफ, सत्यनारायण, उमेश चौहान, गप्पू उर्फ राजेश, हमीद अली को 17,500रु0 नकद, 06 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ताश के पत्तों की गड्डी, 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190 / 2023 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामदशुदा दोनों मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। एसपी ने जनता की सुनी समस्या संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें/समस्याएं लेकर आये हुए शिक

नगर पंचायत मगहर के नवागत अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह ने लिया चार्ज

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर के नवागत ई0ओ0 वैभव सिंह ने सोमवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया है। यह उनकी पहली तैनाती है। श्री सिंह मूलतः आजमगढ़ जनपद के निवासी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ई0ओ0 वैभव सिंह ने कार्यालय के कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अपने प्राथमिकता में बताया है कि नगर पंचायत मगहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जाना पूर्व के कमियों को दूर किये जाने व नगरवासियों को उनके समस्याओं का निदान पारदर्शिता के साथ हो। यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। पद का चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से भेंट कर अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। चार्ज लेने के दौरान डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, लिपिक संजय दूबे, सभासदगण अवधेश सिंह, मेंहदी हसन, मोहम्मद रईस, तीर्थराज यादव, विशाल वर्मा, अजय वर्मा, आलोक कुमार, विशाल राज सिंह, दिनेश गिरी, रामकिशुन पासवान, शैलेन्द्र कन्नौजिया उपस्थित रहे। 

स्कूटी से पहले दिन पहुॅचे कार्यालय नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल

  संतकबीरनगर। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद पहले दिन अपने पुराने सादगी के साथ स्कूटी से कार्यालय में पहुॅचकर नगर पालिका के कर्मचारियो से भेंट किये। उनके आगमन की सूचना की जानकारी से पहले से ही नगरवासी कार्यालय के सभागार में बैठे रहे। खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से नगरवासियों ने अध्यक्ष जगत जायसवाल को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने इसके लिए आये हुए आगुन्तको का एक रजिस्टर पर नाम, मोबाइल नम्बर पता अंकित करने का निर्देश दिया तथा सभी प्रार्थना पत्रों की एक फाईल बनायी जाय। निस्तारण की सूचना सम्बन्धित को रजिस्टर के मोबाइल नम्बर से दिये जाने का निर्देश दिया है। उनके आगमन पर शुभचिन्तकों ने उन्हे माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर वार्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे। सादगी व्यवहार व सभी का सम्मान से आगुन्तको ने चेयरमैन जगत जायसवाल का प्रशंसा किये। 

आईजीआरएस निस्तारण में खलीलाबाद तहसील को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

  संतकबीरनगर। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र ने अवगत कराया है कि जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस की माह अप्रैल रैंकिंग में खलीलाबाद तहसील द्वारा प्रदेश की 350 तहसीलों में 05 अन्य तहसील के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली या इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से है जिसकी समीक्षा प्रत्येक माह उच्चतम स्तर से की जाती है। आइजीआरएस रैंकिंग निर्धारण में पूरे माह की शिकायतों की गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध निस्तारण, सी श्रेणी में प्राप्त संदर्भ, आवेदक द्वारा प्राप्त निस्तारण पर दिए गए फीडबैक आदि बिंदुओं पर किया जाता है।उपजिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि तहसील खलीलाबाद में प्राप्त  संदर्भों का निस्तारण, शिकायतकर्ता तथा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में किया जाता है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा खलीलाबाद तहसील की इस उपलब्धि पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार डॉक्टर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियावाँ प्रियंका तिवारी, आईजीआरएस ऑपरेटर जैनुद्दीन अहमद सहि

एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

  संतकबीरनगर। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित वाहन के अंतर्गत एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन प्रेमा देवी एजुकेशन मेंहदावल में हुआ। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। प्रेमा देवी एजूकेशन मेंहदावल में दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस द्वारा स्कूल छात्रों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशें की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील की गई। साथ ही छात्रों को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चालते समय हेलमेट व सीट वेल्ट के प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया व यातायात जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सचिव अर्जुन सिंह,

कांग्रेस प्रत्याशी विजय ने किया जनसर्म्पक

  संतकबीरनगर। मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और मुझे नगर वासियों का समर्थन मिला रहा है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने विकास कार्य किया है वह अभी तक किसी भी पार्टी ने नही किया है। ये बातें नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ल ने कई जगहों पर आयेाजित नुक्कड़ सभा हो संबोधित करते हुए कहा। उन्होनें कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी में दो उम्मीदवार लड़ रहे है। मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि निर्दल प्रत्याशी की मदद करना। वहीं सपा के सिम्बल से कोई और प्रत्याशी लड़ रहा है। ऐसे में सपा आपस में ही लड़ रही है। भाजपा प्रत्याशी के कार्यकाल को जनता देख चुकी है। ऐसे में चुनाव मैदान में जनता का आपार जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेज प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ल ने बिनायाबारी, सरैया, शादीगंज, मिश्रौलिया, मड़या और मोतीनगर सहित अन्य मोहल्लों चौराहों पर नुक्कड़ सभा की। इसके बाद मेंहदावल बाईपास खलीलाबाद पर भी नुक्कड़ सभा करके लोगों से जनसमर्थन मांगा। 

प्रशिक्षण स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

संत कबीर नगर। नगरीय निकाय सामान निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए 640 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हीरा लाल इंटर कॉलेज में दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में 320 व द्वितीय पाली में 320 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 128 मतगणना पर्यवेक्षक, 384 मतगणना सहायक व 128 अतिरिक्त मतगणना सहायक सम्मिलित रहे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कार्मिकों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया के सभी पहलुओं को ध्यान से समझले जिससे मतगणना के दिन कोई भी व्यवहारिक दिक्कत आदि का सामना नही करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी, मतदान व मतगणना कार्मिक, संत कुमार, सहायक प्रभारी/प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद व सांसाद ई0 प्रवीण निषाद ने मेंहदावल क्षेत्र में किया तुफानी दौरा, जनसभा कर निषाद के वोटो का बताया महत्व

  संतकबीरनगर। दिन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने दूसरे चरण के निकाय चुनाव में आज जनपद संतकबीरनगर में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में जनमानस से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। श्री निषाद ने आज नगर पंचायत धर्मसिंहवा से अध्यक्ष पद की सयुंक्त प्रत्याशी श्रीमती माधुरी निषाद, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ़ बखिरा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉक्टर हरिओम बख्शी, नगर पंचायत मगहर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी संगीता वर्मा के समर्थन में जनसभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए दिनरात कार्य कर रही है। पूर्व की सरकारों ने आजादी से लेकर 2014 तक देशभर के मछुआ समाज के लिए केवल ढाई हजार करोड़ रुपए दिए थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की केन्द्र सरकार ने केवल 06 साल में 26 हजार करोड़ रुपये मछुआ समाज को नीली क्रांति और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत दिया है। श्री निषाद जी ने बताया कि प्रदेश सरकार भी मछुआ

बसपा प्रत्याशी परवेज को पीस पार्टी व एआईएमआईएम ने दिया समर्थन

संतकबीरनगर। नगरीय निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार-प्रसार भी तेजी के साथ हो रहे है। पीस पार्टी, एआईएमआईएम और समाज सेवा पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को अपना समर्थन दिया है। आल इंडिया मजिला ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष इरशाद आलम ने प्रेस वार्ता करके बताया कि निकाय चुनाव में एमआईएमआईएम ने अपना कोई भी प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा है। चुनाव को देखते हुए बैठक की गई जिसमें विकास को गति देने वाले उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी जिला पदाधिकारियों के निर्णय के बाद बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार परवेज अहमद को अपना समर्थन दिया है। इस संबंध में अपना समर्थ पत्र भी दिया गया है। इसी क्रम में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल एवं समाज सेवा पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल मंसूली ने संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के मोहद्दीनपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का समर्थन किया है। क्योंकि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखा का जो नारा बीएसपी ने

वार्डों में पहुॅचकर जगत जनता से मॉग रहे है आशीर्वाद

 खलीलाबाद शहर में निकला जगत के समर्थ में रोड़ शो संतकबीर नगर। सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल नगर पालिका खलीलाबाद के क्षेत्र के नये परिसीमन सहित वार्डों में पहुॅच कर जनता का अशीर्वाद मांग रहे है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी प्रत्याशी जगत जायसवाल को जिताने के लिए जनसम्पर्क तेज कर दिया है। सोमवार को सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल बड़गों सहित कई वार्डो में भ्रमण किये। देर शाम नुक्कड़ सभा कर जगत जायसवाल ने समर्थन मांगा है। सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल के पक्ष में उनके शुभचिन्तक भारी संख्या में खलीलाबाद, बरदहिया से मोती चौराहा तक रोड़ शो निकाल कर प्रचार प्रसार किया। जगत जायसवाल ने जनता से वादा किया है कि 2012 से 2017 तक जो विकास कार्य उन्होनें किया है और 2017 से 2013 तक ठप पड़ें विकास कार्य को पूरा कर खलीलाबाद को स्वच्छ सुन्दर बनाते हुए मॉडल सीटी बनायेंगे। विकास कार्य ही उनका संकल्प है। 

राजभर समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी श्याम सुन्दर को समर्थन

भाजपाइयों ने जनसम्पर्क तेज, मिल रहा है समर्थन संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद डीघा में सोमवार को राजभर सम्मेलन किया गया है भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका खलीलाबाद अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा को जिताने के लिए अपील करते हुए सभी लोगों को एकजुट रहने के लिए अपील किया। लखनऊ में मेरे द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति की स्थापना किया गया है ऐसे तमाम विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजभरों के लिए तमाम विकास कार्य हुआ है और हमारा समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी में रहा है आगे भी रहेगा 2022 में विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वोट विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी को मिला था इस बार भी उससे ज्यादा वोट मिलेगा और इस सभा में भाजपा प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा, बनर्जी लाल अग्रहरि, सतवेन्द्र पाल जज्जी, इंद्रसेन राजभर, विजय बहादुर सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बुथ अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राम रतन मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य जिले के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

सपा नेताओं ने डीएम, एसपी से भेंट कर दिया 5 सूत्रीय मांग पत्र

संतकबीरनगर। नगरी निकाय चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिला। सपाइयों ने पॉच सूत्रीय मांगों का पत्र दोनो वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा। सपा नेताओं ने कहा कि 2023 नगर निकाय का चुनाव संतकबीर नगर में द्वितीय चरण में सम्पन्न होने जा रह है। सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा आम जनमान से भय का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यम से धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि जिले में सत्ता पक्ष के दबाव में निष्पक्ष चुनाव संपादित हो पाना संभव नही दिखाई पड़ रहा है। सपा नेताओं ने कहा कि पिछले चुनाव की भांति इस चुनाव में भी सत्ता का दुरूपयोग होने की प्रबल संभावना है। सपा नेताओं ने मांग किया है कि सत्ता के दबाव में स्थानीय प्रशासन के द्वारा एक पार्टी के पक्ष में जनता में अनावश्यक दबाव न बनाया जाय, राजनैतिक दुरभावना से ग्रसित होकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को स्थानीय थानों के द्वारा प्रचार-प्रसार पर रोक लगान