Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

सावधानी से खेलें रंग, अनमोल आंखों को बचाकर रखें

       होली के पर्व पर न करें नशीले पदार्थों का सेवन, हो सकता है नुकसान -      प्राकृतिक रंगों के साथ सूखी होली खेलें सभी लोग, रंगों में होते हैं केमिकल संतकबीरनगर,   होली के त्‍योहार पर थोड़ी सी सावधानी से अपनी आखों को बचा सकते हैं। प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलें, केमिकल मिश्रित रंग आंखों के साथ ही त्‍वचा के लिए भी बहुत खतरनाक होते हैं। आवश्‍यकता इस बात की है कि टॉक्सिंग रंगों से होली खेलने की अपेक्षा हर्बल रंगों से होली खेलने की कोशिश करें, ताकि आखें और त्‍वचा दोनों ही सुरक्षित रहें। नेत्र चिकित्‍सालय के चिकित्‍सक डॉ के पी सिंह ने यह बातें होली पर्व को ध्‍यान में रखते हुए कहीं। उन्‍होने कहा कि सबसे पहले तो इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि आस-पास के लोग अचानक से या झटके से आप पर रंग ना फेंक दें।  इस दौरान रंग काफी तेजी से आखों में पड़कर संवेदनशील आंख को नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर यही होगा कि आंखों में चश्मा लगाकर रखें। ये आंखों को पूरी तरह से ढक लेगा और बेखौफ होकर रंगों से खेलने का मजा ले सकेंगे। आंखों के इर्द-गिर्द नारियल के तेल की मालिश कर सकते है ।  इससे आसानी से रंग आंखों

संतकबीरनगर में खलीलाबाद, मेंहदावल व धनघटा भगवामय

  संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर के तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल किया। तीनो विधानसभाओं में कमल का फूल खिल गया। देर शाम विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निग अफसर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सुरक्षा के साथ भेजा गया। मतगणना में सुबह से शाम तक भाजपा व समाजवादी के बीच कड़ी टक्कर रही। सुबह के दोपहर तक जहॉ समाजवादी पार्टी ने बढ़त हासिल किया। वही दोपहर बाद भाजपा की बढ़त शुरू होते ही शहर से लेकर गांव तक भगवामय हो गया। जुलूश नगाड़ा के साथ अबीर, गुलाल लगाकर समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर किये। खलीलाबाद विधानसभा में अंकुर राज तिवारी को 75 हजार 807 वोट मिलें। वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय नारायण जय चौबे को 62 हजार 489 वोट मिलें, बसपा प्रत्याशी आफताब आलम को 57 हजार 786 वोट, पीस पार्टी के राष्ट्रीय डॉ0 मोहम्मद अय्यूब को 19 हजार 299, आप पार्टी के प्रत्याशी सुबोध चन्द्र यादव को 25 हजार 122 वोट, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय को 1 हजार 603 वोट मत मिले सहित खलीलाबाद विधानसभा में 13 प्रत्याशी रहे अन्य प्रत्याशियों को एक हजार मत के अन्दर ही संतोष करना पड़ा। धनघटा व

जाने संतकबीरनगर में किस विधानसभा में कितना पड़ा वोट देखने के लिए पूरी खबर पढ़े

संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर के 6वें चरण मतदान की प्रक्रिया तीनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कही भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। कुछ बूथो पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली जहॉ ड्यूटी पर लगाये गये प्रशासनिक अफसरो ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया तथा मतदान प्रक्रिया चलने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ प्रातः 7 बजे से ही जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम की निगरानी करने के बाद जनपद के तीनो विधानसभाओ में भ्रमणशील रहकर बूथो का निरीक्षण करते रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम-एसपी ने स्वतः व्हीलचेयर से बूथो तक ले गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने 6 बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद जनपद में मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि 54.39 प्रतिशत मतदान जनपद में हुआ है। जिनमें मेंहदावल विधानसभा में 52.73 प्रतिशत, खलीलाबाद विधानसभा में 54.56 प्रतिशत व धनघटा विधानसभा में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित