Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

स्वास्थ्य टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कर रही है सेवा

  संतकबीरनगर। जिले में घाघरा, राप्ती और कुआनों नदियों में बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में ज्वर तथा दस्त प्रबन्धन की जानकारियों से संवेदीकृत टीम सीएमओ डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को निरन्तर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में लगी हुई है। बाढ़ चौकियों पर तैयार की गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ चौकियों के साथ कण्ट्रोल रुम की स्थापना भी कर दी गई है। जिले की 21 बाढ़ राहत चौकियों में स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गयी है। सीएमओ डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के तीनों तहसील क्षेत्रों में बाढ़ क्षेत्र के गांवों में आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नाव के जरिए भी गांवों में जा रही है। जिले की कुल 21 बाढ़ चौकियों पर चौकी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत कुल 105 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गयी है। बाढ़ चौकियों पर सर्पदंश के त्वरित इलाज के लिए एंटी स्नेक वेनम रखा गया है। साथ ही ओआरएस के पैकेट भी रखे गए हैं। हर तहसील क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा बनाई जाने वाली बाढ़ चौक

गांव में पहुॅची डीपीओ बाढ़ पीड़ितो में बांटा पोषाहार

  संतकबीरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री द्वारा तहसील धनघटा अन्तर्गत विकास खण्ड पौली के आंगनवाड़ी केन्द्र छपरा मगर्बी एवं कुरमियांना टोला में 07 माह से 03 वर्ष के 25 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 35 बच्चों तथा 10 गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया। इसी क्रम में आंगनवाड़ी केन्द्र नारायनपुर प्रथम में बाल विकास पुष्टाहार द्वारा 07 माह से 03 वर्ष के 42 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 36 बच्चों तथा 23 गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा आंगनवाड़ी केन्द्र नारायनपुर द्वितीय में 07 माह से 03 वर्ष के 46 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 38 बच्चों तथा 28 गर्भवती/धात्री महिलाओं में पोषाहार वितरित किया गया। 

किसान दिवस में सीडीओ ने किसानो की सुनी समस्या, दिया निर्देश

  संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित प्रगतिशील कृषक, किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में सहायक निरीक्षक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा विस्तार से अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी रुपेश कुमार ने अवगत कराया कि धान क्रय केंद्रों का निर्धारण करने की कार्रवाई की जा रही है, किसान अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा ले, यह सुनिश्चित करले कि आधार में मोबाइल नंबर एवं बैंक में मोबाइल नंबर एक ही हो एवं पंजीकरण के समय आधार के अनुरूप नाम होना चाहिए, साथ ही नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया गया कि संकर धान बिक्री करने के लिए किसानों को संकर धान का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना पड़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि धान क्रय केंद्र की सूची किसानों, किसान यूनियन के प्रतिनिधियों,

तकनीकी कर्मियों को विधायक अंकुर ने किट प्रदान कर किया मजबूत

संतकबीरनगर। हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास का कार्यक्रम  खलीलाबाद ब्लॉक में आज संपन्न किया गया। जनपद में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एवं इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्रा.लि. लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे जल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास खंड खलीलाबाद के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सदर अंकुर राज तिवारी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत से कुल 13 तकनीकी कर्मी जैसे- 3 राजमिस्त्री, 2 प्लंबर, 2 फिटर, 2 मोटर मकैनिक, 2 पंप ऑपरेटर, 2 इलेक्ट्रीशियन का चयन कर उनको टूल किट का वितरण किया जाना है तथा प्रशिक्षण दिया जाना है। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ गुप्ता पूर्व ए डी ओ पंचायत और तकनीकी ट्रेनर परमानंद पांडे जी ने किया तथा कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता  जल निगम संजय कुमार जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम सुमिरन, सहायक अभियंता अजय कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता अधीर सिंह, सीबी-टी इंदिरा दुबे

नगर निकाय व एमएलसी चुनाव में भाजपा की होगी जीत-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया, कोर कमेटी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक संतकबीरनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय व एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत होगी। मनोयोग से कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि अभी से लग गये है। श्री सिंह बुधवार को लखनऊ से देवरिया जाने के दौरान जनपद संतकबीरनगर के एन0एच0 28 डीघा के पास सांसद इं0 प्रवीण निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, विधायक श्रवण निषाद, एमएलसी सुभाष यदुवंश, नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद श्याम सुन्दर वर्मा, नगर पंचायत मेंहदावल अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती जायसवाल, जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, भाजपा युवा नेता सुधाशु सिंह, अमर राय, पीयूष सिंह, ब्लाक प्रमुख खलीलाबाद प्रतिनिधि नित्यानन्द, ब्लाक प्रमुख पौली राम मिलन यादव, आनन्द तिवारी, श्रवण अग्रहरि सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किये। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने जन प्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की बैठक किये। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार, अनैतिक कार्य करने वालो के विरूद्व सरकार कार्यवाही कर

विधायक मेंहदावल घायलों के प्रति संवेदनशील

सीएचसी मेंहदवाल से लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज में पहुॅचकर घायलो को दिलाया ईलाज संतकबीरनगर। जनता के प्रति समर्पित रहने वाले मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी की संवेदनशीलता बुधवार की रात देखने को मिली झुड़िया पुल पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से घायल मरीजो का हाल जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल से लेकर गोरखपुर तक पूरी रात दौड़ते रहे। क्षेत्र में कोई भी घटना घटने पर मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी सक्रिय रहते है। अभी कुछ दिन पूर्व झुड़िया पुल पर ही एक घटना में एक परिवार के 3 लोगो की मृत्यु होने के बाद उन्होने झुड़िया पुल को ब्लैक स्पाट घोषित करने की मांग लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र देकर मांग किये थे। उन्होने घायलो को बेहतर ईलाज दिये जाने के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज के चिकित्सको से वार्ता की। उन्होने कहा कि मरीजो के स्वस्थ होने में जो भी सहायता की जरूरत पड़ेगी उसके लिए वह तैयार खड़े है। 

ईवीएम स्ट्राग रूम का एडीएम के साथ डीएम ने किया निरीक्षण

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में बीएलओ कर रहे है सत्यापन-एडीएम संतकबीरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय पर बने ई0बी0एम0 गोदाम का निरीक्षण प्रत्येक माह 05 तारीक से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाना होता है तथा इसकी आख्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को प्रेषित किया जाता है। तत्क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ई0बी0एम0 गोदाम का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0)/अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण, 2022 में वर्तमान में बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही करते हुये वृद्धि, शुद्धि एवं लोप की कार्यवाही की जा रही है, जो आगामी 20 अक्टूबर, 2022 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऐसे सभी अर्ह भारतीय नाग

झुड़िया मोड़ पुल दुर्घटना में घायलो का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुॅचे डीएम-एसपी

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने विगत दिवस देर सांय दूर्गा प्रतिमा/मूर्ति विसर्जन कर वापस आते समय हुए हादसे का निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं/घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम जाना। बताया गया कि दुर्घटना में घायल सभी 11 व्यक्ति बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरसन गांव के निवासी है, जो ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण दुर्घटना में घायल हुए है। घायलों के इलाज हेतु 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और प्राथमिक इलाज मेंहदावल सीएससी पर इलाज किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डीएम व एसपी द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायल श्रद्धालुओं का हाल चाल पूछने पर सीएमओ से जानकारी हुई कि इसमें से पॉच लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से फोन पर वार्ता कर रेफर व्यक्तियों के समुचित इलाज एवं किसी भी प्रकार से कहीं कोई इलाज में लापरवाही ना हो सके इसके लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों का कुशलक्षेम पूछते हुए सीएमओ/सीएमएस को निर्देशित किया य

भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि के नये प्रतिष्ठान का सांसद ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर। दशहरा पर्व के दिन जनपद की सक्रिय भाजपा नेत्री/महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रहरि एवं उनके पति एडवोकेट दुष्यंत अग्रहरि के नये प्रतिष्ठान एसडी एसोसियेट/अखिलेश मोटर्स शोरूम का उद्घाटन सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता अग्रहरि एवं दुष्यंत अग्रहरि ने अतिथियों का स्वागत चॉदी का मुकुट पहनाकर सांसद, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रो0 एडवोकेट दुष्यंत अग्रहरि ने कहा कि महंगाई के दुष्टिकोण से इलेक्ट्रानिक बाईक जनता की मनी बचत होगी। उन्होने कहा कि पेट्रोल-डीजल वाहनो के सापेक्ष इलेक्ट्रानिक बाईक सर्विस खर्च बहुत ही कम है। आसान किस्तो पर इलेक्ट्रानिक बाईक उपलब्ध है। भारी बारिश के बाद भी भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि के नए प्रतिष्ठान पर सभ्रान्त नागरिको का हुजुम सुबह से ही आने-जाने का क्रम लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान, इं0 जीविता अग्रहरि, डॉ0 एन0एन0 श्रीव

शांतिपूर्ण ढंग से मॉ की प्रतिमाएं विसर्जित, भारी बारिश के बाद भी मेलार्थियों ने मनाया दशहरा पर्व

विधायक सदर अंकुर राज ने 9 कन्या का पूजा कर मेलार्थियों में किया प्रसाद वितरण समय माता मंदिर सहित शहर के कई स्थानो पर मेलार्थियों के लिए प्रसाद वितरण का लगा रहा स्टाल संतकबीरनगर। जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मॉ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कार्य पुलिस प्रशासन की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह विसर्जन स्थलों पर तैनात अधिकारियों से जानकारी लेते रहे। भारी बारिश के बाद भी जुलूश में मेलार्थियों व भक्तों की भारी भीड़ रही और नाचते-गाते भक्ति गीतों में शहर से होकर विसर्जन स्थल तक उल्लास पूर्ण वातावरण रहा। बुधवार को समय माता मंदिर समिति सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित मेलार्थियों के लिए प्रसाद वितरण का शुभारम्भ खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम मंदिर में पूजन अर्चन कर 9 कन्याओं को भोजन कराया। उसके बाद मेलार्थियों में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर प्रिंस वर्मा, नवीन गुप्ता, श्रवण कुमार अग्रहरि, अमित जैन, बनार्जी लाल अग्रहरि, पुष्कर चौधरी, खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्