Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस

संतकबीरनगर। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने पुलिस लाइन में झण्डा रोहण कर सलामी दी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियो /कर्मचारीगणों को पढ़कर सुनाया व झण्डा दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा पुलिस ध्वज का प्रतीक उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बाई जेब की बटन के ऊपर लगाया। इसी तरह क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में व जनपद के सीओ लाईन अमरीश कुमार भदौरिया, एलआईयू इंस्पेक्टर त्रिलोचन त्रिपाठी, आर0आई0 पंकज कुमार तिवारी, समस्त थाना चैकियों,  कार्यालयों पर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।

ग्राम प्रधान आटा कला ने अपना सेवाकाल गांव में किया समर्पित, हुआ चैमुखी विकास

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। 5 वर्षीय कार्यकाल में ग्राम पंचायत आटा कला का सम्पूर्ण विकास हुआ हैं अगर दोबारा जनता ने मुझे मौका दिया तो गांव में लोगो के लिए स्वास्थ्य सम्बंधी मुलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा। उक्त बाते सोमवार को विकास खण्ड बघौली के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत आटा कला के विकास पुरूष प्रधान प्रतिनिधि एखलाक अहमद ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के पूरा होना पर चैलेंजिंग प्रेस वार्ता के दौरान कही। इससे पहले राजस्व ग्राम पंचायत आटा कला में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्थित नवनिर्मित पंचायत लर्निंग सेंटर, अतिरिक्त कक्ष ,कम्प्यूटर कक्ष व आगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन सपा एमएलसी सनी यादव उर्फ सन्नी भईया ने किया। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि आप अपने गांव का विकास करिए जो हमारी निधि हैं उसके अनुरूप आपकी हर सम्भव सहायता की जायेगी। आपके द्वारा इस 5 वर्षीय कार्यकाल में किये जाने वाला कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने गांव में विकास की इस धारा को देखकर प्रधान प्रतिनिधि को पुरस्कार दिलाने का आश्वासन भी दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एखलाक अहमद ने चैलेंजि

भू-माफियाओं के विरूद्व अधिकारी करें कड़ी कार्यवाही-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये आगामी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 के तैयारियों की अद्यतन स्थिति, जनपद में सरकारी एवं गैर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही सहित सहित राजस्व कार्यों की समीक्षा किया। आगामी 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 की तैयारियों सहित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान दिवस पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग आदि की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 07 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसके सापेक्ष पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के विशेष निर्दे

प्रशासन ने शुरू की तैयारी

संतकबीरनगर। शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुचाने हेतु धनावंटन किया गया है तथा निर्बल, निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को तत्काल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। निर्बल, निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियो के चिन्हिकरण के लिए वृद्वावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/अन्त्योदय कार्ड की प्रतिक्षा सूची, भूमिहीन, बीमार व अत्यधिक वृद्वजनो को प्राथमिकता दी जायेगी। विधवा पेंशन की प्रतिक्षा सूची से अल्पसंख्यक बच्चो को अत्यधिक वृद्व विधवाओं तथा नगरीय क्षेत्र की मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रो के पिछडे मजरों में निवास करने वाले विशेषकर कमजोर वर्ग के वृद्व, बीमार पुरूष/महिला, निराश्रित एवं असहाय को प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि अपने-अपने तहसील के अन्तर्गत निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों का तत्काल चिन्हिकरण करते हुए उनकी सूची तथा अलाव जलाये जाने के स्थल की सूची तैयार कर एक प्रति आपदा कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मांगो को लेकर बुनकरों ने कबीर स्थली पर दिया धरना

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अन्सारी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी के नेतृत्व में मगहर सन्त कबीर दास के प्रतिमा के समक्ष बुनकरों के पावरलूम की अनिश्चित कालीन तालाबन्दी के 24वें दिन बुनकरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उपवास रखा सन्त कबीर दास की मजार पर चादर चढाई गयी तथा समाधी स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उत्तर प्रदेश बनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने बताया कि बुनकरों के पूर्वज महात्मा कबीर दास के चरणो में हम बुनकर आये है महात्मा कबीर दास भी बुनाई का काम किये थे हम बुनकर शनिवार को महात्मा कबीर दास को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहते हैं कि बुनकरों की मांग अपनी रोजी रोटी के लिए है। यह आन्दोलन सरकार द्वारा ही की गया घोषणाओं को लागू कराने के लिए है। बुनकरों के थाली में रोटी गायब हो गयी है सन्त कबीर नगर जनपद के साथ सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के बुनकर अपने कारोबार को बन्द करके अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबा कबीर दास सरकार को सद बुद्धि दें जिससे बुनकर अपनी जीविकोपार्जन

डा0 जलज खरे को दी गई विदाई, डब्लूएचओ बेहतर सेवा प्रदान किये थे खरे

संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में डा0 जलज खरे एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 का जनपद संतकबीरनगर जबलपुर मध्यप्रदेश में स्थानान्तरण होने पर इन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह की अध्यक्षता में भावभीनी विदाई दी गयी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं बुक्के देकर इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे। डा0 जलज खरे मूल रूप से भोपाल माध्य प्रदेश निवासी है जिसकी पहली पोस्टिंग एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 संतकबीरनगर के पद पर दिसम्बर, 2017 में हुई थी तब से अब तक उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, पल्स पोलियो कार्यक्रम मीजिल्स रूबेला कार्यक्रम मिशन इन्द्रधनुष आदि कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से सहयोग किया गया। इनके द्वारा किये गये सहयोग के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हर गोविन्द सिंह द्वारा सराहना की गयी। डा0 ए0के0 सिन्हा एवं सुनील चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि इनके जनपद से स्थानान्तरण पर संतकब

पार्टी को मजबूत किये जाने के लिए सपाईयों ने की बैठक

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी जिला ईकाई की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय पुरानी सब्जी मण्डी खलीलाबाद नगर पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ की अध्यक्षता की गई तथा संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया। बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई एवं गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी अवधेश यादव को जिताने की रणनीति पर चर्चा की गई। 1, दिसम्बर को होने वाले मतदान का कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक/मंत्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व प्रत्याशी जावेद अहमद, वरिष्ठ नेता कोमल यादव, पप्पू छापड़िया, जिला उपाध्यक्ष के0डी0 यादव, मो0 अहमद, श्याम विश्वकर्मा, कौशल चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ चैरसिया, जिला सचिव शैलेन्द्र यादव, शेषनाथ यादव, वि0अ0 खलीलाबाद रमेश चन्द्र यादव, वि0अ0 धनघटा जयराम यादव, वि0अ0 मेंहदावल वारिस अली अंसारी, चन्द्रभूषण पाण्डेय, अविनाश कन्नौजिया, राहुल यादव बादल, विरेन्द्र यादव, रामभरोसे वारसी, प्रमोद पूर्वाचल, अ

मासूम बालिका की लाश बरामद, अभियुक्त अरेस्ट

संतकबीरनगर। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया-मंझरिया में बुधवार को गायब हुई बालिका की लाश सियरहवा घाट से दो सौ मीटर पश्चिम नाले में गीले मिट्टी के नीचे दबाई हुई मिली। चार थाने की पुलिस फोर्स के संयुक्त आपरेशन के बाद चैथे दिन शव बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। बेलहर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ब्रजेश सिंह ने यहां बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया-मंझरिया निवासी रामशंकर की पुत्री अर्चना बुधवार को खेत से गायब हो गई थी जिसकी तलाश में बेलहर, धर्मसिंहवा, बखिरा व दुधारा थानों की फोर्स लगाई गई थी। इस दौरान कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया था। शनिवार की सुबह लाश मिलने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को मिट्टी से बाहर निकलवाया। श्री सिंह ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद आरोपी लाल बहादुर पुत्र राममिलन निवासी अकलोहना (राजेबोहा) ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूर सियरहवा घाट पर ले जाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करके मिट्टी के नीचे दफना दिया था। इसके पूर्व भी उक्त आरोपी

शिक्षक चुनाव : माध्यमिक शिक्षको ने कसा कमर

संतकबीरनगर। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष समय देव पाण्डेय की अध्यक्षता में हरिहरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर - अयोध्या ( फैजाबाद) खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के अधिकृत प्रत्याशी एवं संगठन के प्रदेश महासचिव आगामी 11 नवम्बर 2020 ,को गोरखपुर में अपना पर्चा (नामांकन) दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिला के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए अजय सिंह अहर्निश संघर्ष कर रहे हैं, जिससेे वित्त विहीन शिक्षक बखूबी वाकिफ हैं। हमारे जिले के वित्त विहीन शिक्षक अपने वोटों को हरगिज बंटने नहीं देगें और वित्त विहीन शिक्षक एकता का पूर्ण परिचय देते हुए अजय सिंह जी को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे. श्री पाण्डेय ने समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों और सुधीर जनों से अधिक से अधिक संख्या में गोरखपुर पहुंचकर नामांकन को सफल बनाने का आह्वान किया ह

नकली बेसन फैक्ट्री को पकड़ा दूसरे दिन बसों में हुई जाॅच

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में आगामी पर्व दीपावली के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग सक्रियता के साथ जाॅच पड़ताल की कार्य कर रही है। शनिवार को धनघटा क्षेत्र में नकली बेसन के फैक्ट्री को पकड़ा गया और आज अस्थायी बस स्टैण्ड पर कानपुर से आने वाले बसों में जाॅच की गई। जनपद में अधिकांश नकली खोवा का कारोबार करने वाले तथाकथित व्यापारी बसो के माध्यम से अपना खाद्य सामग्री मगाते है जिस परिप्रेक्ष्य से यह जाॅच की गई। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सचल दल द्वारा अभिहित अधिकारी जयप्रकाश तिवारी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण राजमणि प्रजापति एवं धर्मराज शुक्ल सहित टीम द्वारा कांटे पुलिस चैकी एवं मेंहदावल बाईपास चैराहा पर रोडवेज बसों एवं अन्य परिवहन साधनों द्वारा ले जाये जा रहे रेडीमेड मिठाइयों, खोया इत्यादि की सघन जांच की गई। उन्होने बतााया कि हमीरपुर डिपो की बस संख्या यूपी 77 ए

संगठन को मजबूत व स्थापना दिवस मनाये जाने के लिए काग्रेसियों ने की बैठक

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह एवं प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य इस अभियान के तहत 28 दिसम्बर को पार्टी स्थापना दिवस के दिन जिले के हर गांव में पार्टी का झंडा फहराया जाना है। प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के बाद हम पंचायत चुनाव एवं विधान सभा चुनाव में प्रदेश में पार्टी का झंडा गाड़ने में सफल होंगे। जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का काम पूरे जिले में पार्टी के कार्यकर्ता पूरी लगन से कर रहे हैं। पार्टी स्थापना दिवस के दिन जिले के हर गांव में झंडा फहरा ने का काम हमारे कार्यकर्ता करेंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र कनौजिया, शांति देवी, मो0 नजीर, दिलशाद अफसर, अजय सिंह, सुनील कुमार पांडेय, विजय कुमार शुक्ला, फूलदेव यादव, सुग्रीव पासवान, मोइन अंसारी, राजीव गोंड, श्रीराम कसेरा, विनोद गिरी, परशुराम सिंह,