Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

रोटरी क्लब ने बाल आश्रम में वितरित किया मेडिकेटेड मच्छरदानी

संतकबीरनगर। रोटरी क्लब द्वारा बृहस्पतिवार को रोटेरियन डा0 बी0पी0 सिन्हा की पुण्यतिथि पर स्थानीय बाल आश्रम में रो0 अध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार सिन्हा द्वारा बाल आश्रम के बच्चो को मच्छरदानी वितरण तथा फल वितरण किया गया। बाल आश्रम के प्रभारी राम बदन ने इस कार्य के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के विपिन जायसवाल, विवे सिंह, बागेश तिवारी, रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, रो0 सुशील छापड़िया, रो0 मनीष रूंगटा आदि सदस्य उपस्थित थे।  

विधायक अंकुर ने किसानो से किया भेंट, मिलेगा क्षतिपूर्ति

  संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी बृहस्पतिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सेमरियावा ब्लाक अन्तर्गत कई गांव में पहुॅचकर पीड़ित किसानों से भेंट किये। उन्होंने अस्वस्थ किया जिन भी किसानों के फसल जलकर राख हुए है उन्हें समय से प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति/मुआवजा मिलेगा। विधायक अंकुर राज तिवारी ने एसडीएम खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव व राजस्व टीम बुलाकर अपने साथ सेमरियावा क्षेत्र के दानोकुइया, मुजहना, रक्साकला, बाघनगर, सेहुड़ा सहित अन्य गांव में किसानो के खेतो में पहुॅचकर फसलो के नुकसान को देखे। उन्होंने पीड़ित किसानों को अस्वस्थ किया कि उन्हें मुआवजा समय से मिलेगा। इस दौरान राम सागर चौधरी, राम पुरूषोत्तम, गोविन्द जायसवाल, चन्द्रशेखर प्रसाद, राम नरेश विश्वकर्मा, कमलेश यादव, विष्णु सिंह, मुनीर अहमद, मोहम्मद तैय्यब सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।  

फसल की कटाई में सावधानी बरते किसान-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद के समस्त किसानो को सूचित किया है कि वर्तमान समय में गेहूॅ की फसल तैयार हो चुकी है, जिन्हें कृषकों द्वारा कम्बाईन मशीन एवं हाथों से काटा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि  किसानों द्वारा कम्बाईन मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रारीपर) से गेहॅू के बचे हुए डण्ठल को काटकर भूसा बनवाया जा रहा है। क्षेत्रों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि स्ट्रारीपर मशीन से चिंगारी निकलने से फसल एवं अवशेष में आग लग रही है जिससे आस-पास के गेहॅू की खड़ी फसल में भी आग लगने से भारी हानि/क्षति हो रही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के किसान भाईयो से अपील किया है कि भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रारीपर मशीन) का प्रयोग ऐसे क्षेत्र में ही किया जाये जहॉ गेहॅू फसल की कटाई लगभग समाप्त हो चुकी है, अथवा जहॉ भूसा बनाने का कार्य किया जा रहा है और उसके आस-पास के खेत में गेहॅू की कटाई समाप्त हो चुकी हो। भूसा बनाने के कार्य से पूर्व भूसा मशीन की आवश्यक मरम्मत एवं ऑयलिंग/ग्रीसिंग करा ली जाए ताकि मश

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद शरीफ खाँ तमाम नेताओं-पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिल का दौरा पड़ने से गई जान। तमाम लोगों ने शरीफ खाँ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है। संतकबीरनगर। प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, ओजोस्वी वक्ता संतकबीरनगर के स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, निडर वरिष्ट पत्रकार आली जनाब मुहम्मद शरीफ खाँ साहब ( चाचा ) 77 वर्षीय गुरुवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया उनके निधन से जनपद में शोक की लहर दौड गयी। पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। मुहम्मद शरीफ खाँ चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा। निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किये। वह लम्बे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। करीब 77 वर्षीय शरीफ खाँ ने विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम सरही स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। काम के प्रति उनके जज्बे के साथ-साथ वह एक बेहतरीन इंसान थे, जो अपनी काबिलियत से लोगों के दिलों को छू लेते थे। शरीफ खाँ के निधन पर गोरखपुर बस्ती मण्डल के पत्रकारों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोका