Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

संतकबीरनगर। जनपद में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा द्वारा पुलिस ध्वज को फहराया गया तथा महिला सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ा गया तथा संदेश के अनुकरण हेतु समस्त पुलिस कर्मियो को प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस बल को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ प्रतिज्ञ है कि हम अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने ध्वज के सम्मान को बनाए रखेंगे। हम अपने ध्वज की गरिमा को आगे ले जाने के लिए कर्तव्य के पथ से किसी भी स्थिति में विचलित नहीं होंगे। एक प्रदेश, एक बल, एक ध्येय एवं एक ही कर्तव्य सिर्फ लोक सेवा यही हमारा उद्देश्य है।         इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में झंडारोहण किया गया तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ा गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों, चैकी, कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस भव्यता के साथ मनाया गया।

जिलाधिकारी ने पशु आश्रय केन्द्र व महुली थाने के अभिलेखो का किया गहनता से निरीक्षण, दिया निर्देश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को जनपद के दक्षिणाचल क्षेत्र में भ्रमण कर पशु आश्रय केन्द्र व महुली थाने का निरीक्षण किया। पशु आश्रय केन्द्र में जो भी कुछ कमियाॅ दिखाई दिया। उसे दूर किये जाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में शासन के निर्देश के क्रम में उन्होने महुली थाने में पहुचकर निरीक्षण किया। विवेचना शून्य पाये जाने पर उन्होने इंस्पेक्टर महुली प्रदीप सिंह के कार्यो की प्रशंसा किया। उन्होने विकास खंड पौली में स्थित आश्रय स्थल खर्चा का निरीक्षण किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड पौली साथ उपस्थित थे। स्थल पर पहुंचने पर पूर्व से ही पशु चिकित्सा अधिकारी पौली भी उपस्थित पाए गए। स्थल पर पक्के शैडो का निर्माण हुआ था जिनके अंदर पक्के नांद एवं चरणी निर्मित थे। स्थल में पक्का गेट एवं कटीली बाड़ की बाउंड्री भी बनाई गई थी। परंतु अभी विद्युतीकरण नहीं हुआ था जबकि बगल में ही सरकारी ट्यूबवेल तक विद्युत व्यवस्था की गई है। यह बताया गया कि नलकूप चालक उस खंभे से आगे विद्युत सप्लाई कराने में दिक्कत कर रहे हैं। अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किय

मरीजो में फल एवं कम्बल वितरित कर सपाईयो ने मनाया मुलायम का जन्मदिन 

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन जिला कार्यालय पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सपाइयों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए मुलायम सिंह यादव के दीर्घजीवी होने की कामना की। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ एवं संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया। जिलाध्यक्ष ने केक काटर कार्यक्रम की शुरूआत की। गोष्ठी के अंत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल के मरीजों में कम्बल एवं फल वितरित किया। जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया एवं जय प्रकाश नारायण के समाजवाद के सपनों का धरातल पर उतारने का काम किया। आज हम सभी उन्हीं के संरक्षण में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अथक परिश्रम करके समाजवादी आंदोलन को खड़ा किया है और यह आंदोलन आज पूरे देश में अपना प्रभाव रखता है। वरिष्ठ नेता जयराम पा

जुलेखा बेगम गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संतकबीरनगर। जनपद के सेमरियावा विकास खण्ड अन्तर्गत जुलेखा बेगम गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल उसरा शहीद में शुक्रवार को आयोजित ''विज्ञान प्रदर्शनी'' कार्यक्रम का आदर्श इण्टर कालेज पचपेड़वा के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने फीता काटकर उद्वघाटन किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अन्दर वैज्ञानिक सोच पैदा करना चाहिए और किसी भी विषय को वैज्ञानिक सोच एवं तर्कपूर्ण ढंग से पढना समझना और याद करना चाहिए। बच्चो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी/माॅडल का अवलोकन करते हुए बच्चो के साथ उनके प्रोजेक्ट के बारे में बात चीत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे। 

कोई भी प्रकरण/शिकायत सन्दर्भ नही रहे लम्बित-एडीएम

संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। समीक्षा के दौरान बिन्दुवार मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन के संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ सहित तहसील, विकास खण्ड स्तर पर लम्बित प्रकरणों/शिकायतों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आख्या आॅनलाइन अपलोड किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर दर्ज सभी संदर्भो की मानीटरिंग शासन द्वारा निरन्तर की जाती है और इस संबंध में आगामी 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री वीडियों काॅफ्रेसिंग भी निर्धारित है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग से संबंधित किसी भी स्तर पर यदि कोई प्रकरण/शिकायत संदर्भ लम्बित है तो उसे तत्काल निस्तारित कराते हुए आख्या से अवगत करायें। तहसील स्तर पर लम्बित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं विकास खण्ड स्तर पर लम्बित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के प्रकरणों क

 जिलाधिकारी ने गंगा देवरिया व कोनी धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को जनपद के दो धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। जहाॅ कमियाॅ मिली उन्होने केन्द्र प्रभारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले निरीक्षण में कमी नही मिलनी चाहिए अन्यथा उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने धान क्रय केंद्र देवरिया गंगा केंद्र पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। अभी तक इस केंद्र पर कोई क्रय नहीं हुआ। प्रभारी ने बताया कि बोरों की अनुपलब्धता की वजह से अभी तक क्रय नहीं हो पाया है। कल ही उनके यहां 5 सौ बोरे दिए गए हैं तो उन्होंने आज से प्रारंभ किया है एवं एक किसान का सैंपल आ गया है और शाम तक 32 क्विंटल धान आने की संभावना है। हालांकि 5 सौ बोरी केवल ढाई सौ क्विंटल धान ही रख सकते हैं और केंद्र का टारगेट 4 हजार कुंटल है। उन्हे अभी भी बोरो की आवश्यकता है और इस पर जिला प्रभारी डीसीएफ को विशेष ध्यान देना चाहिए जो कि उनके द्वारा दिया नहीं जा रहा है। केंद्र का पंखा चला कर देखा गया एवं वेटिग मशीन को भी परीक्षण किया गया। दोनों सही अवस्था में पाए गए। यह बताया गया कि केंद्र के गोदाम की फर्श धान रख

आवास विहीन परिवार इन्तजार में डूबा 

 ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय का चक्कर लगाकर थक हार के बैठ गया अवधराज का परिवार  संतकबीरनगर। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में गरीब परिवारों को विशेष तौर पर चिन्हित करके सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके जिसके लिए निरंतर प्रयासरत होने का दावा सरकार द्वारा किया जा रहा हैं लेकिन कहीं न कहीं जमीनी स्थिति इसके विपरीत ही रहती हैं जिससे एक गरीब परिवार ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय के अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाकर  थक जाता हैं और सरकार की योजनाओं में एक गरीब परिवार की पात्रता की उपलब्धि सरकारी आदेशों के दावों को खोखला साबित कर देती है और सरकारी योजना में पात्रता रखने वाला गरीब परिवार इस राजनीति में पिसकर योजनाओं के लाभ से कोसों दूर चला जाता हैं। बताते चलें कि इसी राजनीति में पीसकर विकास खंड सेमरियावां  के ग्राम पंचायत डड़वा माली निवासी अवधराज पुत्र सम्पत का गरीब पात्र परिवार एक झोपड़ी में रहने को विवश हैं। इस गरीब परिवार को करीब 10 वर्षों से आज भी एक अदद प्रधानमंत्री आवास की उम्मीद है। इस गरीब परिवार ने ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यालय क

आत्मनिर्भर बनाता है बच्चो को स्काउटिंग-जेडी

 ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण का सपापन संतकबीरनगर। गुरुवार को ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी स्काउट/गाइड कैम्प का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा बनाये भोजन के स्वाद व निर्माण की विधि को भी जाना। बच्चों के प्रयास व उत्साह की जमकर सराहना की। श्री द्विवेदी ने कहा कि स्काउट/गाइड बच्चों के जीवन मे अनुशासन लाता है। बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्काउटिंग सिखना जरूरी है। प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने कहा कि स्काउट/गाइड से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना बढती है। स्काउटिंग मुश्किलों में जीवन जीने की कला सिखाती है। रावर्ट एस्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल ने स्काउट की स्थापना युद्ध व अन्य मुश्किलों में आम नागरिक की सहायता करने के लिए किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक कमर आलम व संचालन उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव व विकास कुमार ने स्काउट/गाइड प्रा

प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में है विज्ञान, रोचक विषय से जुड़े विद्यार्थी-रवीश

मौलाना आजाद इण्टर कालेज में वैज्ञानिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, डीएम ने बच्चो का बढ़ाया उत्साह संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा मौलाना आजाद इण्टर काॅलेज में आयोजित ''स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रबन्धन शीर्षक पर वैज्ञानिक जागरूकता'' कार्यक्रम का दीप जला कर उद्घाटन किया तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों से वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रतिभाग किये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन का हर पहलू प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञान से जुड़ा है। छात्रों को अपने अन्दर वैज्ञानिक सोच पैदा करना चाहिए और किसी भी विषय को वैज्ञानिक सोच एवं तर्कपूर्ण ढंग से पढना समझना और याद करना चाहिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए विज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच की जरूरत को बड़े ही रचनात्मक तरीके से उदाहरण सहित बच्चों को समझाते हुए उनके अन्दर ''सांइटिफक टेम्पर'' विकसित करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव

 जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने नोटिफिकेशन किया जारी, 15 दिन में दर्ज करा सकते है आपत्ति

मेंहदावल विधान सभा में चैमुखी विकास के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ा जायेगा-एमएलए राकेश सिंह बघेल  संतकबीरनगर। जनपद के मेंहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेल के लगातार प्रयास से मेंहदावल विधानसभा में चैमुखी विकास हो रहा है। उनके प्रयास से पिछले दिनो जहाॅ सड़को का जाल बिछने के लिए शासन ने अनुमति प्रदान किया वही नगर पंचायत मेंहदावल के सीमा विस्तार के लिए संस्तुति प्रदान किया। विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि जिलाधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शीघ्र ही नगर पंचायत मेंहदावल का विस्तार होगा और कई गांव नगर पंचायत में शामिल होगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रो में अन्य मूलभूत सुविधाए बढ़ेगी। उन्होने कहा कि मेंहदावल की जनता के लिए वह सदैव समर्पित है। हर विकास कार्यो के लिए हमेशा प्रयास करते रहेगे और उसे अंजाम तक भी पहुचायेगे। जनपद के मेंहदावल नगर पंचायत के विस्तारीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। विधायक राकेश सिंह बघेल की पहल रंग ले आई है। हालांकि उनका प्रयास नगर पालिका बनवाने का था लेकिन विस्तारीकरण से भी यहां के विकास को गति मिल जाएगी। शासन से विस्तारिकरण की स्वीकृति मिलने के बाद डीएम रवीश गुप्

खलीलाबाद ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चे हुए पुरस्कृत 

संतकबीरनगर। जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजयी खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने कहा कि शासन सरकारी स्कूलो के प्रति बेहतर से बेहतर सुविधा दिये जाने के लिए संकल्पित है। विभिन्न विभाग का भी सहयोग रहता है। उन्होने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिता में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहे। मंगलवार को ब्लॉक के महुआरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला प्रतिनिधि रामपुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं खेल का बहुत ही घनिष्ठ संबंध है शिक्षा से मानसिक विकास तो खेल से शारिरिक विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमे आपसी भाईचारा और एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का आभास कराता हैं। उन्होंने कहा कि आप खेल के क्षेत्र में अपने आ

मेंहदावल तहसील में डीएम ने सुनी जनसमस्या, निस्तारण का दिया निर्देश 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधीनस्थ जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिया है कि फरियादियो के प्रार्थना पत्र के निस्तारण में तेजी लाए और पारदर्शिता रहे। श्री गुप्त मंगलवार को मेंहदावल  तहसील सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिया। उन्होने कहा कि फरियादी बहुत ही आपेक्षा के साथ न्याय लेने के लिए अधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत होता है। ऐसे परिस्थिति में उनके साथ मधुर व्यवहार तथा उनकी समस्याओ को गम्भीरता से सुना जाय और लिखित शिकायत का निस्तारण करते हुए उनके मोबाइल पर सूचना दी जाय। निस्तारण में लापरवाही न बरती जाय। उन्होने थानाध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व निस्तारण में पुलिस राजस्व के अधिकारी को अपने साथ रखे शांति व्यवस्था बनाये जाने के लिए वह मुस्तैदी से स्थल पर रहे। जमीनी विवाद के मामले स्वंय निपटाने का प्रयास न करें। आज जनपद के खलीलाबाद, मेंहदावल व धनघटा तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें 11 मामलो का निस्तारण किया गया, धनघ

समाजसेवियो ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प, मरीजो ने उठाया लाभ 

संतकबीरनगर। रोटरी क्लब एवं ऐ.पी-के.एन. मल्लिक फाउन्डेशन ऑफ यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भुजैनी में गंगा देवी कपिलदेव तिवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरू शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में दर्जनों चिकित्सकों ने उपस्थित होकर हजारो मरीजों का इलाज किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने किया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोबिन्द सिंह ने किया चिकित्सा शिविर रोटरी राम कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं संरक्षण में सकुशल सम्पन्न हुआ, हृदय रोग विशेषज्ञ ,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ एवं कैन्सर रोग का जांच हुआ चिकित्सक अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे शिविर में परीक्षण उपरान्त मरीजों को मुफ्त दवा वितरित किया गया साथ ही साथ इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत देश को पोलियो मुक्त करने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप भी पिलाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश झा, डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ हरिशंकर शुक्ला, आंनद शुक्ला, प्रमोद कुमार यादव, शैलेन्द्र चैधरी, दुर्गेश शुक्ला, भूपेंद्र

विभिन्न विषयो के बच्चे विज्ञान में ले रूचि, लक्ष्य को साधे-रवीश

संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद स्थित अरविन्द आडिटोरियम में शुक्रवार को जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयो पर वैज्ञानिक प्रतिदर्श प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बच्चो में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर देते हुए उन्हे तर्कपूर्ण निष्कर्ष पर पहुॅचने की नसीहत दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल मनोज द्विवेदी ने बच्चो में परस्पर वैज्ञानिक प्रतियोगिता को आवश्यक बताया। कार्यक्रम को उप शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल डा0 ओम प्रकाश मिश्र ने संबोधित किया। मुख्य आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चो के भीतर क्यो-कहाॅ और कैसे की जिज्ञासा ही उन्हे वैज्ञानिकता की ओर अग्रसर करती है। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज के अंकित साहू प्रथम स्थान एवं स्तुति द्वितीय स्थान तथा क

पुलिस व गौ तस्करों में मुठभेड़, इंस्पेक्टर घायल, 20 गोवंशीय पशु, ट्रक, बोलेरो बरामद 

संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिना ताल के निकट पशु तस्करों व पुलिस में हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। मुठभेड़ में एक तस्कर भी घायल हुआ है। घटना स्थल पर एसपी ब्रजेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि आज सुबह 09 बजे संतकबीरनगर में धनघटा थाना पुलिस और गौतस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में जहां पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगी वहीं दो तस्कर मुठभेड़ के दौरान फरार होने में कामयाब रहे। एसपी ने बताया कि जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बिड़हर घाट पुल से होते हुए जनपद आजमगढ़ की तरफ जा रहे है ट्रक का जब पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तब गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक लेकर चालक भागने लगा जिसका पीछा करते हुए इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्र और उनकी टीम जिगिना ताल के निकट ट्रक की घेराबंदी कर तस्करों की गिरफ्तारी की जब कोशिश की तब गौतस्कर पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को पैर म

अस्ताचलगामी भगवान को आस्था का अर्ग देकर व्रतियों ने की पूजा

संतकबीरनगर। आस्था के प्रतीक सूर्योपसना के पर्व सूर्यषष्ठी (डाला छठ) अस्ताचलगामी भगवान आदित्य को अध्र्य देकर व पूजा-अर्चना करके व्रती महिलाओ ने अपने व्रत का प्रथम चरण पूरा कर लिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। 03 नवंबर की सुबह उदित होते भगवान भाष्कर को प्रातः अध्र्य देने व पूजा करने के साथ ही सूर्यषष्ठी का व्रत संपन्न होगा। तब तक व्रती माताएं निराहार व निर्जल व्रत रहकर उपासना करेंगी और कोसी भर कर अपने पुत्रों, पति व परिवार के दीर्घायु व निरोगी तथा सुख-समृद्वि की कामना करेंगी। सूर्यषष्ठी के इस व्रत के दौरान आज जनपद की विभिन्न नदियों, सरोवरों, तालाबों व पोखरों के किनारे पानी में घुस कर व्रतियों ने कठिन उपासना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अध्र्य देकर मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। जिला मुख्यालय खलीलाबाद पर कोतवाली कालोनी स्थित पोखरे, सुगर मिल स्थित पोखरे, गोला बाजार हनुमान गढ़ी खलीलाबाद के पोखरे तथा अन्य स्थानों पर स्थित जलाशयों पर भारी संख्या में श्रद्वालु इकठ्टा हुए तथा अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अध्र्य देकर पूजा की। उल्लेखनीय है कि छठ व्रत तीन चरणों में होता है