Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

पुलिस गुडवर्क: चोरी की 6 अदद मोटर साइकिल बरामद, 2 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

संतकबीरनगर। जनपद के महुली एवं बखिरा पुलिस ने अपराध को नियन्त्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में कुशल कार्य किया है। पीआरओ सेल के माध्यम से पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह ने बताया कि महुली इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रूद्र मिश्रा व संतोष चैरसिया को पकड़ा 6 चोरी की मोटर साइकिल, 1 अवैध कट्टा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक अदद नजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगणो के विरूद्व धारा-41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि बखिरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मन्दिर के चोरी का माल बरामद हुआ है। बरामदगी में 08 अदद छोटी बड़ी पीतल की घंटी, हनुमान जी की पीतल की टूटी मूर्ति, 01 अदद शेषनाग की पीतल की मूर्ति, 03 अदद लोहे की रिंच, मंदिर के लाउडस्पीकर की यूनिट, 02 अदद छींटेदार साड़ी, 01 अदद शाही रंग का प्लेन कपड़ा, 01 अदद चादर, 01 अदद लाउडस्पीकर एम्प्लीफायर मशीन के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 225/2020 धारा 457/380/411 भादवि

‘‘निष्ठा’’ प्रशिक्षण से दी गई जानकारी

संतकबीरनगर। डायट सभागार कक्ष में एसआरजी और ए आर पी सहित 9 डायट मेटर की एक बैठक सोमवार को बीआरसी भवन खलीलाबाद में प्राचार्य प्रताप सिह बघेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में 3 एसआरजी 29 ए आर पी 9 डाइट मेंटर नवीन दुबे जिला समाना प्रशिक्षण रजनीश वैद्य नाथ जिला समन्वय सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बैठक में राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जनपद में प्रेरक ब्लॉक बनाए जाने के उद्देश्य से लक्ष्य  प्राप्ति हेतु निर्देश दिए गए। प्राचार्य ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के संदर्भ में निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लॉक में केवल एक ग्रुप बनाया जाए जिसका ग्रुप एडमिन संबंधित विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी होंगे तथा उसमें उस ब्लाक के सभी ए आर पी प्राचार्य डायट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक में उसमें जुड़े होंगे तथा इसी प्रकार का एक जनपद स्तर का बनाया जाएगा। जिसके ग्रुप एडमिन जिला प्रशिक्षण होंगे। उसमें सारे लोग जुड़े होंगे शासन की मंशा के अनुसार शासन को तत्काल संबंधित पहुंचाया जा सके। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद एवं समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक

अखिलेश के कार्यो को घर-घर बतायेगे सपाई, बूथ कमेटी का होगा गठन 

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर प्रत्येक बूथ स्तर पर समाजवादी साईकिल संदेश यात्रा एवं बूथ कमेटी के गठन हेतु शीघ्र कार्यक्रम के संचालन हेतु समाजवादी पार्टी जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ ने किया, संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर हम सभी समाजवादी नेतागण व कार्यकर्ता साथी प्रत्येक बूथ पर साईकिल से समाजवादी पार्टी की नीतियो को जन-जन पहुचाये और भाजपा सरकार के नाकामियो को उजागर करने का काम करें। हम सभी लोग मिलकर प्रत्येक बूथ कमेटी के गठन एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगो को जोड़ने का काम मेहनत से करें, जिससे आगामी 2022 में समाजवादी का परचम लहरे और जन-जन को उसका लाभ मिले। बैठक को मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, मुहम्मद अहमद, पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय, जावेद खाॅ, के0डी0 यादव, रामदरस यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, प्रदीप सिंह,

टीएसी टीम ने कई योजनाओं का किया भौतिक सत्यापन

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। सोमवार को विकास खण्ड सेमरियावां की ग्राम पंचायत छाता में बस्ती मंडल की टीएसी टीम ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री के निर्देश पर जांच पड़ताल की। इस दौरान टीएसी टीम ने विभिन्न योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव छाता में सोमवार को राज्यमंत्री संसदीय कार्यध् ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उ.प्र. शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल के निर्देश पर एक्सईएन टीएसी बस्ती मंडल नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत में राज्य वित्त, 14 वां वित्त एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। टीएसी टीम ने मेन सड़क से मुस्लिम कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग कार्य, सरकारी हैंडपंप से मुस्लिम कब्रिस्तान तक  इंटरलॉकिंग कार्य सहित मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की बारीकी से जांच की। तथा राज्य वित्त से कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। टीएसी टीम के अचानक पहुंचने से ब्लाक से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हड़कम्प मच गया। एपीओ सूर्य प्रकाश चैधरी ने इस संबंध में पूछे जाने पर टीएसी टीम बस्ती मंडल ने बारीकी से जांच की। टीएसी टीम ने

नवागत एएसपी ने लिया चार्ज 

संतकबीरनगर। शासन से स्थानान्तरण होकर आये नवागत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सोमवार को कार्यालय में पहुॅचकर पद का चार्ज लिया। उन्होने इस दौरान पुलिस कार्यालय के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियो एवं पुलिस कर्मियो से परिचय प्राप्त कर कार्य प्रणाली प्रगति के स्थिति से अवगत हुए। श्री कुमार पुलिस अधीक्षक से भेंट कर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए देर शाम जिलाधिकारी से भी भेंट किये। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार संक्षिप्त वार्ता करते हुए बताया कि वे 1991 बैच के पीपीएस अफसर है मूलतः गाजीपुर जनपद के निवासी है। बतौर अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में फैजाबाद, महाराजगंज, सिद्वार्थनगर, गोण्डा में रहे। इसके अलावा जनपद सहारनपुर (अन्तर्जनपदीय बार्डर पुलिस) की सेवा दे चुके है। श्री कुमार मिर्जापुर 29 बटालियन पीएसी एवं गोरखपुर 26 बटालियन पीएसी के डिप्टी कमाडेन्ट पद पर भी तैनात रहे। गोरखपुर एडीजी जोन के स्टाफ अफसर से जनपद संतकबीरनगर के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पद पर शासन ने स्थानान्तरण किया है। श्री कुमार ने बताया कि 3 वर्ष 6 माह स्टाफ अफसर एडीजी जोन पद पर तैनात रहे। 

डीएम कार्यालय पर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर पेट्रोल-डीजल के दामो में बढोत्तरी के वापस किये जाने का किया विरोध संतकबीरनगर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर केन्द्र सरकारी द्वारा बढ़ाये गये पेट्रोल व डीजल के बढ़ोत्तरी दर वापस लिये जाने की मांग की है। आक्रोशित कांग्रेसियो ने कहा कि केन्द्र सरकार लाॅकडाउन के बाद अपना खजाना भरने के लिए नया तरीका अपना लिया है। किसानो, गरीबो, मजदूरो के ऊपर महंगाई का बोझ लादकर अपना खजाना भरने का कार्य कर रही है। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह, मोहम्मद नजीर, सुनील कुमार पाण्डेय, अहमद जमाल, श्रीमती शान्ती देवी, सीबू खान, महमूद खान, सत्येन्द्र पाण्डेय, सुग्रीव पासवान, शशि शर्मा, राजन लाला, शमशाद अंसारी, सेराज अहमद, जमशेद अख्तर, सतीश साहनी, रामशंकर साहनी, सुनील पाण्डेय, फैज अहमद, दीपक सिंह, राजीव गौड़, संजय चैरसिया, रवि शर्मा, आफताब, दीपक शर्मा सहित भारी संख्या में काग्रेसि

दो दिनो से जनपद में टिड्डी दल ने डाला डेरा, प्रशासन हर जगह से भगाने के लिए कर रहा है पूरा प्रयास 

(संतकबीरनगर)। जनपद में टिड्डी दल बस्ती के बनकटिया क्षेत्र से होते हुए जनपद में सिमरिया में ब्लॉक से होते हुए मेहदावल, बेलहर की तरफ बढ़ी है। इसी प्रकार दूसरा दल खलीलाबाद क्षेत्र की तरफ बढ़िया खलीलाबाद क्षेत्र में रामपुर मसौना, लहुरादेवा, अतरौरा में शिव बखरी, सिहतिकर में देखी गई है। किसानों को कृषि विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से थाली, डीजे, टीन, कनस्तर, पटाखा, सायरन बजाकर और पटाखा चलाया गया परिणाम था अभी तक कहीं कोई दल स्थिर नहीं हुआ। बघौली क्षेत्र, मेहदावल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, नगरपालिका की इसी प्रकार सेमरियावां के क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नगर पालिका की दवा छिड़काव वाली मशीनें साथ में चलते हैं। लहुरादेवा में दवा छिड़काव की कार्रवाई की गई है दवा इसके लिए क्लोरो फायरफोर्स इमिडाक्लोप्रिड अत्यधिक कारगर है। जिसकी पर्याप्त मात्रा है दवा की मशीनें दवा साथ चल रही है। क्षेत्रीय कर्मचारी निरंतर भ्रमण सील है।ं उप जिला अधिकारी तहसीलदार भी भ्रमण सील है। जिलाधिकारी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं एवं इस पर अभी तक कहीं पर स्थित नहीं हुई है यदि कहीं स्थिर होती हैं दवा छिड़काव किया ज

गांव में विकास कार्यो का मंत्री ने किया सत्यापन

संतकबीरनगर। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल ने शनिवार को जनपद में भ्रमण के दौरान बघौली विकास खण्ड क्षेत्र के गांव में पहुचकर विकास कार्यो का सत्यापन किया। उनके नजरिए से कार्य ठीक पाया गया। अभिलेखो से बारीकियो के साथ उन्होने निर्माण कार्यो को देखा। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बालूशासन में पहुॅचकर उन्होने खलीलाबाद-मेंहदावल मुख्य मार्ग से सूर्यनाथ के घर तक बनाये गये इण्टरलाकिग कार्य का सत्यापन किया। हरिजन बस्ती में जाने वाले इण्टरलाकिग कार्य को देखा। लम्बाई-चैड़ाई का नाप स्वंय उन्होने नपवाया। गांव में ही काली माता मंदिर के निकट कार्य को देखा तथा उन्होने मंदिर में पहुॅचकर दर्शन भी किए। तदोपरान्त नौहट गांव में गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी, वीडीओ बघौली ज्ञानेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्

विद्यार्थियो को डीएम ने दी बधाई

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षाफल घोषित होने पर जनपद में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई और धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जनपद से वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के लगन और मेंहनत की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों ने माता-पिता गुरूजनों एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया है। किसी भी वजह से परीक्षा में असफल रहें छात्र-छात्राओं को विल्कुल निराश न होने और इसे चुनौती के रूप में लेकर दूनी लगन और मेंहनत से पढाई करने की सलाह देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से वे भी भविष्य में उत्कृष्ट सफलता हासिल करेगें। टाॅप 10 में जिला नही शामिल, विद्यार्थियो ने अपना मेहनत का परिणाम पाया संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षाओं में इस बार जिले में बालकों ने बाजी मारी है। इण्टरमीडिएट में एसएसडीजी इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले की टाॅपर बनी। वहीं हाईस्कूल में जिला मुख्यालय के कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज

विज्ञान संकाय के स्थायी मान्यता, मण्डल के सदस्यो ने किया सत्यापन

(संतकबीरनगर)। शनिवार को ब्लॉक के मुड़ाडीहा बेग स्थित एआरसी डिग्री कालेज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण मंडल के सदस्य महाविद्यालय पहुंचे यहां उन्होंने विज्ञान संकाय की स्थायी मान्यता का भौतिक सत्यापन किया जहां महाविद्यालय में मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं मिली इसके बाद उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति की धरा को बेहतर बनाने हेतु सभी को संकल्प दिलाया। इस दौरान क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव निरीक्षण मंडल गोरखपुर डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है। हमें वन मित्र बनकर पौधे लगाकर उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव और वृक्ष के बीच अटूट संबंध है। वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ प्राणवायु आक्सीजन देते हैं। पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज के डॉ.राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पौधारोपण कर हम अनेक प्रकार की त्रासदी आपदाओं से बच सकते हैं इसीलिए पौधारोपण करना अत्यंत आ

डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओ का किया समीक्षा, दिया निर्देश

जनपद के स्वास्थ्य वर्करो की भूमिका सराहनीय आगे भी रहे तैयार दे योगदान-रवीश संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन से संबंधित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गयी की मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में आगामी जुलाई माह में स्वास्थ्य कर्मियों/आशा के द्वारा पुनः जनपद में घर-घर जा कर संचारी रोगों (जे0ई0 एवं ए0ई0एस0) तथा कोविड-19 से बचाव, लक्षण एवं सावधानियां बरतने संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने जे0ई0,ं ए0ई0एस0 तथा कोविड-19 से संबंधित अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुडे विभागों जिसमें मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वयता बनाये रखते हुए जनपद के हर घर

क्षेत्र पंचायत के अधिकारो में शासन का हस्ताक्षेप पर ब्लाक प्रमुखो ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

पंचायत राज अधिनियम 1961 में दर्ज गाइड लाइन का हो पालन-मनोज राय संतकबीरनगर। ब्लाक प्रमुख खलीलाबाद मनोज राय के साथ जनपद के ब्लाक प्रमुखो ने शनिवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र पंचायत के अधिकारो में शासन द्वारा किये जा रहे हस्ताक्षेप को रोके जाने की मांग की है। ब्लाक प्रमुखो ने कहा है कि पंचायती राज अधिनियम 1961 प्राविधानो का पालन हो। क्षेत्र पंचायत सदस्य के अधिकारो का हनन नही होना चाहिए। जनप्रतिनिधि की भूमिका में जनता के साथ खड़े रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के ग्रामीणो से जुड़े होते है और ग्रामीणो को क्षेत्र पंचायत सदस्यो से बहुत सी आपेक्षाये रहती है। इसमें यदि क्षेत्र पंचायत सदस्यो के अधिकारो में बाधा उत्पन्न होगा तो जनता का विश्वास टूटेगा। ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि अधिनियम में 16, जून को प्रमुख सचिव पंचायती राज ने तब्दील करने की कोशिश की है। जो कि गलत है। शासन को एक बार पुनः विचार करना चाहिए जनप्रतिनिधियो के अधिकारो में हस्ताक्षेप ठीक नही है। क्षेत्र और ग्राम पंचायत में विकास कार्यों और खर्च को ले

नगर पालिका ने मरीज मिलने वाले स्थलो को किया सेनेटाइज

संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद लगातार कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कोरोना योद्वा के रूप में अपना योगदान प्रदान कर रहा है। इस योगदान में सर्वाधिक भूमिका नगर पालिका के सभी कर्मियो की है। जिसकी प्रशंसा समय-समय पर समाजसेवी संस्था, जिला प्रशासन, आम जनमानस करते है। लाॅकडाउन लागू होने के बाद निरन्तर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद ने नगरीय क्षेत्र में जन राहत को प्रदान करने के लिए ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह के कुशल निर्देशन में सभी अधीनस्थ अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने अपना भरपूर योगदान दिया है। पूरे खलीलाबाद को सेनेटाइज समय-समय पर करते है। इस योगदान में सामान्य रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा भी नगरवासियो की सेवा में लगे रहते है। इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद के जिन-जिन स्थानो पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है उस एरिया को बकायदा सेनेटाइज किया जा रहा है। जिसकी मानीटरिंग सम्बन्धित पंकज बाबू करते है। वह अपने कर्मचारियो के साथ रविवार को शिखा हास्पिटल, आनन्दा हास्पिटल, मीट मण्डी, माली टोला को सेनेटाइज किया।   

पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मिलने पर मरीजो ने डीएम को दी बधाई 

रविवार को फादर्स-डे पर मरीजो में मिठाई किया गया वितरण संतकबीरनगर। जनपद के एल-1 हास्पिटल/सीएचसी खलीलाबाद एवं एल-1 अटैच फैसिलिटी हास्पिटल सेंट थाॅमस में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो के प्रति जिलाधिकारी रवीश गुप्ता हमेशा गम्भीर रहते है। उनके स्वास्थ्य सुधार के विषय में प्रतिदिन चिकित्सा अधिकारियो के साथ बैठक कर जानकारी लेते रहते है तथा मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, पौष्टिक भोजन मिले और उन्हे अस्पताल के अन्दर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अपडेट के साथ निर्देश देते है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता स्वंय कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजो से पीपीई किट पहनकर कोविड-19 का पालन करते हुए मरीजो से समय-समय पर भेंट भी करते है। इसी क्रम में रविवार को एल-1 अटैच फैसिलिटी हास्पिटल सेंट थामस में पहुॅचकर बाहर से उन्होने मरीजो से वार्ता किया। अभी पिछले दिनो अन्सार टोला, मेंहदावल के भर्ती मरीजो ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हे जो भोजन मिल रहा है वह बहुत ही अच्छा है पौष्टिक एवं स्वादिष्ट रहता है। उन्हे मरीजो को किसी प्रकार की समस्या नही है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आश्चर्य हुआ यह हुआ जब मरीजो न

भाजपाईयो ने चीन राष्ट्रपति का फूंका पुतला

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा बाईपास चैराहे पर रविवार को विरोधी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। चीनी सामानों को जलाया गया। भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल सिंह जज्जी ने कहा कि लद्दाख घाटी के गलवान में चीन द्वारा गलत तरीके से भारतीय सैनिकों की हत्या की गई। जिसमे देश के 20 जवान शहीद हुये। चीन के इस कृत्य की घोर निंदा की जाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि चीनी सामानों का आयात भारत में तत्काल रोक दें और हम भारतीय सघन अभियान चलाकर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए घरों-घरों में जाकर आग्रह करेगे। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी ने कहा कि हमारे देश के 20 जवान जो शहीद हुए हैं। उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी खून का बदला खून से लिया जाएगा एवं चीन के सामानों की आपूर्ति बंद करके चीन को आर्थिक रूप से कंगाल किया जाएगा। चीन की इस नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चीनी सा

सूर्य ग्रहण के बाद डा0 उदय ने किया विवाह सामाग्री का दान

  फादर्स-डे पर पिता ने पुत्र को दिया उपहार स्वरूप बाईक, बेटी ने पिता को दिया स्मृति फोटो संतकबीरनगर। रविवार को सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद समाजसेवी/सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धर्मपत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, बेटी सरगम चतुर्वेदी एवं पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी स्नान ध्यान के बाद दान स्वरूप गरीब कन्या के विवाह के लिए उनके पिता को विवाह का सामान वस्त्र, जेवर, नगद धनराशि एवं अन्य सामाग्री दान दिया। इस अवसर पर उनके शुभचिन्तक उपस्थित रहे। गरीब बेटी के पिता डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लगातार समाजसेवा के प्रति समर्पित है। इस दौरान डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि राधेश्याम राजभर गरीब व्यक्ति है, उसकी लड़की की शादी में मेरे द्वारा शादी का सामान व नगद आर्थिक सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने से दिल को सूकुन मिलता है और हमने शपथ लिया है कि किसी भी गरीब लड़की की शादी रहेगी, उसमें हर संभव मदद किया जायेगा। श्री चतुर्वेदी द्वारा बिना किसी स्वार्थ के घर-घर पहुंचकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पीड़ित जरूरत मंदो का मदद किया

खलीलाबाद शहर के अंसार टोला में मिला पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज

संतकबीरनगर। जनपद में बुधवार की देर रात आये रिपोर्ट में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहरी इलाके के अंसार टोला में बम्बई से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित/पाॅजिटिव आया है। सुबह से ही स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन ने सम्बन्धित मरीज के एरिया को कण्टेनमेन्ट एरिया बनाते हुए सेनेटाइज किया जा रहा है। परिवार के अन्य सदस्यो को भी सेम्पल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस मरीज का सगा भाई हेयर शैलून पर काम करता है लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रैण्डम सेम्पलिग के दौरान खलीलाबाद शहर में यह पहला मरीज मिला है। इसकी पुष्टि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने की है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मरीजो के बढ़ने की शंका का क्रम अभी जारी रहेगा क्योकि स्वास्थ्य प्रशासन लगातार रैण्डम सेम्पलिंग का कार्य कर रही है मरीज स्वस्थ भी हो रहे है। उन्होने कहा कि अफवाहो से बचे और यदि किसी को सांस लेने सहित कोरोना संक्रमित के लक्षण प्रतीत हो रहे हो तो वह स्वंय आगे बढकर अपनी जाॅच कराये तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने बताया कि जनपद में कुल 166 कोरोना संक्रम

माटीकला उद्योग से जुड़े कारीगर ऋण लेने के लिए करें आवेदन

संतकबीरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यान चन्द्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सन्त कबीर नगर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में माटी कला उद्योग से जुडे परम्परागत रुप से कुम्हारी का कार्य कर रहें जैसे मिट्टी के खिलौने, बर्तन, ठपुआ इत्यादी को बढ़ावा देने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जिनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो एंव ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने के इच्छुक हो तथा शैक्षिक योग्यता साक्षर हो अभ्यर्थी परम्परागत माटीकला का कारीगर हो, खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षण प्राप्त व अनुभवी को चयन में वरीयता दी जाएगी। योजनान्तर्गत साक्षात्कार में पात्र पाये जाने वाले अभ्यर्थी के ऋण पत्रावली बैकों में भेजकर अधिकतम रु0 10.00 लाख के प्रोजेक्ट नियमानुसार ऋण स्वीकृत कराया जाएगा। जिसमें लाभार्थी को 5 प्रतिशत स्वंय का अंशदान देय होगा एंव लाभार्थियों को टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रुप में दिये जाने का प्राविधान है। शासकीय योजनाओं से जो एक बार

आवेदन करें 

संतकबीरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यान चन्द्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिगत 5 वर्ष में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत बैकों से वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्यौगिक इकाइयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन हेतु खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना 2020 मद मंे जनपद/मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयनित उद्यमी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है। मण्डल स्तर पर चयनित उद्यमियों से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन होना है। चयनित पुरस्कृत इकाइयों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन धनराशि विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। सम्बन्धित उद्यमी किसी भी कार्यदिवस में निर्धारित प्रारूप पर आगामी 25, जून तक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग, सुनील टायर के बगल मे जमा करें।

बार्डर पर जवान शहीद, काग्रेसियों ने दी श्रद्वाजलि

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्रमिको मजदूरों के मसीहा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजूर हो गई है। हम कांग्रेसियों के लिए यह खुशी की बात है लेकिन इसी बीच पिछले 50 सालो में भारत-चीन बार्डर से बहुत ही दुखद समाचार मिला है हमारे 20 जवान अपने सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। हम सबसे पहले अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और पूरी कांग्रेस पार्टी सेना और सरकार के साथ खड़ी है और हम सभी कांग्रेस के लोग केंद्र की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक करके चीन को सबक सिखाने का काम करे। क्योंकि देश की जनता और पूरी कांग्रेस पार्टी सेना और सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। जिला कांग्रेस कार्यालय पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखा और अपने वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, चंद्र

स्काउट/गाइड ने चलाया जागरूकता अभियान

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश स्काउट/गाइड के तत्वावधान में हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज के सीनियर स्काउट ने अपने जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव एवं स्काउट प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को इस कोरोना महामारी में लोगो को मास्क पहनने के महत्व एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया। ऐसे लोगो को मास्क पहनने के लिए समझाया और उनको फूल माला से सम्मानित करके प्रमाण-पत्र भी वितरित किया जो लोग कहते है कि मैं कोरोना वायरस जैसी महामारी से नही डरता हूॅ। मैं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन नही करता हूॅ इस तरह के लगभग एक हजार व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया जो मास्क नही लगाये थें तथा एक बाइक पर तीन-चार व्यक्ति बैठे थे। इस कार्य में विद्यालय के स्काउट/गाइड के छात्र पंकज कुमार, समित मौर्या, प्रियांशु वर्मा, विशाल वर्मा, प्रतीक श्रीवास्तव, सत्येन्द्र शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ देवेन्द्र मौर्या, लालमन प्रसाद, अमरेश पाण्डेय सहित जागरूक किया।                

डीडीओ ने ग्राम पंचायत सदस्यों के बयान को दर्ज किया

ग्राम प्रधान जीतने के बाद विदेश चले जाने के बाद सरकारी धन से हुए कार्यो की शिकायत उजागर होने पर प्रशासन ने शुरू किया जाॅच  (संतकबीरनगर)। बुधवार को जिला विकास अधिकारी ने क्षेत्र के गांव दरियाबाद पहुंचकर शिकायतों की जांच की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों तथा शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया। जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा, सुशील मिश्रा तथा खण्ड विकास अधिकारी सेमरियावां आर.के. चतुर्वेदी ने बुधवार को क्षेत्र के गांव दरियाबाद पहुंचकर ग्रामीण रंगीलाल तथा शकुन्तला पत्नी रंगीलाल के शिकायत की जांच की। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्य अब्दुल्लाह, इसरावती पत्नी शिवपूजन, हाजरा खातून पत्नी आ. हफीज, गंगा देवी, मुहम्मद इस्लाम, रेशमा, हाजरा खातून, साबेरा खातून से पहले अलग-अलग बाद में एक साथ बयान दर्ज किया। इस दौरान कुल 14 ग्राम पंचायत सदस्यों में से आठ ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे। शिकायतकर्ता रंगीलाल पुत्र चुन्नीलाल तथा शकुंतला पत्नी रंगीलाल का भी बयान लिया। विदित रहे दरियाबाद निवासी रंगीलाल पुत्र चुन्नीलाल ने ग्राम्य विकास मंत्री, जिलाधिकारी  को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि द

अधिकारियों ने हाॅटस्पाट एरिया को देखा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत हाटस्पाट ढोढ़या का निरीक्षण किया गया तथा गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, अपने-अपने घरों मे शारीरिक दूरी बनाकर रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा हाटस्पाट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक अहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी अनलाॅकडाउन-1 में शासन-प्रशासन के निर्देशो का पालन करे, सतर्कता बरतें, सुरक्षित रहने के लिए बचाव ही सर्वोच्च प्राथमिकता पर अमल करें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे है। जनपदवासी अपने परिवारो की सुरक्षा के लिए नियमो का पालन करें। घरो से बाहर निकलते समय माॅस्क लगाये, सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) बनाए रखें, स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल रखे बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर घरो से बाहर निकलें, भीड़-भाड़ वाले स्थल पर जाने से बचे। उन्होने बताया कि श

बच्चो की सुरक्षा के लिए सूर्या एकेडमी में 5 सेनेटाइजर मशीन लगा

संतकबीरनगर। कोरोना से बचाव के लिए वैश्विक स्तर पर चल रही जद्दोजहद के बीच बुधवार को सूर्या इण्टरनेशनल संस्थान ने अपने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए राहत भरा संदेश दिया है। संस्थान के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए परिसर को कोरोना कवच से आच्छादित करने का बीड़ा उठाया है। मैनेजमेंट द्वारा कैंपस की सुरक्षा के लिए मँगाई गई 5 सेनेटाइजर मशीनों को सूर्या परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संस्थान को समर्पित किया गया। प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबन्ध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पूजन किया। इन मशीनों के द्वारा समूचे कैंपस को 24 घंटे सेनेटराइज रखने की व्यवस्था की गई है। कैंपस के गेट पर प्रवेश के दौरान ही छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं और अभिभावकों के साथ ही अन्य प्रवेशार्थियों को भी इन अत्याधुनिक सेनेटाइजर मशीनों से गुजरना पड़ेगा। कोरोना कवच से लैस होने वाले इस इकलौते शैक्षणिक संस्थान ने अपने इस ऐतिहासिक प्रयास से बच्चों और उनके अभिभावकों की चिन्ताओं को काफी हद तक कम करने का प्रयास किया है। प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्

व्यापारी नेता सर्वदानन्द ने डीएम का किया प्रशंसा

  संतकबीरनगर। पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सर्वदानंद पाण्डेय एवं महामंत्री रामजी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह को सम्मानित किया। व्यापार मण्डल ने कोरोना संकट में दोनों अधिकारियों के अथक मेहनत और जनपद में कोरोना संक्रमण को यथासंभव रोकने के साथ ही आम जनता की सुरक्षा में अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सर्वदानंद पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने समूचे विश्व को तबाह कर दिया है। जनपद में जिस तरह से मुस्तैदी के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संकट पर काबू पाया है वह अपने आप में सराहनीय है। शासन व प्रशासन द्वारा जैसे ही लाॅकडाउन किया गया इसके नियम व कानून का व्यापारियों द्वारा अक्षरशः पालन किया गया। इस मामले में डीएम व एसपी सहित पूरे प्रशासन ने जिस तरह से भूमिका निभाई उसके लिए पूरा व्यापारी समाज व जनपदवासी उनके ऋणी है। प्रतिनिधिमण्डल में महेश कुमार गुप्ता, मूलचंद्र मौर्या, वैजनाथ जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, हरीलाल चैरसिया, विनो

कोरोना महामारी से नही भुखमरी से मर जायेंगे वित्तविहीन शिक्षक-संजय

संतकबीरनगर। सरकार ध्यान ना दी तो वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत साढ़े तीन लाख शिक्षक-कर्मचारी कोरोना महामारी से नहीं, बल्कि भुखमरी से मर जाएंगे। सरकार उनके मानदेय व गुजारे भत्ते की व्यवस्था नहीं की, तो उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जाएगी। सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को कम से कम जीवन निर्वाह के लिए दस हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय उपलब्ध कराएं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने रविवार संगठन की बार्चुअल मीटिंग के दौरान कही। श्री द्विवेदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश के बावजूद प्रदेश के 90 प्रतिशत से अधिक वित्तविहीन विद्यालय के संचालकों द्वारा शिक्षकों को सैलरी नहीं दी गई है। वित्तविहीन विद्यालय के संचालक एन-केन- प्रकारेण विद्यार्थियों से ऑनलाइन शिक्षण के नाम पर शुल्क तो वसूल रहे हैं, लेकिन आर्थिक संकट का बहाना बनाकर वेतन देने से कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई विद्यालय के प्रबंधकों ने शिक्षकों से साफ-साफ कह दिया है कि या तो कोई दूसरा व्यवसाय कर लीजिए या फिर विद्यालय खुलने का इंतजार कीजिए। उनका साफ

कोरोना संक्रमित मरीजो से डीएम ने किया भेंट, जाना हाल

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता रविवार को जनपद के एल-1 फैसिलिटी हास्पिटल सेंट थाॅमस में पहुॅचकर कोविड-19 का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीजो के वार्ड में पहुॅचकर उनसे वार्ता किया। उनके कुशल क्षेम को जानते हुए जिलाधिकारी ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लगातार मरीज स्वस्थ हो रहे है उसी कड़ी में आप सभी भी शीघ्र अतिशीघ्र स्वस्थ होकर रिपोर्ट आने के बाद अपने घरो को वापस जाएगे। उन्होने अस्पताल में किसी तरह की समस्याये है कि नही उसके विषय में मरीजो से जानकारी ली। जिलाधिकारी के इस सराहनीय पहल पर मरीजो ने उनकी प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान एल-1 अटैच फैसिलिटी के नोडल डा0 एस0डी0 ओझा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मरीजो से भेंट करने का उद्देश्य यह है कि यदि मरीजो को कुछ कहना हो तो वह सीधे तौर पर उन्हे बताये हालाकि जनपद के एल-1 हास्पिटल एवं सेंट थाॅमस हास्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो को किसी प्रकार की असुविधा नही हो रही है। फिर भी मुखिया होने के नाते प्रथम दायित्व है कि वह मरीजो से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जा

भाजपा महिला नेत्री सुनीता ने जनसम्पर्क कर पीएम मोदी का दिया पत्र

संतकबीरनगर। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बीजेपी इन दिनों पूरे देश परिवार संपर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी, जिलाध्यक्ष बद्री यादव, महामंत्री विवेकानंद वर्मा एवं नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने रविवार को खलीलाबाद गोला बाजार में जाकर वहां रहने वाले परिवारों से संपर्क किया। सुनीता अग्रहरी ने इस दौरान संपर्क करने वाले लोगों को एक साल की उपलब्धियों के पर्चे के साथ ही कोरोना की महामारी से बचाव के लिये फेस मास्क और साबुन भी दिए। उन्होने कहा कि लोगों के बीच जाकर उन्हें यह बताया जा रहा है कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी सरकार उनके लिए क्या-क्या काम कर रही है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बचाव में इस्तेमाल होने वाला मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बद्री यादव ने कहा नागरिकता संशोधन कानून, किसान सम्मान योजना, छोटे व्यापारियों को पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और वर्तमान में चल रहे। कोरोना वायरस के खिलाफ एक सफल रण

सूर्या एकेडमी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद ने रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर समाज के लिए एक और ऐतिहासिक प्रेरणादायी अभियान चलाया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह और सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे भी इस रक्तदान रूपी ऐतिहासिक जीवनदायी अभियान के साक्षी बने। डीएम रवीश गुप्ता ने संस्थान ने कहा कि सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी का यह प्रयास समाज मे मानव कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर समाज के लिए इससे अनमोल कोई और तोहफा नही हो सकता है। एसपी ब्रजेश सिंह ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए संस्थान को धन्यवाद दिया। सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी अपनी शैक्षणिक गतिविधियों से जहां नौनिहालों को शिक्षा के क्षेत्र मे पारंगत बना रही है वहीं अपने प्रेरणादायी अभियानों की बदौलत समाज को नई और विकासोन्मुखी दिशा देने का प्रयास कर रही है। संस्थान के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया संस्थान अपनी स्थापना के उद्देश्य को ही क्रियान्वित करके समाज मे अपनी उपयोगिता को साबित करने के प्रयास मे जुटी हुई। इसके लिए संस्थान क

अध्यक्षा संगीता ने मगहर कस्बा में बांटा मोदी पत्र घर-घर सरकार के उपलब्धियों को बताया

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा/भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता वर्मा ने सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मगहर कस्बा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए घर-घर जनसम्पर्क कर मोदी पत्र एवं सेनेटाइजर, माॅस्क वितरित किये। इस अवसर पर उन्होने घरो के महिलाओ से उनकी समस्याओ को सुना। नगर पंचायत मगहर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने आज मगहर के विभिन्न वार्डो में जनसम्पर्क किया। उन्होने कहा कि इस दौरान संपर्क करने वाले लोगों को एक साल की उपलब्धियों के पर्चे के साथ ही कोरोना की महामारी से बचाव के लिये फेस मास्क और साबुन भी दिए। उन्होने कहा कि लोगों के बीच जाकर उन्हें यह बताया जा रहा है कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी सरकार उनके लिए क्या-क्या काम कर रही है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बचाव में इस्तेमाल होने वाला मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, किसान सम्मान योजना, छोटे व्यापारियों को पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और वर्तमान में चल रहे। कोरोना वायरस क

सांसद ने मेंहदावल में जनसम्पर्क कर बांटा मोदी पत्र, बंधो का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गांव घुरापाली, रैधरपार, डुमरियाबाबू, बाण डोमर, इंद्रपुर, जमुहरा में जनसम्पर्क कर लोगो की समस्याओ को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र अतिशीघ्र उनके समस्याओ का निस्तारण करें। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हर व्यक्ति परेशान है उसके सामने जहाॅ आर्थिक रूप से संकट खड़ा है वही सदैव इस बीमारी को लेकर चिन्तित रहता है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशवासियो की सुरक्षा के लिए कठोर निर्णय लेते हुए पिछले दो माह के बीच सभी के जीवन को सुरक्षित रखा अन्य देशो के हालात से आज अपना भारत बहुत ही ठीक है। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीतने पर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपलब्धियो को पत्र के माध्यम से सभी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होने सेनेटाइजर तथा मास्क वितरित किया है। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने बढ़या ठाठर, करमैनी, बेलौली बांध, का निरीक्षण करते हुए अधिका

श्रमिको का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम ने चलाया फवाड़ा, श्रमिक उत्साहित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सोमवार को जनपद में विभिन्न प्रान्तो से आये श्रमिको का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होने खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र में ग्राम बाहिलपार में चल रहे मनरेगा कार्य में रोजगार पाने वाले श्रमिको के साथ उन्होने फवाड़ा चलाकर मिट्टी को तसले में भरकर कार्य किये उनका उद्देश्य सिर्फ श्रमिको का मनोबल बढ़े। उन्होने सांकेतिक श्रमदान किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के इस सराहनीय कार्य पर मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिक अभिभूत हो गये। मजदूरो ने कहा कि जिलाधिकारी ने जो हौसला बढ़ाया है। मनरेगा श्रमिक उसको बनाये रखेगे। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मनरेगा कार्यो का सत्यापन एवं कार्य में लगे मजदूरो का सत्यापन किया। उन्होने मनरेगा मजदूरो से वार्ता कर उनके समस्याओ को भी सुना। इस क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवो में भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था को देखा। उन्होने हाॅटस्पाट एरिया तेनुहारी में पहुचकर डयूटी पर लगे पुलिस कर्मियो एवं राजस्व कर्मियो से जानकारी ली। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बाहिलपार ग्राम में सोनार ताल म

खलीलाबाद ब्लाक बोर्ड की बैठक में सहमति, 25 करोड़ से होगा विकास कार्य 

संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद ब्लाक सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। बैठक में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं ग्राम प्रधानो की सहमति से ब्लाक में चैमुखी विकास कार्य कराये जाने हेतु 25 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन हुआ। बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि देश में फैले कोरोना वैश्विक महामारी से जहाॅ हर व्यक्ति परेशान है शासन प्रशासन पूरी लगनता के साथ इसको रोकने तथा लोगो को सुरक्षित रखने के लिए हर प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हर व्यक्ति को सतर्क रहना होगा। बचाव ही इस बीमारी का इलाज है। विधायक जय चैबे ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में जो विभिन्न प्रान्तो से अपने जनपद के प्रवासी आये है उनमें खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के लगभग हजारो की संख्या में है उन्हें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान पराया दृष्टि से न देखे वह अपने ही गांव के है। इस प्रेम को और आगे बढ़ाना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरो

गोला चैकी इंचार्ज ने चलाया चेंकिग अभियान

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में जनपद में व्यापक स्तर पर हर चैराहो पर चेंकिग अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से वाहन चलाने वाले चालक द्वारा हेलमेट व माॅस्क लगाया गया है या नही तथा उनके आने-जाने का उद्देश्य, वाहन के कागजात का गहनता से जाॅच किया गया। विशेष रूप से पुलिस द्वारा माॅस्क नही लगाने वालो का चालान करते हुए चेतावनी दिया गया कि यदि आगे से भी माॅस्क नही लगायेगे तो चालान की कार्यवाही दुगुनी की जायेगी। गोला चैकी इंचार्ज श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बिना माॅस्क लगाये घूम रहे लोगो से जुर्माना वसूल किया तथा कड़ाई के साथ वाहनो की चेंकिग की गई।   

लल्लू की रिहाई नही हुई तो कांग्रेसी चलायेगे विरोध अभियान

संतकबीरनगर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई नही हुई तो कांग्रेस पार्टी गिरफ्तारी के विरोध में अभियान चलायेगी। श्री पाण्डेय मंगलवार को जिला संसदीय कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। इस दौरान कांग्रेसियो ने आगे की रणनीति भी बनाया है। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मजदूरो की मदद करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्य कर रहे थे और इस दौरान तानाशाही योगी सरकार ने कांग्रेसियो के ऊपर फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया। उन्होने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है प्रदेश अध्यक्ष को अवश्य जमानत मिलेगा। उन्होने कहा कि यदि दर्ज हुए फर्जी मुकदमा वापस नही लिया तो कांग्रेसी वृहद आन्दोलन के लिए बाध्य होगे। प्रेसवार्ता के दौरान शान्ति देवी, सुनील पाण्डेय, चमन सिंह, अजय सिंह उपस्थित रहे।   

जीपीएफ व पेंशन के लिए बीएसए को दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष अम्बिका देवी, मंत्री ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष के0सी0 सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद में अध्यापको का जीपीएफ एवं पेंशनर शिक्षको का पेंशन यथाशीघ्र भुगतान कराये जाने का अनुरोध किया है। पदाधिकारियो ने कहा है कि अंगे्रजी माध्यम के विद्यालयो में जिन अध्यापकों का चयन किये जाने के बाद भी एकल अध्यापकीय विद्यालय होने के कारण अध्यापको को कार्यभार ग्रहण करने हेतु कार्यमुक्त नही किया गया उक्त सम्बन्ध में ऐसे एकल विद्यालयो को 69000 की भर्ती में आयोजित काउन्सलिंग 03, जून से होनी है। उक्त काउन्सलिंग में सम्मिलित किया जाय। जिससे अंग्रेजी विद्यालय में चयनित अध्यापको को कार्यमुक्त किया जा सके।   

ईट निर्माता समिति ने सीएम राहत कोष में दिया एक लाख

संतकबीरनगर। ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष रवि उदय पाल के नेतृत्व में ईट निर्माता व्यापारियो ने कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के माध्यम से एक लाख रूपये का ड्राफ्ट मंगलवार को दिया है। जिलाधिकारी ने इस पहल पर ईट निर्माता व्यापारियो की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष रवि उदय पाल ने बताया कि इसके अलावा उन्होने उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओम वीर भाटी को भी एक लाख रूपये का ड्राफ्ट भेजा है प्रदेश स्तर संगठन के माध्यम से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता हेतु धनराशि प्रदान किया जायेगा। मंगलवार को उनके साथ दिनेश सिंह, इकबाल अहमद, रामआशीष उपाध्याय, अमरेश सिंह, सुधीर जैन, सुशील सावलानी सहित ईट निर्माता व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिलाधिकारी को ड्राफ्ट प्रदान किया। 

वृद्वा आश्रम में समाजसेवियो ने किया फल वितरित

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं ग्राम प्रधान एखलाक अहमद लाॅकडाउन शुरू होने के बाद निरन्तर समाजसेवा में अपने सहयोगियो के साथ जुटे है। जनपद के बघौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आंटाकला में चैमुखी विकास कराये जाने तथा ग्रामवासियो की निरन्तर सेवा करने ग्राम प्रधान आंटाकला को बच्चा-बच्चा जानता है। लाॅकडाउन में उन्होने निरन्तर गांव में समाजसेवा किया हर जरूरतमंदो के आवश्यकता को पूरा किया। जब विभिन्न प्रान्तो से प्रवासियो का आगमन शुरू हुआ तो जनपद के टेमा बार्डर पर प्रतिदिन प्रवासियो में अल्पाहार, फल, खाद्य सामग्री, पानी सहित अन्य सामग्री वितरित किये। बीते रमजान माह में रोजेदारो के घर-घर खाद्य सामग्री पहुचाया। इसी क्रम में उन्होने अपने निकटतम सहयोगी अजहर खान, सैय्यद फिरोज अशरफ, इसरार खान, मतीन खान, अलीमुल्लाह, नावेद, इमरान भाई सहित अन्य साथियो के साथ आज वृद्वा आश्रम में पहुॅचकर बुजुर्गो को फल वितरित किया। जिससे उनका स्वास्थ्य सही रहा और उनका कुशल क्षेम जाना। एखलाक अहमद ने कहा निरन्तर समाजसेवा का कार्य जारी रहेगा।   

वृक्षारोपण अभियान के लिए युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने ली शपथ 

संतकबीरनगर। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वच्छता की दिशा में सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी 5 जून को होने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए युवा संघर्ष समिति के संयोजक रिजवान मुनीर ने समस्त सदस्यों को पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के द्वारा उन्होंने सभी से आह्वान किया कि लोग कोरोना महामारी को देखते हुए अपने-अपने घरों में  5 जून को एक फलदार छायादार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य निरंतर पर्यावरण एवं जल संरक्षण को सुदृढ़ बनाने के लिए जनपदवासियों व क्षेत्रवासियों को सोशल मीडिया व दूर संचार के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए समिति द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पांच हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधो का होना अत्यंत आवश्यक हैं विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं एवं पर्यावरण क

सतर्कता: गांव-गांव में दौड़ रहे डीएम-एसपी

संतकबीरनगर। सतर्कता के मद्देनजर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह निरन्तर गांव-गांव में दौड़ रहे है। उनका उद्देश्य सिर्फ लोग जागरूक रहे वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए बताये गये उपायो से जनपदवासी समझौता करें। इसी में हर परिवार सुरक्षित रह सकता है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि निरन्तर रिपोर्ट आने से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ रही है। यह चिन्ता का विषय है लेकिन लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। मरीज के साथ भेदभाव न रखे, माॅस्क का प्रयोग करे तथा आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल अपने स्मार्टफोन में अवश्य रखे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने अवश्य कुछ राहत हेतु शासन के गाइडलाइन के क्रम में छूट दिया है लेकिन सभी को बचने की आवश्यकता है। जरूरत पड़ने पर ही घरो से बाहर निकले। दोनो अधिकारियो ने नाथनगर बाजार में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये रोस्टर के अनुसार दुकानो के खुलने का रोस्टर देखा तथा माॅस्क का भी चेंकिग किया गया। पीआरओ सेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत अनलाॅक-1 का जायजा लिया गया। सड़को पर बेवजह घूमते व बिना मास

अखिलेश के आवाहन पर कलाम घर-घर पहुॅचा रहे है राशन

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में फैले कोरोना वैश्विक महामारी में भी जनता के जान को बचाने का कार्य नही कर रही है। जो बहुत ही निन्दनीय है। श्री कलाम मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर वह लाकडाउन के बाद निरन्तर घर-घर जाकर राशन पहुॅचा रहे है। यह कार्य वह निरन्तर करते रहेगे। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में लगे है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासियो को दिये जाने वाले राशन किट में गोलमाल उजागर हो रहा है। उन्होने कहा कि आज वह मेंहदावल, अमरडोभा, बखिरा, ब्रहमचारी मोहल्ला, उत्तर पट्टी, ठाकुर द्वारा, नई बाजार सहित कई मुहल्लो में घर-घर राशन पहुचाया। उन्होने कहा कि लोगो को बचना है घरो में रहे मजमा न लगाये यह वैश्विक महामारी है। इसका बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि लाॅकडाउन के सम

जनपद में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, गाॅव में डीएम-एसपी ने डाला डेरा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित गांव में डेरा डाल दिया है। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बखिरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत समदा गांव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक साथ दो सगे भाई सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। सभी को प्रशासन द्वारा नये सेंट थाॅमस एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट किया गया। हालाकि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आशंका व्यक्त किया है कि आज और कल में मरीजो की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि आठ सौ से अधिक रिपोर्ट आगामी दो दिनो के अन्दर आयेगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जनपद के समदा व कोदवट गांव में पहुॅचकर सील कराया तथा अधीनस्थ राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भ्रमण से पूर्व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सीएमओ कार्यालय में पहुॅचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सको के साथ बैठक कर जनपद में बढ़ रहे मरीजो को शिफ्ट किये जाने सहित अन्य बिन्दुओ पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश

ब्लाक प्रमुख के प्रयास से बनेगा करोड़ो के लागत से मल्टी हाॅल

संतकबीरनगर। ब्लॉक परिसर में बनने वाले सुसज्जित मल्टी हाल का सोमवार को उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड लखनऊ के सदस्य शंहशाह जाहिद ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर चिन्हित की गयी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि परिसर में एक हजार वर्ग फिट में सुसज्जित मल्टी हाल बनने का प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक प्रमुख ने शासन को भेजा था जिसका स्थलीय सत्यापन किया गया मल्टी हाल लगभग एक करोड़ चालीस लाख के बजट से बनाया जायेगा। ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कृतसंकल्पित रहूंगा आदर्श ब्लॉक बनाने का मेरा सपना जल्द ही शाकार होगा। उन्होंने बताया कि सुसज्जित मल्टी हाल में बनेगा जिसमें कम्प्यूटर कक्ष भी रहेगा  क्षेत्र के गरीब बच्चो को निःशुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा दी जायेगी उन्हें भी कम्प्यूटर की तर्क परक शिक्षा देने के लिए योग्य शिक्षक रखकर टेक्निकल क्षेत्र में आगे बढ़ाया जायेगा ताकि वो रोजगार से जूड़ सके। उन्होंने कहा क्षेत्र की सड़के, बिजली, नाली आदि समस्याओं को निरंतर दूर करने के लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया कि ये मल्टी हाल बनने के लिए फाइल बहुत पहले शासन को भेज दी

नामित सभासदो ने एसडीएम ने दिलाया शपथ

संतकबीरनगर। शासनादेश के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त नगर पंचायत व नगर पालिका में नामित सभासदो को शपथ दिलाये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में सोमवार को शपथ ग्रहण आयोजित समारोह में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह ने नामित सभासद श्रीमती किरन प्रजापति, घनश्याम गुप्ता, डा0 विवेक खन्ना, भगवान दास वर्मा एवं रूपा देवी को पद का गोपनीयता शपथ दिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा एवं वार्ड सदस्यो के अलावा ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि नामित सदस्यो के आने से उनका और मनोबल बढ़ा है और एक अलग ताकत प्रदान हुआ है। सभी के सहयोग से नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में चैमुखी विकास होगा। इस अवसर पर वार्ड सभासद सुनील प्रजापति, राजेश वर्मा, अरूणेन्द्र सिंह सहित अन्य सभासद के अलावा गोरख यादव, उमेश चैधरी, राधेश्याम, पंकज कुमार, अश्वनी चैरसिया सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।    

लाॅकडाउन-5 में शर्तो और नियमो के साथ दुकान खोलने का समय बढ़ाया गया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कोरोना/कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में व्यवस्थाओं के प्रभावी संचालन हेतु दिशा निर्देश  जारी किये है। इस संबंध में उन्होंने बताया है कि समस्त घोषित काॅटेन्मेंट जोन में केवल घर से घर आपूर्ति, विसंक्रमण एवं चिकित्सीय सर्वेक्षण ही अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि कफ्र्यू का समय रात्रि 09 से प्रातः 05 बजे तक होगा तथा दुकान संचालन का समय प्रातः 09 से रात्रि 09 बजे तक किया जाएगा। यहां इस बात पर ध्यान देना होगा कि कफ्र्यू रात्रि 09 से प्रारम्भ हो जाएगा। दुकानदारों एवं ग्राहकों को वापस लौटने की कार्यवाही इससे पूर्व ही कर लेनी है। दुकान बंद करने का समय दुकानदार उपरोक्तानुसार निर्धारित कर लेगें। दुकानों के खुलने का दिवस रोस्टर पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के भांति ही होगा। सुपरमार्केट अब इंसिडेंट कमान्डर द्वारा दिये गये अनुमति के आधार पर सप्ताह में 03 दिन खोले जा सकेगें। जारी निर्देशों के क्रम मेें दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति मास्क सहित अनुमन्य होगें। बारात घर खुल सकेगें तथा शादियों में कुल व्यक्तियों की