Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

विधायक सदर ने दो दिवसीय मिलेट्स (श्री अन्न) कार्य शाला का दूसरे दिन दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

  संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश मिलेटस् पुनरोद्धार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय मिलेट्स कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर अंकुर राज तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मिलेट्स का सेवन हमारे पूर्वज किया करते थे, बाजरा, ज्वार, सवाँ, कोदो, मडुआ के चावल, रोटी, खीर, खिचड़ी घरों में बनती थी, जिसके सेवन से शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता था समय के साथ हमारे खाने का ढंग बदला और हमारी थाली में गेहूं चावल में स्थान ले लिया और बीमारियां और स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने लगे। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से ‘‘श्री अन्न’’ जो कभी गरीबों को आनाज हुआ करता था, आज पूरे विश्व में प्रचलित हो गया है, बड़े- बड़े अमीर लोगों में इसकी मांग बढ़ गयी। दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री के प्रयास से पूरे विश्व के देशों के प्रधान मंत्री, राष्टृपति सम्मिलित हुए, जिनके भोजन में ‘‘श्री अन्न’’ के भोजन परोसा गया जो देश के उन्नत कृषि एव संस्कृति की देन है। ज

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति

  संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 312- मेंहदावल में उप जिलाधिकारी मेंहदावल, 313-खलीलाबाद में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एवं 314- धनघटा (अ0जा0) में उप जिलाधिकारी धनघटा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 312- मेंहदावल में तहसीलदार मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी बेलहर कलां, खण्ड विकास अधिकारी बघौली, खण्ड विकास अधिकारी सांथा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल एवं 313-खलीलाबाद हेतु तहसीलदार खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी सेमरियांवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद तथा 314-धनघटा (अ0जा0) हेतु तहसीलदार धनघटा, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बाजार, खण्ड विकास अधिकारी पौली, खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हैंसर बाजार को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप मे

दुधारा थाने में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्या

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से थाना दुधारा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जा ए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। इसी क्रम में ज

डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से जेल का किया निरीक्षण

  संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई, तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

एडीएम ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत अटल टिकरिंग लैब में स्वास्थ्य और कल्याण के परितंत्र विषय पर हुई कार्यशाला

  संतकबीरनगर। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उ0प्र0 का आयोजन शनिवार को अटल टिंकरिंग लैब, हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज, खलीलाबाद में किया गया। इस जनपद स्तरीय आयोजन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना था। इसमें 10-17 वर्ष के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करते है। इस आयोजन में कुल जूनियर और सीनियर संवर्ग से 86 प्रोजेक्ट सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अवकाश प्राप्त प्रवक्ता मेजर भागी प्रसाद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 46 विद्यालयों से जूनियर संवर्ग से 25 तथा सीनियर संवर्ग से 61 प्रोजेक्ट प्रतिभाग किए। इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में कल 170 छात्र तथा 30 मार्गदर्शन शिक्षक सहित 200 लोगों ने प्रतिभा किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 अनुपम पति त्रिपाठी, डा0 दिवाकर शुक्ला, मेजर भागी प्रसाद, अंशू पाण्डेय एवं वरिष्ठ डायट प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश रहे। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्र

राम जानकी मंदिर में मनाई गई बाल्मीकि जयंती, डीएम-एसपी ने किया पूजन

संतकबीरनगर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर, खलीलाबाद में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती व रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नें महर्षि बाल्मीकी जयंती एवं रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल्मीकी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने आदि कवि महर्षि बाल्मीकी जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकी जी अपने बचपन में धार्मिक कार्यों से बहुत दूर रहे, परन्तु जब उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ तब प्रभु श्री राम के शरण में चले गये और प्रभु की भक्ति में लीन हो गये। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति और आत्म शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। महर्षि

महाराजा अग्रसेन जयंती पर 17 वरिष्ठ जनो ने अग्रहरि रत्न से किया गया सम्मानित

संतकबीरनगर। खलीलाबाद की गोला बाजार में शुक्रवार की देर शाम महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, शहर के अग्रहरि समाज के 17 वरिष्ठ जनों को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कपीसचंद्र अग्रहरि और संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीधर अग्रहरि ने किया। गोला बाजार स्थित नगर पालिका मैरिज हॉल में महाराजा अग्रसेन की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जहां अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तो वही समाज के वरिष्ठ जनों का विधायक अंकुर राज तिवारी ने अंग वस्त्र देकर अग्रहरि रत्न से सम्मानित किया। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा की महाराजा अग्रसेन के द्वारा किए गए समाज के प्रति अच्छे कार्यों से पूरा देश और समाज वाकिब है। महाराजा अग्रसेन अपने