Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

एडीएम ने स्वनिधि योजना प्रगति का किया समीक्षा 

संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद अपने कक्ष में डूडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शाखा प्रबन्धको से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियो को उपलब्ध कराये। जिससे शासन के निर्देशो का पालन हो। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने सभी नगर निकाय को शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत सर्वे कर सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। जिससे सूची को भारत सरकार को प्रेषित किया जा सके। आनलाईन आवेदन सोमवार तक पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अधिशाषी अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा प्रवेन्द्र सिंह, शहर कार्यक्रम प्रबन्धक एवं सम्बन्धित पटल लिपिक ज्ञानेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। 

ताला तोड़कर सीमेन्ट की दुकान 36 हजार की चोरी

देशी शराब की दुकान को भी चोरो ने बनाया निशाना 20 हजार का शराब उठा ले गये पुलिस रात्रि गश्त ने दिख रही है ढिलाई संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कटबन्ध गांव में 14/15 की रात अज्ञात चोरो ने संकटमोचन बिल्डिग मैटेरियल की दुकान में ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने 36 हजार रूपये नगद चुरा ले गये। सुबह दुकान ने मालिक ने दुकान के हालत को देखा तो तत्काल उन्होने डायल 112 को सूचना मौके पर पहुॅची पुलिस ने यथा स्थिति को देखकर वापस चले गये। पीड़ित दुकानदार प्रवेश सिंह ने खलीलाबाद कोतवाली में उक्त के सम्बन्ध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि इस घटना में पुलिस रात्रि गश्त की ढिलाई दिखाई दे रही है। अभी पिछले दिनो चोरी की घटना स्थल के निकट ही पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का लाश भी बरामद हुआ था जो हत्या का स्वरूप दिखाई दे रहा था। इसके सम्बन्ध में मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने घटना के दूसरे दिन खलीलाबाद कोतवाली को कड़ा निर्देश दिया था लेकिन अभी तक हत्या आत्महत्या के मामले को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस स्पष्ट नही कर सकी। इसी क्रम में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नेहिया खुर्द में स्थापित देशी सरकारी

राज्यमंत्री श्रीराम ने जरूरतमंद को पहनाया चश्मा

संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के अवसर पर खलीलाबाद सामुदायिक केंद्र पर निशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चैहान ने जरूरतमंद लोगों को चश्मा वितरित किये। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, डॉक्टर के पी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री विवेकानंद वर्मा, अनिरुद्ध निषाद, मंत्री प्रशांत मिश्रा, मनीराम यादव, राम नयन शर्मा, राजेश गुप्ता, आलोक सिंह, राजीव गुप्ता, राम मोहित यादव, दिनेश सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

नवागत डीएम ने सुनी जनसमस्या, दिया निस्तारण का निर्देश

खलीलाबाद में जिलाधिकारी, धनघटा में एडीएम व मेंहदावल में सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस  लाॅकडाउन के बाद प्रथम बार शासन के निर्देश पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के तीनो तहसीलो में कुल 158 मामले आये, 21 का निस्तारण, 137 शेष के लिए जिलाधिकारी ने दिया निस्तारण का आदेश संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में नवनिर्मित खलीलाबाद तहसील सभागार में कोविड-19/कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी/शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होते हुये उनकी शिकायत सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को अविलम्ब एवं गुणवत्तायुक्त समाधान कराने का भी निर्देश भी दिया। उन्होंने प्राप्त सभी शिकायतों एवं लम्बित प्रकरणों का समय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारीगण आवश्यकतानुसार स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौतों से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक भू-सम्पत्तियों चकमार्