Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

डा0 शालिनी ने 10 दम्पत्तियों किया एक, परिजनो ने दी बधाई

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 10 मामलें आयें, सभी मामलो में सुलह समझौता करवाया गया। श्रीमती खुशबुन्निशा पत्नी हमीदुल्ला व द्वितीय पक्ष हमीदुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान, श्रीमती प्रियंका शर्मा पत्नी मनोज शर्मा व द्वितीय पक्ष मनोज शर्मा पुत्र रामदास शर्मा, श्रीमती कवलपती पत्नी सत्यप्रकाश व द्वितीय पक्ष सत्यप्रकाश पुत्र गनपत, श्रीमती रोजी अंसारी पत्नी अब्दुल वहाब निवासी व द्वितीय पक्ष अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुलहक अंसारी, श्रीमती संगीता पत्नी मदनलाल व द्वितीय पक्ष मदनलाल पुत्र नसीब, श्रीमती कोरैशा खातून पत्नी मो0 रशीद व द्वितीय पक्ष मो0 रशीद पुत्र श्री अब्दुल वहीद, श्रीमती अंजू पत्नी पंकज कुमार व द्वितीय पक्ष पंकज कुमार पुत्र कपिलदेव, श्रीमती मिसीला पत्नी उदयराज व द्वितीय पक्ष उदयराज पुत्र दयाराम, श्रीमती सायरून्निशा पत्नी मो0असलम व द्वितीय पक्ष मो0असल

समाजसेवी डा0 उदय प्रताप सह धर्मपत्नी किया कम्बल वितरण

संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल नेशनल एकेडमी के प्रबन्धक/समाजसेवी डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि समाजसेवा का कार्य निरन्तर चलेगा। श्री चतुर्वेदी रविवार की देर शाम जीपीएस महाविद्यालय स्थित अपने आवास पर कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जरूरतमंदो में कम्बल वितरित किया। उन्होने कहा कि गांव में भी भ्रमण कर कम्बल वितरित का कार्य जारी रहेगा। यदि जनपद में किसी को भी जरूरतमंद को कम्बल की आवश्यकता है तो वह बेहिचक उनसे सम्पर्क कर कम्बल प्राप्त कर ठण्ड से अपना बचाव करे जीवन अनमोल है और समाजसेवा के लिए वह निरन्तर प्रयत्नशील रहेगे। समाजसेवी डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी सह पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख सेमरियावा मुमताज अहमद, प्राचार्य डा0 चिन्तामणि उपाध्याय, बलराम यादव के साथ भारी संख्या में जरूरतमदंो में कम्बल वितरित किया। 

मार्ग दुर्घटना में हेंड कास्टेबिल की मौत

संतकबीरनगर। बखिरा थाना में तैनात हेड कास्टेबिल की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार जनपद गाजीपुर ग्राम हरपुर पोस्ट व थाना जमनिया निवासी अशोक पाण्डेय पुत्र ज्ञानी पाण्डेय जनपद के बखिरा थाने में तैनात रहे। रविवार की देर रात पिकेट डयूटी से वापस थाने पर आमद कराने के लिए आ रहे थे कि परसोहिया गांव के निकट मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये। 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहाॅ उनकी हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही हेड कास्टेबिल अशोक पाण्डेय ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा तथा परिजनो को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस लाईन में सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने श्रद्वाजलि देकर उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मेंहदावल गयादत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा रवीन्द्र कुमार गौतम व अन्य पुलिस

मांगो को लेकर लेखपाल का धरना जारी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रान्तीय आहवाहन में गत 13, दिसम्बर को जिला के मुख्यालय पर अपनी पूर्व की लम्बित मागों को लेकर धरने में बैठे है। बैठक में निम्न मांगे-ए0सी0पी0 विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू, पेंशन काडर रिव्यू, भत्ते राजस्व लेखपालों का पदनाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली-2018 प्रष्पादित किया जाना, कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में उपस्थित तीनो तहसील के लेखपालों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बुद्विराम चैधरी की अगुवाई में किया गया तथा मंच का राधेश्याम, उदय भान पटेल तहसील अध्यक्ष मेंहदावल, अमित सिंह, तहसील मंत्री मेंहदावल गिरजेश यादव तहसील अध्यक्ष धनघटा, वीरेन्द्र पाण्डेय तहसील मंत्री धनघटा, जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण, तीनों तहसील के समस्त पदाधिकारीगण एवं सम्मानित लेखपालगण उपस्थित रहे। 

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में पीपा ने दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा0 मोहम्मद अय्यूब के आहवाहन पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, अब्दुल करीम, मोहम्मद शफीक, औवेदुल नबी जुम्मन, रमजान अली, रूदल चैधरी, रियाबुद्दीन, के0के0 कन्नौजिया, अब्दुल हकीम, मेहदी हसन, इलियास, जुबेर सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधयेक पारित हो चुका है जिसमें धर्म के आधार पर केवल मुसलमानों को छोड़ कर गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान हे, जो संविधान की मूल भावना व धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत के विरूद्व है। जिसके कारण से देश का एक बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग प्रमुख रूप से मुसलमान व धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले देश के नागरिक इसके दुष्परिणाम से चिंतित व संशकित है। पीस पार्टी उक्त विधेयक के सांप्रादायिक स्वरूप का विरोध करती है। पीस पार्टी ने 4 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा है।   

मनरेगा में 5 विषयो पर जाॅच कराये जाने के लिए दिया धरना

संतकबीरनगर। मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद के नेतृत्व में तबारक हुसैन, कमलेश कुमार, अमरेन्द्र चैधरी, हेमराज, घनश्याम श्रीवास्तव, सिद्वार्थ कुमार, राहुल सिंह, अबुलाश खान, दिनेश कुमार, तुलसी राम, हाजी अब्दुल हक, अंगद गौतम ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मनरेगा कानून के अनुपालन में जान बूझकर किये जा रहे कार्यो में फैल रहे भ्रष्टाचार की जाॅच कराते हुए मनरेगा मजदूरो को न्याय दिया जाय तथा भ्रष्टाचारियो पर अंकुश लगाया जाय। उन्होने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि जनपद में 95 प्रतिशत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मास्टरोलों पर मनरेगा मजदूरों के हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी फर्जी लगाए गए है और लगाए जा रहे है। इसका मिलान कराकर कार्यदायी संस्थाओं पर उचित कार्यवाही करें, लेबर डिमांड कार्यदायी संस्थाओं द्वारा फर्जी लगायी जा रही है उस पर भी मजदूरों के हस्ताक्षर अंगूठा निशानी फर्जी होने की शिकायत पायी जा रही है। इसकी भी जाॅच कराकर इस पर रोक लगाये ग्राम पंचायतों में काम मांगने के तौर तरीकों और मनरेगा मजदूरों के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान

बुनकरो ने डीएम को दिया ज्ञापन, 21 को सांकेतिक हड़ताल

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मोहम्मद इलियास, मोहम्मद शमीम, सेराज अहमद, शरफरदूजा, मो0 तौफीक, मो0 यहिया, हाफिज पीर मोहम्मद, मो0 असलम, नबीउल्लाह, वसी अहमद, मो0 ईसा, मो0 जमा, जैनुल आब्दीन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि हथकरघा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पावरलूम बुनकरों को विद्युत सब्सिडी शासनादेश जारी किया है, जिसमें पूर्व वर्ष 2006 में जारी फ्लैट रहे शासनादेश को समाप्त करने की बात कही गई है। हथकरघा विभाग द्वारा जारी शासनादेश गत 04, दिसम्बर से पावरलूम बुनकरों का शोषण एवं उत्पीड़न बढेगा एवं प्रदेश का पावरलूम लघु उद्योग तबाह व बर्बाद हो जायेगा और बुनकरो का एक मात्र रोटी का साधन पावरलूम लघु उद्योग बन्द हो जायेगा। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश व्यापी पावरलूम बन्दी/हड़ताल के अपील आगामी 21, दिसम्बर को नये शासनादेश के विरोध में जनपद के समस्त पावरलूम बुनकर एक दिन का संाकेतिक हड़ताल कर अपने-अपने पावरलूम को बन्द रखेगे और जनपद मुख्यालय के समक्ष 11 बजे में एकत्रित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगो के सम्बन्ध मुख्यमंत्री को ज्ञापन

नोडल अधिकारी ने योजनाओ के क्रियान्वयन की गहनता से किया समीक्षा और प्रभावी किये जाने का दिया निर्देश

  संतकबीरनगर। प्रमुख सचिव, होमगार्ड, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने  अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के पहले दिन स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यो/योजनाओं की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी श्री कुमार ने बैठक के प्रारम्भ में विगत समीक्षा बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित मांगे गये 05 टास्कों/कार्यो जिसे विभागीय स्तर पर लागू करने से योजनाओं के क्रियान्वयन आदि में बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता पारदर्शिता, दक्षता एवं प्रभावकारिता बढ सकती हो, का विभागवार समीक्षा/विश्लेषण किया तथा आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से स्वंय की कार्यप्रणाली एवं अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अधिकारीगण इस बात पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें कि जनसामान्य का जीवन स्तर बेहतर बनाने में उनका और उनके विभाग की क्या भूमिका है। प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी श्री कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक

सीएबी/एनआरसी कानून से देश तबाह, हिन्दू-मुस्लिम एकता को खण्डित करना चाहती है भाजपा-अब्दुल कलाम

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मेंहदावल विधानसभा से तीन बार रहे विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों से देश व प्रदेश के अन्दर सौहार्द बिगड़ रहा है भाजपा हिन्दू मुस्लिम एकता को खण्डित करना चाहती है। श्री कलाम सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर आगामी 19, दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन करने के लिए कमर कस लिया है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी तीन प्रमुख मुद्दो पर सरकार को घेरेगी जिसमें किसानों की समस्याओं, एनआरसी/सीएबी व देश व प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व महंगाई शामिल है। उन्होने मांग किया है कि प्रदेश के अन्दर राष्ट्रपति शासन लगाकर मुख्यमंत्री को पद से हटाया जाय। उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी नही संभाली जा रही है और अपराध चरम सीमा पर पहुॅॅच गया है। महंगाई रोकने में देश के प्रधानमंत्री विफल हो रहे है। डीजल, पेट्रोल, गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दवाईयो के भी दामों में बेतहाशा महंगा हुआ है मरीज अपने रोग का इ

मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवा मिला

संतकबीरनगर। संत कबीर सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को संस्थाध्यक्ष राजू रंजन यादव के निर्देशन में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन आसमा हॉस्पिटल स्थान बिजली कालोनी के सामने मेंहदावल में किया गया। शिविर का उद्घाटन नायब तहसीलदार मेंहदावल श्री वाचस्पति सिंह द्वारा किया गया। मरीजों की जांच डॉ. मु० कादरी, दंत चिकित्सक डॉ.हिमांशु शुक्ला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बिलकिस बानो व डॉ. फरहत परवीन एवं डॉ. वी के चतुर्वेदी द्वारा की गई और मुफ्त दवा दी गई। कुल 300 मरीजों का इलाज शिविर में हुआ। पैथालाजिस्ट राजेन्द्र कुमार, गुलाम गौस द्वारा मरीजो की मुफ्त में खून की जांच की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शोएब अहमद ( डायरेक्टर आसमा हॉस्पिटल ) का सराहनीय योगदान रहा। शिविर का संचालन आरिफ नबी ( उपाध्यक्ष संत कबीर सेवा समिति ) द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के कानूनी सलाहकार श्री स्वतंत्र राय जी भी उपस्थित रहे।

माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

संतकबीरनगर। रविवार को ब्लॉक के द माडर्न पब्लिक स्कूल दुधारा में बच्चों के शैक्षिक जीवन की पथयात्रा में प्रगति के मापन हेतु माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक स्तर को समझकर ही उनके लक्ष्य का निर्धारण किया जाय ताकि आपका सपना साकार हो सके। बच्चों की कामयाबी में शिक्षक के साथ ही साथ अभिभावकों व समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि निश्चित लक्ष्य, सतत प्रयास, समय का सदुपयोग, शिक्षक एवं अभिभावकों का सम्मान कामयाबी के लिए आवश्यक हैं। आज बच्चों ने विभिन्न विषयों पर जो प्रस्तुति की है वह निश्चित रूप से उनके अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल के अक्षय पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा रटाने के माध्यम से न देकर उन्हें विभिन्न क्रियाकलापों और रचनात्मक स्त्रोतों से प्रदान की जाय। इस पर बल देना ही माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य है। इस दौर

डा0 शालिनी दो दम्पत्तियो के विवाद को सुलझाया 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम ( टूटते परिवार को जोडने की एक पहल ) का आयोजन रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, 02 मामलों में सुलह समझौता कराया गया व 01 मामलें में मोहलतनामा दिया गया। श्रीमती मिशीला देवी पुत्री शुभाषचन्द्र निवासी कड़रखास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष उदयराज पुत्र दयाराम निवासी उचहरा कला थाना दुधारा। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती अंजू पुत्री पारसनाथ निवासी कोपिया पोस्ट मानसिंह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष राघवेन्द्र प्रताप कन्नौजिया पुत्र स्व0 कल्पनाथ निवासी ग्राम बालूशासन थाना कोतवाली खलीलाबाद। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती कान्ती पुत्र बखारु निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष अमित कुमार पुत्र मनीराम निवासी बुधाकला थाना कोतवाली खलीलाबाद। दोनो पक्ष को मोहलतनामा दिया गया।  

ई-कामर्स कम्पनियों का व्यापारियों ने फूका पुतला, विरोध प्रदर्शन

संतकबीरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर रविवार को व्यापारियों ने खलीलाबाद शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। तदोपरान्त बैंक चैराहा पहुंचकर ई-कामर्स कंपनियों का पुतला फूका। इस दौरान व्यापारियों ने ई कामर्स कंपनियों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग का गठन करने व खुदरा व्यापार को बचाने के लिए नीति बनाने की मांग किया। व्यापारियो ने बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारी मुखलिसपुर तिराहा से व्यापारियों ने जुलूस निकाला। यहां पर व्यापारियों ने ई-कामर्स कंपनियों का पुतला जलाया। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश में करीब 20 करोड़ छोटे-बड़े खुदरा व्यापारी और उद्यमी है। जिससे जुड़े परिवारों की संख्या करीब 60 करोड़ के आस-पास है। पिछले कुछ महीनों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों का व्यापार में सीधा प्रवेश होने से खुदरा व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बिक्री काफी घट गई है। इस पर सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। व्यापारियों ने चेताव

कृषि बाजार योजना के तहत किसानो को किया गया सम्मानित

संतकबीरनगर। नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत शनिवार को कृषकों एवं व्यापारियों के मध्य एक गोष्ठी आयोजित करके ई-नाम दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करे वाले कृषकों में विजय बहादुर पुत्र रामसुन्दर ग्राम चोकहर, विरेन्द्र यादव पुत्र लोरिक यादव ग्राम उसका खुर्द, गोविन्द पुत्र रामसवर ग्राम धवरिया को ई-नाम कृषक श्री एवं 3 व्यापारियों विरेन्द्र कुमार कुशवाहा एण्ड कम्पनी प्रो0 विरेन्द्र कुमार कुशवाहा, गोपाल जी शिवशंकर एण्ड कम्पनी प्रो0 गोपाल जी शिवशंकर, बाला जी एण्ड कम्पनी प्रो0 अभिषेक कुमार को ई-नाम श्री की उपाधि से सम्मानित करते हुए टी-शर्ट एवं शाल का वितरण किया गया। गोष्ठी में अमित गुप्ता सचिव द्वारा बताया गया कि यह मण्डी पूरे देश में संचालित परियोजना के 1000 राष्ट्रीय कृषि बाजारों में एक है यहां किसान ई-नाम पोर्टल पर मण्डी समिति कार्यालय से सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पंजीकरण कराकर अपना उपज देश के किसी भी मण्डी में बेच सकता है और ई-पेमेन्ट के द्वारा अपने खाते में सीधे भुगतान प्राप्त कर सक

हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ा तमंचा व मृतक की बाईक बरामद

संतकबीरनगर। थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत छेरास नहर पुलिया के पास पवन राय पुत्र रामनरायन राय निवासी ग्राम रेवटा थाना महुली की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर गत 11, दिसम्बर, 2019 को मु0अ0सं0 501/19 धारा 302 भा0द0वि0 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक बखिरा द्वारा प्रारम्भ की गयी, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक पवन राय व साथी रुपेश पुत्र शेषमणि राय निवासी भैसही थाना महुली दोस्त थे दोनो अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे, प्रेमिका का सम्बन्ध पहले रुपेश से ही था बीच में गत 05, दिसम्बर, 2019 से मृतक पवन राय भी रुपेश की प्रेमिका से बात करने लगा यह बात रुपेश को नागवार गुजरी और एक सुनियोजित योजना के तहत अपनी प्रेमिका के यहाँ चलने का बहाना बनाकर छेरास नहर पुलिया के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया और उसकी बाइक, मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त कट्टा लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल गयादत्त मिश्र के पर्यवेक

डीएम-एडीएम ने रैन बसेरा व अलाव जलने की रात्रि में की जांच, हुए संतुष्ट 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एव अपर जिलाधिकारी रण विजय सिंह शुक्रवार की रात्रि में खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के शहर में दो रैन बसेरा का ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह को बिना सूचना दिये निरीक्षण किया अधिकारी संतुष्ट रहे। अचानक मौसम के बदलाव के मद्देनजर सार्वजिक स्थलों पर अलाव जल रहा है कि नही इसकी भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मेहदावल बाई पास - रैन बसेरा खुला मिला। नगर पालिका के कर्मी उपस्थित रहे। गत तीन दिवस की प्रविष्ठि देखी गयी। 2 से 3 का औसत रहा। आज मात्र एक व्यक्ति - मोनू निवासी बस्ती वहाँ रुके हुए थे। स्थल पर 10 बिस्तर लगे थे एव और बढाने की व्यवस्था थी। केंद्र के बाहर अलाव जलता पाया गया। बंजरिया - स्थल खुला मिला एव नगर पालिका के कार्मिक उपस्थित मिले। हालांकि केवल 5 ही बिस्तर लगे थे। जबकि स्थल में 20 बिस्तर के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होने ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह को निर्देश दिया कि बिस्तरो का और प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने बताया कि भूंसे को पूरे फर्श पर बिछा दिया गया है, और रास्ते के बीच जगह नहीं छोड़ी गई है सही कराये जाने का निर्देश दिया गया। केंद्

राष्ट्रीय लोक अदालत में 3818 मामलो का हुआ निपटारा

संतकबीरनगर। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जनपद न्यायाधीश ने इसका शुभारम्भ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि लोक अदालत में कुल 6182 लगाये गये थे। जिनमें से 3818 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 288520 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा मोटर दुर्घटना का प्रतिकर 4749000 और 7614684 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के अलावा जनपद के तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल और धनघटा में भी आयोजित हुई। श्री आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंको द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमंे 262 मामलों का निपटारा करते हुए 19760000 रूपये का समाधान हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि दीवानी न्यायालय में 2414 में 738 मामलों का निस्त

सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी के आवास ग्राम भिटहा में रामायण सम्पन्न होने के बाद हुआ प्रसाद का वितरण, जरूरतमंदो में वितरित किया गर्म वस्त्र

संतकबीरनगर। नाथनगर के ग्राम भिटहा बृहस्पतिवार को चतुर्वेदी परिवार की मुखिया श्रीमती चन्द्रावती देवी के आर्शिवाद से सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी सहपत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी सहपत्नी श्रीमती शिखा चतुर्वेदी सदस्यों ने प्राचीन शिव मंदिर में रूद्राभिषेक कर धार्मिक आयोजन आवास पर किया। प्रख्यात पंडितों द्वारा महामृत्युन्जय जाप एवं पूजन अर्चन सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को रामायण का आयोजन किया गया। खराब मौसम के बाद भी भक्तगण भारी संख्या में जुटे रहे। रामायण का समापन शनिवार की सुबह सम्पन्न हुआ पूजन अर्चन के बाद चतुर्वेदी परिवार ने ब्राहम्णो को वस्त्र भोजन एवं दक्षिणा देकर आर्शिवाद लिया। परिवार के वरिष्ठ मुखिया गोमती चतुर्वेदी ने सभी आये हुए अतिथियो का आभार प्रकट किया। तदोपरान्त गांव के जरूरतमंदो में गर्म वस्त्र वितरित कर समाजसेवा कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर हजारो की संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुख शान्ति के लिए हवन किया गया। जिसमें खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, जर्नादन चतुर्वेदी, डा0 उद

आई0जी0 रेंज बस्ती/नोडल अधिकारी ने किया पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा 

संतकबीरनगर। जनपद के शासन से नामित नोडल अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार द्वारा जनपद में दो दिवसीय भ्रमण के प्रथम दिन पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर पुलिस कार्यप्रणाली एवं अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की गई। दोपहर बाद आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार जनपद के दुधारा थाने का निरीक्षण किया। आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गार्द की सलामी ली। उन्होने समीक्षा के क्रम मे सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ, आई0जी0आरएस0, महिला प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, रिकार्ड रुम आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी /कर्मचारीगण से उनके कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी। उन्होने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी उसके संबंध मे आवश्यक आदेश व निर्देश दिया। तदोपरान्त जनपद मे अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने को लेकर पुलिस कार्यालय पर राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम तथा दर्ज मामलों के वांछित अपराधियों

बुनकरो ने विधायक राकेश का किया स्वागत

संतकबीरनगर। मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बखिरा एवं बेलहर को नगर पंचायत बनाने की घोषण पर उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने खुशी का इजहार किया है। बुनकर सभा ने बखिरा और बेलहर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल को धन्यवाद दिया है। विधायक के मेड़रापार स्थित आवास पर पहुंचे बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी ईमामुद्दीन ने विधायक श्री बघेल को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि बखिरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए स्थानीय लोग काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे। गलत मंगलवार को संतकबीरनगर एवं गोरखपुर की सीमा पर राप्ती नदी के उपर बने सेतु का उद्घाटन करने पहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बखिरा एवं बेलहर को नगर ंपचायत बनने की घोष की तो लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। हाजी ईमामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के दौरान बुनकर सभा ने बखिरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की थी और काफी संघर्ष किया था। नगर पंचायत बनने से क्षेत्र का विकास होगा। 

नागरिक संशोधन बिल पर कांग्रेसी नाराज, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय के नेतृत्व नागरिक संशोधन बिल के विरोध में तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेसियो ने केन्द्र सरकार के विरूद्व आक्रोश जताते हुए नारेबाजी किया। ज्ञापन के बाद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल जो केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया है वह डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान के खिलाफ है और संघ जो अपना कानून देश पर थोपना चाहता है वह देशहित में नही है। उन्होने कहा कि भाजपा देश को बंटवारे की तरफ ले जाने वाला है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहाॅ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई को संविधान में बराबर हक और अधिकार है और भाजपा सरकार संविधान के साथ जो छेड़-छाड़ कर 1947 का इतिहास दोहराना चाहती है। इसे कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबो को कभी भी पूरा नही होने देगी चाहे उन्हे 1947 वाली ही कुर्बानी क्यो न देनी पड़े। जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश में साम्प्रदा

स्वच्छ वातावरण से विभाग की होती है प्रसंशा-सीडीओ

संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से विभाग की प्रसंशा होती है। इस क्रम को जारी रखे। श्री उपाध्याय बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प एवार्ड कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य अधिकारियो एवं स्वास्थ्य कर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम 2015 से प्रारम्भ हुआ है। इसमें सभी विभाग रूचि लेकर कायाकल्प एवार्ड को प्राप्त करते हुए स्वच्छता का स्तर बनाये रखे। उन्होने जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली डा0 सियाराम यादव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावा डा0 जगदीश पटेल के टीम को एवार्ड देकर उनके कार्यो की प्रशंसा किया। उन्होने कहा कि पुरस्कार एक हौसला बढ़ाने का कार्य है अपने कार्यो को और बेहतर बनाये। स्वच्छ वातावरण की प्रशंसा जनता करने के साथ-साथ और अपने गांव क्षेत्र में पहुचाती है जिससे विभाग का नाम रौशन होता है। कायाकल्प एवार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालय सीएचसी, पीएचसी में तैनात अधिकारी, कर्मी अपने स्तर से कार्य करते हुए शासन के निर्देशो को पूरा करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्

धान खरीद में तेजी लाये केन्द्र प्रभारी-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा करते हुए डिप्टी एआरएमओ जिला प्रबन्धक पीसीएफ, मण्डी सचिव को निर्देश दिया है कि धान खरीद में तेजी लाये जाने के लिए पहल करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही केन्द्र प्रभारी द्वारा न की जाय। उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिन केन्द्रो पर धान नमी परखने वाली मशीन नही है उसकी खरीद कर ली जाय। निरीक्षण के दौरान इसकी जाॅच की जायेगी। उन्होने बताया कि तहसीलवार धान खरीद का निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने लक्ष्य प्राप्त करने की गति धीमी पाये जाने पर अंसतोष प्रकट किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह ने निर्देश दिया कि हर हाल में लक्ष्य को पूरा किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। डिप्टी आरएमओ रामानन्द जायसवाल ने बताया कि 27 पीसीएफ केन्द्र पर धान खरीद की गति धीमी है। शासन द्वारा 45 हजार एमटी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 16262.54 एमटी की धान खरीद कर ली गई है। जिलाधिकारी ने भुगतान पर भी जोर देते हुए कहा कि किसानो का भुगतान भी उनके खातो में किया जायेग

प्याज घोटाले के विरोध में ‘‘आप’’ ने दिया ज्ञापन 

संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी ने जिला-मुख्यालय पर केंद्र-सरकार की गलत नीतियों के वजह से प्याज के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति, भारत सरकार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। ऊपर से ये प्याज घोटाला समझ से परे हैं। आखिर सरकार करना क्या चाहती है कुछ स्पष्ट नही हो रहा। आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, ऊपर से इस महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। अब तो आम आदमी के जीना भी दूभर हो रहा है। इसी क्रम में सूर्या त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों का अनर्गल बयान जनता पर महंगाई की मार मारकर उनका अपमान करना है। मत भूलिए की इसी जनता की वजह से आप सब आज केंद्रीय-मंत्रिमंडल की टीम में राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आम आदमी पार्टी चाहती है कि जनता को उसका हक मिले, किसानों को उसका समर्थन मूल्य मिले। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी ने दिल्ली-सरकार को लिखित दिया था कि 32 हजार टन प्याज सरकार के

भाजपा के नीतियो व विचारो तथा योजनाओ को गांव में बतायेगे भाजपाई

संतकबीरनगर।  डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर ग्राम स्वरोजगार अभियान की जिला कार्यशाला शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सेतवान राय जी की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चिरंजीव चैरसिया ने कहा कि प्रदेश ने सातों मोर्चों का जो कार्य सौंपा गया है सबसे पहले २०० गांवों का चयन किया गया है और उन सभी गांवों में कार्यकर्ता जायेंगे और केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के द्वारा जिन योजनाओं पर कार्य कराये गये हैं। वह लाभार्थियों तक पहुंची की नही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 30 जनवरी तक चलेगा। जिलाध्यक्ष सेतवान राय ने कहा कि अपना संगठन दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है हम लोगों को जनता के बीच में जान हैं हमारा जो सिद्धांत है वह अपने राष्ट्र को ऊंचाइयों पर ले जाना है। मोर्चों के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांवों में जायेंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गणेश पाण्डेय, नीतू सिंह जिला महामंत्री राजेश सिंह, जगदम्बा श्रीवास्तव, हेमंत चतुर्वेदी, अनिरुद्ध निषाद, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी धनंजय पांडेय, अनिल पांडेय, संगीता शर्मा, मनीराम यादव,

डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेसी, सपाई, बसपाई व रालोद सहित अम्बेडकर अनुयायियो ने उनके परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्वाजलि

संतकबीरनगर। संविधान के रचयिता डा0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण के अवसर पर सर्व समाज के लोगो ने अम्बेडकर को याद करते हुए उन्हे नमन किया तथा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजलि दी। अम्बेडकर अनुयायियो ने जहाॅ प्रभात फेरी निकाल कर बाबा भीमराव अम्बेडकर का नारा लगाया। वही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपाईयो ने गोष्ठी कर उन्हे श्रद्वाजलि दिया। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, अजय सिंह सैंथवार सहित रालोद नेताओ के उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया। इस अवसर पर प्रभात फेरी में जगदीश प्रसाद रमन पूर्व मण्डल प्रभारी बसपा वेद प्रकाश मौर्या, खेद प्रसाद, श्रीमती अर्चना महात्म, अखिलेश, प्रभुनाथ, तड़हकर राव, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार, कोमल प्रसाद, राधेश्याम, गीता देवी, दुर्गावती देवी, मधु राघव प्रसाद, बसपा युवा नेता भूपेन्द्र सिंह सोनल, विधायक भगवान दास, रामसूरत चैधरी, राम आशीष यादव, इन्दल यादव, नित्यानन्द यादव, लाल चन्द

समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांगो को दिया गया उपकरण

संतकबीरनगर। समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विकास क्षेत्र मुख्यालय ब्लॉक संसाधन केंद्र हैसर बाजार पर दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया है। कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने बताया कि पूर्व में 9 अगस्त 2019 को चिन्हित बच्चों को ही उपकरण दिया जा रहा है। एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधियों द्वारा जिन बच्चों को जिस उपकरणों हेतु पात्र पाया गया था। उसी के आधार पर उनके लिए उपकरण एलिम्को कानपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया है और कानपुर के प्रतिनिधि दीप नारायण पाण्डेय एवं महेश ऑडियोलॉजिस्ट उपस्थिति में वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यह उपकरण उन गरीब बच्चों के लिए एक दिव्य अस्त्र की तरह काम करता है। जिस के सहयोग से बच्चा विद्यालय तक आता है और पठन-पाठन की गतिविधियों में सामान्य बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रतिभाग करता है। इन उपकरणों को उपयोग में लाया जाए जो कैलिपर दिए जा रहे हैं उनका नियमित उपयोग किया जाए। जिससे बच्चे को आत्मनिर्भर बनाया

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद का किया गया औचक निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक  ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से शुक्रवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का सघन मुआयना व सीसीटीएनएस कार्यालय में आनलाइन जीडी, दर्ज एफआईआर के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को पुलिस बल के साथ शहर में प्रतिदिन फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आम जनमानस में इस बात का भरोसा दिलाया जा सके कि प्रत्येक परिस्थिति मे पुलिस उनके साथ है। इस मौके पर प्रभारी थाना कोतवाली खलीलाबाद सुभाष मौर्या, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, उ0नि0 उत्तम कुमार मिश्रा सोशल मीडिया सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने पुलिस लाइन में स्थित आरक्षी बैरक व पुलिस हास्टल की साफ- सफाई, पुलिस लाइन भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता की स्थिति, डायल-112 कार्यालय के रिकार्ड्स, परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण में प्राप्त कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पंकज त्रिपाठी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/लाइन आनन्द कुमार पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता व थानाध्यक्ष को दिये निर्देश 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं थानाध्यक्षो को ठण्ड के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके आदेशो का अक्षरशः पालन किये जाने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश में कहा गया है कि ठण्ड का मौसम आ गया है शीघ्र ही रात्रिकालीन तापमान बहुत ही नीचे जाने की सम्भावना है ऐसे परिस्थिति में समस्त उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के ऐसे लोगों को चिन्हित करवा लें जिन्हें कंबल बांटे जाने की आवश्यकता है। यह सूची किसी भी दशा में 10 दिसम्बर तक तैयार रहे ताकि वितरण प्रभाव रूप से सुनिश्चित किया जा सके। अपने क्षेत्र (नगरीय/ग्रामीण) में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर ले जो सच में बिल्कुल ही आवासहीन है अर्थात जिनके पास अपनी झोपड़ी भी नही है एवं उनकी मजबूरी है कि खुले में सोये। इनमें से शहरी क्षेत्र के लोगों को सम्बन्धित नगर पंचायत के रैन बसेरो में भेजे। यदि ग्राम स्तर पर ऐसा कोई प्रकरण है तो उसे अवश्य ही ग्राम पंचायत के किसी भी भवन (पंचायत घर/ग्राम सचिवालय) में रात्रि मात्र में सोने का प्रबन्ध सम्बन्धित ग्रात प्रधान सम्पर्क

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सभी विभागों एंव कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो/ योजनाओं में प्रगति की विन्दुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसमें गुणात्मक सुधार लाने तथा ससमय योजनाओं से लाभार्थियों को अच्छादित करने के निर्देश सहित सम्बंधित स्वास्थ्यकर्मियों को शिथिल रवैया अपनाने पर नोटिस भी भेजने को कहा। समीक्षा के दौरान सी0एम0ओ0 ने बताया कि जनपद में मरीजो को निःशुल्क दी जाने वाली सभी दवायें एवं टीके उपलब्ध है तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी दवाओं की उपलब्धता नियमित रूप से सुनिश्चित करायी जाती रहती है। समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं में प्रगति की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए लम्बित धनराशि को त

8वीं के विद्यार्थियो का दल टूर पर हुआ रवाना 

संतकबीरनगर। बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को धार्मिक स्थल सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराया जा रहा है। जिसको लेकर सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सकेण्ड्री स्कूल के तरफ से सत्र 2019-20 का  शैक्षणिक भ्रमण कक्षा 8 के बच्चो को बुधवार को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया। इन सभी छात्र छात्राओं को कुशीनगर समेत दर्जनों स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चों के मानसिक विकास के लिए ही विद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। जिससे  स्कूली छात्र-छात्राएं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करें और ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचकर  इतिहास से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी हासिल करें डा. चतुर्वेदी ने कहा कि शैेक्षणिक भ्रमण से होने वाले कई लाभों का जिक्र करते हुए। शिक्षक और व्यवस्थापक के नेतृत्व में भ्रमण करने का आहवान किया। प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर सभी वाहनों  

फ्लैट रेट योजना से नाराज बुनकरो ने की बैठक, बनायेगे रणनीति

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की आवश्यक बैठक बुधवार को खलीलाबाद के मोहल्ला अंसार टोला में मोहम्मद इलियास अन्सारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन वसी अहमद अन्सारी ने किया। बैठक में बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने कहा कि पावरलूम बुनकरों के लिए विद्युत विभाग की फ्लैट रेट योजना में यू0पी0 सरकार की कैबिनेट ने बदलाव कर दिया है। जिससे बुनकर तबाह व बर्बाद हो जायेगा योजना में बदलाव कर दिया है। उन्होने कहा कि बुनकर तबाह व बर्बाद हो जायेगा। योजना में बदलाव पावरलूम लघु उद्योग के हित में नही है बुनकर भारी भरकम विद्युत बिल जमा करने में असमर्थ है। जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने कहा कि बुनकर विद्युत विभाग का बकायादार हो जायेगा भ्रष्टाचार बढ़ेगा बुनकरों का शोषण उत्पीड़न होगा पावरलूम लघु उद्योग को बन्दी की तरफ ले जायेगा। जिससे देश व प्रदेश का विकास बाधित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार पावर लूम बुनकरों की फ्लैट रेट योजना में बदलाव में तत्काल प्रभाव से वापस ले बुनकर इसे कभी स्वीकार नही करेगा। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के मीडिया प्रभारी नसीम अन्सारी ने कहा कि आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में प

नवनियुक्त वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश का हुआ नाथनगर में भव्य स्वागत

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी का वुधवार को एस0 आर0 इंटरनेशनल एकेडमी परिवार द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान  एकेडमी परिवार ने वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का फूल माला पहनाकर  भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में एकेडमी के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा नवनियुक्त वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष व एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है राकेश चतुर्वेदी खिलाड़ियों के सम्मान करने में कहीं से पीछे नहीं रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाएं मुझे जो सम्मान दिया है उसे हम कभी भूल नहीं सकते है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वालीबाल संघ ने जिस तरह से मुझको जिले सहित मंडल का प्रभार सौंपा है। उसी को देखते हुए  जिले और मंडल में छुपी हुई खेल

 एण्टी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर। एण्टी करप्शन टीम ने बुधवार को जनपद के धनघटा तहसील में लेखपाल को 3 हजार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस टीम ने शेष अन्य कार्यवाही खलीलाबाद कोतवाली में आकर किया। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्व भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर एण्टी करप्शन टीम ने गोरखपुर के न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर चली गई। जिलाधिकारी से अनुमति के बाद उन्होने सरकारी दो गवाह भी ले रखा था। एण्टी करप्शन टीम गोरखपुर के इंस्पेक्टर देव प्रकाश रावत ने बताया कि उनके विंग के उच्चाधिकारी से धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी प्रदीप पाल ने शिकायत किया था कि पैमाइश के नाम पर धनघटा तहसील में तैनात लेखपाल राजदेव गुप्ता 7 हजार रूपये ले चुके है लेकिन पैमाइश नही हुआ जब दुबारा पीड़ित ने पैमाइश करने के लिए कहा तो 3 हजार रूपये का और मांग लेखपाल द्वारा किया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एण्टी करप्शन टीम ने प्रारम्भिक जाॅच किया जिसमें तथ्य सही पाया गया। बुधवार की सुबह जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से अनुमति लेने के बाद उन्होने मनोरंजन विभाग एवं खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग के दो कर्मी सरकारी गवाह

भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, किया प्रदर्शन

 महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार है चरम सीमा पर-अध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गन्ना किसानो को समस्याओ एंव पराली जलाने में दर्ज हुए मुकदमें को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं किसानो, नौजवानो ने मेंहदावल बाईपास पर एक नुक्कड़ सभी के बाद सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित छः सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान एवं प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद उपस्थित रहे। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जुबेर खान ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में किसानों की हालत बहुत दयनीय है। किसान अपने उपज का उचित मूल्य नही पा रहा है बेरोजगारी एवं महगाई अपने चरम पर पहुॅच गया है। देश मे ंनौकरियाॅ खत्म की जा रही है। लोगो के जेब में पैसे नही है। नोटबन्दी के बहाने देश के कंगाल करने वाली मोदी एवं योगी सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य सोनिया गाॅधी एवं प्रियंका गाॅधी के नेतृत्व में शुरू हो चुका है। नुक्कड़ सभी को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द पाण्डेय ने कहा कि गन्ना किसानो एवं

नगर पालिका खलीलाबाद सीमा विस्तार पर अध्यक्ष व सदस्यो ने खुशी का इजहार

.  ई0ओ0 बीना सिंह नगर पालिका कर्मी सहित सभी को एक दूसरे ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न संतकबीरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद सीमा विस्तार पर मोहर लगाने पर जहाॅ नगर पालिका परिषद खलीलाबाद व भाजपाईयो में खुशी की लहर दौड़ गई। वही अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा बुधवार की देर शाम अपने सदस्यो के साथ नगर पालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय परिसर में खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। सभी के चेहरे पर मुस्कान रहा। वही सदस्यो ने खुशी में उत्साहित होकर ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह को भी अपने हाथो से मिठाई खिलाया। सीमा विस्तार पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी खुशहाल दिखाई दिये। अब नगर पालिका परिषद खलीलाबाद सीमा विस्तार होने से लगभग 17 गांव नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में शामिल होगे। ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को अब नगरीय क्षेत्र की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने जो खलीलाबाद नगर पालिका परिषद को सीमा विस्तार का उप

डीएम ने भ्रमण कर पशु आश्रय स्थल व धान क्रय के्न्द्र का किया निरीक्षण 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए बुधवार को खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर एवं नेहिया खुर्द गांव में भ्रमण कर पशु आश्रय स्थल, सरकारी विद्यालय व धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद मौजूद रहे। जहाॅ भी उन्हे कमियाॅ नजर आई उसे दूर किये जाने का निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियो से आख्या रिपोर्ट मांगा है। उन्होने पशु आश्रय स्थल पर उपस्थित पशुओं की गणना की गई। कुल 17 पशु उपस्थित पाए गए। चल पर रखी पशु गणना पंजिका से मिलान किया गया तो स्थिति ठीक पाई गई एवं उसमें भी 17 पशु दर्ज पाए गए उसका दिल के आकार को देखते हुए यह प्रतीत हुआ यहां कम से कम 50 जानवर आराम से रखे जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अतः खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर और भी जो पशु छुट्टा घूम रहे हैं उन्हें पकड़कर रखे जाने का निर्देश दिया।  उन्होने पशुओं के नांद में भूसा एवं दाना उपलब्ध पाया गया एवं फल पर उपलब्ध स्टोर में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं दाना संचित पाया गया। पक्का सेट एवं पक्की नांद उपलब्ध है एवं पीने के पानी के लिए एक पक्का