Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, किया जागरूक

संतकबीरनगर। सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा कि समाज में लड़कियों में भेदभाव को खत्म करने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। एक उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना है। ताकि वह आगे चलकर चल कर एक बेहतर समाज बनाने में योगदान दे सकते हैं। यह बातें उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद से निकाली गई जागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए कहीं। वह उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। सीएमओ ने आगे कहा कि समाज में आज भी बालक और बालिकाओं में भेद किया जा रहा है। सभी को मिलकर इस कुरीति को मिटाना है। बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिशु मृत्यु दर रोके जाने ,स्तनपान कराने, नियमित टीकाकरण, दहेज प्रथा एवं सामाजिक बाधाओं के विषयों में भी सुधार लाना है। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। सीएमओ व सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वीपी पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में शामिल महिलाएं अपने हाथों में बेटी कुदरत का उपहार, इसको जीने का अधिकार, बेटी है तो कल है, जब जब उ

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान से होगा व्यापक प्रचार-प्रसार-डा0 वी0पी0 पाण्डेय

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक लोगों के बीच कुष्ठ रोग को लेकर जागरुकता पैदा की जाएगी, साथ ही कुष्ठ रोग को लेकर जागरुकता पैदा की जाएगी। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. वी. पी. पाण्डेय ने बताया कि कुष्ठ के विरुद्ध, आखिरी युद्ध थीम के साथ स्पर्श कुष्ठ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान लोगों को कुष्ठ रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही साथ आशा कार्यकर्ताओं तथा एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर व पम्पलेट दिया जाएगा। उसमें कुष्ठ रोग के लक्षण तथा जांच व इलाज के बारे में भी जानकारी रहेगी। अगर किसी भी व्यक्ति के अन्दर कुष्ठ रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका नाम रजिस्टर में अंकित करके उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचोपरान्त अगर कुष्ठ रोग सामने आता है तो उसको कुष्ठ की दवाएं तब तक दी जाएंगी, जब तक उसका कुष्ठ रोग ठीक न हो जाय। उन्होने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा चुकी है। बैठक के उपरान्त इस कार्यक्रम को अन्तिम रुप दिया जाएगा। इ

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रो में विकास की नई ऊचाईयो तक पहुचाया

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमी किसान व मजदूर सहित कई लोग हुए सम्मानित संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित विविध कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्बोधन का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 वीडियों वैन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ब्रासवेयर क्लस्टर, बखिरा द्वारा पीतल एवं फूल धातु से निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी सहित जनपद के विभिन्न विभागों जैसे-स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कन्या सुमंगला योजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आवास योजना आदि से सम्बंधित कल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी से सम्बंधित प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक खलीलाबाद, दिग्विजय नारायण ‘‘जय चैबे’’ ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी सहित जनपद

नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सभी के सहयोग की आपेक्षा है-बीना सिंह

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायतो के एरिया में स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। जिसकी मानीटरिंग अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह द्वारा की जा रही है। खलीलाबाद नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने नगरीय क्षेत्र के नागरिको से आपेक्षा किया है कि नगर पालिका खलीलाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रथम स्थान लाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। यह पुरस्कार सिर्फ उनका नही है यह पुरस्कार नगरवासियो का होगा। उन्होने बताया कि खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा एवं समस्त सदस्यगण भी अपने-अपने वार्डो में स्वच्छता के लिए प्रयत्नशील है और नगर पालिका खलीलाबाद को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। उन्होने नागरिको से आपेक्षा किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका खलीलाबाद की मुहिम रंग लाने लगी है। कूड़ा-कचरा का निस्तारण कराकर खुले में शौच से मुक्त करने क

निरन्‍तर गिर रहे तापमान में दें बुजुर्गों पर विशेष ध्‍यान

-    लकवा और हृदय रोग का बना रहता है खतरा -    ठण्‍ड को न करें नजरंदाज, करें बचाव लगातार गिर रहे तापमान के चलते बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठण्‍ड के मौसम में गर्मी और बरसात की अपेक्षा बुजुर्ग अधिक बीमार पड़ते हैं। वातावरण में बढ़ते हुए धुन्‍ध और कोहरे के चलते उन्‍हें सांस लेने में भी काफी परेशानी होती है। इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ ही त्‍वचा रोग भी बढ़ जाते हैं। लेकिन जो सबसे खास समस्‍या है वह है लकवा तथा हृदयाघात। इसलिए ठण्‍ड में बुजुर्गों का विशेष ध्‍यान देने की जरुरत है। जिला अ‍स्‍पताल के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक व फिजीशियन डॉ ओ. पी. चतुर्वेदी बताते हैं कि अधिक सर्दी होने की वजह से हमारा रक्‍त गाढ़ा होने लगता है और नाडि़यों में संकुचन बढ़ने लगता है। संकुचन की वजह से हृदय को शरीर में रक्‍त पहुंचाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इस वजह से रक्‍त में दबाव बढ़ता है तथा हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। सर्दी में उम्रदराज लोगों को हार्ट अटैक की आशंका सबसे अधिक होती है। इसके अलावा इस मौसम में लकवे की संभावना भी बढ़ जाती है। जिन लोगों को लकवा या हृदयाघात हो चुक

बस और ट्रक टक्कर में एक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग के भुवरिया चैराहे पर सोमावार की सुबह साइकिल सवार दूध विक्रेता को बचाने के चक्कर में निजी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो दर्जन से ज्यादे यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में बस सवार एक यात्री की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सोमवार को  कोहरा होने कारण थोड़ी ही दूर कुछ भी दिखाई नही दे रहा था। दिल्ली से बिहार जा रही एसी बसराष्ट्रीय राजमार्ग के भुवरिया चैराहे पर पहुंची थी कि सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता हरिहर यादव पुत्र सगुन यादव निवासी चिलौना थाना कोतवाली खलीलाबाद को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ा। इस घटना में दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। वही सब मे सफर कर रहे दर्जनो यात्री घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीणो ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अवैध शराब कारोबार बन्द किये जाने का किया मांग

संतकबीरनगर। थाना बखिरा के चिरैयाडाॅड के ग्रामीणों ने सोमवार को कच्ची शराब के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगे। दिए गए पत्र में ग्रामीण शीला साहनी, जयचंद साहनी, विंद्रावती देवी, उर्मिला देवी तथा सुनीता देवी ने कहा कि चिरैयाडांड़ गांव में अवैध कच्ची शराब बंद करने का अभियान शुरू किया गया है। अभी तक अनेकों बार अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व प्रार्थना पत्र दिया गया है परन्तु अभी भी कुछ लोग अवैध कच्ची शराब गुप्त तरीके से चला रहे है। उक्त कारोबारियों को देखकर जो अवैध कच्ची शराब बनाना बंद किये हैं वो लोग भी कच्ची शराब बनाने के लिए उत्सुक हो रहे है। उक्त कारोबारियों का मन इतना बढ़ गया है कि वह लोग कभी भी किसी अपराधिक मामले में फंसा सकते है। यदि इसी प्रकार गांव में कच्ची शराब का कारोबार चलता रहा तो बच्चों की शिक्षा एवं शादी विवाह व अन्य सामाजिक कार्यों से वंचित

सीडीओ ने कस्तूरबा व ब्लाक का किया निरीक्षण, कमियो को दूर किये जाने का दिया निर्देश

 (संतकबीरनगर)। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सेमरियावां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कायाकल्प योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता से देखा और दिशा निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय लगभग लगभग तीन बजें सेमरियावां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में कराये जा रहे निर्माण कार्यो को देखा। उन्होंने फर्श पर लगाई जा रही टाइल्स को टूटने से बचने के लिए मोल्डिंग लगाने का निर्देश दिया एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता को गहनता से देखा काम में गुणवत्ता की खराबी नहीं आने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिया। बताते चले कि विगत दिनों सीडीओ बब्बन उपाध्याय कस्तूरबा  गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया था उसी दौरान परिसर में जल जमाव देखकर तत्काल बीडीओ आरके चतुर्वेदी को निर्देश दिया था लेकिन अभी तक परिसर में मिट्टी डलवाने का काम नही हुआ था। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल परिसर में मिट्टी पाटकर इंटरलाकिंग लगाये जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव रजनी सिंह को निर्देश दिया। सीडीओ बब्

मगहर में हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत

संतकबीरनगर। नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव के मगहर में प्रथम आगमन पर विद्याधर यादव भाजपा जिला सह संयोजक की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मगहर पुलिस चैकी से कबीर चैरा मठ तक जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने महान सूफी संत कबीर दास का दर्शन करके आर्शिवाद प्राप्त किया। बद्री प्रसाद यादव को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर विद्याधर यादव ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि बधाई दिया । इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे राजकमल मिश्रा, पंकज, कृष्ण मुरारी, रामशंकर यादव, सतपाल, राधेश्याम यादव पूर्व छात्रनेता, विवेकानन्द वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा, अजय गोस्वामी सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।   

डीएम ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण मिले 9 बच्चे उपस्थित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए सोमवार को बघौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतरौरा का औचक निरीक्षण किया। जहाॅ बच्चो की संख्या बहुत कम मिली जिसकी वजह ठण्ड बतायी गई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय अतरौरा में कुल 51 बच्चे नामांकित है जबकि 9 बच्चे मौके पर उपस्थित मिले। उन्होने बताया कि बच्चे हिन्दी व अंग्रेजी ठीक से पढ़ ले रहे थे जबकि गणित कमजोर रहा। शैक्षिक गुणवत्ता कमजोर रहा। बच्चो की सही संख्या प्रदर्शित नही होने पर निरीक्षण के समय तक एमडीएम नही बना था। एक नल खराब पाया गया। जिसके लिए प्रधान को निर्देश दिया गया। शौचालय क्रियाशील था। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका सीसीएल पर गई थी इस विषय में बीएसए की अनुमति 16, दिसम्बर 2019 को लगी थी। उन्होने बताया कि उसी दौरान प्रेरणा एप में फोटो मेनू नहीं खुल रहा था तथा एप जाम हो जा रहा था। यह निरीक्षण हार्ड काॅपी में अभिलिखित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा। बच्चो के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाये जाने क

सूर्या एकेडमी में नन्हे -मुन्हे बच्चो ने मनाया नववर्ष 

संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में सोमवार को नन्हे-मुन्हे बच्चों संग सूर्या परिवार ने केक काटकर नव वर्ष मनाया। प्रबंध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी को बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों ने बुक्के देकर नव वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर प्रबंधक सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों के शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने पर अपना-अपना विचार रखा। प्रबंध निदेशिका डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है, जो बड़े होकर देश के भाग्य विधाता बनते है और उसे विकास की राह पर आगे ले जाते है। उन्होने कहा कि सूर्या एकेडमी बच्चों के पठन-पाठन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए सत्र में गत दिवस शिक्षकों के साथ मीटिंग की गई। इसमें बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को कहा गया है। उन्होने सभी बच्चों को नए वर्ष की बधाई दी। प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे कुम्हार के बच्चे घड़े समान होते हे। चलते हुए चाक पर कुम्हार उन्हे कुछ भी रूप दे सकता है मगर जब वे पक जाते है। फिर उन्हें बदलना संभव नही होता।