Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

कोविड मरीजो के लिए एल-2 अस्पताल हो रहा है तैयार-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए संयुक्त जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में 80 बेड एल-2 अस्पताल तैयार हो रहा है। इस अस्पताल के नोडल अधिकारी डा0 वी0पी0 पाण्डेय होंगे। शासन ने एल-2 अस्पताल के लिए बाराबंकी जनपद से 4 डाक्टरो को जनपद में स्थानान्तरित किया है। जिनमें डा0 यूसुफ मोबिन किदवई निश्चेतक, डा0 अजय सिंह निश्चेतक, डा0 माज फारूकी फिजीशियन एवं डा0 नरेन्द्र सिंह फिजीशियन है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता लगातार एल-2 फैसिलिटी हास्पिटल के तैयारी की जानकारी/निरीक्षण सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह के साथ करते है। शीघ्र ही कोविड मरीजो को अस्पताल की सुविधा मिलेगी। वर्तमान समय में अभी मरीजो को एल-2 कैली बस्ती भेजा जा रहा है। एल-2 अस्पताल में सभी सुविधाएं पूर्ण होने पर कोविड मरीजो को यही भर्ती किया जायेगा। वेंटीलेटर, आक्सीजन सहित स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा की जा रही है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि अभी यह अस्पताल संचालन में आगामी 2 सप्ताह का समय लगेगा। उन्होने सीएमओ के साथ बुधवार को अस्पताल में पहुॅचकर तैयारियों की जानकारी ली। 

माटी कला एवं माटी शिल्प के लिए करें आवेदन 

संतकबीरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, ध्यानचन्द ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया  है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद में माटीकला टूलकिट्स वितरण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटी कला एवं माटी शिल्प कला के उद्यमियोंध्शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्वतः रोजगार में रुचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला, जो जनपद की मूल निवासी हो तथा उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, का चयन माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान विपणन की जानकारी के आधार पर जिला स्तर पर गठित मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करनें की आगामी 24 अगस्त है।   

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डीएम ने लिया जायजा, राहत सामग्री वितरित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षक का क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धनघटा में पहुॅचकर गायघाट, तिघरा आदि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किये। उन्होने बाढ़ शिविर का निरीक्षण कर राहत सामग्री भी वितरित किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में नदियो का जलस्तर बढ़ाव पर है परन्तु वर्तमान में मात्र घाघरा नदी का ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। वर्तमान में जनपद के धनघटा तहसील के 22 राजस्व ग्राम मैरूण्ड है। तहसील धनघटा के ग्राम गायघाट में घाघरा/सरयू नदी के कटान के कारण लगभग 7 परिवार (50 व्यक्ति) राहत शिविर तथा अन्य सुरक्षित स्थानो पर विस्थापित कराया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा उप जिलाधिकारी धनघटा, तहसीलदार धनघटा, एस0डी0आर0एफ0 टीम एवं स्थानीय लोगो के साथ मंगलवार को ग्राम खैरगाड, गायघाट, सिरयकला, गुनवतिया तथा सर्रैया आदि ग्रामो का भ्रमण कर स्थलीय सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो तथा बाढ़ पीड़ितो में बिस्किट का वितरण किया गया। कच्ची खाद्य सामग्री किट का वितरण सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को किया जा चुका है। स

चोरो ने बघौली ब्लाक को बनाया निशाना, पुलिस ने शुरू की जाॅच

संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा स्थित बघौली ब्लॉक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर बीती रात अंदर घुसे चोरों ने कई कार्यालयों का ताला तोड़कर कंप्यूटर, सीपीयू समेत अन्य सामान उठा ले गए। गुरुवार की सुबह आस-पास के लोगों ने जब मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीती रात अज्ञात चोर तिघरा स्थित बघौली ब्लॉक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अज्ञात चोरों ने बीडीओ कक्ष का ताला तोड़ा और कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे और एलसीडी को उठा ले गये। मनरेगा सेल का ताला तोड़कर वहां रखे सीपीयू, माउस आदि को भी उठा ले गए और तोड़फोड़ भी किया। अज्ञात चोर मीटिंग हॉल में रखे इनवर्टर और इनवर्टर की बैटरी को भी उठा ले गए। ग्राम पंचायत अधिकारी के कमरे का ताला तोड़कर भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक बैट्री को कार्यालय के सामने फेंक दिया। चोरों के हौसले कितने बुलदं थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभिन्न कार्यालयों के आधा दर्जन दरवाजों के तालों को तोड़ते गये। बेखौफ होकर चोरों ने कई कार्यालयों में तोड़फोड़ किया जिससे क्

आप ने गांव में चलाया स्वास्थ्य चेकअप अभियान 

संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी गाँव-गाँव जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच कर लोगो को कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण के बचाव की जानकारी दी गई। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मेहदावल विधानसभा के बाराखाल गांव में लोगो के ऑक्सीजन लेवल और पल्स की जांच ऑक्सीमीटर के द्वारा की गई। पार्टी द्वारा रोज अलग-अलग गांव में जाकर ऑक्सीजन लेवल और बीपी पल्स की जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश की महिला शक्ति अध्यक्ष नीलम यादव की अध्यक्षता में मेंहदावल विधानसभा कोरोना टीम के अध्यक्ष आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, महासचिव आलोक श्रीवास्तव, यूथ प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पूरे जिले में कोविड-19 (कोरोना) की जांच कर जनता को सरकार द्वारा दी गई जानकारियों का पालन करने का निर्देश दिया गया। अभियान में गांव के अखिलेश मौर्य, राम अवध यादव, दुर्गावती, शुभवती, मीरा कुमारी, राजपति, लक्की, पंकज मौर्य, मंदना, आशा मौर्या, सत्यम, रेनुका, राधेश्याम, सचिन, मोनिका, बजरंगी मौर्य, कल्पावती, संगीता, कमलावती, कपिलदेव मौर्य, राम आशीष, जय राम मौर्य, दयासागर

पूर्व विधायक डा0 अय्यूब की रिहाई के लिए कार्यकर्ताओं ने किया मांग

संतकबीरनगर। बृहस्पतिवार को पीस पार्टी ने जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल की अध्यक्षता में राज्यपाल को ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा भेजने का कार्य किया। ज्ञापन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मो0 अय्यूब को उत्तर प्रदेश की मौजूद सरकार द्वारा फर्जी मुकदमें में फसाकर गिरफ्तार करके जेल में बन्द कर दिया गया है। हम लोग यह मांग करते है कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मो0 अय्यूब के ऊपर लगे फर्जी मुकदमें वापस लेते हुए उनको जेल से शीघ्र रिहा किया जाय। इस अवसर पर पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फुजैल रहमानी, वक्युद्दीन, मो0 वसीम, फोदू खान, असादुल्ला, शिव कुमार वर्मा, कैलाशननाथ बेलदार, देवेन्द्र राव गौतम, जाविर अली अजीजी , मेंहदी हसन, ओवैदुल नवी, लौहर यादव सहित पीस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

गांव की समस्या पर नाराज ग्रामीणो ने टेमा-सेमरियावा मार्ग को किया बाधित

(संतकबीरनगर)। बृहस्पतिवार को ब्लॉक के छपिया छितौना गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने टेमा-सेमरियावां मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया। इस दौरान प्रधान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा गांव को विकास से उपेक्षित करने हेतु प्रधान पर आरोप मढ़ा। छपिया छितौना गांव के धुन पुरवा मोहल्ले पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से गांव में जगह-जगह बरसात का पानी इक्कठा होकर दुर्गंध दे रहा है। जिससे लोगो को गंभीर बीमारी फैलने का डर सता रहा हैं। ग्रामीण इरफान अहमद, सलाहुद्दीन, मो साकिर, जुम्मन अली, कमरूज्जमा, मेहताब आलम, मो.सेराज, जुम्मन अली, शाहिद अली, हाजरा खातूंन, बदरुन्निसा, शायरा खातून, अब्दुल अली, अब्दुस्सलाम, शहनाज खातून आदि ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हल्की बारिश होने पर गांव में जगह-जगह पानी एकत्रित हो जा रहा हैं। स्थिति यह हैं कि गांव में नाला नहीं होने से हमारे घरो में भी पानी घूस जाता हैं बड़ी ही मशक्कत के बाद बाल्टी से पानी को भरकर घर से फेकना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही इस गांव में बने किसी भी मुखिया ने गांव के विकास को तरजीह नहीं दी

समीक्षा बैठक: राजकीय निर्माण अधिशासी अभियन्ता अनुपस्थित, डीएम नाराज 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिकारियों के साथ जनपद में हो रहे विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा किये। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने सर्वप्रथम पोषण माह की समीक्षा किया। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवो में कुपोषण मुक्त हो गया है। वहाॅ पर तैनात अधिकारी को दूसरे कुपोषित गांव में तैनात किया जाय। जिसकी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित किया जाय। जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए राजकीय निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके कार्यशैली से भी नाराज दिखे। उन्होने निर्देश दिया कि शासन में उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जाय। 2007 की निर्माण परियोजना कार्य अभी पूर्ण नही किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त किये। उन्होने वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण जियो टैगिग कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पुराने रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने पर जिला

क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने  शेखर सिंह

संतकबीरनगर समर्थकों मैं हर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार शेखर सिंह को जिला प्रभारी युवा मोर्चा नियुक्त किया है। श्री सिंह के मनोनयन से समर्थकों में खुशी है और नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया हैं।  खलीलाबाद के मोहल्ला बड़गो  निवासी शेखर सिंह जो कि पेशे से  बिजनेसमैन क्षेत्र में है जुझारू व्यक्ति के धनी श्री शेखर सिंह को जिला प्रभारी युवा मोर्चा बनाया है।  संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा है कि शेखर सिंह युवा है इनके मनोनयन में संगठन को मजबूती मिलेगी सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।