Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

टिड्डी दल को रोकने के लिए अधिकारियो ने बनाई योजना

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में जनपद के कृषि विभाग एवं विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियो ने विकास भवन सभागार में शनिवार को बैठक कर टिड्डी दल को रोकने/भगाने के लिए योजना तैयार किया। पीडी डीआरडीए प्रमोद यादव ने बताया कि छोटे किसान इसके लिए तैयारी कर ले नीम आॅयल का छिड़काव फसलो पर करें जिससे टिड्डी नही बैठेगे। उन्होने बताया कि आगामी तीन दिनो के अन्दर ग्राम पंचायत व ब्लाक स्तर पर व्यापक स्तर पर जागरूकता के बैठक सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में 26 कीटनाशक स्टाकिस्ट है दवा कि कमी नही होगी। उन्होने फायर बिग्रेड, नगर पालिका को एलर्ट रहने के लिए कहा है। जनपद में टिड्डी दल के सम्भावित प्रकोप के नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही दृष्टिगत विभिन्न विभागों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में हुयी, जिसमें नगर पालिका, कृषि, अग्निशमन, उद्यान, पंचायत राज विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल हवा के दिशा के अनुरूप समूह में चलते है एवं हरे फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर देते है। यह दिन

देश में तम्बाकू से हर रोज तीन हजार लोग तोड़ देते हैं दम

बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले लोग न केवल अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं बल्कि घर-परिवार की जमा पूँजी को भी इलाज पर फूंक देते हैं। इस पर काबू पाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य महकमे के साथ ही विभिन्न संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं। यह समस्या केवल भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व की समस्या बन चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसके जरिये लोगों को तम्बाकू के खतरों के प्रति सचेत किया जाता है। इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संभव नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया, फेसबुक लाइव, रेडियो/वीडियो प्रसारण व विज्ञापनों के जरिये धूम्रपान के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना है। इस बार कार्यक्रम की थीम युवाओं पर आधारित है- “प्रोटेक्टिंग यूथ फ्रॉम इंडस्ट्री मैनिपुलेशन एंड प्रिवेंटिंग देम फ्रॉम टोबैको एंड निकोटिन यूज” । स्टेट टोबैको कंट्रोल सेल के सदस्य व किंग जार्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत का कहना है कि बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बा

कोरोना में आशाओ की भूमिका सराहनीय, नही बनने दिया हाॅटस्पाट

संतकबीरनगर। आशा संगिनी सरोज यादव के मोबाइल पर एक आशा कार्यकर्ता का फोन आया ‘‘दीदी हमारे गांव में एक आदमी मुम्बई से आया हुआ है, उसके घर के लोग उसको छिपा रहे हैं। रात में धीरे से आया है। पूछने पर लोग झगड़ा करने पर उतारु हैं। उसकी जांच भी नहीं हुई है। क्या करें...। ’’ आशा संगिनी सरोज यादव जबाब देती हैं कि परेशान होने की जरुरत नहीं है, उनके परिवार को अच्छी तरह से समझाओ की जांच करवा लें, साथ ही उनको होम कोरंटाइन करवा दो। इसके बाद आशा उक्त व्यक्ति के घर जाकर उनको प्रधान के सहयोग से समझाती हैं, नतीजा होता है कि आए हुए व्यक्ति की जांच भी होती है और वह व्यक्ति होम क्वारंटाइन भी हो जाता है। हम बात कर रहे हैं खलीलाबाद ब्लाक के खलीलाबाद मुख्य और गिरधरपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र इकाई के 23 गांवों की, जाहिदा, किरन, मीना, प्रियंका, प्रमिला, गुड्डी, सुभावती, उर्मिला, सुनीता, संयोगिता, गीता, इन्द्रावती, मीरा, अनीता, कंचन, सहोदरा, रीता, मीरा विन्दू , सुभद्रा जिनमें कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को संगठित करके बेहतर समन्वय से आशा संगिनी सरोज यादव ने अपने पूरे क्षेत्र को हॉट स्पॉट बनने से बचाया। यह क्षेत्र सघन बस्त

डा0 उदय ने स्व0 भोला यादव के परिवार का किया आर्थिक सहयोग

संतकबीरनगर। लाकडाउन मे मुम्बई से ट्रक पर सवार होकर घर के लिए निकला प्रवासी रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था। गरीबी का दंश झेल रहे परिजनों को जब मृतक के ब्रहमभोज मे आर्थिक समस्या खड़ी हुई तो रविवार को सूर्या के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वसियाजोत पहुंच कर परिवार की आर्थिक मदद किया। ग्राम वसियाजोत निवासी 45 बर्षीय भोला यादव मुम्बई मे रह कर मजदूरी करता था। घर पर बूढ़ी मां के साथ पत्नी अनीता और पांच मासूम बच्चे रहते हैं। कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन के दौरान ट्रक पर सवार होकर भोला घर के लिए निकला था। मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पहुंचते ही हार्ट अटैक का शिकार हुआ भोला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। परिवार के कमाऊ मुखिया की मौत ने परिजनों के भविष्य को तो अंधकारमय कर ही दिया साथ ही क्षेत्र के लोग भी व्यथित हो उठे। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजन स्व0 भोला के सोलहीं संस्कार को पूरा करने मे भी असमर्थ नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर परिवार के गरीबी की त्रासदी की खबर चली तो सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक एवं समाजसेवा के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक बार अपने मानवीय संवेदना क

3 कोरोना संक्रमित मिले, सौ से अधिक रिपोर्ट आया निगेटिव

संतकबीरनगर। आईसीएमआर से आये रिपोर्ट में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनमें एक मरीज बस्ती कैली में भर्ती है और दोनो मरीज एल-1 हास्पिटल खलीलाबाद में भर्ती है। तीनो संक्रमित मरीजो के गांव मंे मेडिकल टीम संदेह व विशेष रूप से उनके सम्पर्क मंे आने वाले लोगो का जाॅच किया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मय फोर्स गांव में पहुॅचकर स्वास्थ्य टीम से जानकारी लेते हुए सम्बन्धित थाना क्षेत्र के पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि तीन कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आयी है। उन्होने बताया कि सौ से अधिक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव भी आयी है। जो सकारात्मक दिखाई दे रहा है। उन्होने बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के परसा निवासी का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट है जहाॅ गांव में उप जिलाधिकारी मेंहदावल पुलिस फोर्स के साथ पहुॅचकर पूरे गांव एरिया में स्वास्थ्य टीम के साथ रैण्डम थर्मल स्कैनिंग किया है। इसी तरह बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा व तेनुआ में भी रैण्डम जाॅच की गई। बघौली क्षेत्र के ग्राम तिघरा और तेनुआ में कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। गांव मे मेडिकल टीम

मूल्यांकन केन्द्र पर पहुॅचे शिक्षक विधायक ध्रुव, शिक्षको से किया वार्ता 

संतकबीरनगर। जनपद में चल रहे मूल्यांकन में रत शिक्षकों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी तथा कुशल क्षेम पूंछने पहुँचे शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में विधायक ने अधयापकों से रूबरू होते हुए व्यवस्था का अवलोकन किया तथा अध्यापकों से निवेदन किया कि आप सब अपने को सुरक्षित रखते हुए मास्क पहनकर तथा हाथों को हर 2 घण्टे बाद साबुन से धोते हुए मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन करें क्योंकि इस महामारी का कोई इलाज नहीं है सिर्फ आपकी सजगता ही आपको बचा सकती है। विधायक ने हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में उपलब्ध सुविधाओं से काफी प्रभावित हुए सभी शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क लगाकर मूल्यांकन कार्य करते पाए गए। मूल्यांकन कार्य तथा साफ सफाई एवं व्यवस्था का उन्होंने काफी प्रशंसा किया। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में आज 21276 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ 56 प्रधान परीक्षक 392 परीक्षक उपस्थित रहे, अभी शेष बची 81775 कॉपियों का मूल्यांकन हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में होना है। शिक्षक विधायक का स्वागत जिला अध्यक्ष हरीबक्स सिंह, महामंत्री अवध नरेश मिश्र तथा विद्यालय के

शहीदी पर्व पर सिख समाज ने लस्सी पिलाया 

संतकबीरनगर।  गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद मे श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से  मनाया गया। समाप्ति के बाद सरदार कॉलोनी में श्रद्धालुओं द्वारा छबील (लस्सी) का प्रसाद प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक अनवरत चलता रहा। गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जन देव जी महाराज सिख धर्म के इतिहास में शहीदी देने वाले पहले गुरु थे इनको जलते हुए तेल की कढ़ाई में डाल कर आताताइयो द्वारा गंभीर यातनाएं देकर शहीद कर दिया गया था। उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। छबील वितरण करने वाले सतविंदर पाल सिंह जज्जी, त्रिलोचन सिंह, सैंकी सिंह, राजपाल रतिंदरद सिंह, गगनदीप सिंह, सवी सिंह, दीपक सिंह, कारज सिंह, सुखमन सिंह, डब्लू सिंह, कन्हैया वर्मा, अजय वर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने जनपद में भ्रमण कर जाना हाल, अधीनस्थो को दिया निर्देश  

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मंगलवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे। उन्होने महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जायजा लेते हुए अधीनस्थ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता निरीक्षण से पूर्व सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ चिकित्सको के साथ बैठक कर कोविड अस्पताल के टीमो के समय सारिणी में परिवर्तन किये जाने पर निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि अब टीम एक्टिव से होम क्वारंटाइन से सीधे जायेगी उस विषय पर कार्य में क्रियान्वयन किये जाने पर चर्चा की गई। डाक्टरो व स्वास्थ्य कर्मियो के बीच बेहतर तालमेल रखने की आवश्यकता है। जिस पर निर्देश दिया गया सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई। दोनो अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग टेमा बार्डर का निरीक्षण किया। अब बार्डर पर सामान्य स्थिति पायी गई। नवीन सब्जी मण्डी खलीलाबाद में अस्थायी पुलिस चैकी से सब्जी मण्डी में होने वाले भीड़ की जानकारी ली गई। अधिकारियो ने बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझरिया पठान व भरपुरवा में होम क्वारंटाइन का निरीक्षण किया गया। डीएम-एसपी ने बनकटिया स्थित ट्रांज

आनलाइन आवेदन कर ले लाभ कारीगर

संत कबीर नगर 26 मई। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया गया है। जिसके तहत परम्परागत कारीगर जैसे-नाई, राजमिस्त्री, हलवाई, लोहार, दर्जी, टोकरी बुनकर, सुनार, कुम्हार, मोची, बढई, के आजीविका के साधनों को सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नति किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत परम्परागत कारीगरों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी  www.diupmsme.upsdc.gov.in   पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का चयन करते हुए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसकी अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित की गयी है। प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु दिनांक 12 जून 2020 पूर्वान्ह 11 बजे उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया गया है।  

एक जनपद एक उत्पाद के तहत ले प्रशिक्षण

संत कबीर नगर 26 मई। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना लागू किया गया है। जनपद संत कबीर नगर में इस योजना के अन्तर्गत पीतल के बर्तन एवं होजरी उत्पाद को चयनित किया गया है, जिससे सम्बंधित व्यक्यितों को कौशल वृद्धि हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा नियमानुसार प्रशिक्षित व्यक्तियों को टूल कीट भी प्रदान किया जाएगा।  उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी  www.diupmsme.upsdc.gov.in   पर एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना का चयन करते हुए दिनांक 15 जून 2020 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु दिनांक 17 जून 2020 पूर्वान्ह 11 बजे उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया गया है।

कीटनाशक दवा का छिड़काव कर टिड्डी दल से बचे

संत कबीर नगर 26 मई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने शासन से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए बताया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मथुरा, आगरा, झांसी जनपदों में टिड्डी दल का प्रवेश हो रहा है। जिसमें से एक टिड्डी दल झांसी के समीप ओरछा आजादपुर होते हुए बलुआ सागर के आसपास देखा गया है, जिसके कानपुर की ओर बढने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी दल द्वारा खड़ी फसलों में भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है। जनपद के कृषकों से अपनी फसलों की सतत निगरानी करते रहने की अपील की गयी है। इसकी निगरानी हेतु कृषि विभाग द्वारा सभी ग्राम/विकास खण्ड स्तरीय कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है। यदि कही पर टिड्डियों की संख्या समूह की रूप में दिखाई दे तो तत्काल न्याय पंचायत स्तर के प्राविधिक सहायक/बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 या सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) को सूचित करें तथा टिड्डियांे को भगाने हेतु शोर मचा कर बर्तन एवं अन्य ध्वनि यत्रों से उन्हें भगाने की कोशिश करंे। उन्होंने बताया कि सामान्यतः टिड्डी द्वारा दिन में खाने तथा रात्रि में अण्डें देने की प्रवृत

कोविड आईसीयू में बेहतर सुविधाएं बनाए रखने के डीएम ने दिए निर्देश -    

      जिलाधिकारी ने किया कोविड आईसीयू का निरीक्षण, जांची सुविधाएं -    आईसीयू में बेहतर व्‍यवस्‍था देखकर जताया संतोष, दिए विविध निर्देश संतकबीरनगर , 26  मई  2020 । जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने कहा कि कोविड – 19 के लिए बनाए गए आईसीयू में लगाए गए सारे उपकरण सही ढंग से कार्य करें तथा समय – समय पर इनकी चेकिंग की जाए। भले ही इसमें कोई मरीज हो या न हो ।  ताकि जरुरत पड़ने पर संसाधनों की कमी न हो। मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक कोविड-19 संबंधित आईसीयू का निरन्‍तर निरीक्षण भी करते रहें। यह बातें जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने जिला अस्‍पताल में स्थित कोविड आईसीयू के निरीक्षण के दौरान कहीं। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने हर उपकरण को बारीकी से चेक किया तथा उसकी कार्यविधि के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर साफ सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जाय तथा जो भी उपकरण या कपड़े आदि हों वह पूरी तरह से स्‍टेरेलाइज हों, ताकि उनके जरिए कोई इंफेक्‍शन कहीं इधर उधर न जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ. हरगोविन्‍द सिंह ने कहा कि कोविड आईसीयू में रखे गए सभी उपकरणों को चेक किया जाता है। रोज इनकी रुटीन चेकिंग होती है। चाहे वह

हाट स्‍पाट नगर पंचायत मगहर को 32 दिन बाद राहत

-    चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जरुरी एहतियात बरतने के दिए निर्देश -    लॉकडाउन के प्रतिबन्‍ध रहेंगे यथावत, सोशल डिस्‍टेंसिंग के पालन की अपील संतकबीरनगर , 26  मई  2020 । कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद 32 दिनों तक लगातार हाटस्‍पाट के चलते सील हुए नगर पंचायत मगहर को मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद राहत मिल गयी है। नगर पंचायत क्षेत्र मगहर में लॉकडाउन के प्रतिबन्‍ध अभी यथावत ही रहेंगे, लेकिन आवश्‍यक वस्‍तुओं की दुकानें खुलेंगी। चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जरुरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत मगहर के काजीपुर रेहरवा वार्ड में गत 23 अप्रैल 2020 को देवबन्‍द से आए एक छात्र में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके आसपास के लोगों की चेकिंग की गई थी। इस चेकिंग के दौरान कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर 25 अप्रैल 2020 को मगहर नगर पंचायत को चारो तरफ से सील कर दिया गया। कोरोना का संक्रमण आसपास के क्षेत्रों में न फैले इसके लिए यह आदेश जारी किया गया था। कोरोना के रोगियों के धीरे धीरे रिपोर्ट निगेटिव आने तथा क्षेत्र में कोई नया कोरोना रोगी न

बच्चों को माता-पिता से मिलती है थैलेसीमिया की बीमारी

हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के ठीक से काम न करने से आती है दिक्कत हर साल 8 मई को मनाया जाता है अन्‍तर्राष्‍ट्रीय थैलेसीमियां दिवस संतकबीरनगर। हर वर्ष 8 मई  को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है | थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है । इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन के निर्माण की प्रक्रिया ठीक से काम नहीं करती है  और रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इस वर्ष इस दिवस की थीम है --थैलेसीमिया के लिए एक नए युग की शुरुआत: समय है नवीन चिकित्सा में विश्व के प्रयास रोगियों की पहुँच में और सस्ते हों | विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार थैलेसीमिया से पीड़ित अधिकांश बच्चे कम आय वाले देशों में पैदा होते हैं | इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है।  जिले के एसीएमओ आरसीएच व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन झा बताते हैं कि यह एक आनुवंशिक बीमारी है |माता -पिता इसके वाहक होते हैं | 3% से 4% इसके वाहक हैं और देश में प्रतिवर्ष लगभग 10,000 से 15,000 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित ह

कोरोना अलर्ट : छोटे रखें अपने नाखून, कोरोना की लड़ाई में कर देंगे कमजोर

  - नाखूनों के बीच जमी मैल में हो सकता है अदृश्य शत्रु - इस वक्त हर कदम पर सजगता ही सबसे बड़ा हथियार   संतकबीरनगर। कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के खिलाफ जंग में सजगता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है । लड़ाई जब एक अदृश्य और अनजान वायरस के खिलाफ चल रही हो तो हमें हर एक छोटे-बड़े मोर्चों पर सतर्क रहना होगा तभी हम खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे । इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके नाखूनों के बीच जमा मैल में भी कोरोना वायरस या बैक्टीरिया हो सकते हैं जो कि खाते-पीते समय मुंह के रास्ते पेट तक पहुँच सकते हैं और इस लड़ाई में आपको कमजोर कर सकते हैं ।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहाँ इस मुश्किल दौर में हर किसी को सुरक्षित बनाने को लेकर तरह-तरह की अपील की जा रही है वहीँ इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो नाखूनों को छोटा रखें । इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि हमारे नाखूनों के बीच मैल (गंदगी) बड़े आसानी से जमा हो जाती है । इस मैल में वायरस या बैक्टीरिया भी हो सकते हैं । इसलिए नाखून को छोटा रखें और हाथ अच्छी तरह से ध

अधिकारी/ कर्मचारी स्मार्टफोन में आयुष कवच ऐप करें इंस्टाल

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए आयुष कवच ऐप को उनके स्मार्टफोन में इंस्टॉल करवाते हुए कर्मचारियों की सूची मोबाइल नंबर सहित जिलाधिकारी कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वह स्वयं एवं अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रबंध कर सकें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष स्वयं उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष कवच ऐप लोगों को कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। पुलिस द्वारा लॉक डाउन भीड़ निषेधाज्ञा के प्रवर्तन के समय स्मार्टफोन में आयुष कवच ऐप इंस्टॉल होने की भी चेकिंग यथावश्यक की जाएगी।

विधायक जय ने किया जागरूक, रहें सुरक्षित ‘‘दो गज की दूरी’’ के अनुशासन को अपने जीवन में अपनाना होगा

संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को सही मायने में मात देना है तो हम सभी को “दो गज की दूरी” के अनुशासन को अपने जीवन में उतारना होगा। बहुत लम्बे समय तक देश को लाक डाउन के हवाले नहीं किया जा सकता। सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं और दफ्तरों में कामकाज शुरू करने के साथ ही दो गज की यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। श्री चैबे शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया को जानकारी देते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि इस जिम्मेदारी को तब तक निभाने की बड़ी जरूरत है जब तक कि इस वायरस को पूरी तरह से मात देने वाली वैक्सीन या मुकम्मल इलाज की व्यवस्था नहीं हो जाती। खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण  जय चैबे ने आगे कहा कि “इस समय देश एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है जो कि अदृश्य व अनजाना है। ऐसे में उससे सुरक्षित रहना है तो जरूरी सावधानी तो बरतनी ही होगी। इस बारे में लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो सार्वजानिक स्थलों पर एक दूसरे से कम से कम दो गज यानि छह फुट की दूरी बनाकर रखें क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वा

डीएम-एसपी के निरीक्षण में प्रवासी मिलें होम क्वारंटीन

 शासन से नामित नोडल अधिकारी ने डीएम-एसपी के साथ मेंहदावल क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा संतकबीरनगर। शासन से नामित जनपद के नोडल अफसर/विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चैधरी शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सर्वप्रथम बनकटिया स्थित ट्रांजिट सेन्टर पर पहुॅचकर प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्थाओ के विषय मे ंजानकारी लेते हुए सत्यापन किया। नोडल अफसर ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के साथ होम क्वारंटीन राशन वितरण व्यवस्था, कम्यूनिटी किचन, आश्रय स्थल को जाॅचा। जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन शुरू से लेकर अब तक किये गये व्यवस्थाओ को सकारात्मक सहमति दिया है। नोडल अफसर सुनील चैधरी ने डीएम-एसपी के साथ ग्राम हरदी में महिला समूह द्वारा बनाये जा रहे पीपीई को देखा हरदी गांव में मनरेगा कार्यो की जानकारी ली। अधिकारियों ने तुलसीपुर व हरदी गांव मे होम क्वारंटीन का सत्यापन किया। जहाॅ प्रवासी घर में मिले। यह प्रशासन के लिए सफलता है। अधिकारियो ने मेंहदावल तहसील में राशन वितरण को देखा जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग प्रदेश से व अन्य महानगरों में रहकर परिवार का भरण पोषण करते थे उन्

समान तरीके से फैलते हैं टीबी व कोरोना,  जाँच में बरतें सावधानी 

- ज्यादा सम्भावना पर टीबी के साथ कोरोना की भी कराएं जाँच - सरल उपाय अपनाएं-बीमारी से खुद बचें, दूसरों को भी बचाएं   संतकबीरनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) और क्षय रोग यानि टीबी के संक्रमण का तरीका और लक्षण लगभग मिलते-जुलते है । इसलिए इनके संक्रमण की जद में आने से बचने के लिए मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कि यदि कोई टीबी की जाँच के लिए आता है तो वह क्या-क्या सावधानी बरतें । इसके अलावा उन्हें लगता है कि मरीज में टीबी नहीं कोरोना के अधिक लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह परामर्श लेकर उनकी कोरोना की भी जाँच करा सकते हैं । इतना ही नहीं टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली सीबीनाट मशीन कोरोना की भी जाँच कर सकती है और प्रदेश में कई जगह यह जांच हो भी रही है ।   जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेरटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के स्टेट टास्क फ़ोर्स चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत का कहना है क

डीएम-एसपी ने शराब की दुकान का स्टाक किया चेक

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह सोमवार को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के साथ बनकटिया स्थित ट्रांजिट कैम्प में पहुॅचकर लगातार आने वाले प्रवासियों के व्यवस्थाओ को देखा। वहाॅ पर डयूटी में लगे नोडल अफसरो मजिस्ट्रेट से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधीनस्थो को निर्देश दिया कि शासन के आदेशो का अनुपालन कराया जाय। इस व्यवस्था में किसी प्रकार का मजदूरो को भी असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ंिसह तदोपरान्त मेंहदावल तहसील के नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन को जाॅचा। उन्होने तहसीलदार मेंहदावल प्रियंका चैधरी से जानकारी ली। उन्होने क्वारंटीन किये जाने के लिए स्कूलो का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियो ने तहसील मेंहदावल के पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को निर्देश दिया कि लाॅक डाउन का पालन कराया जाय। जाॅच के दौरान मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल है या नही इसकी भी जाॅच कड़ाई के साथ किया जाय। अलग-अलग चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन बनाने व

सोनिया गांधी के पहल को कांग्रेसियो ने किया स्वागत

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रवासी मजदूरों के बारे में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। करोड़ों प्रवासी मजदूर देश के हर प्रदेशो में फंसे हुए उनके पास कोई काम खाने के लाले पड़े हुए। मजदूर अपने घरों को जाने के लिए परेशान है। ऐसे में हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर समस्या का समाधान के लिए आगाह किया लेकिन केंद्र सरकार लगातार अनदेखी करती रही। सोनिया गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे देश में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचने का खर्च उठाने का ऐलान किया है। जिसमें जिले का हर कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्वागत करते हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए। पार्टी के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग का फैसला लिया है।

ई0ओ0 ने 11 हजार का एफडी प्रदान किया

संतकबीरनगर। ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए सोमवार को संविदा महिला सफाई कर्मी को 11 हजार का एफडी अपने वेतन प्रदान किया। जिसकी प्रशंसा नगर पालिका प्रशासन सहित समाज में हुआ। उक्त के सम्बन्ध में ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि महिला सफाई कर्मी के पति का निधन हो गया था और उनके बच्चो के सहायता हेतु उन्होने अपने वेतन से 11 हजार रूपये का एफडी बनवाकर उन्हें प्रदान किया। उन्होने बताया कि नियमानुसार संविदा महिला सफाई कर्मी का नगर पालिका प्रशासन द्वारा आगे भी सहयोग दिया जायेगा।   

होम क्वारंटाइन में रहेंगे प्रवासी, रेड जोन के लिए डीएम ने जारी किया गाईड लाइन

                 संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनहित में निर्णय लेते हुए बताया कि होम क्वारंटाइन तोड़ने वालों के विरुद्ध ग्राम निगरानी समिति की शिकायत पर आपदा अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होगा, एवं उन्हें इंस्टिट्यूशन में बंद किया जाएगा। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समिति करेगी प्रवर्तन होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्ति के घर से केवल एक व्यक्ति दिन में 1 घण्टे के लिए ही बाहर निकल सकेगा। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को सर्वप्रथम बनकटिया ट्रांजिट कैम्प पर चिकित्सकीय टीम स्क्रीनिंग करेगी। जाँच में अस्वस्थ पाए गए व्यक्तियों को मेडिकल क्वारंटाइन किया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने रेड जोन के लिए गाईड लाइन जारी करते हुए बताया कि जनपद के सीमा में लॉक डाउन के प्रवर्तन हेतु निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं- जनपद के अंतर्गत वर्तमान में बनाए गए तीन हॉटस्पॉट में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी एवं वहां पर मात्र चिकित्सकीय सर्वेक्षण, घर-घर तक आपूर्ति एवं विसंक्रमण की कार्यवाही अनुमन्य रहेंगे। यदि भविष्य में कोई और हॉटस्पॉट बन

कर्मयोगियों को युवाओ ने दिया सुरक्षा किट

सांसद के पहल पर हुआ आयोजन संतकबीरनगर। सांसद इं0 प्रवीण निषाद के पहल पर खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के एन0डी0 पाण्डेय गली में सोमवार को युवाओ ने कर्मयोगियों पर पुष्प वर्षा कर सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी का पालन) करते हुए उन्हें सुरक्षा किट प्रदान किया। इस अवसर पर सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। कोरोना योद्वाओं का स्वागत कर पीपीई कीट, मास्क, गलब्स व गमछा देकर उनका सम्मान किया। कोरोना योद्वाओं के स्वागत के लिए भाजपा युवा नेता सुधांशु सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी की जंग में हमारे योद्धा रात दिन डट कर खड़े हैं, डाक्टर अस्पतालों में संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए कोरोना को भगाने की मुहिम में रात दिन जुटे हैं। कोरोना कैरियर की तलाश और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान सड़क पर मुस्तैद हैं। वहीं कोरोना का संक्रमण हम सभी के आसपास न पहुंचे इसके लिए सफाई कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर निर्वाध काम कर रहे हैं। शायद इन्हीं कोरोना योद्धाओं के दम पर हम सुरक्षित है। इन योद्धाओं का आगे बढ़ कर मदद हम सभी का कर्तव्य है। स्वच्छता के कर्मयोगियों को माला पहना कर स्वागत किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुम

प्री0पी-एच0डी0 कोर्स आनलाईन प्रारम्भ होगा-कुलपति

संतकबीरनगर। सिद्वार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्वार्थनगर के शोध छात्रों का प्री0पी0-एच0डी0 कोर्स की कक्षायें प्रारम्भ होनी थी, किन्तु कोरोना (कोविड-19 वायरस) महामारी के संक्रमण के चलते देश एवं प्रदेश में लाकडाउन होने के कारण भौतिक रूप से कक्षाएं संचालित करना संभव नहीं हो पा रहा है। उक्त के दृष्टिगत कुलपति ने छात्र हित में प्री0पी-एच0डी0 कोर्स की आनलाइन कक्षायें प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की है। कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक ई-लर्निग फाॅर पी-एच0डी0 पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है, जो शोधार्थियों के लिए आगामी 09.05.2020 से उपलब्ध होगा। उक्त पोर्टल पर सम्बन्धित विषयों की पाठ्य सामाग्री (स्टडी मटेरियल) पी0डी0एफ0/पी0पी0टी के रूप में उपलब्ध होगी। शोधार्थियों के पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल आई0डी0 पर यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड भेजा जायेगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वित्तविहीन शिक्षको के राहत पैकेज के लिए समयदेव है प्रयत्नशील

  संतकबीरनगर। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं प्रदेश महासचिव अजय सिंह के अथक प्रयास से कोरोना महामारी की विभीषिका में संक्रमण की प्रबल संम्भावनाओं को भांपते हुए उ0प्र0 सरकार ने बोर्ड-परीक्षा-2020 की हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रेड जोन एवं आरेन्ज जोन में स्थगित करते हुए मात्र ग्रीन जोन में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है, जिसका माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा संतकबीरनगर स्वागत करता है। जिलाध्यक्ष समयदेव पाण्डेय सहित पूरा संगठन ने सरकार के इस कदम की प्रशसा किया है। जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी एवं प्रदेश महासचिव अजय सिंह महामारी की इस भयावह स्थित में वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की दयनीय स्थिति में राहत पैकेज के लिए प्रयासरत है। जिसका परिणाम शीघ्र सामने आयेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है जो उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम होगा। श्री पाण्डेय ने वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो से अपील किया है कि धैर्य रखिए, शीघ्र

बाहर फंसे प्रवासियों की सहायता के लिए सांसद ने किया पहल

  संतकबीरनगर। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने बाहर फंसे प्रवासियो की सहायता के लिए पहल किया है। वह लगातार सूची तैयार करके सम्बन्धित नोडल के माध्यम से उन्हें भोजन सहित अन्य सुविधाओ का प्रबन्ध कर रहे है। उन्होने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सायं 3.00 बजे तक लगभग 7 हजार लोगों का डिटेल आ चुका है। जिसको हमारे गोरखपुर कार्यालय पर उसको सूचीबद्ध किया जा रहा है। लगभग 22 सौ से 23 सौ लोगों की सूची मंगलवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित की जा चुकी है और बाकी लोगों की सूची को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। उन्होने बताया कि  उपरोक्त सूची के अनुसार भारत सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय- समय पर लिए जा रहें निर्णयों के परिपेक्ष्य में अन्य राज्यों में फसें हमारे संसदीय क्षेत्र के निवासियों को सम्बन्धित राज्यों से वापस अपने जनपद संतकबीरनगर में लाने व जब तक लाॅकडाउन के इस समय अन्तराल में दूसरे राज्यों में फसें हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों कों समुचित भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराने के लिए सम्बन्धित राज्यों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। सांसद इं0 प्रवीण न

कार्यवाहक प्राचार्या बनी डा0 मंजू

संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के सचिव विनोद कुमार रूंगटा ने कार्यवाहक प्राचार्य पद से डा0 राम सोच यादव के सेवानिवृत्त होने पर प्रबन्ध समिति ने एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग डा0 श्रीमती मंजू मिश्रा को कार्यवाहक प्राचार्य अगले आदेश तक नियुक्त किया जाता है। इस संस्तुति पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया है। 

डीएम-एसपी ने धनघटा क्षेत्र में किया भ्रमण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को धनघटा क्षेत्र में  वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर तीसरी बार लागू किए गए लाॅकडाउन के स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने धनघटा क्षेत्र के बिड़हर घाट पर बने कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान कम्यूनिटी किचन की साफ-सफाई भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने महुली थाना क्षेत्र से होते हुए धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार, पौली होते हुए बघौली कला में स्थित सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। यहां पर सब्जी के थोक व फुटकर दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर सब्जी बेचने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील प्रशासन को चेतावनी दिया के लाॅक डाउन का पालन कराने में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कहा कि गैर प्रांत में फंसे हुए लौटे परदेशियो की वापसी के लिए होम क्वारंटीन की व्यवस्था किया गया है। इसके लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित समिति को कड़ी निगरानी करने के लिए टीम गठित की गई है। तहसील प्रशासन को उन्होंने चेतावनी दिया कि बाहर से आए हुए

सूर्या एकेडमी ने अभिभावको को दी राहत, शुल्क माफ

 प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चो के भविष्य के लिए आर्थिक समस्या नही उत्पन्न होने देंगे संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एकेडमी में अध्ययनरत विद्यार्थियो के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। उन्होने अप्रैल, मई और जून माह का शुल्क व वाहन शुल्क माफ किया है। इसकी जानकारी होने पर अभिभावको मे खुशी की लहर है। लगातार फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दिया जा रहा है। यह निर्णय उन्होने बच्चो के भविष्य को देखते हुए लिया है। एकेडमी प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा का मन्दिर आर्थिक श्रोत नही है। सर्वप्रथम विद्यालय की वरीयता यह होनी चाहिए कि बच्चो को बेहतर शिक्षा अनुभवी शिक्षको से मिले और उनका बेहतर भविष्य हो यह प्रयास सूर्या एकेडमी परिवार ने नींव रखने के साथ ही संकल्प के साथ शुरू किया था। जिस पर वह आज भी कायम है। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन की स्थिति में अभिभावको के सामने आर्थिक संकट की समस्या खड़ी है। इसको देखते हुए सूर्या एकेडमी परिवार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 4 हजार छात्र-छात्राओ को तीन महीने तक निशु

पूर्व सांसद के0सी0 पाण्डेय के जन्मदिन पर दी बधाई

संतकबीरनगर। पूर्व सांसद के0सी0 पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी कांग्रेसियों ने उनके 83 वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने निवास स्थान चकदही में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करते हुए कार्यकर्ताओ से मिल रहे थे। इस कोरोना महामारी से देश की जनता को जल्दी राहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कार्यकर्ताओ को उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दे रहे थे। जन्म दिन की बधाई देने वाले में मुख्य रूप से भुनेश्वर भारती, प्रभु शंकर पाठक, चन्द्र मणि त्रिपाठी, मो0 नजीर, विजय कुमार शुक्ला, गोपाल जी मिश्रा, जवाहर लाल मिश्रा, जनार्दन पांडेय, बाल मुकुंद मिश्रा, कुवर राणा प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश पांडेय, संजय चैरसिया, जयप्रकाश पांडेय, जोगेंद्र सिंह,  अजय सिंह, सुनील कुमार पांडेय, विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, अरुण पांडेय, राजू पांडेय, शांति देवी, शेषनाथ मौर्या, राजू, सुरेन्द्र पाल, हरीश चंद पांडेय, अहमद जमाल, दिलशाद अहमद, नीलम चतुर्वेदी, सतेंद्र पांडेय, संजय पांडेय आदि लोगो ने बधाइयां दी। इस मौके पर मौजूद उनके पुत्र और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने भी

मुश्किल का है वक्त पर किसी पर न हो सख्त

  - मदद को आगे आने वालों को निशाना न बनाएं, “थैंक यू” बोलें - आस-पास किसी से भी भेदभाव न बरतें बल्कि उत्साह बढ़ाएं - अफवाह न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें-दूसरे को भी सुरक्षित रखें   संतकबीरनगर । कोरोना (कोविड-19) के खिलाफ चल रही जंग और लाक डाउन के बीच हर किसी को तमाम ऊहापोह की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है किन्तु इसका यह मतलब तो नहीं कि हम अपनी पहचान यानि सभ्यता- संस्कृति को भुला दें । इन्हीं विषम परिस्थितियों के बीच ही तो असल में धैर्य और संयम की परीक्षा होती है ।इस बारे में सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बराबर हिदायतें भी दी जा रही हैं कि इस मुश्किल वक्त में मदद को हाथ बढ़ाने वालों को निशाना न बनाकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें । ऐसे लोगों को निशाना बनाने से हमारी लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी । किसी तरह की अफवाह न फैलाएं बल्कि खुद सुरक्षित रहें और आस-पास सभी को सुरक्षित रखें । कोरोना पर विजय पाने वालों के प्रति किसी भी तरह का भेदभाव व बहिष्कार न करें क्योंकि इससे कोई भी संक्रमित हो  सकता है । हालाँकि अधिकतर लोग इससे ठीक हो जाते हैं, ऐसे में रोगी और परिवार को हमारे सहयोग की जरूरत है न कि भेदभाव

बिना लक्षण के भी प्रवासियों का होगा 21 दिनों का होम क्‍वेरेण्‍टाइन

  - देखरेख के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समिति का गठन - आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी संतकबीरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में किये गए लॉक डाउन के चलते  प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों में फंस गए थे ।   सरकार ने फंसे लोगों को वापस उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है ।  इसके तहत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है । उन लोगों द्वारा कोरोना  संक्रमण न फैले इस बारे में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी मंडलायुक्तों  को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं । दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रवासियों के आगमन के बाद जिला प्रशासन  उनकी स्क्रीनिंग करेगा ।  इसके साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग की जायेगी | स्क्रीनिंग में किसी प्रकार के लक्षण मिलने  पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जाँच होगी,  जाँच में संक्रमित मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा | लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में

प्रवासियों के होम क्‍वेरेण्‍टाइन मे भूमिका महत्‍वपूर्ण

  - प्रवासियों को परिवारों को देंगी उचित सलाह, घर पर लगाएंगी क्‍वेरेण्‍टाइन फ्लायर - 21 दिन की समयावधि पूरा होने पर ही घर पर लगा फ्लायर हटाएंगी आशा कार्यकर्ता   संतकबीरनगर। दूसरे प्रान्‍तों से आने वाले प्रवासियों के होम क्‍वेरेण्‍टाइन की जिम्‍मेदारी आशा कार्यकर्ताओं की होगी। ये आशा कार्यकर्ता ही क्‍वेरेण्‍टाइन किए गए प्रवासियों से परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को अलग करेंगी। साथ ही साथ प्रवासी के घर पर क्‍वेरेण्‍टाइन फ्लायर भी लगाएंगी। 21 दिन का क्‍वेरेण्‍टाइन पीरियड पूरा होने के बाद उसे हटाने के साथ ही क्‍वेरेण्‍टाइन पूरा होने की सूचना बीसीपीएम को देंगी।   बाहर से आने वाले प्रवासियों के होम क्‍वेरेण्‍टाइन पर जारी गाइड लाइन्‍स के अनुसार परिवार के किसी  सदस्य अथवा क्वेरेंटाइन किये गए प्रवासी में कोविड-19 के लक्षण प्रारंभ होते ही इसको सूचना आशा कार्यकर्ता को दी जाएगी जिससे वह आगे की कार्यवाही कर सके | क्वेरेंटाइन किये गए घरों में, आशा कार्यकर्ता 60 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्ग, गर्भवती महिलाओं, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों  को क्वेरेंटाइन किया गए व्यक्तियों से अलग रहने