Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

स्काउट/गाईड ने कोविड-19 पर भ्रमण कर किया लोगो को जागरूक

  संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/गाइड संस्था के द्वारा जनपद में कोविड-19 के सन्दर्भ में जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गयी उक्त रैली का शुभारम्भ विधियानी मोड़ से प्रारम्भ करके रेलवे स्टेशन रोड तितौआ मोती चैराहा, मड़या गांव, बनजरिया, नेदुला आदि गांवो में भ्रमण करते हुए लोगो को सोशल डिस्टेंस बनाने एवं मुह पर माॅस्क लगाने के लिए बताया गया तथा जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा यादव एवं जिला संस्था सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा माॅस्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार अनिल, जिला स्काउट मास्टर संतकबीरनगर, अमरेश बहादुर सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त, रमेश चन्द जिला संगठन कमिश्नर, योगेन्द्र सिंह स्काउट प्रतिनिधि, हरिश्चन्द यादव, जिला संगठन, कन्हैया लाल जौनपुरिया, भी प्रसाद तहसील काउन्सलर धनघटा, सुनील यादव तहसील काउन्सलर खलीलाबाद, विकास कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक विद्यालय प्रसादपुर, ओरी सिंह सहित सभ्रान्त लोगो ने विशेष सहयोग प्रदान किया।     

कोविड-19 के सर्विलांस नोडल बने डा0 अनिल

संतकबीरनगर। शासन ने कोविड-19 रोकथाम के लिए रूलर इन्स्टीयूट आफ मेडिकल साइंसेज सैफई इटावा में तैनात डा0 अनिल सिंह को जनपद संतकबीरनगर में सर्विलांस नोडल बनाया है। बृहस्पतिवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किये। डा0 अनिल सिंह कोविड-19 रोकथाम में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सहयोग देगे तथा समस्त गतिविधियो की सूचना राज्य सर्विलांस के माध्यम से शासन को प्रेषित करेगे। डा0 अनिल सिंह मुख्य जनपद बस्ती, महाराजगंज, सिद्वार्थनगर व संतकबीरनगर के लिए नामित है। ज्ञात हो कि डा0 अनिल सिंह पूर्व में सीएचसी बघौली पर अधीक्षक के रूप में तैनात रहे। इस वजह से भी उन्हे जनपद के स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाओ के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी है।  

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा0 अय्यूब ने बांटा राहत सामग्री

संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खलीलाबाद पूर्व विधायक डा0 मो0 अय्यूब ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय पर रमजान माह के समय जरूरतमंदो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राहत सामग्री बांटा। उन्होने सरौली, मैलानी, विधियानी, भिटवा, मोतीनगर, पानी टंकी, अंसार टोला, पठान टोला, बंजरिया पूर्वी व बरदहिया के जरूरतमंद लोगो में राहत सामग्री वितरित किया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, महफूज अंसारी मौजूद रहे। 

जिला प्रशासन ने बाहर फंसे लोगो के लिए जारी किया डायरेक्ट लिंक एवं बेवसाइट, आवेदन करे 

संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने लाॅक डाउन में अन्य प्रान्तो में फंसे लोग जो गृह जनपद संतकबीरनगर में आना चाहते है। उनके लिए लिंक साइड जारी किया है। उस पर आवेदन कर सकते है। प्रशासन व्यवस्था के अनुसार अन्य प्रदेशो से उन्हे वापस बुलाए जाने के लिए नियमानुसार प्रबन्ध करेगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 हेल्प डेस्क जनपद संतकबीरनगर लिंक जारी कर दिया गया है। उस लिंक के माध्यम से अन्य प्रान्तो में फंसे लोग आवेदन कर सकते है। इसके अलावा कन्ट्रोल हेल्प नम्बर 05547-226890 व 226505 को सार्वजनिक किया है। इस नम्बर के माध्यम से भी अन्य जानकारी ले सकते है। वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकता है।   

जनपद भ्रमण कर लगातार कर रहे है निरीक्षण नोडल अधिकारी

संतकबीरनगर। जनपद में लाॅक डाउन-2 के बाद पिछले दिनों एका-एक जनपद में कोरोना पाॅजिटिव के मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने बस्ती मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर बतौर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया था। पिछले दो दिनो से मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर एवं आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार जनपद में डेरा डाल रखे है। सुबह-शाम हर बिन्दुओं पर निरीक्षण व शाम को अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर अनुपालन कराया जा रहा है। आदेशो का मौके पर पहुॅचकर रेंज के अधिकारी स्वंय चेक भी कर रहे है। दोनो अधिकारी निरन्तर डीएम-एसपी के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्थाओ को स्वंय देख रहे है। बृहस्पतिवार को दोनो अधिकारियो ने सनलाईट होटल व मगहर डिग्री कालेज का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बुधवार की देर रात प्रयागराज जनपद से 3 बसो से आये छात्रो की सूचना पर अस्थायी बनाये गये सेन्टर पर पहुॅचकर जानकारी ली सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हे क्वारंटाइन कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने देर रात सनलाईट होटल का भी निरीक्षण किया। हर बिन्दुओ पर अधिकारि

उप जिलाधिकारी ने क्वारंटीन सेन्टर का किया निरीक्षण 

संतकबीरनगर। गुरुवार को ब्लॉक के एआरसी डिग्री कॉलेज मुड़ाडीहा बेग में बनाये गये क्वांरनटाइन सेंटर का सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह ने निरीक्षण किया और क्वारंटीन किये गये लोगो से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ कर जायजा लिया। लगभग एक बजे उप जिलाधिकारी एसपी सिंह ए0आर0सी0 डिग्री कालेज के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन किये गये लोगो से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने के लिए रहने का निर्देश दिया। इस दौरान क्वांरनटाइन सेंटर पर मिल रही सुविधाओं को देखकर काफी संतुष्ट दिखे और विद्यालय प्रबंध की सराहना की। इस दौरान प्रबंधक शमशेर अहमद ने बताया कि कोरोना महामारी से छिड़ी इस जंग में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डा.पूर्णेश नारायण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यह बताया कि त्रासदी आपदा कोविड-19 को लेकर लाक डाउन में फसे प्रवासी मजदूरों पर्यटको व छात्रों को विद्यालय में क्वारंटीन कराया जा रहा हैं। कोरोना महामारी को मात देने के लिए सभी को शत प्रतिशत लाकडाउन

समाजसेवियों ने सफाई कर्मियों पर किया पुष्पवर्षा दिया सुरक्षा किट 

संतकबीरनगर। जनपद के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के गोला बाजार में समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई अरूण कुमार चिरानिया द्वारा आज नगर पालिका के सफाईकर्मियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर विधायक जय चैबे, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर श्रीमती सुनीता अग्रहरि, नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल सिंह जज्जी रहे। समारोह के पूर्व अतिथियों द्वारा (सोशल डिस्टेंस) सामजिक दूरी का पालन करते हुए सफाईकर्मियों के ऊपर फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद इन सभी में सुरक्षा किट वितरित किया गया। सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में सफाईकर्मी दिन-रात साफ-सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं। इन सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट देना उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी लाभदायक है। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई अरूण कुमार चिरानिया ने जो यह कार्य किया है वह काफी सराहनीय है और यह बधाई के पात्र है। भाजपा नेत्री श्रीमती सुनीता अग्रहरि ने कहा समाज के हर वर्ग के लोगों को ऐसे पुनीत कार्य करने

पंजीयन कराये

संतकबीरनगर। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 27, मार्च के अनुक्रम में भारत स्टेज-4 श्रेणी के वाहनो के पंजीयन की अन्तिम तिथि 30, अप्रैल निर्धारित है। उन्होने कहा कि समस्त डीलर्स, व्यवसायिक, अत्यावसायिक वाहन स्वामी जिनका पंजीयन अभी तक नहीं हो पाया है। उन्हे अन्तिम रूप से यह सूचित किया जाता है कि प्रत्येक दशा में 30, अप्रैल के पूर्व अपनी पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत कर दें जिससे उनका पंजीयन किया जा सके। 

कोरोना पाॅजिटिव के 2 मरीज और मिले, संख्या हुई 23 

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि के क्रम में मंगलवार को संतकबीरनगर जिले में दो अन्य कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इसके पूर्व जनपद में 21 कोरोना पीड़ितों की पहचान जांच के बाद की गई थी। दो अन्य मरीजों के बढ़ने के साथ ही प्रशासन सकते में है और सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना पीड़ितों की पहचान करने के लिए लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके पूर्व हुई जांचों में जिले के मगहर कस्बे के 19 लोगों के कोरोना पीड़ित होने के साथ ही जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में एक और दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा में एक रोगी की पहचान की गई थी। इसके बाद कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वालों सहित अन्य संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई। इसी क्रम में 26 एवं 27 अप्रैल को क्रमशः भेजे गए 28 एवं 18 सैंपलों में से कुल 02 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक पीड़ित मगहर कस्बे की 25 वर्षीया महिला है जो पूर्व में संक्रमित हुए परिवार की

सोनिया पर अपशब्द कहने वाले पर मुकदमा दर्ज 

ऽ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय के तहरीर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर फेसबुक के जरिए अभद्र टिप्पणी करने पर दुधारा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने बताया कि दुधारा थाना क्षेत्र के मंगुआ पांडेय निवासी शिववंशज चंद्र प्रकाश गोस्वामी ने अपने फेसबुक आईडी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में रोष है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्षा पर इस तरह की टिप्पणी करना अशोभनीय है। ऐसे में उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। जिससे की वह भविष्य में इस तरह का कार्य न कर सके। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। इस संबध में कोतवाल गौरव सिंह ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय की तहरीर पर दुधारा क्षेत्र के मंगुआ प

व्यवस्थाओ की तहकीकात कर नोडल/मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

  मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल/नोडल एवं आई0जी0 रेंज बस्ती लगातार कर रहे है भ्रमण, बाहर से आने वाले मजदूरो के व्यवस्थाओ को जाॅचा संतकबीरनगर। लाॅक डाउन-2 के बाद पिछले दिनों एका-एक जनपद में कोरोना पाॅजिटिव के मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने बस्ती मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर बतौर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया था। पिछले दो दिनो से मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर एवं आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार जनपद में डेरा डाल रखे है। सुबह-शाम हर बिन्दुओं पर निरीक्षण व शाम को अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर अनुपालन कराया जा रहा है। आदेशो का मौके पर पहुॅचकर रेंज के अधिकारी स्वंय चेक भी कर रहे है। दोनो अधिकारी निरन्तर डीएम-एसपी के साथ रात्रि में भी भ्रमण करके हाॅट स्पाॅट स्थलो को भी देख रहे है। शासन से निर्देश मिलने के बाद यदि अधिक संख्या में जनपद में गैर प्रान्तो से मजदूरो की वापसी होने पर उन्हे क्वारंटाइन किये जाने के लिए व्यवस्थाओ को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय,

ह्दय रोगी रोज दवा खाएं, तनाव बिल्‍कुल न लें

-  विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दवा खाते रहने से काफी हद तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं ह्दय रोगी - खान पान पर रखें सम्‍पर्क, परेशानी होने पर अपने चिकित्‍सक से फोन पर लें सलाह, वीपी को रखें कण्‍ट्रोल में संतकबीरनगर, 20 अप्रैल 2020। लाकडाउन के दौरान घर में रहते-रहते तनाव हो जाना स्वाभाविक है। दिल के मरीजों के लिए यह दौर बहुत चुनौतीपूर्ण है। वह महीने भर से न अपने डाक्टर को दिखा पाए हैं न अपना ब्लड प्रेशर (बीपी) नपवा पाए हैं। विशेषज्ञों की यही राय है कि दिल के मरीज नियमित दवा खाते रहें और अपनी पुरानी दिनचर्या पर कायम रहें। इससे उन्हें नई परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता व फिजीशियन डॉ ओपी चतुर्वेदी के मुताबिक, दिल के मरीज अपनी दवाएं लगातार खाते रहें। आसपास अगर बीपी की डिजिटल मशीन मिल जाए तो अपना बीपी नपवा लें। बीपी घटा या बढ़ा होने पर तनाव न लें। परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से फोन पर संपर्क करें। लाकडाउन-2 लागू होने पर लोग अलग-अलग वजहों से तनाव में हैं। दिल के 90 प्रतिशत मरीज भी तनाव के कारण परेशान हैं। वह नियमित दवा खाकर और अपने खानपान पर ध्यान रख

नशे को बॉय-बॉय ..कहने का सही वक्त दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाएँ, नशे से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं

- लाक डाउन के दौरान बीड़ी-सिगरेट का एक कश भी न लेने वाले पा सकते हैं मुक्ति - छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है प्राणायाम और ध्यान : डॉ. एसडी ओझा   संतकबीरनगर। कोरोना का यह दौर नशे की लत से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है । पिछले एक महीने से चल रहे लाक डाउन के दौरान घर के अंदर परिवार के साथ रहने के कारण या आसानी से उपलब्धता न होने के चलते बीड़ी-सिगरेट का एक कश भी न लेने वाले दृढ़ इच्छा शक्ति लाकर अब हमेशा-हमेशा के लिए इससे छुटकारा पा सकते हैं । शराब, गांजा, भांग व अन्य नशे से भी छुटकारा मिल सकता है ।   जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा का कहना है कि नशे से छुटकारा पाने का यह एकदम सही समय है । इससे पूरी तरह से छुटकारा दिलाने में प्राणायाम और ध्यान भी बहुत ही सहायक साबित हो सकता है । धूम्रपान अगर कुछ समय तक किसी भी कारण से छूट जाता है तो लोग अपने में संयम लाकर इससे हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं । इससे जहाँ जीवन में खुशहाली आ सकती है वहीँ शरीर भी निरोगी बन सकता है । धूम्रपान के साथ ही लोग करीब 40 तरह के कैंसर को न्योता दे देते हैं , इसलिए इससे छुटकारा पाने

टेलीफोन पर रोगों के सम्‍बनध में परामर्श देंगे जिले के चिकित्‍सक

  - कोविड के साथ ही अन्‍य बीमारियों से बचाव से सम्‍बन्धित लिया जा सकता है परामर्श - जिलाधिकारी ने जारी की फोन पर परामर्श देने वाले चिकित्‍सकों की लिस्‍ट   संत कबीर नगर।   जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाव एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध मे जानकारी एवं आवश्यक परामर्श फोन पर उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है। फोन पर चिकित्‍सकीय परामर्श देने के लिए जिन चिकित्‍सकों को नियुक्‍त किया गया है उसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197), सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0 हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139), सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883), सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717), सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513), सी0एच0सी0 मेहदावल

‘इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी  

• सरकार ने कोरोना जागरूकता के लिए किया वेबसाइट लांच( www.indiafightscovid.com ) • सामाजिक दूरी, कोरोना पर  फ़ैल रही अफवाह सहित संक्रमण रोकथाम आदि की मिलेगी जानकारी • जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑडियो एवं विडियो संदेशों को भी किया गया शामिल • संस्थागत प्रसव जैसी अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की भी मिलेगी जानकारी संतकबीरनगर । कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट ( www.indiafightscovid.com ) भी लांच किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है. साथ ही संस्थागत प्रसव अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी सतर्क एवं सावध

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से भागेगा कोराेना

• इम्यूनिटी अच्छी होने से परास्त हो जाती हैं बीमारियां • आयुष मंत्रालय की सलाह पूरी तरह मानें: डॉ ए के सिन्‍हा   वायरस कोविड - 19 से बचने के लिए जितना आवश्यक लाकडाउन का पालन करना है उतना ही आवश्यक अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाना है। हर उम्र के व्यक्ति की एक खास रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। यह कहना है कोरोना को लेकर बनाई गई रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा का। डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता हर उम्र में अच्छी होनी चाहिए। इससे कई बीमारियां आपके शरीर पर धावा बोलकर भी हार जाती हैं। इसलिए सभी को अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त रखना चाहिए। उन्होने वायरस कोविड 19 से लड़ने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से जारी उस सलाह का भी जिक्र किया जिसमें 10 बिन्दुओं के जरिये कई आहम जानकारियां दी गई हैं। आयुष मंत्रालय की सलाह 1. दिनभर समय-समय पर गर्म पानी पीते रहें. पानी को हल्का गर्म करके पिएं। 2. रोजाना कम से कम 30 मिनट तक योग करें. मंत्रालय ने इसके लिए #YOGAatHome #StayHome #StaySafe जैसे हेशटेग भी दिए. मंत्रालय ने योग और ध्यान करने की सलाह दी। 3. अपने आह

कोरोना का वार न छीनने पाए बुजुर्गों का प्यार

- घर के बड़े बुजुर्गों का खास ख्याल रखने में ही सभी की भलाई - पहले से बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों की सेहत पर दें विशेष ध्यान - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का करें सेवन संतकबीरनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण घर के बड़े-बुजुर्गों (60 वर्ष से ऊपर के लोगों) को अपनी चपेट में न लेने पाए इसके लिए खास ख्याल रखने की जरूरत है । इसके लिए सरकार द्वारा भी लगातार जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने तो इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोरोना का खतरा बुजुर्गों को अधिक है, इसलिए उनकी सेहत पर पूरी नजर रखी जाए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है कि बुजुर्गों का खास ख्याल रखें, विशेषकर उनका जो कि पहले से किसी बीमारी से ग्रसित रहे हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर. सुब्रमन्यम ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से देश के करीब 16 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । इसके लिए आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के जीरियाट्रिक विभाग के

समाजसेवा में आर्ट आफ लिविंग व व्यापारी समाज जुटा  

निरन्तर जरूरतमंदो में पहुॅचा रहे है राशन किट संतकबीरनगर। आर्ट ऑफ लिविंग और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संत कबीर नगर द्वारा कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंदों के सहायतार्थ लगातार किए जा रहे राशन वितरण सहयोग में आज भी गोरखल में घुमंतू राजस्थानी परिवारों को, मुखलिसपुर रोड पर स्थित कुछ परिवारों को राशन किट दिया गया। इसमें बहुत सारे सदस्यों ने अपना सहयोग किया है। एक किट में 3 से 4 व्यक्तियों के उपभोग लायक 5 से 6 दिन का राशन होता है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और आर्ट आफ लिविंग संत कबीर नगर द्वारा यह राशन वितरण सवबा कवूद शुरू होने के समय से लगातार चल रहा है तथा अब तक 300 से भी अधिक राशन कीटों का वितरण हो चुका है जिसमें जिला प्रशासन को भी जरूरतमंदों के सहायतार्थ किट भी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया है। जिसमें हनुमान गढ़ी के पास रह रहे कुछ परिवार तथा शहर के अन्य हिस्सों में भी रह रहे लोग भी सम्मिलित हैं। इस वितरण कॉर्यक्रम में विनीत चड्ढा, सचिवेश श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, सुनील गुप्ता, दीपक विश्वकर्मा, दुर्गेश, देवेश चड्ढा, श्रवण अग्रहरि, सुधीर जैन, सूर

जामातियो को डीएम ने दिया कड़ी चेतावनी 

संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने जनपद में छिपे मरकज दिल्ली या अन्य स्थानो से आये जामातियो को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह स्वंय आ जाय अन्यथा प्रशासन द्वारा खोजे जाने या किसी के माध्यम से उनके पाये जाने पर उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि जामातियो के साथ ही उनकी बात छुपाने वाले परिजनो एवं अन्य व्यक्तियो का भी संलिप्तता माना जायेगा। इसके लिए पकड़े गए जामातियो की काॅल डिटेल में जो-जो व्यक्ति उनके निकटतम/घनिष्ठ पाये जायेगे उन सबको भी षड़यन्त्र का अंग माना जायेगा। उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

किसानो को करे सूचित, गेहूॅ खरीद में न हो लापरवाही-अनिल

 किसानो के लिए कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था दी गई है-डीएम संतकबीरनगर। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल शासन के आदेश के अनुपालन में गेहूॅ खरीद के द्वितीय दिन जनपद में भ्रमण कर गेहूॅ खरीद की स्थिति को जाना। उन्होने जनपद के दो गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर जो भी कमियाॅ मिली उसे दूर किये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर ने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) का पालन करते हुए गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर गेहूॅ की खरीद की जाय गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर किसानो के लिए सेनेटाइजर की सुविधा दी जाय, कोई ऐसा किसान व ट्रैक्टर चालक या सहयोगी उनके साथ आया है जो चेहरे पर माॅस्क नही लगाया है। उन्हे जागरूक करते हुए माॅस्क उपलब्ध कराया जाय। उन्होने डीएफएमओ को निर्देश दिया कि पुराने रिकार्ड के अनुसार जनपद के किसानो को फोन पर सूचित किया जाय कि वह गेहूॅ क्रय केन्द्र पर अपने अनाज को बेचे, गेहूॅ खरीद में लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर को अवगत कराते हुए बताया कि बुधवार को जनपद में गेहूॅ खरीद का कार्य प्रारम्भ हो गया है

भाजपा नेत्री सुनीता निरन्तर कर रही है समाजसेवा

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरि निरन्तर समाजसेवा के कार्य मंे जुटी है। बृहस्पतिवार को अपने आवास पर जरूरतमंद लोगो में खाद्यान्न सामग्री वितरित किया। इस कार्य में उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है। भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि की पुत्री जीविता अग्रहरि ने जरूरतमंदो को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया। इसके अलावा उन्होने खलीलाबाद कस्बा के उन क्षेत्रो में खाद्यान्न सामग्री पहुॅचाया जहाॅ के लोगो को वर्तमान परिस्थितियो में रोजी रोजगार के अभाव में घरो में बैठे उन्हे राशन पहुचाया गया। भाजपा नेत्री श्रीमती सुनीता अग्रहरि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियो की सुरक्षा के लिए जनता कफ्र्यू, लाॅक डाउन प्रथम, लाॅक डाउन द्वितीय का निर्णय लिया। उनके निर्णय से मानव जीवन में बेशक कुछ परेशानिया उठ रही है लेकिन नागरिको के जान की सुरक्षा को देखते हुए यह कठोर निर्णय लिया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाॅक डाउन में देश के करोड़ो परिवारो को आर्थिक एवं खाद्य सामग्री पहुॅचाकर उनके दैनिक जीवन के दिनचर्या में बदलाव लाया जा रहा है। वही उत्तर प्रदेश

लाॅक डाउन में सिख समुदाय ने शुरू किया समाजसेवा

संतकबीरनगर। समय-समय पर जनपद संतकबीरनगर में एक छोटे स्थान पर सीमित संख्या में रहने वाले सिख समुदाय समाजसेवा में कभी भी पीछे नही हटते है। सभी के दुख-सुख में निस्वार्थ भाव से सेवा देते है। लाॅक डाउन के प्रथम चरण में लगातार सिख समुदाय के लोगो ने समाजसेवा किया। लाॅक डाउन के द्वितीय चरण में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के अनुमति के बाद कोई भी भूखा न रहे। इस उद्देश्य से स्वादिष्ट भोजन लंच पैकेट वितरण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बृहस्पतिवार को लंच पैकेट का पूजन अर्चन करने के बाद यह कार्य शुरू हुआ। लॉक डाउन में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे भूखा ना सोए इस संकट की घड़ी में सिख समुदाय के लोग आगे आयें। गोला बाजार सरदार कॉलोनी के सिक्ख भाइयों ने कोरेना वायरस की वजह से आई महामारी से जहां एक ओर लोग घरों में बैठकर आराम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सिख समाज के लोगों ने आगे आकर लंच पैकेट तैयार कर बांटने का कार्य किया। स0 प्रीतपाल सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य की प्रत्येक दिन 300 पैकेट लंच पैकेट बनवा कर 3 मई तक जब तक लाक डाउन है तब तक वितरित किया जाएगा। कोई गरीब या असहाय भूखा न रहे इसी उद्देश्य से यह कार्य क

तथ्य छिपाने पर मोहम्मद अहद के विरूद्व दर्ज हुआ मुकदमा 

(संतकबीरनगर)। दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा निवासी 71 वर्षीय अब्दुल अहद द्वारा कोरोना पाजीटिव तथ्य छिपाने के अपराध में मुकामी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। कोरोना संक्रमित की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने संबंधित परिवार के सदस्यों को जिला अस्पताल भेज दिया तो वहीं चोरहा जाने वाले मार्ग सील कर दिये गये हैं। तो ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव चोरहा निवासी अब्दुल अहद (71 वर्ष) गत 8 मार्च से 10 मार्च तक निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में जमात में रहे। 11 मार्च को वह अपने गांव चोरहा आया और घर पर ही रहा था। जिसकी ग्राम प्रधान की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार पटेल ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर अब्दुल अहद के विरुद्ध मु.अ.सं. धारा-188, 269, 270 भादवि तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51ख के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेजवा दिया गया जहाँ पहली जांच में निगेटिव पाये गये। दूसरी जांच में पाजीटिव पाये जाने के बाद मुकामी पुलिस ने शेहरून्निसां पत्नी अब्दुल अहद-68, हबीबुर्रहमान पुत्र अब्दुल अहद- 46, मेरातुन्नि

संतकबीरनगर में मिला कोरोना पाॅजिटिव का पहला मरीज 

 दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहा गांव को डीएम ने किया हाॅटस्पाट घोषित किया सील, बुधवार की देर रात पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में मचा हड़कम्प पूरी रात गांव में पुलिस फोर्स प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाला, 11 को पकड़ा, पाॅजिटिव मरीज के सम्पर्क से जुड़े 11 लोगो को किया आइसोलेशन  ड्रोन कैमरे से हो रही है गांव की निगरानी, डोर-टू-डोर पहुचेगा आवश्यक सामग्री (संतकबीरनगर)। बुधवार की रात जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में कोरोना सवंमित बुजुर्ग की सूचना मिलने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया। रात को हीं गांव में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने पहुंचकर पूरे गांव को दमकल विभाग की मॉडिफाइड वाहनो से सैनेटाइज किया गया। गांव को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर कोरोना पाजिटिव बुजुर्ग और उसके परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। लगभग यह गांव 1200 आबादी वाले 151 घरो के लोगो को लाकडाउन का पालन करते हुए गांव को सील कर दिया गया हैं। गांव के प्रत्येक लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है। तो वहीं पूरे गांव में स्वास्थ्य विभाग टीम डोर-टू-डोर पहु

योद्वा के रूप में परिश्रम कर रहे हैं डीएम

संतकबीरनगर। कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण से बचाव के लिए जहां सभी जागरूक नागरिक, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के जिम्मेदार आम जनता को जागरूक करने में जुटे है और डाक्टर, नर्स सहित सभी चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़े लोगों के साथ सफाई कर्मचारी भी अपनी भूमिका का भरपूर निर्वाह करते हुए फ्रण्टलाइन योद्वा के रूप में जुटे हैं वहीं जनपद संतकबीरनगर के युवा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एक अथक योद्वा के रूप में जुटे हैं। पहली बार जिला मजिस्ट्रेट का चार्ज संभालने वाले रवीश युवा आईएएस अधिकारी है। मूलतः देवरिया जनपद के निवासी 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवीश मैकेनिकल ब्रांच के बी0टेक0 एवं आईआईटी दिल्ली से एम0बी0ए0 है। श्री गुप्ता ने आईएएस में चयनित होने के पूर्व 2008-2010 तक भारतीय रेल में बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे चुके है। कोरोना संक्रमण को लेकर शुरू हुई वैश्विक तबाही और देश व प्रदेश में भी कोरोना के मामले आने के बाद से ही शासन के निर्देशो का पालन करते हुए वह स्वंय जिला प्रशासक के रूप में अपनी भूमिका के प्रति पूरी तन्मयता से जुट गए। तमाम झंझावातों और संसाधनो की कमी के बावजूद उन्होने कभी कोई

जब भी बाहर जाएँ- मॉस्क जरूर लगाएं

  - छींकने और खांसने से होने वाले संक्रमण से करेगा बचाव - मॉस्क लगाने व इस्तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी - घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है मॉस्क   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस (कोविड-19 ) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से आसानी से फैलता है । फेस कवर (मॉस्क) पहनने से किसी संक्रमित व्यक्ति से हवा में मौजूद थूक की बूंदों के माध्यम से कोरोना वायरस के स्वसन तंत्र में प्रवेश करने की सम्भावना कम रहती है । इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा घर से बाहर निकलने पर हर किसी को मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है । इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी हो सकती है ।   स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को बाहर निकलने पर मास्क लगाने और घर पर मास्क बनाने के बारे में जागरूक करने में जुट गया है । इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर और पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें जिक्र है कि बाजार में मॉस्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है । इसके लिए मोटे फैब्रिक, काटन टी शर्ट या बनियान को परतों में काटकर मॉस्क बना सकते हैं । मोटा फैब्रिक होने से वह सुरक्षित रहेगा और उसे धोने में भ

चिकित्सकों व कर्मियों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

- कोरोना से रात-दिन लड़ रहे जंग, लगे हुए हैं कोरोना पीडि़तों के उपचार में - स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेश ने सभी जनपदों के सीएमओ को भेजा है पत्र   संतकबीरनगर ।   भोजन के महत्व को बताने वाली एक पुरानी कहावत है, 'भूखे भजन न होय गोपाला' अर्थात भूखे पेट भगवान के भजन में भी मन नहीं लगता है। पेट भूखा होने पर मन भी अशांत हो जाता है। इस कहावत को अब स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है। जिसके चलते अब महकमे ने कोरोना वायरस से पीड़ित अथवा संदिग्ध मरीजों के उपचार में लगे कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने जा रहा है, जिससे इन सभी का मन शांत और एकाग्रचित्त रहे और वह और बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर सकें।   कोरोना वायरस से पीड़ित अथवा संदिग्ध मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ रात-दिन अपनी ड्यूटी कर इस संक्रमण के फैलाव को रोकने में जुटे हैं। यह चिकित्साकर्मी इस अवधि में न तो अपने घरों को जा पा रहे हैं और न ही अपने प्रियजन से मुलाकात कर पा रहे हैं। दिन-रात की थकान भरी ड्यूटी के बाद इन चिकित्सा कर्मियों के सामने खाने का कोई संकट न रहे, इन्हें गुणवत्तापूर्ण

कोई भ्रान्ति न फैलाएं : खुद बचें औरों को भी बचाएं

- समाज में फैल रहे तरह-तरह के मिथकों को दूर करना जरूरी - सही जानकारी रखने से ही कोरोना को हरा पाना संभव - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऐसे मिथकों को निराधार ठहराया   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हैं ऐसे में कोरोना को लेकर समाज में फैल रहीं तरह-तरह की भ्रांतियों और मिथकों को दूर करना भी बहुत ही जरूरी हो जाता है । इन मिथकों व भ्रांतियों पर विराम लगाकर ही कोरोना से पार पाना संभव है । इसी को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया के जरिये सामने आ रहे सवालों का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उचित समाधान सुझाया है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में ही आगे बढ़ सके । कोरोना को लेकर बनाई गई रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि इन्हीं मिथकों के जरिये एक सवाल सामने आया कि- सुना है कि मच्छरों के काटने से भी कोरोना हो सकता है तो इसके जवाब में डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया कि ऐसा कदापि नहीं है – नया कोरोना वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैलता है । इसी तरह बालों को हेयर ड्रायर से सुखाने से कोरोना के ख़तम हो जाने की

गेहूॅ की फसल में लगी आग 

 (संतकबीरनगर)। रविवार को पिड़वा कानपारा सिवान में अचानक लगी आग से सैकड़ों बीगा फसल जलकर राख हो गयी मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन दमकल की गाड़ी काफी लेट पहुंची ग्रामीणों द्वारा लगभग एक घंटे के किये गये अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लगभग 2.30 बजें गंगौली सिवान में अचानक लगी आग ने धीरे धीरे पिड़वा कानपारा सिवान में पहुंच गयी और आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन मौके पर सहायता के लिए दमकल की गाड़ी सबकुछ खत्म होने के बाद पहुंची। ग्रामीणों द्वारा लगभग एक घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आग ने तब तक लगभग 200 सौ बीघा फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान करही निवासी शिवकुमार यादव 3 बीघा, हिदायत अली 2 बीघा, शुभातरी देवी 2.50 बीघा, पुरैना निवासी वलीउल्लाह 8 बीघा, नगहरा निवासी राम सुभाव 1.50 बीघा, पिड़वा निवासी कासिम 1 बीघा, हरिनाथ 3 बीघा, मो. इद्रीस 5 बीघा, हरिमुरत 6 बीघा, करही निवासी अजय कुमार 2 बीघा आदि  किसानों की फसलें जलकर राख हो गयी।

फल व सब्जी के दूकानदारो को डीएम-एसपी ने दी चेतावनी, लें सही दाम

संतकबीरनगर। लाक डाउन के बाद जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता एवं पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, जनपदवासियो को खाद्य सामग्री उचित दामो पर मिले सहित जनहित से जुड़े बिन्दुओ पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियो द्वारा प्रत्येक दिन जनपद के किसी न किसी क्षेत्र में भ्रमण करके क्वारंटाइन सेन्टरो पर रहने वाले यात्रियो के संख्या के उपस्थिति व उनको मिलने वाली सुविधाओ के विषय की जानकारी, ग्राहक सेवा केन्द्रो पर खाताधारको की भीड़ पर नजर, 10 से 5 दिये गये आदेश में खुलने वाले दुकानदारो के द्वारा खाद्य सामग्रियो के उचित रेट लिये जाने की जाॅच निरन्तर की जा रही है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह रविवार को जनपद के दक्षिण क्षेत्र नाथनगर, हरिहरपुर, महुली सहित कई गांव में उक्त बिन्दुओ पर अपना निरीक्षण क्रम जारी रखा। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने गांव के फल, सब्जी एवं किराना दूकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहको से सामानो का निर्धारित मूल्य ही लें। किसी भी दशा में ग्राहको से अधिक मूल्य न लिया जाय। सब्जी, फल सहित अन्य खा

पूर्व सांसद सुरेन्द्र ने बांटा खाद्य सामग्री

संतकबीरनगर। लाॅक डाउन के बाद निरन्तर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव एवं उनके पुत्र आलोक यादव एवं शैलेन्द्र यादव सहित सहयोगियो द्वारा लगातार जरूरतमंदो में खाद्यान्न सामग्री वितरित किया जा रहा है। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर जरूरतमंदो में घर-घर खाद्यान्न सामग्री पहुचाया जा रहा है। जिसमें दैनिक खाद्य सामग्री के अलावा कच्चा राशन है। जहाॅ से भी सूचना मिल रही है कि जरूरतमंदो के पास राशन की व्यवस्था नही है उन्हे तत्काल अपने वाहन से वह अपने टीम के द्वारा पहुचाया जा रहा है। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पुत्र आलोक यादव सोनू, राहुल यादव बादल, इरफान खान, शैलेन्द्र यादव, सुजीत अग्रहरी, सूर्यभान यादव, मनीष यादव, अम्बिका राय, प्रखर मिश्रा, संजय अग्रहरि, रामनरायन, चन्दन अग्रहरी, गोविन्द लाल यादव, गोलू वर्मा, विवेक सिंह, अरबाज खान, ओसामा, उष्मान, उपेन्द्र, धर्मवीर राय, राममिलन कन्नौजिया, अंशुमान सिंह, डेन्जर यादव, अमित यादव सोनू, सूरज सोनी की युवा टीम लगातार सेवा दे रही है। उन्होने

न करें संकोच, न ही घबराएँ, अस्पतालों में मिल रहीं आवश्यक सेवाएं

- जिला अस्पताल या एक सीएचसी ही कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित - अन्य सीएचसी / पीएचसी पर मिल रहीं आकस्मिक और सीमित सेवाएं संतकबीरनगर कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अस्पतालों में मिल रहीं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगायी गयी है । इसको लेकर किसी को भी किसी तरह का संकोच करने और घबराने की कतई जरूरत नहीं है । सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह का कहना है कि जिले के किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद को ही कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित किया गया है, अन्य प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करते हुए आवश्यक और सीमित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं ।  सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित सीएचसी खलीलाबाद कोविड एल – 1 को छोड़कर अन्य अस्पतालों में आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं फार्मेसी सुविधा, लेबर रूम और डिलीवरी सेवाएं, आकस्मिक प्रसव पूर्व सेवाएं, प्रसव के बाद की देखभाल और बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाइयाँ (एसएनसीयू)- फालोअप क्लिनिक सहित सुचारू रूप से काम कर रही हैं । यह ऐसी सेवाएं हैं जिनको

लाकडाउन में वरदान साबित हो रही एम्बुलेंस सेवा

  -    पूरे समर्पणभाव से कार्य रहे हैं एम्बुलेंस कर्मचारी -    समय से पहुँच रही हैं 108, 102 और ए.एल.एस संतकबीरनगर  लाकडाउन में जहां हर कोई घरों में रहने को मजबूर है वहीं किसी भी मरीज को अस्पताल आने या अस्पताल से जाने में तकलीफ न हो इसके लिए एम्बुलेंस कर्मचारी दिन रात एक किए हुये हैं। एम्बुलेंस सेवा के जिले के नोडल अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में लोगों के लिए 108, 102 और ए.एल.एस सेवा निशुल्क उपलब्ध है। जिले में अभी हमारे पास 48 एम्बुलेंस हैं। जो 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए गई हैं। एम्बुलेंस कर्मचारी और इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की टीम लोगों की सेवा के लिए युद्धस्तर पर अपनी सेवाएं दे रही है। लाकडाउन में बेहतर एम्बुलेंस सेवा से जहां कोरोना के प्रकोप से बचने में मदद मिल रही है वहीं हार्टअटैक या एक्सिडेंट समेत अन्य आपातकालीन समस्यों से निपटने में लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है हमारे सभी कर्मचारी स्वेछाभाव से एक योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसके लिए सभी कर्मचारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होने बताया कि वायरस कोव

दिव्यांग हैं समाज के अभिन्न अंग, कोरोना से जंग में रहें उनके संग

  - सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए उनका रखें पूरा ख्याल - लाक डाउन की स्थिति में उनको न उठानी पड़े कोई दिक्कत संतकबीरनगर।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में किये गए लाक डाउन की स्थिति में समाज के अभिन्न अंग दिव्यांगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है । इसके लिए सरकार द्वारा भी सम्बंधित विभागों को सतर्क किया गया है कि इन लोगों की जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए । कोरोना का खतरा जहाँ हर वर्ग को है वहीँ दिव्यांगों को उनकी शारीरिक संरचनाओं के चलते इसका खतरा ज्यादा रहता है । शारीरिक अक्षमताओं के चलते यदि वह खुद से साफ़-सफाई करने में असमर्थ हैं तो उस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि उनको वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके । साबुन-पानी से उनके हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए । दृष्टि बाधित लोग इधर-उधर अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने न पायें, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है । खांसने या छींकने से पहले वह यदि खुद से सावधानी बरतने की स्थिति में नहीं हैं तो उन्हें मास्क पहनाने के साथ ही हर गतिविधि पर खुद

डीएम का फरमान अनिवार्य/जीवन रक्षक सामग्री के दुकान 10 बजे से 5 बजे तक खुलेगे

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 की अधिसूचना संख्या 548/पाॅच-5/2020 द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया है कि किसी स्थान पर भीड़-भाड़ न होने दी जाय। इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/2020-व दिनांकि 24, मार्च के संलग्नक द्वारा यह निर्देश भी दिया गया है कि आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्य सामग्री तथा दवाओं की उपलब्ध निर्बाध रूप से इस प्रकार सुनिश्चित की जाय कि किसी दुकान पर भीड़ न इकठ्ठा हो। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता समस्त तत्सम्बन्धी व्यवसायियो, विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं एवं उनके प्रबन्धकों, कर्मचारियों तथा प्रतिनिधियों को आदेशित किया है कि फल, सब्जी, अनाज, किराना, फार्मा, मेडिकल एवं अन्य अनिवार्य/जीवन रक्षक सामग्री का विक्रय तथा होम डिलिवरी करने वाले समस्त प्रतिष्ठान हेतु वर्तमान में समय सीमा प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित की जाती है एवं आवश्यकता पड़ने पर इसका परिवर्तन करके सूचित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प, आकस्मिक सेवा, अस्पतालों के निकट स्थित मेडिकल स्टोर इत्यादि प्रतिष्ठान जो सामान्यतः 24 घंटे खुलते रहे है वह 24 घंटे कार्य करते रहेगे।

कोविड-19 को हराने मे शिक्षको की भूमिका है महत्वपूर्ण सभी को करें जागरूक-समय देव

संतकबीरनगर। आज कोरोना की विभीषिका विश्व स्तर पर सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक चुनौती एवं विनाशकारी समस्या बन गई है। भारत वर्ष भी इसका दंश झेल रहा है। केन्द्र सहित प्रदेश की सरकारें इस महामारी के खातमें की हर कोशिशें कर रही है। सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनो द्वारा कोई कोर-कसर नही किया जा रहा है। सम्पूर्ण लाॅक डाउन का नुस्खा काफी कारगर साबित हुआ है। किन्तु कुछ लोगो द्वारा इसका ठीक से पालन न किया जाना एक अलग समस्या हो रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षा जगत से जुड़े समस्त प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो, शिक्षक-शिक्षिकाओे, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावको और छात्र-छात्राओ की भूमिका इस महामारी को हराने में महत्वपूर्ण है। उक्त विचार व्यकत करते हुए माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष समय देव पाण्डेय ने शिक्षा जगत से जुड़े हुए समस्त वित्त विहीन व्यवस्था के लोगो से कोरोना के विरूद्व जारी जंग में सक्रियता से सहयोग करने का अनुरोध किया है। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत सभी वर्गो के लोग विद्यालयों शुल्क जमा न होने के कारण वेतन से वंचित रहकर काफी परेशानियाॅ झेल रहे है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार की अवि

पूर्व विधायक डा0 अय्यूब ने जरूरतमंद परिवारो को दिया राशन

(संतकबीरनगर)। बुधवार को ब्लॉक के भंगुरा मे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डाक्टर मोहम्मद अय्यूब ने 200 जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया और सभी से कोविड-19 महामारी को मात देने के लिए घरों में रहकर लाकडाउन का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी हैं। अपने हाथो को साबुन से धुले, खांसते व छीकते समय समय रुमाल का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले पर अमल करें और लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहे बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि देशव्यापी लाकडाउन में जो सम्पन्न नागरिक हैं। उन्हें आगे आकर असहायों की मदद करनी चाहिए। जो इस स्थिति में इनकी मदद करेगा वही सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति होगे। हम सभी को ऐसे लोगो को चिन्हित कर आगे आकर इनकी सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर इकबाल अहमद, राजेश कुमार, छोटक, इसरावती, विमला देवी, शहीद्दुननिशा मौजूद रही।  

मुख्यमंत्री राहत कोष में जि0पं0 अध्यक्ष ने दिया 1 लाख 51 हजार 

संतकबीरनगर। देश में फैले वैश्विक महामारी में आर्थिक सहायता के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रदान किया। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन में आम जनमानस कुछ समस्याओ से जूझ रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री का यह निर्णय देशवासियो के जनहित में लिया गया है। जिसका वह पूर्ण रूप से समर्थन देते है। उन्होने कहा कि दैवीय आपदा में हर नागरिको का कर्तव्य है कि सभी जरूरतमंदो का सहायता करें। कोई भी किसी भी परेशानी से ग्रसित न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण कुमार के इस पहल पर उन्हे बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है।   

विधायक जय व राकेश ने निधि से दिया एक-एक करोड़

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में खलीलाबाद सदर विधायक एवं मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने क्षेत्र के विकास निधि/विधायक निधि (वित्तीय वर्ष 2020-21) से एक-एक करोड़ रूपया दिया है। मंगलवार की देर शाम मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल जिलाधिकारी से भेंट कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर वार्ता किया तथा उन्होने अपने लेटर हैड पर एक करोड़ रूपये का पत्र दिया। मेंहदावल विधायक राकेश ंिसंह बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड-19 से निपटने के लिए दिन रात लगे हुए है। देशवासियो की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधि भी अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है। इसी क्रम में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे के प्रतिनिधि राघवेन्द्र तिवारी ने एक करोड़ रूपये की संस्तुति पत्र जिलाधिकारी को दिया है। इससे पहले 5 लाख रुपए की धनराशि सदर विधायक जय चैबे ने पहले ही दे चुके हैं। सदर विधायक ने कहा कि संपूर्ण विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में सुविधाओं के सुदृणकीरण के दृष्टिगत धनराशि

संवेदनशील क्षेत्रो का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बुधवार को धर्मसिहवा कस्बे में भ्रमण कर यहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने धर्मगुरूओ से धार्मिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा न किए जाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन किए गए लोगों से भी मिले एवं उनके शिकायत का भी निस्तारण किया। धर्मसिंहवा प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किए हुए लोगों की शिकायत थी कि प्रधान द्वारा उन लोगों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी से फोन कर जांच कराए जाने की मांग की बुधवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं यहां आकर प्रवासी केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर ठहराए गए सभी लोगों ने भोजन न मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान ने बताया है कि वह भोजन भेजा था पर आप लोगों ने भोजन करने से मना कर दिया। डीएम के पूछने पर लोगों ने बताया कि अब तक सभी का भोजन घरों से ही आता है। डीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी को उनके घरों पर प्रधान द्वारा राशन आदि सामग्री मुहैया करवा दी जाएगी

लाॅक डाउन के बाद निरन्तर जनसेवा कर रहे है अध्यक्ष श्याम सुन्दर

संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा के द्वारा लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो का पालन व जनसहयोगी कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने मीडिया को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो तथा नगर पालिका में विस्तारित नए गावो में लगातार सेनिटाइजेशन, फागिंग व साफ सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर जो लोग रह रहे हैं। उनके दवा, भोजन व अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया तथा साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन की प्रतिदिन व्यवस्था की गई है। वह स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार विभिन्न वार्डो व क्षेत्रो में जाकर लोगो से व्यक्तिगत मुलाकात करके समस्याओ का समाधान कर रहे हैं। उनके द्वारा मोदी योगी राहत सामग्री पैकेट बनवाकर जरूरतमन्दों में वितरित किया जा रहा है जिसमे आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जी, साबुन, बिस्किट व अन्य सामग्रियों को पैकेट बनाकर दिया जा रहा है तथा भोजन लंच पैकेट तैयार करके जरूर

वित्तविहीन शिक्षकों के भरण पोषण की व्यवस्था करे सरकार-संजय 

संतकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को मानदेय दिलाने का अनुरोध किया है। मानदेय के अभाव में वित्तविहीन शिक्षकों को परिवारों के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। इस विकट परिस्थिति में वित्तविहीन शिक्षकों के भरण-पोषण व मानदेय की व्यवस्था सरकार करे। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षक परेशान हैं, जो भी शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रबन्ध तंत्र के अधीन कार्यरत है, उनके नियमित वेतन भुगतान का दायित्व सम्बंधित प्रबन्ध तन्त्र पर है, किंतु संज्ञान में आया है कि संकट की घड़ी में की विद्यालयों के प्रबन्ध तंत्र नियमित वेतन भुगतान के दायित्व से भाग रहे है, जो अन्याय पूर्ण है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने भी सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर वित्त विहीन के भरण पोषण के लिए नियमित मानदेय भुगतान के लिए सम्बंधित प्रबन्ध तंत्र को निर्देश दिया है, किंतु जनपद में उसका पालन नही हो रहा है। श्री द

धनघटा क्षेत्र में स्काउट गाईड ने चलाया जागरूकता अभियान

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था संतकबीरनगर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक (मुख्य आयुक्त) गिरीश कुमार सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट डॉक्टर राकेश सिंह एवं जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा यादव, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष ध्रुव चंद पाठक एवं प्रादेशिक स्काउटर योगेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में जनपद के तीनों तहसीलों में सेवा कार्य की एक मिसाल कायम हो रही है। धनघटा क्षेत्र में जिला संगठन आयुक्त रमेश चंद्र यादव स्काउटर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक बाल विद्यालय प्रसादपुर धनघटा, जिला संगठन आयुक्त सिद्धार्थनगर हरीश चंद्र यादव, तहसील काउंसलर भीम यादव, स्काउटर दिलीप मिश्रा, पवन कुमार आदि लोगों ने सेवा कार्य की उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए। उप जिलाधिकारी धनघटा के दिशा निर्देशन में पौली ब्लॉक के भट्टे पर जाकर बाहर से आए हुए मजदूरों का हालचाल जाने एवं उनके बच्चों एवं लोगों को बिस्किट और राशन दिया गया। उसके पश्चात रामपुर बाराकोनी सोनहन, पारा, दुल्हापर, निहाइला, मडपौना, शनिचरा बाजार मे जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं अक्षम लोगों को राशन वितर

नवागत डीडीओ ने पद का लिया चार्ज

संतकबीरनगर। जनपद में जिला विकास अधिकारी पद पर रहे रविन्द्र नाथ सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद का प्रभार पीडी डीआरडीए पिछले 40 दिनो से देखते रहे। शासन से स्थानान्तरण होकर आये रजित राम मिश्र बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी के समक्ष अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत कर पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री मिश्र मूलतः प्रतापगढ़ जनपद के निवासी है और इससे पूर्व जनपद हरदोई व कानपुर देहात में बतौर जिला विकास अधिकारी के रूप में तैनात रहे। बलिया जनपद में डीसी मनरेगा के पद पर भी सेवा दे चुके है। श्री मिश्र 1992 बैच के पीडीएस अधिकारी है। श्री मिश्र इससे पूर्व कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात रहे।  

घरो में रहकर अल्लाह का किया इबादत, कोरोना बीमारी से मुल्क को बचाये

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगो ने अपने घरो में रहकर लाकडाउन का पालन करते हुए शब-ए-बारात की रात में अल्लाह की बारगाह में तौबा, इस्तगफार व इबादत करके अपने-अपने गुनाहों की माफी मांगी और कोरोना वायरस जैसी वबा से निजात के लिए दुआएं की। क्षेत्र के दुधारा, लोहरौली, परसा शेख, मदना, मोहम्मद गढ़, गंगैचा, दशावां, बजहरा, अगया, छाता व विभिन्न गांवो में लोगो ने लाकडाउन का पालन करते हुए शब-ए-बरात की रात में मस्जिदों और कब्रिस्तान में न जाकर अपने घरो में रहकर कुरान की तिलावत तसबीह व नफली नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह में रात भर इबादत-ए-इलाही में मशगूल रहे और कोविड-19 महामारी से निजात के लिए दुआएं की। मौलाना फुजैल अहमद नदवी ने कहा कि इस बाबरकत रात को अल्लाह गुनहगारों की बख्शिश फरमाता है शाबान की पन्द्रहवीं रात बख्शिश और मगफिरत की रात है हमारी दुआएं इसलिए कबूल नहीं होतीं कि हम अल्लाह की नाफरमानी से बाज नहीं आते। दुआ एक अहम इबादत है इसके अलावा कोई चीज तकदीर को बदल नहीं सकती। आज की रात को विशेष रूप से अल्लाह की रहमत बन्दों की दुआ की मुन्तजिर रहती है कि कब बन्दा दुआ कर

डीएम-एसपी ने ईट भठ्ठो पर मजदूरो से किया वार्ता

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह लाॅक डाउन के बाद निरन्तर जनपदो के क्षेत्रो में भ्रमणशीलता बनाये रखे हुए है। इस दौरान शासन के निर्देशो का अनुपालन कराये जाने एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्वंय जागरूक कर रहे है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वैश्विक महामारी बीमारी को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। हर गतिविधियो पर नजर बनाये रखे हुए है। अधीनस्थ अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ंिसह बृहस्पतिवार को जनपद के उत्तरी क्षेत्र में भ्रमण कर ईट भठ्ठो पर पहुॅचकर मजदूरो से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। विशेष तौर से अधिकारियो ने मजदूरो को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग (एक मीटर दूरी) बनाकर कार्य करें। कोई भी बीमारी सम्बन्धी लक्षण दिखाई तो तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से स्वास्थ्य का चेकअप कराये। दोनो अधिकारियो ने क्वारंटीन केन्द्रो पर पहुॅचकर रहने वाले यात्रियो की उपस्थिति को देखा। अधिकारियो ने इस दौरान खेतो में हो रहे फसल की कटाई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क

कोरोना महामारी बीमारी है, जाति-धर्म को जोड़ना है गलत-कलाम

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात को बम का शब्द कहना बहुत ही दुखद है और उन्हे गोली मार दे इन सब भाषाओ का प्रयोग अराजक तत्व के लोग कह रहे है। जिससे एक विशेष जाति को चोट पहुॅच रहा है। वर्तमान हालात को देखते हुए सभी धर्मो को एकजुट होकर कोरोना महामारी बीमारी से लड़ने की आवश्यकता है। श्री कलाम बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर लाॅक डाउन के बाद वह निरन्तर जरूरतमंदो में खाद्यान्न सामग्री पहुचा रहे है। कोई भी भूखा न सोये यह सभी को सोचना होगा और सभी बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदो की मदद करें। उन्होने कहा कि सरकार भी इस अभियान में कार्य कर रही है। बीमारी किसी को हो सकता है भेदभाव नही होना चाहिए। यह बीमारी ऐसी है कि किसी जाति पाति को नही पहचानती है इसलिए सबसे पहले गरीबो की सेवा प्रथम प्राथमिकता पर होनी चाहिए। यह देश भाईचारे का है। कुछ अराजक तत्व के लोग जाति-पाति की बात करते है उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही होनी

मुश्किल से मिले इस वक्त को अपनों के साथ बनायें यादगार

-      लॉक डाउन के वक्त को छुट्टी की तरह इस्तेमाल करें, पत्नी व बच्चों को दें समय -      सामाजिक दूरी के प्रति सजगता के साथ बनी रहे मन की निकटता -      घर की लक्ष्मण रेखा न लांघें पर नजरिया बदल सम्बन्धों में घोलें मिठास संतकबीरनगर कोरोना वायरस को मात देने के लिए घर से बाहर निकलना पूरी तरह से मना है, ऐसे में लोग घर में मन लगाने की तरह-तरह की तरकीब आजमा रहे हैं । इस महत्वपूर्ण समय को घर-परिवार के साथ बिताने के साथ ही सगे-सम्बन्धियों और इष्ट मित्रों से फोन या संदेशों के आदान-प्रदान के जरिये संपर्क में रहना भी एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है । इससे जहाँ एक-दूसरे का हालचाल जान सकेंगे वहीँ संबंधों में एक मिठास का भाव भी देखने को मिलेगा । मनोचिकित्सक डॉ. तन्‍वंगी मणि शुक्‍ला का कहना है कि लॉक डाउन में लोगों की आमदनी व आजादी कम हो गयी है और उनके पास फ़ालतू वक्त और असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है लिहाजा तनाव बढ़ना लाजमी है । हम इस तनाव को नजरिया बदलकर दूर कर सकते हैं । लॉक डाउन कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जरूरी है । दूसरा, आप घर में रहकर देश समाज के लिए योगदान दे रहे हैं । तीसरा, यह अनंत काल की समस्

ट्वीटर की सूचना पर पुलिस सक्रिय दिव्यांग को दिया राहत सामग्री

संतकबीरनगर। पुलिस के ट्वीटर एकाउण्ट पर एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर के बताया गया कि बाबूराम पुत्र महेश निवासी टेमारहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर जो दिव्यांग हैं। उनके परिवार के पास खाने की पर्याप्त सामाग्री ना होने के कारण लाकडाउन मे भी भीख मांग रहे हैं, इनकी तत्काल सहायता की जाए। उक्त ट्वीट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल ने प्रभारी पुलिस चैकी कांटे जितेन्द्र यादव से सम्पर्क कर उनकी समस्या से अवगत कराया गया। प्रभारी पुलिस चैकी कांटे द्वारा उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनकी सहायता हेतु स्वयं खाने पीने की आवश्यक सामाग्री चावल, दाल, आंटा, आलू, प्याज, तेल मसाला आदि ले जाकर उनके घर परिजनों को सुपुर्द किया गया। साथ ही परिजनो को यह भी भरोसा दिया गया कि आप किसी भी मदद हेतु बेहिचक पुलिस से सम्पर्क कर सकते है, उ0प्र0 पुलिस हमेशा आप सबकी सहायता हेतु तत्पर है। प्रभारी पुलिस चैकी कांटे जितेन्द्र यादव के इस कार्य की चारों ओर आम जनमानस में भूरि- भूरि प्रशंसा हो रही है।

12 वीं तक की शिक्षा फ्री, प्रबन्धक ने दिया डीएम को पत्र

संतकबीरनगर। खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम शिवसरा में संचालित पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवसरा के प्रबन्धक रामफेर चैधरी ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि वह अपने विद्यालय में कोविड-19 को देखते हुए एलकेजी से 12 वीं तक की शिक्षा बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगे। श्री चैधरी ने बताया कि यह प्रेरणा यूथ आइकाॅन युवा नेता प्रदीप सिंह से मिला है और इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान प्रदान करते हुए लिखित के रूप में जिलाधिकारी को अवगत कराया है। प्रबन्धक रामफेर चैधरी ने कहा कि राष्ट्रहित व जनहित में सभी अभिभावको को आश्वस्त करता हूॅ कि वह बेफ्रिक होकर शिक्षण सत्र शुरू होने पर अपने बच्चो को स्कूल पर भेजे। उन्हे निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रबन्धक रामफेर चैधरी एवं प्रदीप सिंह के इस सराहनीय कार्य पर उनकी प्रशंसा की है।   

भाजपाईयो ने मनाया स्थापना दिवस

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस पर पूरे जनपद में अपने घरो पर पार्टी का झण्डा लहराकर मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन किया। सोमवार को मेंहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेल ने स्थापना दिवस पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन भी किया। उन्होने कहा कि भाजपा ने देश को एक नई दिशा दी है। पूरे दुनिया में मजबूत के रूप में अपना देश है। मुसीबतो के समय में भी अपने मजबूती के साथ पूरे देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़े है। भारतीय जनता पार्टी की 40 वे स्थापना दिवस पर पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पार्टी का निर्देश के मुताबिक कम भीड़ में यह कार्यक्रम किया गया। मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा अपने छतों पर झंडा फहराया और एक दिन का उपास रखा। जिला अध्यक्ष बद्री यादव ने कहा भारतीय ज

प्रधानमंत्री राहत कोष में श्याम सुन्दर ने दिया 1 लाख 51 हजार 

संतकबीरनगर। देश में फैले वैश्विक महामारी में आर्थिक सहायता के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रदान किया। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन में आम जनमानस कुछ समस्याओ से जूझ रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री का यह निर्णय देशवासियो के जनहित में लिया गया है। जिसका वह पूर्ण रूप से समर्थन देते है। उन्होने कहा कि दैवीय आपदा में हर नागरिको का कर्तव्य है कि सभी जरूरतमंदो का सहायता करें। कोई भी किसी भी परेशानी से ग्रसित न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा के इस पहल पर उन्हे बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है।   

अध्यक्ष श्याम सुन्दर की टीम कर रही है समाजसेवा

संतकबीरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा लाॅक डाउन के बाद निरन्तर नगरीय क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान के अलावा सभी वार्डो में साफ सफाई का कार्य विशेष अभियान के तहत करवा रहे है। वह स्वंय वार्डो में फागिंग कराने के दौरान मौजूद रह रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा लाॅक डाउन के बाद नगर वासियो के लिए विशेष सुविधाओ को सुनिश्चित कराया और निरन्तर उनकी सहयोगियो एवं उनकी टीम के लोग जरूरतमंदो में दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री घर-घर पहुॅचाकर समाजसेवा का कार्य कर रहे है। कोरोना महामारी में 21 दिन तक चलने वाले लॉक डाउन में असहाय, जरूरतमंदों के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने अपने साथियो के माध्यम से विभिन्न वार्डो में राशन का प्रबंध किए। चेयरमैन व उनके साथी अश्वनी चैरसिया, दुर्गा पांडेय, पीयूष सिंह, मनोज सिंह, रविन्द्र यादव, अनूप चैरसिया, बृजेश यादव ने मिलकर दैनिक उपयोग की बस्तुए आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल, सोयाबीन, साबुन, बिस्कुट इत्यादि का पैकेट बनाकर व्यक्तिगत जरूरतमंदों को वितरित किये। राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुए पाकर

बैंक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें खाताधारक-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह लाॅक डाउन निरन्तर शासन के निर्देशो का अनुपालन कराये जाने के लिए संवेदनशील है और पूरी सक्रियता के साथ लाॅक डाउन का पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विषम परिस्थितियो में आपदाओ से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी कर लिये है। तैयारियो का भी जाॅच स्वंय कर रहे है। सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह, 100 बेड अस्पताल में पहुॅचकर तैयारियों को देखा सभी बेड लग चुके है। शौचालय, पानी एवं अन्य सुविधाए पूर्ण है। प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद को एल-1 हास्पिटल घोषित किया है। उसकी भी जाॅच अधिकारियो द्वारा की गई। जहाॅ दवा, आक्सीजन सहित सभी तैयारियाॅ सीएचसी अधीक्षक डा0 वी0पी0 पाण्डेय द्वारा किया गया है। अधिकारियो ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह के साथ प्रशासन द्वारा विषम परिस्थितियो में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन स्थित होटल सनलाइट को अधिग्रहण किया है। उसमें भी तैयारियों का

मा0 शिक्षको ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 13 लाख 31 हजार

संतकबीरनगर। कोरोना राष्ट्रीय आपदा संकट में जनपद के माध्यमिक शिक्षक भी केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा 1 दिन के वेतन कटौती कराते हुए 13 लाख 31 हजार 117 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। उन्होंने बताया कि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिश कुमार सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय से मिलकर आपदा कोष में सहयोग की अपील की थी, बाद में शिक्षा निदेशक माध्यमिक का भी इस संदर्भ में प्राप्त हुआ। श्री द्विवेदी ने कहा कि जनपद के शिक्षक एक स्वर में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के लिए सहमति दिए,जो सराहनीय है। इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जनपद के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिल से बधाई। श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी लॉक डाउन के निर्देशों