Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

जिला जज एवं डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किये निरीक्षण

  संतकबीरनगर। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के साथ जिला कारागार बस्ती एवं सन्त कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। जनपद संत कबीर नगर से संबंधित महिला बंदी अभी भी जनपद बस्ती के जिला कारागार में निरूद्ध हैं, जिनमे सजायाफ़्ता एवं विचाराधीन महिला बंदी सम्मलित हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ महिला बन्दियों ने अपनी समस्याएं जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं जिनका निदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात जनपद सन्त कबीर नगर के जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जनपद संत कबीर नगर से सम्बंधित सभी पुरुष सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों से एक-एक करके बातचीत की गई, उनकी समस्याएं सुनी गयीं तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिला कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ बंदी भर्ती थी जिनके उपचार के संबंध में डॉक्टर वरुणेश दूबे एवं फार्मासिस्ट डी पी सिंह से जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पाकशाला का निरीक्षण किया गया, न

जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर एडीएम ने 1552 बूथों पर स्वीप कार्यक्रम चलाये जाने का दिया निर्देश

मताधिकार के लिए सभी को करना है जागरूक संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधान...सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पुरूष/महिला/दिव्यांग मतदाताओं द्वारा निर्वाचन में उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग किये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर से बूथ स्तर तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की कार्य योजना सम्बंधित स्वीप योजना के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तीनों विधानसभाओं के सभी 1552 बूथों पर चुनाव पाठशाला का गठन कराते हुए निर्वाचन की समाप्ति तक उसकी मासिक बैठक कराते हुए मतदाता जागरूकता सम्बधित कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभाओं के ऐसे 50-50 बूथों जिस पर विगत निर्वाचनों में सबसे कम मतदान हुआ है, को चिन्हित कर उसमें मतदाता जागरूकता सम्बंधित विशेष कार्यक्रम/चौपाल आयोजित कराने का निर्देश देते हुए

राजनैतिक दलो को सबक सिखाने के लिए निकालेगे जागरूकता रैली-प्रदीप

 स्थापना दिवस पर वैश्य समाज होगे एकजुट संतकबीरनगर। भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के स्थापना दिवस 24 दिसम्बर, 2021 के शुभ अवसर पर सर्व वैश्य समाज की जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जिसमें राजनैतिक भागीदारी हेतु सर्व वैश्य समाज भंूज, भुर्जी, तेली, अग्रहरि, मद्वेशिया इत्यादि वैश्य समाज हजारो की संख्या में सरैया बाईपास से होते हुए डीघा बाईपास तक पैदल मार्च निकालकर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भोजवाल ने कहा कि अब भंूज, भुर्जी, तेली, जायसवाल, मोदनवाल, अग्रहरि, इत्यादि समाज की सिर्फ नोट और वोट का इस्तेमाल सभी राजनैतिक दलों ने किया है। सिर्फ नगर अध्यक्ष वार्ड मेम्बर तक सीमित रखकर वर्षो से वैश्य समाज के साथ सभी दलों ने धोखा किया है। हमारे वैश्य समाज संसद विधायक न्याय पालिका कार्यपालिका तक पहुचने को मोहताज है। इस बार सर्व वैश्य समाज सभी राजनैतिक दलों को सबक सिखाने का कार्य भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी प्रदीप गुप्ता भोजवाल के नेतृत्व में करेगी। सर्व वैश्य समाज का भरोसा अब भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी पर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भोज

टिकाऊ के साथ रहे, बिकाऊ से दूर-संघ प्रचारक सुभाष

आजादी अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा में भाजपा, आरएसएस व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम का बढ़ाया शोभा अमृत महोत्सव के अवसर पर सेनानियों को किया गया सम्मानित संतकबीरनगर। आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के प्रागंण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ प्रांत प्रचारक सुभाष जी रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में पहुॅचकर तथा तिरंगा यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संघ प्रचारक सुभाष ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के गद्दारो को भगाने की जरूरत है और टिकाऊ के साथ रहे तथा बिकाऊ से रहे दूर। उन्होंने अंग्रेजो द्वारा भारत पर किये गये हिंसा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी में जिस तरह से देशवासियों ने लहु बहाकर देश को आजाद कराया। उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए। उ

कीटनाशक दवाओं के उपयोगिता की दी जानकारी

  संतकबीरनगर। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने समस्त किसानो को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि रबी में उगाई जाने वाली फसलों-गेहूॅ, राई/सरसों, मटर, चना, मसूर, आलू में लगने वाले खरपातवार, कीट/रोग से बचाव के दृष्टिगत खरपातवार नाशक एवं विभिन्न रोग/कीटनाशक दवाओं का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि गेहॅू में सकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0पी0$मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 05 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 40 ग्राम 2.5 यूनिट अथवा सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 33 ग्राम मात्रा की 300-400 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करें। राई/सरसों में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई एवं तुलासिता रोंग के नियंत्रण हेतु मैकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.00 किग्रा0 अथवा मेटालेक्सिल 8 प्रतिशत$मैकोजेब 64 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा0 मात्रा की प्रति हे0 की दर से 600-700 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। चना/मटर/मसूर में कटुआ कीट (सेमीलूपर) इस कीट के रासायनिक नियत्रंण हेतु क्यूनॉलफास 25 प्रतिशत ई0सी0 अथ

सीडीओ ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  संतकबीरनगर। “सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से विभिन्न लाभार्थी सेवाओं का अभियान चलाकर नागरिकों को पंजीकरण करने के क्रम मे बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत एक बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला मुख्यालय से मुख्य विकास अधिकारी एव कृषि अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली करने का उद्देश्य किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे जागरूक करना है। बताते चलें कि, आयुष्मान भारत, ई-श्रम पंजीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधामंत्री किसान मानधन योजन, प्रधामंत्री व्यापारी मानधन योजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना, आदि का आयोजन किया जाता है।

सीएम को मण्डी शुल्क आदेश रोकने व ईट भटठे की जीएसटी घटाने को लेकर व्यापारियों ने भेजा ज्ञापन

  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारी हित में निर्णय लिये जाने के लिए कहा संतकबीरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विदेश में मण्डी शुल्क किये गये बहाल को रोके जाने तथा ईट भट्ठो पर जीएसटी दर को कम किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। व्यापारियों ने कहा है कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में अपने लिये गये निर्णय को वापस लें। व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में अमित जैन, वीरेन्द्र कुमार सिंह, विनीत कुमार चढ्ढा, शिवाजी गुप्ता, हरिलाल गुप्ता सहित व्यापारियों ने कहा है कि चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार ने मण्डी के बाहर लगने वाले मण्डी शुल्क को बहाल कर दिया है। इस आदेश से व्यापारियों में रोष व्याप्त है और सरासर अन्याय होगा। व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिए दबाव बनाना चाहती है। जो व्यापारी हित में नही है। व्यापारियों ने मांग किया है कि ईट भट्ठो पर जीएसटी दर 5 से बढ़ाकर 12 प

न्यायिक अधिकारी हरिकेश जेल में बन्द कैदियों की समस्याओं को सुने

  संतकबीरनगर। जिला कारागार में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की निरंतरता में विधिक जागरूकता तथा निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरीक्षण के समय मात्र पुरूष विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बन्दी ही थे। महिला बन्दी अभी जनपद बस्ती के जिला कारागार में निरूद्ध हैं क्योंकि अभी तक महिला वार्डरों की नियुक्ति नहीं हुयी है। निरीक्षण के समय उपस्थित बन्दियों में एक बन्दी धारा 379, 411 आईपीसी के अपराध में अपराधों में कई दिनों से निरूद्ध है उनके द्वारा बताया गया कि उसकी जमानत स्वीकार हो गयी है और एक महीने से अधिक जमानत दाखिल किए हो गया है किंतु अभी तक रिहाई नही हुई है। जिनकी पैरवी करने वाला कोई नही है उनको विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निःशुल्क अधिवक्ता दिलवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र जरिए जेल अधीक्षक प्रेषित किये जाने के लिए कारापाल को निर्देशित किया गया। विचाराधीन बंदी पप्पू पुत्र रामचंद्र जो मु आ0 सं0 36/2021

गौशाला में नही हो रहा है पशुओ का सही से देखभाल-डॉ0 अमरेन्द्र

लहुरादेवा गांव में एक बछड़े की हुई मौत पर कांग्रेसी नाराज संतकबीरनगर। कांग्रेस युवा नेता डॉ0 अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जनपद के गौशाला में पशुओ का सही से संरक्षण नही हो रहा है। जिसका उदाहरण खलीलाबाद के लहुरादेवा गांव में एक बछड़े की मौत से व्यवस्था उजागर हो गई है। मरे हुए बछड़े को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है। प्रशासन ने मरे हुए जानवर को दफनाने की भी व्यवस्था नही की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गाय के नाम पर सिर्फ सियासी धंधा कर रही है। जबकि हकीकत कुछ और है। रोजाना छुट्टा पशुओ की मौत हो रही है। बांदा जैसे जनपद में जिन्दा पशुओ को दफना दिया गया। जिसकी वह घोर निन्दा करते है। उन्होंने सरकार को बुद्वि आये इसके लिए यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव संतोष कटाई, गुड्डू उपाध्याय, योगेश पाण्डेय, नीलम चौधरी, श्रीमती मीनू सिंह, चमन सिंह, दीपक शर्मा, दिलशाद अफसर, भुवनेश्वर भारती, अमित सिंह सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे। 

बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौमुखी विकास व कानून व्यवस्था चुस्त रखने वाली बसपा पार्टी की होगी वापसी-भीम राजभर

 बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत संतकबीरनगर। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास व कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त बाये रखने वाली बहुजन समाज पार्टी की वापसी फिर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव लाने के लिए वह मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने बसपा प्रत्याशी आफताब आलम के कैम्प कार्यालय धौरहरा पर स्वागत किया। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर अपने सम्बोधन में कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर सफल होकर पुनः प्रदेश की बागडोर संभालेगी। कार्यकर्ता बूथ से लेकर सेक्टर स्तर को मजबूत करने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रमुख दलों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की दस्तक ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगी है। केंद्र और प्रदेश में शासन सत्ता का सुख लेने वाली सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अपराध का बोलबाला है, जिसे जनप्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्र

हर धर्म हर समाज के लोगो की करेगे सेवा-जय चौबे

  भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए जय चौबे का सपा पार्टी कार्यालय पर हुआ दानिश खॉ के नेतृत्व में भव्य स्वागत संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुॅचे। उनके आगमन पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खॉ सहित सपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि वह संघर्षशील नेता है और जाति मजहब को लेकर उत्पीड़न हो यह मेरे स्वभाव में नही है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा झूठ का वादा करती है। उन्होंने कहा कि खलीलाबाद की जनता के सम्मान को ठेस नही पहुॅचने देगे और कभी भी वह जाति विशेष की राजनीति नही किये है इसलिए उन्होंने सत्तारूढ दल से अपने को अलग किये। उन्होंने कहा कि जनपद में एकमात्र चीनी मिल थी जिसे नीलाम कर दिया गया और पूरी फैक्ट्री उखाड़ कर उठा ले जाई गई। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि सुगर मिले को चलाया जाय लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी। इसी तरह भौगोलिक समस्याओं के कारण कांटे को ब्लाक बनाने तथा क्षेत्र की जर्जर सड़को को ठी

बहला फुसलाकर भगाने वाला नाबालिग गिरफ्तार

संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ने वादी दिवस पर गुमशुदा/अपहृत किशोरियों/ बच्चों व महिलाओं को बरामद किये जाने हेतु विवेचकों को दिए गये निर्देश के क्रम में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 258/ 2021 धारा 363/366/ 504 /506 भा0द0वि0 मे वांछित बाल अपचारी (नाबालिग) को मैनसिर चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद करते हुए चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। विदित हो कि उक्त बाल अपचारी द्वारा गत 02 सितम्बर को अपहृता (वादी की पुत्री) को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके संबंध मे गत 03, सितम्बर को वादी द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। बृहस्पतिवार को अपहृता को बरामद करते हुए थाना महुली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

जनपद में सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन से शोक में डूबा

शिक्षण संस्थानो, राजनैतिक दलो सहित सर्वसमाज ने दी श्रद्वाजलि संतकबीरनगर। जनरल विपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के आकस्मिक निधन पर स्थानीय हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रहकर जनरल रावत को भावभीनी श्रद्धांजली प्रदान किया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देश आज एक बहुमूल्य रत्न खो दिया, जनरल रावत दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी व्यक्ति के साथ ही कुशल प्रशासक भी रहे। मुख्य नियंता डॉ0 विजय कृष्ण ओझा ने कहा कि देश के पहले सी डी एस का इस तरह जाना देश के लिए बहुत बड़ी हानि है जिसकी भरपाई आने वाले समय में सम्भव नहीं है। डॉ0 प्रताप विजय ने कहा कि बुधवार के दिन हम देशवासियों के एक काला दिन साबित हुआ। जनरल रावत का असमय जाना हमे सदियों तक सालता रहेगा। इस अवसर पर डॉ0 शशिकांत राव, डॉ0 अमरसिंह गौतम, डॉ0 अमित भर्ती, डॉ0 अमरनाथ पाण्डेय, डॉ0 अमित मिश्रा, अश्विन, रविन्द्र आदि उपस्थित रहे। डॉ अमित कुमार मिश्र, विभागाध्यक्ष सैन्याविज्ञान ने कहा कि जनरल विपिन रावत ने लगभग 40 वर्षों तक भारतीय से

ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम को डीएम ने किया चेक

  संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनाव से सम्बंधित समस्त व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। निर्वाचन चुनाव में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। 

राष्ट्रीय लोक अदालत का उठाये लाभ-जिला जज

 11, दिसम्बर को है लोक अदालत संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 11, दिसम्बर, 2021 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर एवं तहसील मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा एवं अन्य सम्बन्धित विभागों में किया जाना है, उक्त लोक अदालत में ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं, भरण पोषण, वैवाहिक मामलों, जिसमें लम्बित एवं प्री-लीटिगेशन मामले भी शामिल है, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गृहकर, जलकर, राशन कार्ड, बी0पी0एल0 कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज वाद, मेड़बन्दी सम्बन्धित प्रकरण आदि का भी निपटारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है।

खलीलाबाद व दुधारा के विवेचको को एसपी ने दिया निर्देश

संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा “वादी संवाद दिवस” के संदर्भ में थाना कोतवाली खलीलाबाद व थाना दुधारा के समस्त विवेचकों का अर्दली रुम कर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गई एवं विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा विवेचकों को अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

शहीदी पर्व पर गुरूद्वारा में लगा भक्तों का भीड़, समाजसेवियों ने झुकाया शीश

संतकबीरनगर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में गुरु तेग बहादुर महाराज का शहीदी गुरु पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूर्वाहन 10 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति कीर्तन दरबार में अमृतसर पंजाब से आए भाई जगजीत सिंह द्वारा गुरु के शब्द ‘पूरा प्रभ आराध्या पूरा जा का नाम नानकपुरा पाया भूरे के गुण गाओ, तथा दीन दयाल भरोसे तेरे सब परवान चढ़ाया मेरे सब सुना कर वातावरण भक्ति मय कर दिया। मशहूर भजन गायक हरिमहेंद्र पाल सिंह रोमी ने कथा के माध्यम से समा बांधा। अरदास के बाद गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत धर्म मानवता और संस्कृत को बचाने के लिए हुई थी। जब जब देश पर अत्याचार बढ़ा है महापुरुषों ने कुर्बानी दी है। उन्होंने सभी आगंतुक आभार व्यक्त करते हुए गुरुद्वारा आने पर बधाई दी है गुरुद्वारा के तरफ से सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, भाजपा नेता अंकुर तिवारी, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा खलीलाबाद के विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह, सपा नेता प्रदीप सिंह एवं बस्ती से आए पू

जनहित में मॉस्क लगाना है अनिवार्य-डीएम

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन / स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण प्रवासियों के आगमन होने से कोविड़-19 संक्रमण की दर बढ़ सकती है अतः एहतियातन उनको क्वारंटीन करने, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का अधिक से अधिक मात्रा में चालान करने, तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से पीए सिस्टम लगाने तथा आमजनमानस को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने, दुकानों के सामने गोले बनवाने जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके तथा दुकानों/ प्रतिष्ठानों का समय-समय पर सैनेटाइजेशन करवाने व व्यापारियों को स्वतः सैनेटाइजेशन करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्र विज