Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया का किया गठन, रखेगे निगरानी

  संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थापित कॅट्रोल रूम में अलग से सोशल मिडिया से संम्बधित एक सेल का गठन कर दिया गया है, जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत सोशल मीडिया जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर सतत निगरानी रखेगी। कॅट्रोल रूम में स्थापित उक्त सोशल मीडिया सेल में सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज(मो0-9453005415) को अध्यक्ष तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह (मो-7905643394), आरक्षी थाना साइबर सेल के प्रतिनिधि सौरभ कुमार (मो0-8953747998) एवं पुलिस विभाग मीडिया सेल से कमलेश्वर सिंह (मो0-7839858482) को सदस्य बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त समिति को समय-समय पर सोशल मीडिया पर जनपद में होने वाली गतिविधियों की जानकारी से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समस्त मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थ

विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता के लिए राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ किये बैठक

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अफसरों को दिया निर्देश, पीड़ित, कमजोर वर्गों एवं वंचितों को देंगे विधिक सहायता संतकबीरनगर। जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के कई अधिकारीगण एवं थानाध्यक्षों के साथ न्यायालय परिसर के ए०डी०आर० भवन में बैठक आहुत किया। बैठक में अपर जिला जज ने बताया की जनपद के कई विभागों एवं थानों में न्यायालय की तरफ से परा विधिक स्वयं सेवकों जिन्हे संक्षिप्त में पी०एल०वी० कहा जाता है को तैनात किया गया है जो की कार्यालय अथवा थाने में आने वाले वादकारी अथवा लाभार्थी को विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता प्रदान करेंगे। किसी भी कार्यालय, थाने एवं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बीच सेतु का कार्य करेंगे। इनके कार्य जाइए किसी भी पीड़ित या वंचित व्यक्ति की मदद हेतु उन्हें संबंधित कार्यालय ले जाकर अधिकारी/कर्मचारी से मिलकर उस व्यक्ति समस्या का निदान का प्रयास करना, पीड़ित को अधिवक्तन उपलब्ध कराना, बालश्रम या बाल विवाह एवं तस्करी की सूचना विधिक सेवा प्राधिकरण में देना, लो अदालत एवं अन्य विधिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता पर्चे बाटना, श्रमिक

जमीनी विवाद में नही प्रेम प्रसंग में हुई थी नंदिनी की हत्या

  संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस लाईन सभागार में प्रेस वार्ता कर चर्चित नंदिनी हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने इसमें मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को बताते हुए पूर्व में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहते हुए कहा कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा निवासिनी नंदिनी राजभर हत्याकाण्ड के पीछे जमीनी विवाद नही रहा। यह प्रेम प्रसंग का मामला रहा। जो 10, मार्च को घर में खून से लथपथ डेड बॉडी बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी साहुल राजभर पुत्र राम अजोर निवासी ग्राम बभनौली, थाना बेलहर कला का एक वर्ष से नंदिनी से सम्पर्क रहा। बाद में सम्बन्ध खराब हो गया। इस दौरान अभियुक्त ने 26 हजार व एक मोबाइल दिया था। जो वापस मांग रहा था नंदिनी का इस दौरान किसी और से सम्पर्क हो गया जिससे कुण्ठित होकर योजनाबद्व तरीके से नंदिनी की हत्या कर दी। इस घटना में खुलासा करने के लिए लगाई गई टीम ने एक अद्द हथौड़ा, सैमसंग मोबाइल बैट्री, टेम्पर ग्लास, मोबाइल की स्क्रीन की टूटी हुए टुकड़े, एक एयरटेल की टूट

नंदलाल को जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की मिली जिम्मेदारी

  संतकबीरनगर। भाजपा कार्यालय पर बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने व्यापार प्रकोष्ठ को मजबूत करते हुए जिला संयोजक नंदलाल मद्वेशिया के हाथ में जिले का कमान सौपा है। नंदलाल मद्वेशिया का व्यापारियों में अच्छी पकड़ है। लोकसभा चुनाव दृष्टिगत पार्टी को इससे फायदा पहुॅचेगा। उनके साथ सहसंयोजक में सुनील अग्रहरि व शिवप्रसाद मद्वेशिया को मनोनीत किया है। इस अवसर पर भाजपा युवा व्यापारी नेता/अधिवक्ता श्रवण अग्रहरि ने माला पहनाकर मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री गणेश पांडेय, दीपू सिंह, मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, संतलाल, अत्रि मुनि राय, अनिल पांडेय, यशोदा नंद यादव एवं अनिरुद्ध निषाद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।