Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

उड़न दस्ता टीम को एडीएम ने दिया निर्देश

  संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सी0ओ0 सिटी अंशुमान मिश्रा, टी0ओ0 जग नारायण झा के अलावा समस्त उप जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सहित उड़न दस्ता टीम में शामिल एडीओ, सब इंस्पेक्टर, सिपाहियों तथा कैमरा मैन के साथ बैठक कर निर्वाचन के निर्देशों को बताया उन्होंने निर्देश दिया कि उड़न दस्ता टीम जनपद के अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहेगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जॉच के दौरान उड़न दस्ता टीम के अन्दर आक्रोश की भावना न रहे सत्यता के साथ जॉच कर सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करें। 

भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना दल (एस) ने की बैठक

  संतकबीरनगर। अपना दल (एस) बैंक चौराहा स्थित कार्यालय पर मंगलवार के दिन अपना दल की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता में आने पर डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पूर्व करने का मांग किये। जिलाध्यक्ष रोहित पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) से गठबंधन के कारण ही भाजपा को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के आवाहन पर उनके समाज के साथ साथ बड़ी संख्या में ओबीसी और दलित मतदाता वोट देते हैं। अगर भाजपा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा करती है तो अपना दल (एस) के कार्यकर्ता अपने समाज के साथ-साथ पिछड़े एवं दलित वर्ग के लोगों को जहां अपना दल (एस) का प्रत्याशी नहीं होगा वहां भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच डॉक्टर बाबूलाल कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश सचिव महिला मंच श्रीमती कौशल्या मौर्या, जिला अध्यक्ष महिला मंच माया गौड़, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मंच आशुतोष कुमार, जिलाध्यक्ष युवा मंच जितेंद्र चौधरी, जिल

जनपद में लोकपाल मनरेगा की हुई तैनाती

संतकबीरनगर। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में गड़बड़ियों एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा इसकी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच और कार्यवाही करने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद संतकबीरनगर में लोकपाल, मनरेगा की तैनाती की है। नवनियुक्त लोकपाल, मनरेगा पी.के. लाल ने जिले में लगभग एक माह पूर्व ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है जो विकास भवन, संतकबीरनगर में प्रथम तल पर कक्ष संख्या 8 में बैठ कर कार्य संपादन कर रहे हैं। उन्होंने जनपद के मनरेगा जाब कार्ड धारकों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि मनरेगा योजना के संबंध में किसी तरह की शिकायत, गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की शिकायत करना चाहते हैं, या योजना के लाभ से वंचित मनरेगा जाब कार्ड धारकों को कोई कठिनाई हो रही हो, अथवा मनरेगा से संबंधित कोई अधिकारी/कर्मचारी/पंचायत प्रतिनिधि आदि के भ्रष्टाचार की शिकायत करना चाहते हैं तो वे इसकी शिकायत सीधे लोकपाल, मनरेगा से कर सकते हैं।

कोविड प्रोटोकाल का पालन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा 26 जनवरी-एडीएम

  संतकबीरनगर। आगामी 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परम्परागत ढंग से हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायों जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सीमित संख्या में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही कार्यक्रमों को मनाये जाने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमो

20 हजार रूपये रिश्वत लेते ट्रेजरी का सहा. लेखाकार गिरफ्तार

  ऽ एण्टी करप्शन टीम ने जिला कोषागार से रंगे हाथ पकड़ा ऽ एरियर निकालने के एवज में 20 हजार का किये थे मांग संतकबीरनगर। जिले के कोषागार के सहायक लेखाकार अवधेश कुमार मिश्र को एण्टी करप्शन टीम ने मंगलवार को एक कर्मचारी से 20 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी ने खलीलाबाद कोतवाली थाने में आरोपी सहायक लेखाकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी चन्द्रेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता रजनीश राय निवासी खाजो थाना धनघटा ने एण्टी करप्शन टीम को शिकायती पत्र देकर शिकायत किया कि उनके पिता असम पुलिस में थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी मां इंद्रावती देवी को पारिवारिक पेंशन मिल रहा है जिसके 6 व 7वें वेतन आयोग के वेतन के वर्ष 2006 से बकाया एरियर के 01 लाख 24 हजार 522 रुपये के भुगतान के लिए सहायक लेखाकार ने 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी और न देने पर एरियर का भुगतान नहीं कर रहा था। इस मामले की प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। एण्टी करप्शन की टीम ने जिले में पहुंच कर जिलाधिकारी से सरकारी गवाह देने का अनुरोध किया। इसके बाद आरोपी सहा