Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

जवानो के मुस्तैदी से है देश सुरक्षित, भारत का गौरव बढ़ा -रवीन्द्र

  ऽ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया  ऽ पुलिस लाईन में परेड की सलामी मुख्य अतिथि राज्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री ने ली सलामी  ऽ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कर्मियो को किया सम्मानित ऽ पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने नगर सहकारी बैंक पर किया ध्वजारोहण संतकबीरनगर। 72वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महफूज अली, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दिया है। 72वंे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08ः15 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी आयोजित हुयी। समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने ध्वजारोहण किया।

तीसरे टीकाकरण: डीएम-एसपी ने केन्द्र को जाॅचा

    संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जनपद में शुरु किये गये टीकाकरण केन्द्र संयुक्त जिला चिकित्सालय व सीएचसी हैंसर व सीएचसी शनिचरा बाजार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गयी व जो भी कमियां पायी गयी उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां पर तैनात पुलिस प्रबंध की समीक्षा कर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता ना बरतें। इसी क्रम में जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सीडीओ ने सेमरियावा ब्लाक का किया निरीक्षण

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। मनरेगा सेल, बीडीओ कार्यालय तथा पटलों का जायजा लेते हुए दिखे। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन व सीसीएल की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा, बीडीओ सेमरियावां विजय कुमार पाण्डेय तथा सहायक विकास अधिकारी(पं.) शशिभूषण पाण्डेय के साथ बैठक कर कोविड-19 टीकाकरण की सफलता के लिए रणनीति बनायी तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा स्वास्थकर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीडीओ, डीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में कोविड-19 टीकाकरण के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं तथा स्वास्थकर्मियों को टीका लगाया गया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा तथा जिला विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी राजितराम मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां पहुंचकर जानकारी ली। सीडीओ अतुल मिश्रा ने टीका

लाभार्थियो को मिला शहरी आवास योजना का लाभ

एनआईसी में वीसी के माध्यम से लाभार्थियो को सरकार की उपलब्धियो को मुख्यमंत्री ने बताया, किया सीधा संवाद संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सूबे के वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गाजियाबाद व सहारनपुर आदि पंाच जिलों के प्रधानमंत्री शहरी आवास के एक-एक कुल पांच लाभार्थियों से बातें की। सीएम ने इस योजना के बारे में और पहले व वर्तमान की स्थिति में आए बदलाव के बारे में बात की। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में बैठे इस जिले के 10 लाभार्थी सीएम की बातों को सुनकर काफी प्रभावित हुए। मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल व डीएम श्रीमती दिव्या मित्तल ने नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की आशमां खातून व अनीता देवी, नगर पंचात हरिहरपुर की तलीमुन्निशां, तजरून्निशां व लक्ष्मिना, नगर पंचायत मगहर की कमलावती व फातिमा खातून तथा नगर पंचायत मेंहदावल की सरोजा देवी, सावित्री व साजिदा खातून आदि 10 आवास के लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृति पत्र देकर सम्मानितत किया। इसके अलावा इस जनपद के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के 206 को पहली, 406 को दूसरी व 588 को तीसरी किस्त, नगर पंचायत मगहर के 178 को पहली, 258 को दूसरी

कोविड-19 के पालन व परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा गणतन्त्र दिवस

संतकबीरनगर। आगामी 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायों जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सीमित संख्या में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही कार्यक्रमों को मनाये जाने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में  अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र

कांग्रेस पार्टी से जुड़े भारी संख्या में अल्पसंख्यक

संतकबीरनगर। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है। आज समाज का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है। उक्त बातें उ.प्र. कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने मंगलवार को मगहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी जाति- मजहब की सियासत नहीं की। समाज के सभी वर्ग के लोगों का सम्मान किया है। आज किसान कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन दुख यह है कि केन्द्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर उनकी मांगों पर गंभीर नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने मिशन 2022 की सफलता के लिए सभी लोगों से जुट जाने की अपील की। बैठक को प्रदेश महासचिव डा. किताबुल्लाह अंसारी, प्रदेश सचिव इकबाल अख्तर उर्फ सिकंदर ने भी संबोधित किया। सदस्यता ग्रहण करने वालो में मेराज अहमद, सदरे आलम, हुसैन अहमद, मोईनुद्दीन गुलाम, मो0 जैद, हाफिज शाकिर, मो0 मजहर, अशरफ अली, सेराज अहमद, मुशताक खाॅ मुन्ना, शाह आलम, मो0 अबूजर, मौलाना जैनूल अब्दीन, परवेज कौसर, इजहार अहमद, अमीरूज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रदीप सिंह सिसौदिया को राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से किया सम्मानित

पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सपा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया ने उपहार स्वरूप कबीर दास का ग्रंथ दिया संतकबीरनगर। लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के एक विशेष कार्यक्रम में यूथ आईकाॅन/जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बागडोर सौपा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदीप सिंह को जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को समाजवादी विचारधारा से प्रेरित किये जाने की जिम्मेदारी दी है। सपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के हाथो से सम्मानित होकर गौरवान्वित है। उन्होने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किया है। उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा। मौजूदा सरकार सपा सरकार के कार्यो को स्वरूप बदलकर अपना नाम कमा रही है। प्रदीप सिंह सिसोदिया ने अपने संबोधन में मगहर महोत्सव का बंद किया जाना और देश की सबसे बड़ी धरोहर युवा शक्ति का उपेक्षित किया जाना तथा देश को उद्योगपतियों के हवाले किये जाने से देश की हालत खराब होने के साथ

अंकुर साहित्यिक सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के कार्यकारिणी का हुआ गठन

संतकबीरनगर। अंकुर संस्था की एक आवश्यक बैठक साहित्यिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ सूर्यनाथ पाण्डेय के आवास पर रविवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष वी के मणि त्रिपाठी ने संस्था के स्थापना काल 1989 से अद्यतन संस्था के विविध कार्यो एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डॉ सूर्यनाथ पाण्डेय, समन्वयक साहित्यिक समिति ने नववर्ष पर केंद्रित अपनी कविता द्वारा संस्था के नवीन सदस्यों का स्वागत किया। डॉ पाण्डेय ने वर्ष 2020 की विसंगतियों को छोड़ 2021 की मंगलकामनाएँ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अंशिका वर्मा एवं प्रियंका पाण्डेय के भजन से होता हैं। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा सुप्रिया दुबे ने अपनी स्वरचित रचना का पाठ किया। शिव कुमार सिंह पूर्व कार्यालय अध्यक्ष हीरालाल पीजी कालेज ने मानस की पंक्तियों का पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ अमरनाथ पाण्डेय, डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय, अरुण सिंह, राजेश यादव, डॉ मनोज शुक्ला, डीसी पाण्डेय, सत्येंद्र मिश्रा, शिवाजी गुप्ता, अजय पाण्डेय आदि ने अपनी अपनी काव्य रचनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अंकुर संस्था की नवीन कार्यकारिणी

युवजन सभा का विधानसभा व ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ गठन सपाईयो ने की बैठक

  संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद उर्फ रामा यादव द्वारा युवजन सभा के जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा किए। घोषित पदाधिकारियों का स्वागत जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, पूर्व विधायक धनघटा अलगू प्रसाद चैहान, पूर्व विधायक एवं मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, सुरेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ चैरसिया, जिला सचिव लाल बहादुर यादव, रामनिवास यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग राम सुरेश चैरसिया, अध्यक्ष शिक्षक सभा लाल जी प्रसाद, हनुमान कन्नौजिया, अविनाश कन्नौजिया, अमरेन्द्र यादव सहित तमाम समाजवादी नेता गण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे। सभी लोगों ने घोषित कमेटी के पदाधिकारीगण अनुशासन में रहते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हुए 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे। घोषित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का नाम है। जिला उपाध्यक्ष विश्वा यादव, गोविंद चैहान, चंद्रभान नि

भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक, दी जिम्मेदारी

  संतकबीरनगर। पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सेमरियावां विकास खण्ड की बैठक पंचदेवरी शिवमन्दिर पर रविवार को मण्डल अध्यक्ष अनुराग तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसका संचालन अनिल पांडेय ने किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष और पंचायत चुनावों के जिला प्रभारी राम ललित चैधरी ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी गम्भीर है, पंचायत चुनावों में जनपद में भारतीय जनता पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीत सके पार्टी का लक्ष्य है। जिला पंचायत सदस्य की अधिक से अधिक सीटें जीत कर पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का ही बने। क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान पद भी अधिक से अधिक संख्या में जीते जिसमें अहम भूमिका पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की होगी। पंचायत चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ता ही चुनाव लडेगें। पंचायत चुनावों के सेमरियावां ब्लाक प्रभारी आनन्द त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से पंचायत चुनावों के प्रति गंभीर होना चाहिए। इस दौरान मण्डल अध्य

न0पं0 हरिहरपुर में पीएम आवास (शहरी योजना) का सर्वश्रेष्ठ योगदान

 प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने हरिहरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू शाही को दी बधाई संतकबीरनगर। विकास कार्यो के लिए संवेदनशील रहने वाले नगर पंचायत हरिहरपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप शाही (पप्पू शाही) ने हमेशा हरिहरपुर में बेहतर कार्य किया है। जिसका नतीजा रहा कि देश में जब पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा की गई तो प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद व जनपद संतकबीरनगर के हरिहरपुर सबसे अव्वल रहा। नूतन वर्ष के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल मीटिग के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्षो से वार्ता कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कन्नौजिया एवं प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप शाही को बधाई दिया। यह कार्यक्रम एनआईसी बस्ती में सम्पन्न हुआ। जनपद के हरिहरपुर नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कन्नौजिया, अपर जिलाधिकारी मनोज कुम

नूतन वर्ष पर गुरूजनों व बच्चों को एकेडमी के प्रबन्धक ने दी बधाई

संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के साथ केक काटकर नूतन वर्ष 2021 में उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। विद्यालय के पं्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को नव वर्ष 2021 की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधन में कहा कि जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि पिछला वर्ष 2020 पूरे विश्व के लिए कष्टदायक रहा है और हम सभी लोग नये वर्ष 2021 में प्रवेश कर चुके है। नया वर्ष मतलब नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं का वर्ष, अपने अधूरे सपनो को पूरा करने का वर्ष, अपने गमों को भुलकार खुशियां बाॅटने का वर्ष होता है। नये वर्ष की शुरूआत हम हमेशा की तरह नई उमंग, नई उम्मीदे, नये सपने और नये लक्ष्य को लेकर वर्ष 2021 की शुरूआत करते है ताकि आने वाला समय बेहतर के साथ-साथ और भी बेहतर हो। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने

काग्रेसियों ने जिला प्रशासन को दिया चेतावनी

एसडीएम धनघटा ने राहुल गांधी पर किया था टिप्पणी  जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में काग्रेसियों ने डीएम को दिया 2 सूत्रीय मांग पत्र संतकबीरनगर। काग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में काग्रेसियों ने जिलाधिकारी को दो सूत्रीय मांग पत्र देकर एसडीएम धनघटा के खिलाफ ज्ञापन दिया है। काग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर टिप्पणी किया जाना बहुत ही निन्दनीय है। जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि उपजिलाधिकारी ने प्रशासनिक आचारसंहिता का उल्लघंन करते हुए हमारे नेता का मानहानि किया है जिसके खिलाफ हम काग्रेसजन मानहानि के धारा के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराने की मांग करते है। कांग्रेसियो ने मांग किया है कि सांसद राहुल गांधी का अपमान में कांग्रेसजन बेहद दुखी है एवं उक्त जिलाधिकारी को तत्काल निलम्बन की मांग करते है। काग्रेसियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त उपजिलाधिकारी के खिलाफ वैधानिक एवं न्यायपूर्ण कार्यवाही नही की गई तो हम कांग्रेसजन अपने मांगो को मनवाने में सम्पूर्ण जनप