Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना को लेकर घबराने नहीं, सावधान रहने की जरूरत

-    सावधानी बरत कर ही हम दे सकते हैं कोरोना को मात -    विदेश तथा दूसरे राज्‍यों से आने वालों से 14 दिनों तक रहें दूर संतकबीरनगर कोरोना के वायरस से लोगों को बचाने और इस मुश्किल दौर से हर किसी को उबारने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । चिकित्सकों द्वारा भी बराबर यही बताया जा रहा है कि कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज अभी नहीं है, इसलिए हर किसी को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है । सावधानी बरतकर ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं । इस बारे में सभी को जागरूक करने के लिए हर जिले के साथ ही प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क और हेल्प लाइन की व्यवस्था की गयी है, जिसके जरिये लोगों के सवालों का उचित जवाब मिल रहा है । जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा का कहना है कि कोरोना को लेकर हम तीन महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर फोकस करने के साथ ही उन्हें क्या सावधानी बरतनी है, उस बारे में जागरूक कर रहे हैं । इसमें पहला है –यदि आप विदेश से लौटे हैं, दूसरा- यदि आप दूसरे राज्य या शहर से गाँव लौटे हैं और तीसरा- यदि आप सामान्य नागरिक हैं तो क्या जरूरी सावधानी बरतनी है । यदि विदेश से लौटे हैं तो क्‍या करें वैश्वि

घर के बुजुर्ग हैं अनमोल, उनकी सेहत का रखें खास ख्याल

-    60 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों को घर के अन्य सदस्यों से दूरी बना कर रखें -    उनमें कोरोना रोग के गंभीर हो जाने का खतरा ज्यादा रहता हैं संतकबीरनगर कोरोना वायरस की चपेट में बुजुर्गों ( 60 साल से ऊपर) के आने का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता अन्य लोगों की अपेक्षा कमजोर  होती है । इसी को ध्यान में रखते हुए उनको जागरूक करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं । चिकित्सक भी बराबर इस बारे में बता रहे हैं और परिवार के सदस्य भी अपने बड़े-बुजुर्गों को इसका हवाला देकर बाहर निकलने से रोक रहे हैं । सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग इस बारे में पोस्टर, बैनर और पम्पलेट के सहारे बुजुर्गों को जागरूक करने के साथ ही जरूरी हिदायत बरतने की सलाह देने में जुटा है । पोस्टर में स्पष्ट उल्लेख है कि वृद्ध लोग नोवल कोरोना का शिकार आसानी से हो सकते हैं, ऐसे में सतर्कता ही सही मायने में असली बचाव है । पोस्टर में साफ़ शब्दों में कहा गया है कि- यदि आपकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है तो  दो  बातों का रखें खास ख्याल-  पहला - घर से न निकलें बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों, धा

कोरोना से बचाव को अफवाहों पर न दें ध्यान

- डब्ल्यूएचओ ने जारी की 14 बिंदु की एडवाइजरी - इनहेलर का इस्‍तेमाल जरुर करें असथमा के मरीज संतकबीरनगर , 29 मार्च 2020 । कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। अब तक देश भर में इसके 1000 मामले सामने आ चुके हैं। इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस भारत को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जैसे-जैसे कोरोना दुनिया भर में फैलता जा रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर तमाम तरह के भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरे अफवाह। हालात यह है कि जितने मुंह, उतनी बातें। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के इस दौर में ये सब तेजी से फैल रहे हैं, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने ऐसे मिथकों और भ्रांतियों को तोड़ने के लिए 14 बिंदुओं की एक एडवाइजरी जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह बार-बार कहना है कि अगर आप इस वायरस से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो अपने हाथ को बार-बार धुले ताकि अगर आप कहीं से इस

कच्ची सब्जी, दूध का पैकेट छुएं तो फौरन हाथ धोएं

-    कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों ने दी सलाह -    दरवाजे के हैंडल, नोट व सिक्के छुएं तो हाथों को सेनेटाइज़ करें -    जरा सी लापरवाही आपको कर सकती है परेशान संतकबीरनगर, 29 मार्च 2020, सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन आपके सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए ही किया है लेकिन घर में रहकर आप द्वारा की गई छोटी सी चूक आपको कोरोना के नजदीक ला सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के मुताबिक घर में आई कच्ची सब्जी और फल को यूं ही नंगे हाथों से न पकड़ें। हाथों में गलव्ज़ लगाकर सब्जी को लें और फौरन धोएं। अगर नंगे हाथों में ले भी रहे हैं तो फौरन हाथों को सेनेटाइज करें। विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी भी आपको संक्रमण दे सकती है। इसी तरह दूध के पैकेट लेने जाते वक्त झोला साथ ले जाएं। कतई नंगे हाथों में न पकड़ें। अगर पकड़ना मजबूरी हो तो घर आते ही फौरन हाथ धोएं। डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल और नोट व सिक्के जब भी छुएं तो हाथ फौरन धोएं। जरा भी कोताई न करें। उन्होंने कहाकि बच्चों व बुजुर्गों

कोरोना अलर्ट कोरोना जांच में लगे हेल्थ वर्कर भी अपना रखें खास ख्याल

-    बरतें सावधानी ताकि अस्पताल से अपनों तक न पहुंचे वायरस -    पूरी तरह से सेनेटाइज होकर ही अपनों तक पहुंचे,   संतकबीरनगर, 29 मार्च 2020 कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें ताकि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए । इस सम्बन्ध में अस्पतालों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं । निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहाँ आम लोगों को जरूरत है वहीँ इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी ही सतर्कता बरतने की जरूरत है । अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएँ- जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आयें । वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें । मरीजों के सिक्रीसंस को

बच्चों को न भेजे बाहर, घर में दे उनका साथ

  -     ‘सुमन-के’ फार्मूले से समझाये उन्हे हाथ धोने का लाभ -     रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से खतरा अधिक -     प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का करें सेवन संतकबीरनगर  शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि कोरोना का खतरा सबसे अधिक बुजुर्गों और बच्चों को है, क्योंकि उनकी रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में उनका खास ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है। एक ओर बुजुर्गों चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण व जागरूक होने के चलते बाहर का रुख कम कर रहे है वही बच्चों से इस तरह की अपेक्षा करना थोड़ा मुश्किल है। बच्चों को घर में रुके रहने के लिए परिवार के सदस्यों को उनकी मदद करनी चाहिए। अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन झा ने बताया कि बच्चों को हाथों की स्वच्छता के बारें में जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्हे सुमन के तरीके से बार बार हाथ धुलने के लिए प्रेरित करना चाहिए, अभिभावक उनके साथ मनोरंजन का माहौल बनाए, खेल खेल में उन्हे हाथ धोने के बारें में समझाये। घर पर रहकर उनके साथ ड्राविंग, कविता व कहानी पढ़ना आदि करे। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए

भय और भ्रांतियों के बीच फैल रहा कोरोना और उसका डर

  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज आइये जाने विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या कहता है   संतकबीरनगर   जिस तेजी के साथ कोरोना अपने पांव पसार रहा है। उसी गति से भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहीं हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरे अफवाह, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ‘मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही कोराना का प्रकोप कम हो जाएगा।’ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव के हवाले से कोरोना के लिए बनाई गई रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा कहते हैं कि तापमान बढ़ने का कोई असर कोरोना वायरस पर होता है अथवा नहीं इस बात का भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। कोरोना वायरस दुनिया भर में 168 देशों में फैल चुका है जिनमें ग्रीनलैंड जैसे ठंडे देश भी है तो दुबई जैसे गर्म शहर भी, मुंबई जैसे ह्यूमिड शहर भी हैं तो दिल्ली जैसे सूखे शहर भी हैं। इसके अलावा वायरल मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इसी 

जब अपनों का मिले प्यार तो बुजुर्ग न लांघें द्वार

  ·         कोरोना से बचाने के लिए बुजुर्गों का रखें खास ख्याल ·         रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से खतरा अधिक ·         प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का करें सेवन ·         बाहर न निकलने का मतलब कमरे में कैद करना नहीं संतकबीरनगर, कोरोना से बचाव को लेकर वैसे तो हर किसी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है लेकिन बुजुर्गों (60 साल से ऊपर) का कुछ खास ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है । इस अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक ही होता है । ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि उन्हें कमरे में कैद कर दिया जाए । घर के हर सदस्य का फर्ज बनता है कि इस विषम परिस्थिति के समय वह घर के बुजुर्ग सदस्यों से पूरी तरह प्यार से पेश आयें और उन्हें उस तरह का माहौल प्रदान करें ताकि उनको घर से बाहर निकलने की जरूरत ही न महसूस हो । न महसूस हो एकाकीपन बुजुर्गों को एकाकीपन न महसूस हो , इसके लिए जरूरी है कि परिवार के अन्य सदस्य साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए उनको पर्याप्त समय दें । उनके लिए ऐसे कमरे का चयन करें जो

अब सभी जिलों में डाकिए पहुंचाएंगे टीबी मरीजों के सैम्पल

-    राज्य क्षय रोग और डाक विभाग में करार -    पहले चरण में पांच जिलों में चला था प्रोजेक्ट संतकबीरनगर । देश से वर्ष 2025 तक क्षय रोग (टीबी) के पूरी तरह से खात्मे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को तय समय सीमा से पहले पूरा करने के लिए प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं  को धार देने की हरसंभव कोशिश की जा रही है । इसी क्रम में टीबी मरीजों के सैम्पल की जल्द से जल्द बेहतर जाँच कराने के लिए राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग में मंगलवार को विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर करार होने जा रहा है । इसके तहत अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीबी मरीजों का सैम्पल लैब तक पहुँचाने का काम डाकिये करेंगे । इससे पहले यह सैम्पल कोरियर से भेजे जाते थे, जिससे उसमें अधिक समय लगता था । पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ समेत प्रदेश के पांच जिलों में पहले चरण में यह कार्यक्रम नौ महीने पहले चलाया गया था । उसमें सफलता मिलने के बाद विभाग अब यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता के हवाले से बताया कि टीबी मरीजों के मामले में सबसे

कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार है सेल्‍फ आइसोलेशन

   जिसे भी शंका हो वह खुद को कर सकता है आइसोलेट -    14 दिनों तक लोगों से न मिले, सीमित रखे आवागमन संतकबीरनगर सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सेल्‍फ आइसोलेशन काफी मददगार साबित होगा। इसलिए जिसको भी आशंका हो वह खुद को आइसोलेट कर ले। इसके साथ ही अपना आवागमन 14 दिनों तक सीमित रखे। सेल्‍फ आइसोलेशन सबसे कारगर है। इस बीच यदि कोई परेशानी हो तो वह जिले में बने हुए किसी भी कण्‍ट्रोल रुम, जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर या अपने गांव की सम्‍बन्धित आशा कार्यकर्ता के जरिए चिकित्‍साधिकारी को फोन कर दें। मौके पर टीम पहुंच जाएगी और जाकर केस हिस्‍ट्री लेने के साथ ही स्‍क्रीनिंग भी कर लेगी। क्‍या है सेल्‍फ आइसोलेशन सेल्‍फ आइसोलेशन वह प्रक्रिया है कि जिसमें व्‍यक्ति खुद को परिवार के लोगों से अलग कर लेता है। 14 दिनों तक किसी को भी अपने पास आने नहीं देता है। संक्रमण फैलने के लिए जिम्‍मेदार जो भी कारक हैं, उनसे वह परहेज करता है। जैसे परिवार के किसी व्‍यक्ति के साथ सोना, किसी को छूना, किसी के नजदीक जाकर कुछ बोलना, सार्वजनिक बाथरुम से अलग बाथरुम का इस्‍तेमाल करना आदि

कोरोना से निपटने को लेकर हुआ मार्क ड्रिल

  संतकबीरनगर। कोरोना वायरस के मरीज अगर आते है तो उनके कैसे निपटा जाएगा, इसको लेकर रविवार को जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों और कर्मियों ने मार्क ड्रिल किया। इस दौरान एक मरीज को एंबुलेंस से उतार कर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से सुरक्षा ड्रेस में रहे। रविवार को अचानक एक एंबुलेंस जिला अस्पताल में आकर रूकती है और उसमे एक व्यक्ति को स्ट्रेक्चर पर लाद कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसके आईसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करते है। उसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करते है। यह पूरी से मार्क ड्रिल था। इस कार्य में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए0के0 सिन्हा, डॉ जलज खरे, डॉ एल0सी0 यादव और डॉ0 मुबारक अली शामिल रहे। इसके साथ ही स्टाफ नर्स गीता और कर्मचारी मृत्युजंय गुप्त भी शामिल रहे है। यह सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षा ड्रेस में रहे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए0के0 सिन्हा ने बताया कि मार्क ड्रिल किया गया है ताकि अगर कोई कोरोना से संबंधित मरीज आ जाता है तो उसको कैसे सुरक्षित आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उसकी कैसे जांच की जा

सिख समुदाय ने बजाया ढोल-घंटी व ताली

संतकबीरनगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम सन्देश के क्रम में रविवार को सिख समुदाय द्वारा शाम 5 बजे घर के बाहर निकलकर ढोल घंटी और प्लेट बजाकर शंखनाद किया और वाहेगुरु से समूचे विश्व से कोरोना खत्म होने की अरदास की। भजन गायक स0 हरिमहेन्द्र पाल सिंह रोमी ने कहा कि आज विश्व मे जिस तरह से कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है आज पूरा देश के सामने संकट खड़ा है। देश वासियों को मजबूती से इसका मुकाबला करना है। अपने घरों पर रहकर घर के सभी सदस्यों को विशेष कर सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के क्रम में हम लोगो ने घंट थाल ढोल बजाकर कोरोना को पूरे विश्व से मिटाने का संकल्प लिया है। कोरोना एक घातक बीमारी है इसके बचाव में सभी लोग अपने घर मे रहकर सफाई पर ध्यान देते हुए कुछ दिन घर पर रहे। पूरी सतर्कता बरते। भूपेंद्र पाल सिंह, जसविंदर सिंह, सुखमन सिंह, हरिभजन सिंह, अनमोल सिंह, मानक सिंह, बलवन्त कौर, सीमा कौर सहित कई लोग एकत्रित थे।  

कबीर की धरती पर ‘‘जनता कफ्र्यू’’ को मिला पूरा समर्थन

 डीएम-एसपी सुबह से सार्वजनिक स्थानो सहित पूरे जनपद के क्षेत्रो में करते रहे भ्रमण सांय 5 बजे से शंख, ताली, थाली व घंटियो की आवाज से गूॅजा गली शहर एवं थाली बजाकर अभिवादन करते पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं परिवार सदस्य। संतकबीरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन पर रविवार को जनता कफ्र्यू को कबीर की धरती के वासियो ने भरपूर समर्थन देकर उनके अपील को सफल बनाया। पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमणशील रहे। सार्वजनिक स्थानो पर तत्परता बरती गई, नगर पालिका, नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रो में साफ-सफाई, दवा छिड़काव का काम करते है। स्वास्थ्य प्रशासन मरीजो के स्वास्थ्य सेवा एवं पुलिस अपने दायित्वो को निवर्हन पूरी तन्मयता के साथ करते रहे। शाम 5 बजे खलीलाबाद कोतवाली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता घंटा बजाकर संदेश दिया। साथ ही पूरे जनपद में सर्वसमाज के लोगो ने अपने-अपने घरो से शंख, घंटी, थाली, ताली बजाकर अभिवादन किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह पुलिस बल के साथ प्रातः 7 बजे से जनपद के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे। उन्होने जिला अस्पताल में भी पहुॅचकर स्वास्थ्य सेवाओ की जानकार

योगी सरकार ने 3 वर्षो के कार्यकाल में प्रदेश में किया चैमुखी विकास-रवीन्द्र

संतकबीरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल प्रदेश सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के खलीलाबाद मेहंदावल व धनघटा विधानसभा में हुए विकास कार्यो की उल्लेखित पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में सर्वसमाज सुखी एवं स्वस्थ है तथा प्रदेश में चैमुखी विकास हुआ है। हालांकि इस दौरान मीडिया के साथियो के कुछ सवालो पर उन्होने अलग विषयो पर नही जाने के लिए कहा जबकि पत्रकारो ने जनपद के समस्याओ को प्रश्नो के माध्यम से रखा था। प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कमान संभालने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम, अपराध नियन्त्रण, पढ़े बेटियाॅ बढ़े बेटियाॅ, महिलाओ की सुरक्षा सर्वसमाज के लोग सुखी एवं स्वस्थ रहे। इसके लिए उचित प्रबन्धन प्रदेश के हर जनपदो में चैमुखी विकास का कार्य किया गया। पूर्व की सरकारो ने चैमुखी विकास सर्वसमाज के हित के लिए कार्य नही किया था। पहली बार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने

मंदिरो व मस्जिदो से कोरोना जागरूकता की होगी अपील

संतकबीरनगर। कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में बैठक में हुई। इसमें मंदिरों के प्रबंधक, मस्जिदों के इमाम व इस्लामिक धर्मगुरू, व्यापारी तथा नगर पालिका परिषद के सभासदगण शामिल हुए। बैठक में मंदिरो एवं मस्जिदो से कोरोना जागरूकत के प्रति अपील अपने का आहवान हुआ। साथ ही मंदिरो में होने वाली विशेष पूजा पाठ व मस्जिदो में जुमे की नमाज में होने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना से बचने/स्थगित करने की अपील की गई है। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने का आहवान किया गया। नगर पालिका परिषद की ईओ श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि बैठक में मंदिरो के प्रबंधको से अपील की है कि मंगलवार व बृहस्पतिवार को विशेष पूजा-पाठ अथवा मुण्डन व अन्य मन्नत मांगने वाले भक्तों के कार्यक्रमो को स्थगित कर दिया जाएगा। इसी तरह इमाम व इस्लामिक धर्मगुरूओ से मस्जिदो में जुमे की नमाज में होने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना से बचने/स्थगित करने अपील की गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दे। व्यापारिय

पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, इसे लेकर रहेंगे -नरेंद्र सिंह

(सतकबीरनगर)। वुधवार को गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र  के नामित प्रत्याशी व शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, ऐसे हम लेकर रहेंगे। वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा मानदेय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जा रहा है। श्री वुधवार को मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में सन्तकबीर के हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज के मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण कर शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान शिक्षकों का व्यापक जन समर्थन मिला। शिक्षको ने प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षको को विनियमित कराने, कम्प्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि केरौना वायरस के संभावित खतरे के कारण सरकार ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर 2 अप्रैल तक के लिए मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया है। इस दौरान किसी भी शिक्षक को विद्यालय जाने की जरूरत नही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ के भुगतान की कोशिश की जा रही है। उमरिया, सिरसी,

खलीलाबाद स्वच्छ एवं सुन्दर के लिए बोर्ड की हुई बैठक

संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमानित बजट परीक्षण वर्ष 2020 - 21 के आय व्यय पर विचार किया गया इसके अलावा 14वां वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के प्रस्तावित कार्यों पर व्यय के अनुमोदन पर विचार किया गया। पालिका के सीमा विस्तारित क्षेत्रों के प्रशासक एवं विकास कार्यो विचार हुआ, टैक्सी स्टैंड, साइकिल स्टैंड की नीलामी के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार हुआ। पूरे देश में ही नहीं अपितु विश्व में फैली कोरोना वायरस द्वारा बीमारी के संबंध में चर्चा की गई कि किस प्रकार इस महामारी से नगर पालिका खलीलाबाद के लोगों को किस प्रकार बचाया जाए संक्रमण किस प्रकार रोका जाए इस पर सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के द्वारा सभी वार्डों में कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों से अपील की जा रही है यदि आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले खांसते और छींकते वक्त रुमाल का प्रयोग करें, मास्क से मुंह को ढक के चले, साबुन से हाथों को बार-बार धोए और किसी प्रकार क

कोरोना वायरस: सार्वजनिक स्थलो पर भीड़ कम हो सभी बरते एहतियात-डीएम

संतकबीरनगर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19/ कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिग एवं अन्य उपाय लागू करने हेतु उठाये जाने वाले कदम का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुलिस विभाग सहित जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेन्सिग एक गैर फार्मास्यिुटिकल संक्रमण निवारण एवं नियंत्रण इंटरवेंशन है जो संक्रमित लोगो एवं गैर संक्रमित लोगो के मध्य सम्पर्क को कम करके समाज में बीमारी के प्रसार को रोकने/कम करने में सहायक है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कोविड-19 बीमारी के रोकथाम एवं नियत्रंण हेतु सोशल डिस्टेन्सिग के उपायों को अपनाने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया है। चिकित्सा शिक्षा को छोड़ते हुए शेष सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान, जिम, म्यूजियम, पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र, स्वीमिंग पूल थियेटर आगामी 02 अप्रैल तक बन्द रहेंगंें। छात्रों को घर में ही रहने का परामर्श दिया जाय एवं आॅनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों को बढावा दिया जाये। उत्तर प्

प्रभारी मंत्री रवीन्द्र ने गांव में पहुॅचकर फसल को देखा, किसानो से किया वार्ता 

 मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के क्षेत्र में किया भ्रमण, संयुक्त जिला अस्पताल में बनाये गये कोरोना वायरस के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, सीएमओ को दिया निर्देश संतकबीरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल प्रदेश सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर बुधवार को जनपद में पहुॅचकर मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बघुआ गांव व रेरूआ सीवान में पहुॅचकर गेहूॅ के फसल के नुकसान को देखते हुए। उन्होने किसानो से वार्ता किया। उनकी समस्याओ को सुनते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण को दौरान मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल मौजूद रहे। उन्होने प्रभारी मंत्री को बताया कि मेंहदावल क्षेत्र में सर्वाधिक किसानो के फसल नुकसान हुए है। प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में बने कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होने वार्ड के आगे बोर्ड नही लगा हुआ था। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह को निर्देश दिया कि आइसोलेशन वार्ड के सामने फ्लैक

कोरोना वायरस नियन्त्रण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित  मोबाइल नम्बर 9161366102, टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 है

संतकबीरनगर। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को 24 घंटे एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के टीम को जनपद में संचालित सभी होटल, रेस्टोरंेट के संचालको को निर्देशित किया गया है कि होटल में साफ-सफाई की व्यवस्था रखें यथा टेबल, चेयर, दरवाजे की हैडिल, तौलिया चदर आदि को सेनटाइज करे। होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर सेनटाइजड के साथ कार्मिको को तैनाती करें, होटल एवं रेस्टोरेंट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति सेनटाइजड से हाथ धुलने के पश्चात ही होटल में प्रवेश करें। इसी प्रकार जनपद में एक मात्र संचालित सिनेमाहाल मधुकुंज चित्र मंदिर के संचालक को निर्देशित किया गया है कि सिनेमा हाल की कुर्सिया सेनटाइजड कराने एवं प्रवेश द्वार पर सेनटाइजर की व्यवस्था रखे। मास्क एवं सेनटाइज को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वस्तु का दर्जा दिया गया है। कोई भी व्यक्त

3 सूत्रीय मांगो को लेकर काग्रेसियो ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने 3 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मांग पूरा किये जाने की मांग की। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियो ने कहा है कि अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आज 31 रूपये प्रति बैरल है जबकि 2013 में अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 रूपये प्रति बैरल होने के बावजूद हमारी यू0पी0ए0 सरकार में पेट्रोल की कीमत 74 रूपये था आज 31 रूपये प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत होने के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार 71 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल आम जनता को दे रही है, बीच का पैसा केन्द्र सरकार कहा खर्च कर रही है इसे जनता को बताये या फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतो में आम जनता को भारी छूट दी जाये। आंधी और ओलावृष्टि से पूरे प्रदेश में किसान की फसल बर्बाद हो चुकी है कुछ किसानों की जान भी जा चुकी है इसे प्रदेश सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है इसलिए हम कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से तीन सूत्रीय मांग किया है। पेट्र

उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याकन सुचिता पूर्वक एवं ईमानदारी से करे शिक्षक-डीएम

संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद में माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की 243915 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य सम्पादित कराने के लिए 89 उपप्रधान परीक्षक तथा 863 परीक्षकों को बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया है। मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ होने के से पहले जिलाधिकारी रवीश गुप्ता विद्यालय के प्रधानाचार्य/उपनियंत्रक रामकुमार सिंह, प्रति स्थानी जिला विद्यालय निरीक्षक निशा यादव के दिशा निर्देशन में एवं मूल्यांकन केन्द्र पर्यवेक्षक नंदा चैधरी, सह उपनियंत्रक अरुण कुमार ओझा के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के कांपियो का मूल्यांकन सुचिता पूर्वक और ईमानदारी से सम्पादित किया जाए क्योंकि ये बच्चों के पूरे वर्ष के परीश्रम का मूल्यांकन होना है ये समझिए कि आपके के स्वयं के बच्चे का मूल्यांकन हो रहा है, मूल्यांकन कार्य सी.सी.टी.वी. वाइस रिकार्डर के साथ हो रहा है जिसकी मॉनिटरिंग प्रदेश स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जानी है इस लिए आप सभी एलर्ट होकर स्वच्छ मानसिकता से इस कार्य को सम्पादित करें जिससे कोई परेशानी न हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य

प्रदेश में बढ़ रही है ‘‘आप’’ की लोकप्रियता-काजी इमरान

संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी ई० काजी इमरान लतीफ व प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम यादव द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। जिसमे जिले का कार्यभार नवनिर्वाचित क्रांतिकारी साथी रमेश चंद्र यादव को कार्यवाहक जिला संयोजक की घोषणा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान लतीफ तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बदलाव लाना चाहती है। जिसके लिए पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन पर कार्य कर रही है। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चयनित होने के बाद पूरे जिले में मार्च व अप्रैल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी 1727 गावों में जाकर टीमों का गठन करना है। सभी नौ ब्लॉक तथा तीनों विधानसभा की टीमों का गठन करना है। ये तैयारियां पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। जिला मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में से राजनौली, काली जगदीशपुर, नाथनगर, धनघटा, हैंसर, सांथा, मेहदावल, बघौली, सेमरियावां, बघ

डरे नही जागरूकता से कोरोना वायरस पर होगा नियन्त्रण-जय 

संतकबीरनगर। कोरोना वायरस पर जहाॅ जनपदवासी एक दूसरे से जानकारी लेकर जागरूक हो रहे है वही प्रशासनिक तन्त्र भी सभी को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। सोमवार को विकास भवन गेट से विभिन्न कर्मचारी संगठनो के नेतृत्व में राज्य कर्मचारियो ने कोरोना वायरस पर जागरूकता रैली निकालकर सभी को जागरूक किया। रैली का उद्घाटन खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये। इस अवसर पर खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे ने कहा कि कोरोना वायरस से डरे नही जागरूकता बहुत ही आवश्यक है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक तन्त्र व स्वास्थ्य प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। जिसका उन्होने पिछलो दिनो जिला अस्पताल में पहुॅचकर निरीक्षण भी किया था। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति जागरूक हो और स्वच्छता अपनाये, बचाव का प्रयास करें जिससे सफलता मिल सकती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है प्रशासनिक कार्यो में विभिन्न कर्मचारी संगठनो ने जागरूकता के लिए जो यह योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि प्रचार समाग्री में भी सम्पूर्ण बा

एडीएम ने किया निरीक्षण, 7 अनुपस्थित वेतन काटने का निर्देश 

संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कार्यालय में कार्यरत 9 कर्मचारियो में 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी ने सातो कर्मचारियो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को दिया है। उन्होने अपनी जाॅच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया है। उक्त औचक निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में यत्र तत्र बिखरा हुआ था। उपस्थित कर्मचारी भी अपने पटल पर उपस्थित नही मिले इससे प्रतीत हुआ कि वह कार्यालय में समय से नही आते है और न ही कोई सूचना दी जाती है तथा घोर लापरवाही यह है कि जनसमस्याओ का निस्तारण किये जाने में उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शासन का यह निर्देश है कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी कार्यदिवस में प्रात 9.30 बजे से 11 बजे तक कार्यालय में रहकर जनसमस्याओ का निस्तारण करेगा लेकिन निरीक्षण में समय की स्थिति ठीक नही पायी गई। उन्होने आरटीओ व आरआई से स्पष्टीकरण मांगते हु

बैंक लोन डिफाल्टरो पर आप ने किया कार्यवाही की मांग

  संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र यादव व आलोक श्रीवास्तव ने की। पहले पीएमसी बैंक और अब यस बैंक के खाता धारको पर लगे निकासी सीमा से सभी खाता धारको का जीवन अस्त वस्त हो गया हैं। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने यह बताया कि केंद्र सरकार सभी बैंक डिफाल्टरो के नाम सार्वजनिक करे और उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए, जिससे देश की जनता का पैसा बैंको मे तो सुरक्षित रह सके लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम ना उठाने के कारण देश का चैथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक में लोगो के जीवन भर की कमाई का पैसा डूब चुका है। इसी क्रम में रमेश चंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टरो को चिंहित किया जाए, बैंक डिफाल्टरो की पहचान सार्वजनिक किया जाए, बैंक डिफाल्टरो का पासपोर्ट जब्त किया जाए, लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, बैंक डिफाल्टरो को भविष्य मे किसी प्रकार का कोई लोन ना दिया जाए, आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी ज

साईकिल पुरस्कार देकर छात्रा का बढ़ाया गया मनोबल

 शारदा साइंस एकेडमी के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिया शिक्षित होने का संदेश संतकबीरनगर। द्वाबा की धरती शैक्षणिक उर्वरा से सदा ही लबरेज रही है। प्रतिभा संपन्न यह क्षेत्र हमेशा से ही कबीर की नगरी का सिरमौर रहा है। इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखार कर सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। उक्त बातें सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गुरूवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के मुडेरा मे स्थित शारदा साइंस एकेडमी एवं पं0 बेनी माधव पाण्डेय कन्या उमा विद्यालय मे आयोजित बार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। डा0 चतुर्वेदी ने कहा कि हर इन्सान पर उसके मातृभूमि का कर्ज रहता है। डा0 चतुर्वेदी ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य स्वर्णिम होता है। ग्रामीण क्षेत्र मे शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित करके उन्हे निरन्तर प्रगति के मार्ग पर ले जाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। सपा नेता मो ओवैश ने कहा कि इन बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देख संस्थान के बेहतर शैक्षणिक गतिविधि का अनुमान स्वतः ही लगाया जा स

समाजसेवी संस्था ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, मरीजो ने उठाया लाभ

संतकबीरनगर। शुक्रवार को ब्लॉक के सोनौरा गौसी स्थित एमएन पब्लिक इंटर कालेज में एमएन पब्लिक एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बस्ती मंडल के प्रसिद्ध चिकित्सको ने अलग-अलग स्टाल लगाकर मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कालेज के सह प्रबंधक शोएब अहमद नदवी ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 560 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सोसाइटी की ओर से सभी मरीजों को दस दिन की दवा सूगर, वीपी व इसीजी की निरूशुल्क जांच की गयी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की आवश्यकता हैं ताकि ग्रामीण व गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ एमडी ताहिरा हास्पिटल बस्ती के चिकित्सक डा. सुहैल अहमद ने 200 सामान्य मरीजों का परीक्षण किया। इसमें 20 हृदय रोगी व बाकी लोग बुखार, हाई बीपी, सुगर के मरीज मिले। शिविर  में उन्होंने सभी मरीजों को तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि अपन

अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टर को स्वास्थ्य प्रशासन ने किया सील, संचालक फरार 

संतकबीरनगर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा, उप जिलाधिकारी मेंहदावल प्रेम प्रकाश अजोर गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम के साथ बखिरा कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउड सेन्टर को सील किया है। सीएचसी बघौली अधीक्षक डा0 सियाराम यादव के तहरीर पर संचालक के विरूद्व पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। कार्यवाही के समय संचालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने बताया कि सम्बन्धित अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर लिंग जाॅच किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। विभाग ने जब उक्त अल्ट्रासाउंड सेन्टर के अभिलेख तलाश किये गये तो रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन नही था। संचालक अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड का संचालन कर रहा था। उन्होने बताया कि उप जिलाधिकारी मेंहदावल प्रेम प्रकाश अजोर एवं इंस्पेक्टर बखिरा रवीन्द्र गौतम संिहत स्वास्थ्य टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर जाॅच की गई और अल्ट्रासाउंड सेन्टर को सील किया गया। उन्होने बताया कि अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टर से 17 मशीनो/सामग्रियो को जब्त किया गया। संचालक का

नकली पनीर बनाने वाले 5 कारोबारियो को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तेनुहारी सोयम गांव के बृहस्पतिवार को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली पनीर बनाने वाले कारोबारियो को रंगे हाथ पकड़ा है। मौके पर उपयुक्त समाग्री बरामद की गई। मुख्य अभियुक्त भागने में सफल रहा हालांकि उसके सहयोगी पुलिस के गिरफ्त में लिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मीडिया से प्रेस वार्ता कर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तेनुहारी सोयम के पूर्व प्रधान रमेश तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी के गांव से बाहर बने मकान जिसमें शिव शक्ति ट्रेडर्स से गिट्टी बालू सीमेन्ट की दुकान है उसके पीछे पुराने राइस मिल वाले स्थान पर रमेश तिवारी उपरोक्त के मिली भगत से कुछ लोग नकली दूध व पनीर बना रहे है उक्त सूचना पर दबिश के दौरान उक्त स्थान पर कुछ लोग 2000 ली0 की धारिता के टैंक में दूध बनाते हुए अभियुक्त अब्दुल हमीद पुत्र स्व0 बशीर, शाहिद पुत्र महमूद, मु0 मुकीम् पुत्र मु0 मुनीर, गुड्डु पुत्र ओमकार,

बीमित कृषको को असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से नुकसान फसलो का मिलेगा मुआवजा

संतकबीरनगर। जिला उप कृषि निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से रबी 2019-20 मौसम में फसलों को हुए नुकसान का आंकलन तथा प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषकों के अधिसूचित फसलों की क्षति की स्थिति में बीमा लाभ सुलभ कराये जाने के सम्बन्ध में है। रबी मौसम की सभी प्रमुख फसलें यथा-गेहूॅ, मटर, लाही, सरसों को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। उन्होने बताया कि कवर किये गये जोखिमों में मध्यावस्था के अन्तर्गत सूखा अथवा शुष्क स्थिति बाढ़, ओला भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं रोके न जा सकने वाले अन्य जाखिमों-रोगों कृमियों से क्षति की स्थिति एवं स्थानिक आपदाओं के अन्तर्गत खड़ी फसलों को आलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति की स्थिति में योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनियों द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में क्षतिपूर्ति भुगतान की जाती है तथा मौसम के अन्त में फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर फसल की आंकलित कुल देय क्षतिपूर्ति की धनराशि में तात्कालिक रूप से भुगतान की गयी क्षतिपू

होली त्योहार मद्देनजर धारा 144 लागू

संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने आगामी होली त्योहार, विश्वविद्यालय परीक्षा वर्ष 2020 सहित अन्य गतिविधियो को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के आधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद के सीमा अन्तर्गत धारा 144 एक पक्षीय आदेश पारित किया। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता धारा 144 का कड़ाई से पालन किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से समस्त थानाध्यक्ष, उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार को निर्देशित किया है धारा 144 के दौरान बिना अनुमति के जुलूस, धरना प्रदर्शन, धार्मिक स्थलो पर भीड़ भाड़ नही होगा। कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल अथवा संगठन किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, घेराव, चक्काजाम, जुलूस का कार्यक्रम आयोजित नही करेगा। जिसकी पूर्व में अनुमति न ली गई हो कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, बन्दूक, राइफल, पिस्तौल, रिवाल्वर, तलवार, कटार, त्रिशूल, चिमटा, लाठी, भाला, गडासा, किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ लेकर नही चलेगा और न ही किसी व्यक्ति को ऐसे करने के लिए प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति अफवाह नही फैलायेगा और न ही अफवाह फैलाने के लिए किसी

विज्ञान महोत्सव का डीएम-एसपी ने किया शुभारम्भ

संतकबीरनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन हीरालाल राम निवास इण्टर कालेज खलीलाबाद में प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम उद्देश्य जनपद के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के बीच निरन्तर वैज्ञान्ति जागरूकता का वातावरण स्थापित करने और नवीनतम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्य कलापो से अवगत कराना एवं उन्हे विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन दस प्रकार के विज्ञान प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम के जनपद के बीस विद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राए प्रतिभाग कर रहे है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने रामानुजम की प्रेरणादायक जीवनी को बताते हुए उनके गणित के क्षेत्र में किए गये कार्यो को बताते हुए उसने प्रेरणा लेने के लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने भारत के विज्ञान एवं तकनीकी का जीवन में प्रयोग एवं महत्व को बताया तथा उपस्थित जनसमूह को वैज्ञानिक सोच अपन

प्रबन्धक ने शिक्षको के साथ खेला फूलो की होली, दी बधाई

 सूर्या एकेडमी परिसर में रंगा रंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया होली संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी परिसर में शनिवार को प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गुरूजनो के साथ फूलो की होली खेलकर उन्हे बधाई दी है। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओ में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचारो को रखते हुए एकेडमी परिवार की प्रशंसा की। शिक्षिकाओ ने गीतो के माध्यम से समा को बांधे रखा। सभी शिक्षको ने आज के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी एवं एस0आर0 इण्टरनेशनल एकेडमी नाथनगर के प्रबन्धक राकेश चतुर्वेदी की धर्मपत्नी श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने सभी पर्वो पर छोटे-बड़े आयोजन को कर शिक्षको का उत्साह बढ़ाया है। उपहारो से शिक्षको का सम्मान बढ़ाया जाता है जो प्रशंसनीय है। सभी ने एक-दूसरे को टीका लगाकर व फूल बरसा कर बधाई दिया। इस अवसर पर एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि होली पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व है लोग एक-दूसरे को गले लगा

स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के लिए सभी का सुपोषित होना आवश्‍यक – जिलाधिकारी

-    किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ ही पोषण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ -    आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर दिलाई गई पोषण की शपथ, विविध कार्यक्रम आयोजित संतकबीरनगर जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने कहा कि स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के लिए यह आवश्‍यक है कि सभी लोग सुपोषित हों। जब तक जन जन सुपोषित नहीं होगा तब तक स्‍वस्‍थ भारत की संकल्‍पना को साकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए आवश्‍यक है कि बच्‍चों से लेकर बड़े सभी पोषक आहार लें। इसी अवधारणा को ध्‍यान में रखते हुए पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह बातें उन्‍होने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चुरेब में पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्‍य अतिथि कहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री के निर्देशन में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्‍न आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर पोषण की गतिविधियों का आयोजन किया गया। चुरेब में उन्‍होने जिलाधिकारी का स्‍वागत किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्‍होने बताया कि यह पखवाड़ा आगामी 22 मार्च तक चलेगा तथा पोषण की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्‍वच्‍छ भारत प्रेरक साक्षी शुक्‍ला इस दौरा

निष्ठा से प्रशिक्षित हुए शिक्षक

संतकबीरनगर। निष्ठा प्रशिक्षण के प्रथम फेरे की समाप्ति बी०आर०सी० सेमरियावां पर हुई जिसमें कुल 150 शिक्षकों को 3 कमरों में बैठाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां बिंदेश्वरी मिश्र ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया तथा उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण में सीखे गए शिक्षण विधि से विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दें प्रशिक्षक अख्तर आलम ने कहा कि नई शिक्षावविधि तथा गतिविधि के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दें ताकि बच्चे रुचि पूर्वक सीखे एस०आर०पी० अरविंद कुमार पांडे प्रशिक्षक आफताब अहमद,सुचित कुमार जायसवाल,संजीव कुमार, अखिलेश चंद्र ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया इस अवसर पर फूलचंद,राम निवास,जफर आलम,कमाल अहमद, मुख्तार अहमद,परमात्मा पाठक, विनोद कुमार, अंजली पांडे, मिथिलेश, अब्दुर्रहीम,मोहम्मद आजम,शोएब अहमद इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

डा0 शालिनी ने 4 मामलो को सुलझाया

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर प्रभारी महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 05 मामलें आयें, 04 मामलों में सुलह समझौता करवाया गया व ’01 मामले में मोहलतनामा दिया गया। श्रीमती संगीता पत्नी विजय निवासी भेलवासी थाना कोतवाली व द्वितीय पक्ष विजय पुत्र त्रिभुवन निवासी भेलवासी थाना  कोतवाली। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। मनीष पुत्र स्व0 मिश्रीलाल निवासी गगनई राव थाना मेहदावल व द्वितीय पक्ष श्रीमती ममता पत्नी मनीष निवासी गगनई राव थाना मेहदावल। दोनो पक्ष मे सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती उर्मिला पत्नी वीरेन्द्र निवासी इटौरा डोलीपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर व द्वितीय पक्ष वीरेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी इटौरा डोलीपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती कान्ती देवी पत्नी प्रमोद निवासी- मोहल्ला मार्ग जनता बरदहिया बाजार कसैला रोड थाना कोतवा

सपा युवा प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओ को जीतने का मंत्र, 2022 की करे तैयारी

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि का जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगमन दिन में 11 बजे से पार्टी कार्यालय खलीलाबाद पर हुआ। जहाॅ पर जनपद के सभी वरिष्ठ नेतागण के साथ-साथ युवा नौजवान साथियो ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए विभिन्न युवा फ्रन्टल संगठनों के गठन कर समाजवादी मिशन को आगे बढ़ाते हुए 2022 में समाजवादी सरकार बनाने पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य अतिथि अरविन्द गिरि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने के लिए अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की जरूरत होती है और साथ-साथ युवा शक्ति की जरूरत होती है। जहाॅ पर अनुशासन और युवा शक्ति नही होती है वह संगठन या तो टूट कर बिखर जाता है या समाप्त हो जाता है। आज झूठ फौरेब कर साम्प्रदायिक शक्तियाॅ समाज को हर तरफ से कमजोर करने पर लगी हैं जहाॅ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओ को रोजगार छात्रो नौजवानो क

विज्ञान प्रदर्शनी देखकर बच्चो का किया प्रशंसा, हुआ समापन

संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद में जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एवं सी0ओ0 खलीलाबाद ए0के0 पाण्डेय के द्वारा हुआ। महोत्सव में कुल दस प्रकार के विज्ञान प्रतियोगिताए आयोजित करायी गयी जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों की चित्र प्रदर्शनी जया साहनी प्रथम, अरशद खान द्वितीय तथा अजय कुमार तृतीय रहे। विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी मानस सिंह प्रथम सोहन तिवारी द्वितीय निकहत फातिमा तृतीय रहे। विज्ञान ड्रामा में स्वामी विवेकानन्द इ0का0 प्रथम तथा बाल विद्यालय प्रसादपुर द्वितीय तथा एम0एन0 पब्लिक इण्टर कालेज तृतीय विज्ञान किटस प्रदर्शनी में सुषान्त यादव प्रथम विवेक मोदनवाल द्वितीय तथा पार्वती कन्या सोनौरा तृतीय रहे। समाचार पत्रों की कतरन प्रदर्शनी में राजकुमार मौर्य प्रथम, प्रियान्शु वर्मा द्वितीय तथा दीपक कुमार तृतीय रहे। विज्ञान पत्रिका प्रदर्शनी में अभिषेक यादव प्रथम, विजय यादव द्वितीय तथा अखिलेश तृतीय रहे। अन्य विश्वास के विरूद्व विज्ञान के प्रयोगो के प्रदर्शन में अरविन्द एवं तन्नू प्रथम तथा दिवाकर स्वेता, आॅचल द्वितीय रहे,

वार्षिकोत्सव में बच्चो ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, तालियो की गड़गड़ाहट से पूजा पण्डाल

(संतकबीरनगर)। रविवार को ब्लॉक के सेमरियावां स्थित अल-हिदायह पब्लिक स्कूल में 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एकेडमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक एवं विविध प्रकार के कार्यक्रम पेशकर प्रांगण में मौजूद सभी लोगो से खूब वाहावाही बटोरी। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में शिक्षाविदों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम का आगाज अबू दानिश ने कुरान की तिलावत से किया। इसके बाद नादिया खातून और उनके साथियों ने हम्दे बारी ताला पढ़ी। इसके बाद जेबा अख्तर ने नात पढ़कर माहौल को पाकीजा कर दिया। मोनिस और उनके साथियों ने स्वागत गीत पढ़कर समारोह में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। फरीदा और उनके साथियों ने दिल हैं छोटा सा एक्शन सांग प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इसके बाद दानिश और उनके साथियों ने संदेशे आते हैं व फहद खुर्शीद और उनके साथियों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गीत गाकर पूरे समारोह में देशभक्ति का माहौल शमा दिया। इसके बाद नन्हे होजैफा खुर्शीद और उनके साथियों ने बेहतर शिक्षा प्रणाली पर ध्यान देने

पोषण पखवाड़ा का डीएम ने किया उद्घाटन 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एवं पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होने महिलाओ को पोषण खाद्य सामाग्री दिये, बच्चो को पोषण खुराक अपने हाथो से पिलाया। उन्होने सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आये मरीजो का कुशल क्षेम जाना। उन्होने सभी से अपील किया कि यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए प्रदान की गई है कि छुट्टी के दिन घर बैठे स्वास्थ्य सेवा आसानी से प्राप्त करें और चिकित्सको से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर निशुल्क दवा ले। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। लोगों तक स्वस्थ बनाने के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सीएमओ डॉ हरगोवि

उमिला गांव में पहुॅचे डा0 उदय, ग्रामवासियो को दी होली की बधाई

संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमिला में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी को आयोजक सत्य प्रकाश पाठक, हरीश चंद्र पाण्डेय, सुभाष तिवारी समेत ग्रामवासियो नें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त उपस्थित जनसमूह का अभिवादन करते हुए होली की बधाई दी। स्वागत से अभिभूत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में मुझे जो सम्मान दिया गया है। वह हम कभी भूल नहीं सकते हैं। डॉक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि ने होली मिलन त्यौहार एक दूसरे के भीतर परस्पर प्रेम की भावना का विकास के लिये आयोजित किये जाते हैं। हर धर्म के त्यौहार हमें एकता और अखण्डता का संदेश देते हैं। होली का त्यौहार हमें अनेकता में एकता की सीख देता है। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर हम सभी लोगो को एक जुट होकर त्यौहार पर अखण्डता की मजबूती का पैगाम देता है। त्यौहारों को उनकी गरिमा के अनुसार ही मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जन

डीपीआरओ के खिलाफ लामबन्द हुए कर्मचारी, डीएम को दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर। जिला पंचायत राज अधिकारी के विरूद्व गुरूवार को जनपद के एडीओ पंचायत, सचिव व सफाईकर्मियों ने जिलाधिाकारी व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आरोप है कि डीपीआरओ द्वारा सभी के साथ दुव्र्यवहार एवं अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। डीपीआरओ के आचरण में बदलाव ने आने पर कार्य वहिष्कार करने की चेतावनी दी। दिए गए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रायः अपशब्दों का प्रयोग करके आफिस स्टाफ व सफाई कर्मियों को अपमानित किया जाता है। जिससे उनके साथ काम करना अपना सम्मान खोने के बराबर प्रतीत होता है। विभागीय कार्यो के सम्पादन में सहयोग न करके अनावश्यक डाटना व हतोत्साहित किया जाता है। किसी भी कार्यालय के कर्मचारी से उसके पटल से संबंधित बात न करके दूसरे के पटल की बात की जाती है। कार्यालय स्टाफ को लगभग तीन माह कार्यालय के उपरांत भी नहीं पहुंचानते है। इनके इस कार्य व्यवहार को देखते हुए समस्त कार्यालय सटाफ इनके साथ कार्य करने में अपने को अपमानित महसूस कर रहा है जिसके कारण किसी भी दिन क