Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

1 लाख 83 हजार वसूली के लिए अचल सम्पत्ति की होगी नीलामी

  संतकबीरनगर। नायब तहसीलदार/नीलामी अधिकारी विजय गुप्ता ने बताया है कि कोर्ट क्लेम मद के बाकीदार अब्दुर्रहीम पुत्र शाह अली साकिन सोनौरा गौसी जिझारपुर तहसील खलीलाबाद का मु0 1 लाख 83 हजार/- बकाया जमा न किये जाने के कारण अनुसार अचल सम्पत्ति की नीलामी आगामी 26 सितम्बर 2022 को नियत की गयी है। उन्होंने राजस्व निरीक्षक/क्षेत्रीय लेखापाल को निर्देशित किया है कि व्यापक प्रचार-प्रसार, डुग्गी मुनादी कराना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी 26 सितम्बर 2022 को नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न कराया जा सकें। अधिकारी जानकारी हेतु संग्रह कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

बीएसए ने शिक्षिका को किया निलम्बित, बीईओ करेगे जॉच

  संतकबीरनगर।  बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने खण्ड शिक्षा क्षेत्र नाथनगर के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बन्धुपुर में तैनात ई0प्र0अ0 श्रीमती सरोज मधुकर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को जॉच के लिए नामित किया है। 15 दिनों के अन्दर जॉच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षिका श्रीमती सरोज मधुकर कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत पाया गया। वीडियो क्लीप में सरोज मधुकर अपने विद्यालय की कुर्सी पर बैठकर गाना सुन रही थी तथा एक बच्चा हाथ वाला पंखा चला रहा था उक्त वीडिया वायरल होने के शंका के आधार पर सरोज मधुकर के पति रामनयन व छोटा भाई नंदलाल कुश्वाहा द्वारा मतलूब आलम सहायक अध्यापक को मारा पीटा गया। 

दो शातिर जालसाजों को पुलिस ने पकड़ा, 70 हजार नगद व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धनघटा कृष्णदेव सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मु0अ0सं0 543/2022 धारा 406/419/420/467/468 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अनूप सोनी पुत्र हरिननन्दन वर्मा, रोहित प्रजापति पुत्र रामधनी साकिनान भण्डा थाना धनघटा को मुखवीर खास की सूचना पर ग्राम शनिचरा बाजार थाना धनघटा से 70 हजार रूपये नगद, 8 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद लेपटाप, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद मोहर बनाने वाली मशीन, एक अदद की बोर्ड, 2 अदद मोबाईल, दो अदद आधार कार्ड, पेन कार्ड एक अदद, निर्वाचन कार्ड एक अदद, एक डिब्बा पोलिमर, बटर पेपर, पन्नी टेप चिमटी दो अदद, कैची एक अदद के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी का विवरण 70 हजार रूपये नगद, 8 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद लेपटाप, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद मोहर बनाने वाली मशीन, एक अदद की बोर्ड, 2 अदद मोबाईल, दो अदद आधार कार्ड, पेन कार्ड एक अदद, निर्वाचन कार्ड एक अदद, एक डिब्बा पोलिमर, बटर पेप

स्वास्थ्य संगोष्ठी में सीएमओ ने दी जानकारी

  संतकबीरनगर। विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय सभागार एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह अंतर्गत वृद्धों में अल्जाइमर बीमारी के लक्षण बचाव रोकथाम के उपाय के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ0 मोहन झा, संकुस मेडिसिटी कैंसर अस्पताल के अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 बी0के0 सोनी, डीपीएम, एनसीडी क्लीनिक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ हॉस्पिटल मैनेजर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में भी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ओ0 पी0 चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का हुआ आयोजन

  संतकबीरनगर। संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संवर्धन एवं संरक्षण के अन्तर्गत ऐसी प्रदर्शनकारी सांस्कृति विधाओं जैसे-लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों के खोज हेतु जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूचना विभाग, द्वारा विकास खण्ड खलीलाबाद के सभागार में कराया गया। सांस्कृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कुल 05 सांस्कृतिक दलों श्रीमंत मोहित भोजपुरी लोकगीत एवं बिरहा दल, श्रीमंत महेश मोर्य एण्ड पार्टी, अनीता यादव बिरहा पार्टी, दयाराम एण्ड पार्टी एवं जोखू लाल यादव एण्ड पार्टी द्वारा निर्णायक मण्डल (जज) एवं भारी संख्या में उपस्थित अन्य दर्शकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह (अध्यक्ष), संगीत शिक्षक पी0बी0 गर्ल्स इण्टर कॉलेज सुमिता सिन्हा, संगीत शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय देश दीपक मिश्र, संगीत शिक्षक दुर्गा प्रसाद शुक्ल एवं सूचना अधिकारी सुरेश कुमा

किसान दिवस की बैठक में सीडीओ ने सुनी किसानों की जनसमस्या

संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित प्रगतिशील कृषक, किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम गत किसान दिवस में सिंचाई, नलकूप, विद्युत, गन्ना, बीज अनुदान आदि की शिकायतों के निस्तारण के संबंध संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है स किसान दिवस में बताया गया कि हरिहर पुर की नहर 9 किलोमीटर निर्धारित है, जिसमें 1.5 किलोमीटर के आगे नहर नहीं चल रही है, साथ ही किसानों ने अवगत कराया गया कि किसानों के द्वारा नहर निर्माण की अपनी जमीन दी गई परंतु उनको मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है स उपस्थित किसानों के द्वारा गन्ना केंद्र पर घटतौली रोकने एवं गन्ना की सुगमता से खरीद होने मांग की गई स साथ ही धान केंद्र पर  आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की गयी। इसके साथ ही उपस्थित किसानों ने मांग की कि जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं दवाइयों एवं अन्य चीजों कि जो भी निर्धारित

जनता दर्शन: नवागत डीएम ने फरियादियों की सुनी जनसमस्या

  संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह बुधवार को जनता दर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में फरियादियों की जनसमस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहे। शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण करते हुए उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नवागत जिलाधिकारी के आगमन पर जनप्रतिनिधियों आमजनमानस ने कार्यालय में पहुॅचकर उनका स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया। कई फरियादियों ने अपनी समस्या को लिखित के रूप में बताया। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि आम जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय व पारदर्शिता के साथ किया जाय। फरियादी दूरदाराज से बड़े ही आशा व विश्वास के साथ आते है उनके विश्वास को ठेस न पहुॅचे यह सभी अधिकारियों को ध्यान रखना होगा। 

2 गौ तस्कर गिरफ्तार

संतकबीरनगर। मीडिया सेल के माध्यम से पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया है कि दुधारा पुलिस ने 2 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक अदद बोगदा, 1 अदद गोवंशीय पशु व अवैध चाकू बरामद किया। उन्होने बताया कि थाना दुधारा पुलिस ने 01 अदद गोवंशीय पशु, 01 अदद बोगदा, 01 अदद अवैध चाकू के साथ 02 अभियुक्तों  मो0 रियाज उर्फ झीनक, मो0 पीर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 383/2022 धारा 3/8ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया व मो0 रियाज के पास से बरामद 01 अदद बोगदा के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 385/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मो0 पीर के पास से बरामद 01 अदद अवैध चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 386/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मो0 रियाज उर्फ झीनक पुत्र इन्ना निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के विरुद्ध थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 384/2022 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

गेहूॅ फसल नुकसान का किसान शीघ्र आनलाईन करें आवेदन

संतकबीरनगर। अपर उप जिलाधिकारी/सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति खलीलाबाद रमेश चन्द्र ने जनपद के समस्त किसानो को बताया है कि जिनके गेहू की फसल आग लगने से जल गई थी लेकिन अभी तक उनके द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ‘‘मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना’’ के अर्न्तगत अभी तक आनलाईन आवेदन नही किया गया है, वे अविलंब किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन कर दे। इस योजना के अर्न्तगत लाभ पाने हेतु आग लगने से फसल जलने की तिथि से अधिकतम 180 दिन के अन्दर ही आवदेन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि 180 दिन बाद आवेदन करने पर आवेदन पत्र निरस्त हो जायेगा तथा कोई आर्थिक सहायता नही मिल पायेगा। किसान भाइयो से यह भी अनुरोध है कि आवदेन करते समय अपने बैंक का अद्यतन विवरण भरे। कुछ बैंक यथा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि के आपस मे बिलय होने के कारण उनके आई०एफ०एस0सी० कोड बदल गये है। उन्होने बताया कि अपने बैंक से सम्पर्क कर बैंक का नाम व आई0एफ0एस0सी0 कोड अद्यतन प्राप्त कर उसे ही आवेदन पत्र मे भरे। जिससे धनराशि उनके खाते मे आर०टी०जी०एस० किया जा सके। उन्होंने बताया कि किस

डीएम की अध्यक्षता में नगर सृजन योजना के सम्बन्ध में हुई बैठक

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना (सीएम-एनएसवाई) के अन्तर्गत नवसृजित/उच्चीकृत/विस्तारित नगरीय स्थानीय निकायों में नागरिकों को मूल भूत सुविधाओं जैसे पेयजलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का उद्देश्य नगर निकायों को विकसित करना एवं नागरिकों को बुनियादी सुविधायें प्रदान करना है। उन्होंने नगर निकायों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, सड़क, पार्क, सामुदायिक भवन, परिषदीय विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, बाजारों में स्ट्रीट लाईट, चौराहों का सौन्दर्यीकरण व बिजली क्षेत्र के आधारभूति संरचनाओं को विकसित करने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अवश्य जानकारी प्राप्त करते हुए आगणन/विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तैयार आगणन/डीपीआर का परीक्षण कर परिष्कृत रूप में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (

सब हो संकल्पित ‘‘जल ही है जीवन इसे बचाये’’-इन्द्रजीत मिश्र

  संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत बृहस्पतिवार को खलीलाबाद ब्लाक सभागार में जल ही जीवन है विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र रहे। उन्होने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा जल ही जीवन है और इसे बचाना है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकास का रूप देते हुए विकसित देश के रूप में स्थापित किया है प्रकृति के संसाधनो को बचाने के लिए सभी को संकल्पित होना होगा। अधिक से अधिक पौधरोपण करें उसका ध्यान रखे। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने आम जनमानस को प्रचार सामाग्री के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर ईकाई अध्यक्ष सतविन्दर पाल जज्जी ने किया। कार्यक्रम को भाजपा महिला क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी, उर्मिला त्रिपाठी, बनर्जी लाल अग्रहरी, सुधांशु सिंह, कन्हैया वर्मा, गौरव अग्रहरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मुरलीधर जायसवाल ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से नगर महामंत्री विष्णु मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष विनय मिश्रा, हिमांशु राय, विनोद अग्रहरि, द

सरकारी अभिलेखो को रखें दुरूस्त व साफ-सफाई पर रहे विशेष ध्यान-डीएम

  संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों व पटलो का निरीक्षण कर अधिनस्थ कर्मचारियों, पटल सहायकों को निर्देश दिया है कि सरकारी अभिलेखो को रखें दुरूस्त व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। पटल सहायक पत्रावलियों के रख रखाव में लापरवाही न बरतें। अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पत्रों का निस्तारण समय से करें। आगे भी निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों/पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों नजारत, अभिलेखागार, शस्त्रागार सहित अन्य कार्यालयों/पटलों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पटल प्रभारी/सहायकों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्याे की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके पटलों पर लम्बित पत्रावलियों को अविलम्ब निस्तारित करने एवं किसी भी पत्रावली को अनावश्यक रूप से पटल पर न रोकते हुए नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने न