Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

सरकारी दफ्तरो एवं स्कूलो में मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल जंयती

सूर्या एकेडमी में मनाया गया लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती  संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी, लौह पुरूष, भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर ''रन फार यूनिटी'' प्रभातफेरी निकाली गई और बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। तद्पश्चात प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रन फार यूनिटी प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाते है। जो समाज में एकता, प्रेम, शान्ति और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है, इससे लोगों के अंदर एक नई ताजगी एवं ताकत आती है जो उन्हे प्रोत्साहित करती है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य रविनेश श्री

रोडवेज और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, 6 घायल

संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 सोनी होटल के निकट बुधवार की भोर में लखनऊ से गोरखपुर जा रही अनुबन्धित कैसरबाग डिपो तेज रफ्तार से खड़े ट्रक में भिड़ जाने से परिचालक समेत 3 लोगो की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में पहुॅचाया तथा मृतको की पहचान करते हुए मर्चरी हाउस में रखवाया एक मृतक यात्री की पहचान नही हो सकी। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जिला अस्पताल में पहुॅचकर घायलो से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम जाना। जानकारी के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर जा रही अनुबन्धित कैसरबाग डिपो बस संख्या यू0पी0 34 एटी 4198 जब खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 ओवरब्रिज से पास हो रही थी जैसे ही आवेरब्रिज समाप्त हुआ सड़क के किनारे खड़ी ट्रक संख्या यू0पी0 42 बीटी 4601 तेज रफ्तार से जा भिड़ी इस दुर्घटना में जनपद सीतापुर निवासी 52 वर्षीय अशोक कुमार गौतम पुत्र तिलक राम गौतम, मधुबनी बिहार निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुरेन्द्र व एक अज्ञात यात्री की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सीतापुर निवासी अशोक कुमार, शाहजहाॅ पुर निवासी राजीव, लखनऊ निवास

स्वंय सहायता समूह को बढ़ावा देने में बैंक दे अपना बेहतर योगदान-रवीश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि स्वंय सहायता समूह को बढ़ावा देने में जनपद के राष्ट्रीयकृत बैंक सहित सभी बैंक अपना बेहतर योगदान प्रदान करें। बैंक अधिकारी ऐसा कार्य करें जिससे उनकी प्रशंसा चारो तरफ हो। श्री गुप्ता शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा आयोजित एस.एच.जी/जे.एल.जी. बैंकर्स संवेदीकरण कार्यक्रम एवं नाबार्ड स्टैंड अप इण्डिया, ओ.डी.ओ.पी. व अन्य शासकीय योजनाओ पर कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न बैंको के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि यह जरूरी नही कि बैंक से ऋण लेने वाला हर व्यक्ति गलत हो गलत रहने वाले व्यक्ति को भी दूसरे तरीके से सुधारा जा सकता है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उद्योग को बढ़ावा देने में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है और उनके निर्देशो का अक्षरशः पालन सभी को करना है। बैंको से आम जनमानस को बड़ी आपेक्षाये होती है उस विश्वास को टूटने न पाये उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विश्वसनीयता ही बैंक की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक दायित्वो का निर्वहन अच्छे से करें व्यवस्थाये परिवर्तन हो रहा है और इसमें सभी के

घाघरा नदी नाव पलटा, 4 महिलाए लापता, रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सरयू नदी रामबाग घाट से पहले यात्री भरी नाव अनियन्त्रित होकर पलट जाने से नदी में गिरे 18 यात्रियो में 4 यात्री लापता हो गये जबकि शेष को किसी तरह तैराकियो ने बाहर निकाला जिसमें 7 महिलाओ की हालत को नाजुक देखते हुए 108 एम्बुलेन्स से चिकित्सको की टीम ने सीएचसी मलौली व संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचकर लापता यात्रियो को तलाशने के लिए पूरा प्रयास करते रहे। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए 4 महिलाओ की जानकारी नही हो सकी थी। जानकारी के अनुसार चपरापूर्वी धनघटा से नदी उस पार रामपुर बाग में फसल काटने के लिए एक नाव पर 18 महिलाये सवार होकर नाव खेवक के साथ जा रही थी। घाट के कुछ दूर पहले ही नाव में पानी भरने से नाव में सवार महिलाये घबरा गयी और कूदने के प्रयास से नाव अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिससे 18 यात्री गिर गये नाव खेवक तैर कर बाहर आया और महिलाओ को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया। 18 यात्रियो में 14 महिलाओ को बाहर निकाला गया जिनमें 7 की हालत खराब हो गई जबकि 4 महिलाये लापता हो गई। 108 एम्बुलेन्स से पुष्प

विभिन्न मांगो को लेकर राजस्व अधिकारी/कर्मियो ने आवाज को किया बुलन्द, दिया धरना

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ के मांग पत्र का सदंर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा राजस्व विभाग में चकबन्दी विभाग के विलय/कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति के विरोध में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयो में एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन करते हुए प्रस्तावित विलय/आमेलन/कर्मचारियो की प्रति नियुक्ति के कारण ज्येष्ठना व पदोन्नति आदि के प्रभावित होने वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को इस जनपद के समस्त राजस्व प्रशासनिक अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार व सहायक भूलेख अधिकारी) राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार काननूगो कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीरियल संर्व, लेखपाल संवर्ग, अमीन संवर्ग, संग्रह अनुसेवक संवर्ग के संवर्गीय सदस्यो की उपस्थिति में पारित प्रस्तावित के उपरान्त जिलाधिकारी के माध्यम से आपको इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश महासंघ द्वारा मांग की गई कि चकबन्दी विलय/प्रति-नियुक्ति का विरोध राजस्व परिषद के अमीन तहसीलों में विभिन्न पदों पर चकबन्दी विभाग के कार्मिको का किसी भी स्तर एवं किसी भी रूप में विलय/आमेलन/प्रतिनियुक्ति हेतु शासन द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाही

नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने की समीक्षा बैठक, कार्यशैली सुधारने का दिया निर्देश, समय से करे मामलो का निस्तारण

संतकबीरनगर। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय बृहस्पतिवार को जनपद में प्रथम आगमन के उपरान्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डा0 बब्बन उपाध्याय से भेंट के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकड़ो में भिन्नता नही होनी चाहिए। अधिकारी कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होने सर्वप्रथम काूनन व्यवस्था की समीक्षा किया डायल 100 व वुमेन पावर 1090 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया। एकीकृत परिवाद प्रणाली पर उन्होने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह को निर्देश दिया कि यातायात नियमो का पालन कराया जाय लेकिन इसमें नागरिको को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उन्होने आरटीओ विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़को पर यातायात चिन्ह सहित अन्य उपाय जनहित में किया जाय। उन्होने मुख्यमंत्री

नवरात्र में पण्डालो में उमड़ी भक्तो की भीड़, हुआ भक्तिमय माहौल 

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। नौवे दिन मंदिरों में हुई मां सिद्धिदात्री की पूजा सोमवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा के बाद मंदिरों और घरो में विधि विधान से हवन किये गये। इस दौरान श्रध्दालुओं ने माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की। नवरात्र के आखिरी दिन सोमवार को दुर्गा मंदिर और देवी पांडालो में मॉ के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक श्रद्धालु मां के जयकारे के साथ भजन कीर्तन करते रहे। इससे पहले दिन में हवन पूजन किया गया और कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजा गया। इसके बाद उन्हे भोजन कराकर दक्षिणा दिया गया। जनपद में स्थापित 650 दुर्गा प्रतिमाओं में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में देवी सप्तशती के पाठ के साथ चतुर्दिक बने आध्यात्मिक वातावरण में सोमवार को हवन पूजन हुआ। दुर्गा पांडालों में देेवी गीतों की मधुर ध्वनि भोर से सायंकाल तक गूंजती रही। खलीलाबाद की मां समय जी स्थान, बरदहिया की मां सिद्धिदात्री, उसका कलां की मां वनदेवी, लहुरादेवा की मां घोड़सारे वाली, कोपिया की मां समय जी, महुली कोट की माता, मेंहदावल की नगरवाली और बाराखाल वाली माता के स्थान पर देर

ट्रक में घुसा बाईक 2 की मौत, 2 घायल

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मड़पौना पेट्रोल पम्प के निकट रविवार की देर रात अज्ञात खड़ी ट्रक में बाईक सवार युवको के भिड़ने से घटना स्थल पर दो युवक की मौत हो गई। जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुची ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए तथा घायलो को निकटतम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त घटना के सम्बन्ध इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्रा ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी 20 वर्षीय रामगुलाम बाईक संख्या यू0पी0 58 एस 9178 से 9 वर्षीय हरीनाथ व सुनील, करिया एक बाईक पर चार लोग मेला देखने के लिए निकले हुए थे। वापस घर जाते समय अंधेरा होने के कारण मड़पौना पेट्रोल पम्प के निकट अज्ञात खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गये। उन्होने बताया कि इस घटना में 20 वर्षीय रामगुलाम व 9 वर्षीय हरीनाथ की मौत हो गई तथा करिया व सुनील गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 

समय माता मन्दिर महाआरती का आयोजन, भक्तो का लगा रहा तांता

संतकबीरनगर। शहर के प्रसिद्ध प्राचीन मां समय माता मंदिर में आज दिन शनिवार को काशी से आए विद्वान आचार्य गण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के उद्घोष के साथ मां समय जी महारानी का महा आरती का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें पूरे जिले से भक्तजन हजारों की संख्या में पहुंचकर महाआरती का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हो उठे। हर किसी ने मां की महिमा का जय घोष कर मंदिर प्रांगण सहित आसपास के परिसर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर के प्रधान पुरोहित डॉ राम सुभग ओझा की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ विजय कृष्ण ओझा मुख्य ट्रस्टी अमरनाथ रुंगटा द्वारा पूजन करा कर माता रानी को छप्पन प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों, फल तथा मिष्ठान का भोग लगाया गया। महा आरती में संासद प्रवीण निषाद, उद्यान मंत्री धनघटा विधायक श्रीराम चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेया गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, सीओ सदर आनन्द कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीप्रकाश यादव,  सपरिवार कार्यक्रम मे

भालचन्द्र के अन्तिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव के अन्तिम दर्शन में सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चैधरी, एमएलसी सनी यादव, विधायक खलीलाबाद जय चैबे, मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, सपा वरिष्ठ नेता जयराम पाण्डेय सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के नेता हुए शामिल।  पैतृक गांव भगता में हजारो का हुजूम विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओ सहित सभ्रान्त नागरिक, समाजसेवी, शुभचिन्तक व विभिन्न जनपदो से आये नेताओ ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्वाजलि। संतकबीरनगर। लोकसभा क्षेत्र खलीलाबाद के रहे पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव का निधन मेंदाता गुड़गाव हरियाणा में शुक्रवार को हो गया था। यह खबर आते ही पूरे जनपद में शोक की लहर में डूब गया। हर व्यक्ति की जुबान पर सिर्फ एक ही बात की भालचन्द्र जैसा नेता अब नही मिलेगा। जिले में चैमुखी विकास के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाने वाले भालचन्द्र यादव ने जहाॅ जनपद का सृजन कर न्यायालय, जिलाधिकारी को बैठाया वही कई महत्वपूर्ण पुल व सड़क का निर्माण कर लोगो को उपहार दिया तथा कई महत्वपूर्ण ट्रेनो का ठहराव कर खलीलाबाद की जनता को सुविधा प्रद