Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

पुलिस की तत्परता से लड़की की जान बची

एसपी ने पुलिस टीम को दिया 5 हजार का पुरस्कार  संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की घर के डांट से नाराज होकर खलीलाबाद शहर के बाईपास ओवरब्रिज के कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। उसको देखते ही मौके पर मौजूद पुलिस बल सक्रिय हो गये नीचे से टीएसई बृजेश यादव बातो में उलझाये रहे और दूसरी तरफ एक किलोमीटर दूरी तय कर पुलिस टीम ने कूदने जा रही लड़की को अपनी तरफ खींच कर उसकी जान को बचाया। यह जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने टीम की प्रशंसा करते हुए 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की तथा सकुशल लकड़ी को परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य में संजय राय, अखिलेश कुमार, संदीप सिंह, शाम्भवी गुप्ता शामिल रही। पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर जनता में विश्वास बढ़ा और आम जनमानस ने पुलिस की प्रशंसा की है। 

पीस पार्टी का कई दलो से गठबंधन, मजबूती से लड़ेगे चुनाव-डॉ0 अय्यूब

 जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौरसिया ने दिया समर्थन संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खलीलाबाद के पूर्व विधायक डॉ0 मो0 अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी का कई दलो से गठबंधन है और विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगे। शनिवार को अपने प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि उनके एजेण्डे में मुख्य रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता को ईमानदारी के साथ विकास कार्य तथा समाज में सबसे निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की हर तरह से मदद करना सहित पीस पार्टी के कई बिन्दु शामिल है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी के साथ भागीदारी मोर्चा, जन अधिकार पार्टी और समाजिक परिवर्तन मोर्चा, किसान मोर्चा, राष्ट्रीय ओलमा सहित कई दल शामिल है। उन्होंने कहा कि जहॉ पीस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है वहां पूरे गठबंधन के दल मेहनत के साथ लगे हुए है और जहॉ अन्य दल के प्रत्याशी वहॉ पीस पार्टी की पूरी टीम प्रत्याशी के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी 10, मार्च को प्रदेश के अन्दर एक नया परिवर्तन आयेगा और तानाशाह हुकूमत करने वालो से जनता को छुटकारा मिलेगा।  

मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य करें प्रयोग-डीएम

  स्वीप कार्यक्रम में पहुॅची जिलाधिकारी, किया जागरूक संतकबीरनगर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर विधियानी में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने मतदान प्रतिशत अधिक बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम मे दिव्याग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, प्रोवेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, डी पी आर ओ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार यादव, समन्वयक विज्ञान क्लब श्रीमती निशा यादव व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया। स्वीप कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से किया गया। सरस्वती वन्दना विद्या मंदिर की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। दृष्टि दिव्याग बालक जगन्नाथ द्वारा मतदान जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। जिस पर उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुध कर दिया। इसमे सहयोग स्पेशल एजुकेटर अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया। इसके बाद प्रियाशी मिश्

रात-दिन घर-घर सम्पर्क कर रही है कांग्रेस प्रत्याशी शान्ति देवी

  आर्थिक अभाव से कमजोर होने के बाद पैदल चलकर लगातार सबसे कर रही है भेंट संतकबीरनगर। कांग्रेस धनघटा प्रत्याशी श्रीमती शान्ति देवी नामांकन के बाद लगातार घर-घर पहुॅचकर जनसम्पर्क कर रही है और इन्हें गांव में अपार समर्थन भी मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी शान्ति देवी खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कटबन्ध की ग्राम प्रधान भी है। शान्ति देवी आर्थिक अभाव से कमजोर है लेकिन वह अपने मुकाम को पाने के लिए संघर्ष करते हुए अपने साथियो के साथ पैदल चलकर हर घर के लोगो से भेंट कर रही है उनके प्रयास को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रशंसा की है।  

भाजपा में शामिल हुए अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण

  ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने दिलाई सदस्यता संतकबीरनगर। अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्रवण कुमार अग्रहरि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री अग्रहरि बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकान्त बाजपेयी से सदस्यता ली। इस दौरान भारी संख्या में अग्रहरि समाज कई प्रतिष्ठित व्यापारी ने भी सदस्यता ग्रहण किये। चुनाव से पूर्व भाजपा की सदस्यता लेने से समाजवादी को नुकसान पहुॅच सकता है। श्रवण अग्रहरि पिछले 20 वर्षो से समाजवादी का झण्डा लेकर निरन्तर चलते रहे। सम्मान के अभाव में उन्होंने सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए। व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि का जनपद के व्यापारियों में अच्छी पकड़ और लगातार सभी व्यापारियों के सुख-दुख में अपने पूरे टीम के साथ मदद के लिए खड़े रहते है। इनके साथ अमित जैन, सुधीर जैन, हरिलाल गुप्ता, राकेश सिंह, प्रवीन गुप्ता, राकेश अग्रहरि, गुड्डू अग्रहरि, गिरीश चन्द्र अग्रहरि, नन्दलाल मद्वेशिया सहित अग्रहरि समाज एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के विभिन्न जनपदो के व्यापारियो ने भाजपा की सदस्यता ली। 

अध्यक्ष न0पा0 ने स्वच्छता के लिए किया अपील

  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान पाने के लिए सभी करें सहयोग संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा एवं ई0ओ0 खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में योगदान दें। जिससे नगर पालिका खलीलाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने अपने किये गये अपील में कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें, कूड़े को सड़क पर न फेंके, यह जुर्माने से दण्डनीय है, अपने घरों/दुकानों का कूड़ा निर्धारित समय पर कूड़े कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं, किसी भी दशा में सड़क, नाला व नाली के कूड़ा न फेकें, उसे कूड़ेदान में ही डालें, पॉलिथीन पर्यावरण को क्षति पहुॅचाता है इसके स्थान पर कपड़े का थैला का प्रयोग करें, नगर को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रति व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं, पानी की टोटियां खुला न रखें, जल ही जीवन है इसे संरक्षित करें, संचारी रोगों को फैलाने से रोकने के लिए अपने आस-पास सफाई रखें, खुले में शौच न करें सदा व्यक्तिगत एवं सामुदायि

बसपा के संतोष व सपा गठबंधन से अलगू सहित 11 प्रत्याशियो ने किया नामांकन

  नामांकन करने वाले में निर्दलो की संख्या रही ज्यादा, 5 ने लिया नामांकन पत्र संतकबीरनगर। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 05 लोगो ने नामांकन पत्र लिया। 313-विधानसभा खलीलाबाद से मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप प्रेम प्रकाश त्रिपाठी तथा मुन्नीलाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 312-विधानसभा मेंहदावल से बुहजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी उदयराज, निषाद पार्टी से अनिल त्रिपाठी, सर्वजन आवाज पार्टी से बृजेश कुमार एवं रामकृष्ण निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 314-(अ0जा0) विधानसभा धनघटा से समाजवादी पार्टी एवं सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष बेलदार, शोषित समाज दल के प्रत्याशी लवटन एवं भजुराम ने निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के छठवें दिन 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु अनिल त्रिपाठी निषाद पार्टी से नामांकन पत्र लिये, जिन्होंने आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया। 313-

क्षेत्राधिकारी धनघटा के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान अन्तर्गत 25 कुन्तल लहन व 19 भट्ठियों को कराया गया नष्ट

 संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं कारोबार पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा  रामप्रकाश, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली कृष्ण देव सिंह व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण की रोकथाम हेतु थाना धनघटा क्षेत्र के चपरा पूर्वी, रामबाग, मांझा, तुर्कवलिया सहित पूरे माझा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर संयुक्त दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने वाली 25 कुन्तल लहन व 19 भट्ठियों को नष्ट किया गया। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा का आयोजन

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई के तत्वाधान में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैठक कर शोक सभा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने की एवं संचालन नगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास बिरला ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि लता जी के गीतों को हमेशा जनता सुनकर इनको याद करती रहेगी। उनके द्वारा गाए गए गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ आजादी के बाद पहली बार सुरों की मल्लिका एवं भारत रत्न सम्मानित लता जी को उनके गाए हुए गीतों को लोग याद करते रहेंगे। सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा श्रद्धांजलि सभा में विष्णु मिश्रा, अजय वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, शुभम राय, मनोज सोनी, कमलेश जायसवाल, विवेक मिश्रा, इंद्रेश, दिशा, राजन, वीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, मायाराम, नरेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव सेल के कर्मियों के साथ की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हो रहे फर्नीचर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने चुनाव सेल में नियुक्त अधिकारी / कर्मचारियों के साथ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी की गई, जिसमें विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में कृत कार्यवाही सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। निर्वाचन में जनपद को प्राप्त होने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/राज्य सशस्त्र बल/ होमगार्ड्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्थानों पर समुचित व्यवस्था/प्रबंधन आदि के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र उपस्थित रहे।

कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध में जुटा स्वास्थ्य विभाग

  − 2022 में कुष्ठ रोग को पूरी तरह से समाप्त करने का है लक्ष्य − जिले में चल रहा है जागरुकता के लिए व्यापक अभियान संतकबीरनगर,  फरवरी 2022। ‘‘कुष्ठ के विरुद्ध, आखिरी युद्ध’’ की थीम के साथ स्वास्थ्य विभाग स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान में जुटा हुआ है। वर्ष 2022 में कुष्ठ रोग को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य है। लोगों के अन्दर कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. वी. पी. पांडेय ने बताया कि अपने या दूसरों की त्वचा पर दाग या सुन्न निशान हो तो इसकी अनदेखी न करें। नजदीकी अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। इसे छिपाने या टालने से कुष्ठ रोग दिव्यांगता का रूप ले सकता है । थोड़ी सी जागरुकता इस रोग से मुक्ति दिला सकती है। यह रोग हमारे शरीर के तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है। उपचार न कराने, उपचार में देरी करने या आधा-अधूरा उपचार कराने पर अंगों में विकृति ला देता है। कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है और कुष्ठ रोग का पूर्णत: उपचार संभव है। कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से यह नहीं होता है। कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करें, उनके साथ समान व्यवह

सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित जान्ह्वी को फिजियोथैरेपी से मिली नयी जिन्दगी

  − सेरेब्रल पाल्सी में दवा से अधिक कारगर है फिजियोथैरेपी − समय से पहचान करके इस प्रकार के बच्चों का कराएं इलाज संतकबीरनगर,  फरवरी 2022।   सेरेब्रल पाल्सी ( आंशिक दिव्यांगता )  के इलाज में दवा के साथ फिजियोथैरेपी की अहम भूमिका है। अगर समय से पहचान करके शुरुआती दौर में ही इस प्रकार के बच्चों का इलाज कर दिया जाय तो वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य बच्चों के जैसा व्यवहार शुरु कर देते हैं। यह कहना है जिले के दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. बी. के. चौधरी का, जिन्होने सेरेब्रल पाल्सी के दर्जनों बच्चों का जीवन संवारा है। वह बताते हैं कि जिले के बेलहर कला गांव के शिवदयाल की छह  साल की पुत्री जान्ह्वी शुरुआती दौर से ही काफी सुस्त रहती थी। शिव दयाल बताते हैं कि दो साल के बाद भी वह ठीक से चल नहीं पाती थी। गोरखपुर में उन्होने चार साल पहले एक चिकित्सक को दिखाया तो उन्होने कुछ दवाएं दीं, लेकिन उनका कुछ असर नहीं हुआ। इसके बाद उनको इलाज के लिए पिता शिवदयाल मुम्बइ ले गए। लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली। दो साल तक वहां का भी इलाज कराया, लेकिन लाभ नहीं हुआ। वह पांच साल की हो गयी, लेकि

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 अमरेन्द्र का हुआ स्वागत

संतकबीरनगर। कांग्रेस प्रत्याशी के आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने खलीलाबाद विधानसभा के प्रत्याशी डॉ0 अमरेन्द्र पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी डॉ0 अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यदि खलीलाबाद की जनता ने अवसर दिया तो वह इण्डस्ट्रियल एरिया को विकसित करने के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए मगहर कताई मिल शुरू कराने का कार्य करेगे। डॉ0 अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पार्टी की शीर्ष नेतृत्व ने बड़े विश्वास के साथ खलीलाबाद का उम्मीदवार बनाया है। सर्व समाज के युवा साथी तेजी से उनके साथ जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। 

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र

  संतकबीरनगर। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के धनघटा प्रत्याशी डॉ0 नरेन्द्र देव के नेतृत्व में एआईएमआईएम के नेताओं ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले मनोज कुमार मौर्या, इरशाद आलम खान, आनन्द कुमार गौतम, उदयराज विद्यार्थी, शिवदयाल मौर्य सहित एआईएमआईएम के नेताओं ने कहा है कि लोकसभा सांसद पर हमला होना बहुत ही निन्दनीय है। इसकी निष्पक्ष जॉच करायी जाय तथा इस घटना में शामिल हमलावरो व साजिशकर्ताओं का खुलासा सर्व समाज के सामने हो, अभियुक्तों को कड़ी सजा दी जाय। हमलावरो पर एनएसए की कार्यवाही की जाय। नेताओं ने मांग किया कि असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाय और इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को भी सुरक्षा दी जाय। एआईएमआईएम के नेताओं ने ओवैसी के हमले से काफी आक्रोश में दिखे। 

नामांकन के प्रथम दिवस में कुल 19 लोगों द्वारा लिये गये नामांकन पत्र

संतकबीरनगर। जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु  नामांकन के प्रथम दिन कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु जयचन्द समाजवादी पार्टी, मो0 ताबिस खां बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश कुमार आम आदमी पार्टी, अब्दुल कलाम समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार त्रिपाटी निषाद पार्टी, बृजेश कुमार सर्वजन आगाज पार्टी तथा इन्द्रजीत, अजय कुमार ने निर्दल के रुप में कुल 12 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु मो0 अली इण्डियन नेशनल लीग, महफूज आलम पीस पार्टी, गिरिजाशंकर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, धर्मदेव प्रियदर्शी बहुजन समाज पार्टी, राजकुमार शिवसेना से तथा रवीन्द्र कुमार, श्यामलाल, सत्यनारायण एवं अनिल गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। इस प्रकार खलीलाबाद विधानसभा हेतु कुल 09 लोगों ने 23 प्रतियों में नामांकन पत्र लिये। 314-धनघटा (अ.आ.) विधानसभा हेतु संतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी एवं डा0 नरेन्द्र देव भागीदारी परिवर्तन मोर्चा द्वारा कुल 02 पर्चे लिये गये। नामांकन के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन क

रालोद नेता ने स्वामी प्रसाद का किया स्वागत

संतकबीरनगर। लखनऊ से गृह जनपद कुशीनगर जाते समय खलीलाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग सरैया बाईपास के निकट रालोद नेता गंगा सिंह सैंथवार अपने समर्थको के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सभी के प्रति स्वामी प्रसाद मौर्य ने आभार जातते हुए साईकिल को मजबूत किये जाने के लिए अपील किया है। इस अवसर पर रामानंदन गोंड, रमेश सिंह सैंथवार, नरेंद्र श्रीवास्तव, बीरेद्र चौहान, विपिन प्रताप सिंह, प्रदीप चौधरी, रामबहोर यादव, कन्हैया लाल यादव, प्रेम चंद यादव, दुर्गेश सिंह, तौलूराम चौधरी, रामनवल, शव्लू अंसारी, प्रवाज खान, रमाकांत प्रधान, प्रमोद सिंह सैंथवार, विनोद सिंह सैंथवार, शिवेंद्र सिंह सहित रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

आज से होगा विधानसभा चुनाव का नामांकन-डी0ई0ओ0

पूर्वाहन 11 बजे से सांय 3 बजे तक प्रत्याशी कर सकते है नामांकन संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 04 फरवरी 2022 से कलेक्ट्रेट परिसर, में नामांकन की प्रक्रिया पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) सम्पन्न कराई जाएगी। जिसके अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 312-मेंहदावल हेतु नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय, (कक्ष संख्या-03), 313-खलीलाबाद हेतु नामांकन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व न्यायालय), (कक्ष संख्या-31) तथा 314-धनघटा (अ0जा0) हेतु नामांकन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) न्यायालय, (कक्ष संख्या-36) में नामंाकन का स्थान निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार षष्ठम चरण

कमल का फूल खिलाने के लिए अनिल त्रिपाठी बने प्रत्याशी

 भाजपा-निषाद गठबंधन पार्टी के डॉ0 संजय निषाद ने की घोषणा संतकबीरनगर। निर्दल इण्डियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संजय कुमार निषाद ने बुधवार की देर रात प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जनपद संतकबीरनगर के मेंहदावल विधानसभा सीट जो भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन में उस सीट पर अनिल कुमार त्रिपाठी के नाम की घोषणा करते अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी होते निषाद पार्टी-भाजपा सहित शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है। गठबंधन के प्रत्याशी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सर्वसमाज के हित में देश में भाजपा की सरकार पुनः लानी है और मेंहदावल में कमल को जिताना है। मेंहदावल से रहें विधायक राकेश सिंह बघेल का टिकट कटने से बृहस्पतिवार को वह अपने शुभचिन्तको के साथ बैठक कर शीर्ष नेतृत्व का सम्मान करते हुए पार्टी के साथ रहने का एलान किया है। अनिल कुमार त्रिपाठी शुक्रवार को अयोध्या हनुमान गढ़ी दर्शन करते हुए मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का आर्शिवाद प्राप्त करेगे तथा करमा कला में चुनावी बैठक करेगे। 

डॉ0 अमरेन्द्र-खलीलाबाद, शान्ति देवी-धनघटा व रफीका खातून-मेंहदावल से कांग्रेस पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

खलीलाबाद सीट पर घोषित महिला प्रत्याशी सबीहा खातून को हटाया संतकबीरनगर। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार की देर रात जनपद संतकबीरनगर के तीनो विधानसभाओं पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें खलीलाबाद सीट पर पहले घोषित की गई महिला प्रत्याशी सबीहा खातून को बदलते हुए खलीलाबाद सीट पर डॉ0 अमरेन्द्र पाण्डेय के नाम की घोषणा की है। बृहस्पतिवार को डॉ0 अमरेन्द्र को बधाई देेने का तांता लगा रहा। डॉ0 अमरेन्द्र शिक्षा जगत से जुड़े हुए है और उनका सरल व्यवहार आमजन में प्रिय है। शीर्ष नेतृत्व ने खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कटबन्ध की प्रधान श्रीमती शान्ति देवी पर विश्वास जताते हुए जनपद के धनघटा विधानसभा (सुरक्षित) सीट पर प्रत्याशी बनाया तथा उत्तर क्षेत्र मेंहदावल विधानसभा पर पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज खान की पत्नी रफीका खातून को प्रत्याशी बनाया। इस प्रकार प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनपद में 2 महिलाओं को वरीयता दी है। कांग्रेस पार्टी के तीनो प्रत्याशियों की घोषणा होने पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों की जीत तय है। 

व्यापारी नेता बनर्जी हुए सम्मानित, नगर पालिका प्रशासन ने दिया प्रशस्ति पत्र

संतकबीरनगर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर पालिका परिषद खलीलाबाद ने ब्राण्ड अम्बेसडर/व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ वातावरण समिति 2021-22 के लिए व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि ने श्रेष्ठ कार्य कर अपना योगदान दिया था। जिसके क्रम में सम्मानित किया गया तथा आगे भी आपेक्षा की गई है कि स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दे तथा आमजनमानस को जागरूक कर खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये। नगर पालिका प्रशासन सहयोग में उनके साथ है। 

आगंनबाड़ी केन्द्रो पर नामांकित बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे हुई कार्यशाला

  प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक ने उत्साह पूर्वक दिया जानकारी संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग संबंधित मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार पर संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में रजनीश बैद्यनाथ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा दुर्गेश यादव स्पेशल एजुकेटर द्वारा जनपद में कार्यरत अट्ठारह स्पेशल एजुकेटर एक फिजियोथेरेपिस्ट 9 ब्लॉक से चिन्हित 11 ए आर पी एवं सीडीपीओ का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान गर्भावस्था से लेकर 6 वर्ष तक बच्चों में होने वाले विकास एवं उन को प्रभावित करने वाले कारकों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इस बात पर जोर दिया गया कि गर्भावस्था के पश्चात विभिन्न कारणों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों में जो आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं किसी भी प्रकार का शारीरिक मानसिक दृष्टि एवं श्रवण संबंधित समस्या दिखाई दे रही हो तो ऐसे बच्चों को एक चेकलिस्ट के माध्यम से च

जनपद में धारा 144 लागू

  नामांकन से पूर्व जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी 2 माह के लिए लगाया धारा 144 संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन से लेकर मतगणना के अलावा धार्मिक पर्वो के मद्देनजर आगामी 2 माह तक जनपद में धारा 144 लागू किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए आगामी 2, अप्रैल तक जनपद में धारा 144 लागू किया है। इस दौरान कोई भी राजनैतिक दल धरना प्रदर्शन, जुलूश बिना अनुमति नही करेगे। धार्मिक आयोजन, मांगलिक आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाय। कोई भी व्यक्ति असलहा, लाठी-डण्डा, फरसा, भाला लेकर नही चलेगा। एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति नही खड़े होगे। यदि किसी ने भी धारा 144 का उल्लंघन किया तो उनके विरूद्व पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि धारा 144 का कड़ाई के साथ पालन कराये।  

मोदी के वर्चुअल रैली को भाजपाईयो ने सुना, लिया संकल्प

  हर कार्यकर्ता अंकुर राज तिवारी को विधायक बनाने में देगे योगदान।  संतकबीरनगर। खलीलाबाद स्थित संगम मैरेज हाल नेहिया मे बुधवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे आत्मनिर्भर अर्थवयवस्था पर वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं के अन्दर उत्साह भरा। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाये। कार्यक्रम को विधान सभा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी, जिलाअध्य्क्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, प्रवासी बिहार महिला मोर्चा की मंत्री, पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, डॉ0 मनोज पांडेय, प्रदमुन श्रीवास्तव सहित भाजपा नेताओ से संबोधित किया। कार्यक्रम मे ज्ञानेंद्र मिश्र, कौशलेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, उर्मिला तिवारी, श्रीमती किरन प्रजापति, अनिल पांडेय, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पाण्डेय, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी व विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष व सभी जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, रैली में भाजपा के जनपद में निवास करने वाले सभी क्षेत्र व जिला पदाधिकारी तथा कार्यसमिति सदस्य, मोर्चाे के पदाधिकारी व कार्यसमित

रोटरी इनर व्हील क्लब ने किया समाजसेवा जरूरतमंदो में वितरित किये कम्बल

  संतकबीरनगर। रोटरी क्लब इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने बुधवार को कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए समाजसेवा के प्रति एक कदम रखते हुए अपने क्लब की सदस्यों के साथ खलीलाबाद शहर के इण्डस्ट्रियल एरिया में जरूरतमंदो में कम्बल वितरित की। ठण्ड से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि ठण्ड से बचने में मदद करना क्लब का दायित्व है। इसी उद्देश्य से महिलाओं ने समाजसेवा की है। इस अवसर पर क्लब की सचिव श्रीमती रीतू जैन, सरिता जैन, मीनू जैन, डॉ0 सोनी सिंह, अनीता खत्री, उषा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, डॉ0 शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।