Skip to main content

बच्चों को माता-पिता से मिलती है थैलेसीमिया की बीमारी

हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के ठीक से काम न करने से आती है दिक्कत


हर साल 8 मई को मनाया जाता है अन्‍तर्राष्‍ट्रीय थैलेसीमियां दिवस


संतकबीरनगर। हर वर्ष 8 मई  को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है | थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है । इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन के निर्माण की प्रक्रिया ठीक से काम नहीं करती है  और रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इस वर्ष इस दिवस की थीम है --थैलेसीमिया के लिए एक नए युग की शुरुआत: समय है नवीन चिकित्सा में विश्व के प्रयास रोगियों की पहुँच में और सस्ते हों | विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार थैलेसीमिया से पीड़ित अधिकांश बच्चे कम आय वाले देशों में पैदा होते हैं | इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है।  जिले के एसीएमओ आरसीएच व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन झा बताते हैं कि यह एक आनुवंशिक बीमारी है |माता -पिता इसके वाहक होते हैं | 3% से 4% इसके वाहक हैं और देश में प्रतिवर्ष लगभग 10,000 से 15,000 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित होते हैं | यह बीमारी हीमोग्लोबिन की कोशिकाओं को बनाने वाले जीन में म्यूटेशन के कारण होती है  | हीमोग्लोबिन आयरन व ग्लोबिन प्रोटीन से मिलकर बनता है | ग्लोबिन दो तरह का – अल्फ़ा व बीटा ग्लोबिन | थैलेसीमिया के रोगियों में ग्लोबीन प्रोटीन  या तो बहुत कम बनता है या नहीं बनता है  जिसके कारण लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं |  इससेशरीर को आक्सीजन नहीं मिल पाती है और व्यक्ति को बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है | विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ब्लड ट्रांस्फ्युसन की प्रक्रिया जनसँख्या के एक छोटे अंश को ही मिल पाती है बाकी रोगी इसके अभाव में अपनी जान गँवा देते हैं |
डा मोहन झा बताते हैं - यह कई प्रकार का होता है –मेजर, माइनर और इंटरमीडिएट थैलेसीमिया | संक्रमित बच्चे के माता और पिता दोनों के जींस में थैलेसीमिया है तो मेजर, यदि माता-पिता दोनों में से किसी एक के जींस में थैलेसीमिया है तो माइनर थैलेसीमिया होता है | इसके अलावा इंटरमीडिएट थैलेसीमिया भी होता है जिसमें मेजर व माइनर थैलीसीमिया दोनों के ही लक्षण दिखते हैं | सामान्यतया लाल रक्त कोशिकाओं की आयु 120 दिनों की होती है लेकिन इस बीमारी के कारण आयु घटकर 20 दिन रह जाती है जिसका सीधा प्रभाव  हीमोग्लोबिन पर पड़ता है | हीमोग्लोबिन के मात्रा कम हो जाने से शरीर कमजोर हो जाता है व उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है परिणाम स्वरूप उसे कोई न कोई बिमारी घेर लेती है |

प्रतिवर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाने का उद्देश्य

• इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना |
• इसके रोग के साथ लोगों को जीने के तरीके बताना |
• रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना तथा टीकाकरण के बारे में गलत धारणाओं का निराकरण करना


• ऐसे व्यक्ति जो इस रोग से ग्रस्त हैं, शादी से पहले डाक्टर से परामर्श के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना |

थैलेसीमिया के लक्षण


इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में लक्षण जन्म से 4 या 6 महीने में नजर आते हैं | कुछ बच्चों में 5 -10 साल के मध्य दिखाई देते हैं |  त्वचा, आँखें, जीभ व नाखून पीले पड़ने लगते हैं | प्लीहा और  यकृत बढ़ने लगते हैं, आंतों में विषमता आ जाती है, दांतों को उगने में काफी कठिनाई आती है और बच्चे का विकास रुक जाता है | बीमारी की शुरुआत में इसके प्रमुख लक्षण कमजोरी व सांस लेने में दिक्कत है | थैलेसीमिया की गंभीर अवस्था में खून चढ़ाना जरूरी हो जाता है | कम गंभीर अवस्था में पौष्टिक भोजन और व्यायाम बीमारी के लक्षणों को  नियंत्रित रखने में मदद करता है | बार-बार खून चढ़ाने से रोगी के शरीर में आयरन की अधिकता हो जाती है | 10 ब्लड ट्रांसफ्यूसन के बाद आयरन को नियंत्रित करने वाली दवाएं शुरू हो जाती हैं जो कि जीवन पर्यंत चलती हैं |

रोग से बचने के उपाय



  • खून की जांच करवाकर रोग की पहचान करना |

  •  शादी से पहले लड़के व लड़की के खून की जांच करवाना |

  •  नजदीकी रिश्ते में विवाह करने से बचना |

  • गर्भधारण से 4 महीने के अन्दर भ्रूण की जाँच करवाना |


 

Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

दुकानो पर मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री पर कार्यवाही की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, खाद्य विभाग द्वारा बाजार में मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की ब्रिकी पर कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत गोला बाजार स्थित कई दुकानो पर उपरोक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। जिस दौरान रामसुंदर कसौधन पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण कसौधन निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद के दुकान से 01 कुन्तल 50 किलो मिलावटी दाल बरामद की गयी। जिसको परीक्षण हेतु जिला खाद्य विभाग टीम द्वारा नमूना भेजा गया है । दुकानदार रामसुन्दर कसौधन उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।