Skip to main content

समाजसेवा: मंगलम सेवा समिति ने कराया 11 जोड़ियो का विवाह 

संतकबीरनगर। मंगलम सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व वर्षो की भाॅति सप्तम वर्ष में 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह किशोर धर्मशाला खलीलाबाद में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में इन्द्रावती-अमित, सुमन-प्रमोद, कुसुम-श्यामू, पूनम गुप्ता-शम्भू गुप्ता, रीना चैरसिया-लक्ष्मण, खुश्बू-अजय, रन्जू-विजेन्द्र कुमार, चन्द्रावती-विक्रम, गीता-राम चन्द्रिका, रीता-शंकरनाथ, चंचल-सन्दीप कुमार परिणय सूत्र बंधन में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभा गु्रप के प्रबन्धक वैभव चतुर्वेदी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव ‘बंधवा’, रीजनल मैनेजर पूर्वाचल बैंक पी0पी0 पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, सोनी इण्टरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेन्द्र सिंह, से0नि0 ओ0एस0डी0 विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव एवं दिनेश बहादुर सिंह रहे। मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी ने सामूहिक विवाह समारेाह में 51 हजार रूपया का योगदान करते हुए आयोजको के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की। उन्होने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि लोग अपनी समृद्वि का प्रदर्शन व्यक्तिगत उत्सवो व शादी-विवाह में करते हुए फिजूल खर्ची करके गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए जहाॅ संकट पैदा करते है वही आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद के लिए हाथ नही बढ़ाते है। श्री चतुर्वेदी ने हिन्दू विवाह संस्कार पर भी अपने विचार व्यक्त किया और वर-वधू के सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाए दी। रीजनल मैनेजर पूर्वाचल बैंक पी0पी0 पाण्डेय ने कहा कि समाज के हर समृद्वि व्यक्ति को ऐसे काम करना चाहिए। जिससे निर्धन लोगो की मदद हो। मंगलम सेवा समिति ऐसे आयोजन करके सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होने वर-वधू को आार्शीवाद दिया। डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव ने बेटियों को ईश्वर की कृपा बताते हुए खूबसूरत शेर पेश किया और कहा कि बेटियों से ही घर में समृद्वि आती है। समारोह को संबोधित करते हुए वेद प्रकाश गुप्ता ने स्वस्ति वाचन कर आर्शीवाद दिया तथा युवा नेता गोलू वर्मा ने भी आयोजको को शुभकानाए दी। पं0 घनश्याम बाबा ने विवाह संस्कार कराया। समारोह का संचालन मंगलम सेवा समिति के उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव पत्रकार एवं राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रहलाद वर्मा, सुरेन्द्र सोनी, दिनेश बहादुर सिंह, आनन्द कुमार, रामकुमार वर्मा, डा0 अशोक कुमार चैधरी, उपाध्यक्षगण पवन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश श्रीवास्तव महामंत्री, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, मंत्री भाष्कर पाण्डेय, चन्द्रभूषण सिंह, दयाशंकर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश अग्रहरि, बजरंग तिवारी, सुरेश चैरसिया, सूर्यनारायण चैरसिया, ओम प्रकाश यादव आदि ने अतिथियो का स्वागत किया। समारोह में हीरालाल सर्राफ, संतोष अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता, द्वारिका प्रसाद वर्मा, मनीष वर्मा, राजन अग्रवाल, इन्द्रकीर्ति शरण अग्रवाल, संदीप वर्मा, सुजीत वर्मा, महेश सोनी, हिमांशु वर्मा, गोलू वर्मा, राम दयाल वर्मा, सुबाष सर्राफ, शिव प्रसाद जायसवाल, विनोद कुमार यादव, महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, संगम गुप्ता, सुनील सब्जी वाले, लाल जी सेठ आदि ने नगद व सामग्री तथा जेवरात आदि का सहयोग देकर समारोह को सम्पन्न कराया। समिति की महिला सदस्यो श्रीमती मधु वर्मा, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती शालू वर्मा, शिल्पी वर्मा, सोनम वर्मा, कंचन श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती गुनगुन तिवारी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।  


 


Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

दुकानो पर मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री पर कार्यवाही की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी

  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, खाद्य विभाग द्वारा बाजार में मिलावटी दाल व अन्य खाद्य सामग्री की ब्रिकी पर कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत गोला बाजार स्थित कई दुकानो पर उपरोक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। जिस दौरान रामसुंदर कसौधन पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण कसौधन निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद के दुकान से 01 कुन्तल 50 किलो मिलावटी दाल बरामद की गयी। जिसको परीक्षण हेतु जिला खाद्य विभाग टीम द्वारा नमूना भेजा गया है । दुकानदार रामसुन्दर कसौधन उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।