8,03,800/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी, 45,00,595/- रूपये अर्थदण्ड एवं 4,03,77,000/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली, 42,15,000/- रूपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिकर। संतकबीरनगर। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महफूज अली की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों, फोरमों एवं प्रशासनिक विभागों में कुल 6662 मुकदमें लगाए गए थे जिनमें से 2960 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 45,00,595/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 4,03,77,000/- रूपये की बैंक ऋण वसूली हुयी। मोटर दुर्घटना का प्रतिकर 42,15,000/- और 8,03,800 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के आलवा जनपद की तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल और धनघटा में भी आयोजित हुई। लोक अदालत में विभिन्न बैंको द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमें 395 ...