Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

लोक अदालत में 2960 वादकारियों को मिला लाभ

 8,03,800/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी, 45,00,595/- रूपये अर्थदण्ड एवं 4,03,77,000/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली, 42,15,000/- रूपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिकर।  संतकबीरनगर। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महफूज अली की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों, फोरमों एवं प्रशासनिक विभागों में कुल 6662 मुकदमें लगाए गए थे जिनमें से 2960 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 45,00,595/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 4,03,77,000/- रूपये की बैंक ऋण वसूली हुयी। मोटर दुर्घटना का प्रतिकर 42,15,000/- और 8,03,800 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के आलवा जनपद की तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल और धनघटा में भी आयोजित हुई। लोक अदालत में विभिन्न बैंको द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमें 395 ...

प्रतिष्ठित व्यापारी पवन छापड़िया के पहल पर सैकड़ो ने ली सपा की सदस्यता

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर के कबीर चैरा परिसर स्थित सत्संग भवन में रविवार को सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सपा नेता पवन छापड़िया के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों के साथ ही बहुत से लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथ साहेब ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गौहर अली खान रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार गुप्त ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि व्यापारी सपा नेता पप्पू छापड़िया के द्वारा व्यापारी बन्धुओं को सपा ज्वाइन कराकर सराहनीय कार्य किया है। इन्होंने जिले में पार्टी हित में कार्य कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है। सपा नेता पवन छापड़िया ने सपा ज्वाइन करने वालों की सूची प्रस्तुत कर शपथ दिलाते हुये कहा कि आज व्यापारी समाज हर मोर्चे पर ठगा जा रहा है। ऐसे में सपा में ही व्यापारियों का हित है। उन्होंने कहा कि समाज को धर्म व जाती पर बांटने वाली भाजपा अब बेनकाब हो चुकी है। ऐसे में आगामी 2022 विधान सभा में व्यापारी समाज एक जुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में मशहूर भजन गायक रोमी सरदार ने एक भजन ...

बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेसियो ने महंगाई का किया विरोध प्रदर्शन

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले के सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ डीजल-पेट्रोल व महंगाई को लेकर बैलगाड़ी एवं पैदल जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए विरोध किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल डीजल की बढ़ोत्तरी से सामानो के दामो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वही किसान डीजल के बढते दामो से खेती किसानी के काम नही कर पा रहा है। किसान परेशान है लेकिन तानाशाह हुकूमत करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब जनता के हित में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नही है। हर तरफ से विफल साबित हो रही है। युवक कांग्रेस का नेतृत्व अहमद जमाल, दलित प्रकोष्ठ का नेतृत्व पंकज राव, पिछड़ा प्रकोष्ठ का नेतृत्व यमुना प्रजापति, एनएसयूआई का नेतृत्व नमन सिंह ने किया सेवादल का नेतृत्व मदन दास ने किया व महिला कांग्रेस का नेतृत्व महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीनू सिंह ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी फ्रंटल संगठनों के साथ पूरी ताकत से नेतृत्व कर रहे थे।  कार्यक्रम के बाद फ्रंटल संगठनों का नेतृत्व कर रह...

डीएम ने नवनिर्वाचित जि0पं0 अध्यक्ष बलिराम को दिलाई शपथ

संतकबीरनगर। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, एमएलसी प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को बधाई देते हुए यह आपेक्षा किया कि जनपद संतकबीरनगर में विकास कार्य को और ऊॅचे स्थान पर जनहित में ले जाये जिससे जनता को मूलभूत सुविधाए उनके गांव में मिल सके। जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को भारत के संविधान के तहत अपने कार्यो के सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और बुक्के देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का भी भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार मद्वेशिया ने किया। शपथ ग्रहण समारोह को खलीलाबाद सदर विध...

जिले के सबसे बड़े ब्लॉक की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए दो दिग्गजों के बीच हो रही हैं वर्चस्व की लड़ाई

सेमरियावां ब्लॉक में प्रमुखी चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज दिग्गजों ने प्रमुख की कुर्सी के लिए झोकी ताकत सेमरियावां (संतकबीरनगर)। प्रमुखी के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। जहाँ जिले में 10 जुलाई को चुनाव होना हैं। प्रमुखी चुनाव को लेकर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है जहाँ अभी तक ब्लॉक की इस कुर्सी के लिए निर्वतमान प्रमुख मुमताज अहमद व नीरज तिवारी का नाम सामने आया हैं इन दोनों प्रत्याशियों के पीछे कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर लगी हुई है प्रमुख पद के दोनों प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां में प्रमुखी के चुनाव को लेकर निर्वतमान प्रमुख मुमताज अहमद जहाँ अपने विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने में जूटे हैं तो वहीं जिले के सत्ताधारी दल के कमांडर ने उनके सिर पर अपना हाथ रखकर उन्हे चाणक्य नीति से प्रमुख चुनाव जिताने के लिए कोई कसर नही छोड़ेगे। तो वहीं बीजेपी से दावेदारी कर रहे नीरज तिवारी के साथ सत्तारूढ़ के ...

सरकार पर करोड़ो के घोटाला का आरोप, ‘‘आप’’ ने दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सरकार पर करोड़ो रूपये का घोटाला का आरोप लगाते हुए मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा। भेजे गए ज्ञापन में आप पार्टी के नेताओं ने कहा है कि कोरोना की दो लहरों ने उत्तर प्रदेश की जनता को बुरी तरह से तोड़ के रख दिया है। लाखों लोगों ने अपनो को खोया, लाखों लोगों के घर बर्बाद हो गए, टूटती हुई सांसों के बीच ऑक्सीजन, बेड और इलाज के लिए हर इंसान एक खौफनाक अनुभव से हो कर गुजरा है। सरकारी कुव्यवस्था और असंवेदनशीलता भी खुल कर सामने आई, जिसकी वजह से मौतों और बदहाली का सिलसिला और बड़ा होता गया, लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नही बचा। उत्तर प्रदेश में इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है। मैनहवा ग्राम प्रधान प्रभात यादव ने कहा कि लाखों लोगों के जान गंवा देने के बाद भी अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करवाने का आदेश करें। जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवा...

भाजपाईयो ने किया बैठक, मुखर्जी को किया याद

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी खलीलाबाद नगर एवं देहात मण्डल की आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने की एवं संचालन घनश्याम दास ने किया। बैठक में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला मंत्री अरुण सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीन दुखियों और गरीबों के मददगार थे। उनका बलिदान देश के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। उनका जो सपना था अंत्योदय कार्ड योजना के तहत मुफ्त खाधान्न मिले हर गरीब को गैस कनेक्शन मिले जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है हर गरीब दुखियों का यह सपना पूरा हुआ है। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्ति कर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है आज भारत देश में एक संविधान के तहत कश्मीर में किसी भी व्यक्ति को नागरिकता लेने का अधिकार हो गया है। देश की प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण में वैक्सीन बनवाकर देश को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस कोरोना संक्रमण में प्रदेश भर में व्याप...

जिला जज सहित 100 लोगो ने लगवाया कोविड वैक्सीन

 दूसरी डोज के लिए न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महफूज अली की अगुवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को न्यायालय परिसर के ए0डी0आर0 भवन में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद न्यायाधीश महफूज अली समेत अन्य 100 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जिसमे न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण आदि लोग शामिल थे। टीकाकरण हेतु चैथे शिविर का आयोजन किया गया। सचिव हरिकेश कुमार द्वारा कोरोना टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने वालो लोगों से मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं दो गज की दूरी से सम्बंधित नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आदित्य सक्सेना, सीमा शर्मा, संजू गुप्ता, प्रियंका एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक गोविन्द कुमार, राम यज्ञ चैधरी, आर. भवन चैधरी, राहुल, बलदेव, जयशंकर सहित न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे। 

नामांकन से लेकर मतगणना तक मजिस्ट्रेटो की हुई तैनाती

  संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने मंगलवार को अपना आदेश जारी करते हुए जनपद में समस्त ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020-21 में नामांकन, नाम वापसी एवं मतगणना समाप्ति तक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनात करते हुए सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में खलीलाबाद, सेमरियावा व बघौली ब्लाक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट शंशाक शेखर राय, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट राज नारायण त्रिपाठी को नामित किया है। इसी तरह मेंहदावल, सांथा व बेलहर कला ब्लाक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंका चैधरी व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अजय कुमार त्रिपाठी को नामित किया है तथा नाथनगर, हैंसर व पौली ब्लाक के लिए जोनल मजिस्ट्रेट रत्नेश कुमार त्रिपाठी व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट योगेश्वर सिंह को नामित किया है। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने उपखण्डीय क्षेत्र अन्तर्गत स्थित विकास खण्डों का दौरान निर्वाचन नियमित भ्रमण करते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। यदि किसी प्रकार की कोई स...